ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शनिवार, 16 मार्च 2019

हाथ



      मैंने असावधानी के कारण रेस्टोरेंट के काउंटर पर अपने ग्लास को लुढ़का दिया, और उसका पेय निकलकर काउंटर के किनारे से होकर नीचे फर्श की ओर बहने लगा। अपने शर्मिन्दगी को छुपाने के प्रयासों में मैं उस तरल पेय को हाथों से चुल्लू बनाकर समेटने के प्रयासों में लग गई, किन्तु जो हाथों में आया भी, वह उँगलियों के बीच में से होकर फिर नीचे बह गया, और कुछ ही देर में मेरे पैर गीले फर्श पर थे, और मेरे हाथों में चम्मच भर भी पेय नहीं था।

      कभी-कभी मेरा जीवन भी ऐसा ही  होता है। मैं अपने आप को अनेकों कार्यों में एक साथ फंसा हुआ पाती हूँ – समस्याओं के समाधान ढूँढने, विभिन्न बातों के विवरणों पर ध्यान रखने, और परिस्थितियों पर नियंत्रण रखने के प्रयासों में फंसा हुआ। परन्तु मैं चाहे जितना भी प्रयास कर लूँ, अपने हाथों को चाहे जैसे भी संभाल लूँ और उनसे ज़ोर लगा लूँ, मेरे दुर्बल हाथ उन सभी बातों को एक साथ संभालने में सक्षम नहीं होने पाते हैं और कुछ न कुछ मेरे हाथों से फिसलकर नीचे गिर ही जाता है और मुझे फिर शर्मिन्दगी होती है।

      परन्तु मेरा परमेश्वर सब कुछ कर पाने में सक्षम है। परमेश्वर के वचन बाइबल में यशायाह नबी की पुस्तक में लिखा है कि परमेश्वर विश्व भर के जल – अर्थात सभी महासागरों, नदियों, जलाशयों, और वर्षा को, अपने चुल्लू में ले सकता है (40:12)! केवल उसके ही हाथ इतने बड़े और सामर्थी हैं कि सब कुछ को सुरक्षित थामे रह सकते हैं। इसलिए हमें उस चम्मच भर से अधिक को थामने और संभालने का प्रयास नहीं करना चाहिए, जितने के लिए उसने हमारे हाथ बनाए हैं। किसी भी बात से कभी भी अभिभुतित अनुभव होने के स्थान पर, हम निःसंकोच होकर अपने चिंताएं और देखभाल उसके सक्षम हाथों में छोड़ सकते हैं। - कर्स्टेन होम्बर्ग


हम अपनी सभी चिंताओं और देखभाल को परमेश्वर पर छोड़ सकते हैं।

इसलिये परमेश्वर के बलवन्‍त हाथ के नीचे दीनता से रहो, जिस से वह तुम्हें उचित समय पर बढ़ाए। और अपनी सारी चिन्‍ता उसी पर डाल दो, क्योंकि उसको तुम्हारा ध्यान है। - 1 पतरस 5:6-7

बाइबल पाठ: यशायाह 40:9-17
Isaiah 40:9 हे सिय्योन को शुभ समचार सुनाने वाली, ऊंचे पहाड़ पर चढ़ जा; हे यरूशलेम को शुभ समाचार सुनाने वाली, बहुत ऊंचे शब्द से सुना, ऊंचे शब्द से सुना, मत डर; यहूदा के नगरों से कह, अपने परमेश्वर को देखो!
Isaiah 40:10 देखो, प्रभु यहोवा सामर्थ दिखाता हुआ रहा है, वह अपने भुजबल से प्रभुता करेगा; देखो, जो मजदूरी देने की है वह उसके पास है और जो बदला देने का है वह उसके हाथ में है।
Isaiah 40:11 वह चरवाहे के समान अपने झुण्ड को चराएगा, वह भेड़ों के बच्चों को अंकवार में लिये रहेगा और दूध पिलानेवालियों को धीरे धीरे ले चलेगा।
Isaiah 40:12 किस ने महासागर को चुल्लू से मापा और किस के बित्ते से आकाश का नाप हुआ, किस ने पृथ्वी की मिट्टी को नपवे में भरा और पहाड़ों को तराजू में और पहाडिय़ों को कांटे में तौला है?
Isaiah 40:13 किस ने यहोवा की आत्मा को मार्ग बताया वा उसका मन्त्री हो कर उसको ज्ञान सिखाया है?
Isaiah 40:14 उसने किस से सम्मति ली और किस ने उसे समझाकर न्याय का पथ बता दिया और ज्ञान सिखा कर बुद्धि का मार्ग जता दिया है?
Isaiah 40:15 देखो, जातियां तो डोल की एक बून्द वा पलड़ों पर की धूलि के तुल्य ठहरीं; देखो, वह द्वीपों को धूलि के किनकों सरीखे उठाता है।
Isaiah 40:16 लबानोन भी ईधन के लिये थोड़ा होगा और उस में के जीव-जन्तु होमबलि के लिये बस न होंगे।
Isaiah 40:17 सारी जातियां उसके साम्हने कुछ नहीं हैं, वे उसकी दृष्टि में लेश और शून्य से भी घट ठहरीं हैं।

एक साल में बाइबल:  
  • व्यवस्थाविवरण 28-29
  • मरकुस 14:54-72