ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

रविवार, 12 मई 2019

सहायक



      घर से हज़ार मील की दूरी पर स्थित शहर में पढ़ाई करने जाने के लिए वायुयान में चढ़ते समय मैंने अपने आप को अकेला और कुछ घबराया हुआ अनुभव किया। यात्रा के समय मुझे स्मरण आया कि प्रभु यीशु ने अपने शिष्यों से पवित्र आत्मा की उनके साथ शांतिदायक उपस्थिति का वायदा किया है।

      प्रभु यीशु के मित्रों को बड़ा विचित्र सा लगा होगा जब प्रभु यीशु ने उन से कहा कि, “मैं तुम से सच कहता हूं, कि मेरा जाना तुम्हारे लिये अच्छा है” (यूहन्ना 16:7)। उन्होंने प्रभु के आश्चर्यकर्मों को देखा था, उससे शिक्षाएँ प्राप्त की थीं, तो अब उसकी अनुपस्थिति उनके लिए भली कैसे हो सकती थी? लेकिन प्रभु यीशु ने उनकी शंका का निवारण करते हुए उन्हें समझाया कि प्रभु के जाने के पश्चात उनके लिए एक सहायक – पवित्र आत्मा, सदा उनके साथ रहने के लिए आएगा।

      परमेश्वर के वचन बाइबल में हम देखते हैं कि प्रभु यीशु ने अपने अंतिम समय में, अपने शिष्यों को अपनी मृत्यु और स्वर्गारोहण के विषय समझाया। यह हमें यूहन्ना 14 से 17 अध्याय में मिलता है, जिसे आज हम “विदाई वार्तालाप” भी कहते हैं। इस विदाई वार्तालाप का प्रमुख भाग था पवित्र आत्मा के आगमन के बारे में है, जो शिष्यों का सहायक बनकर उनके साथ रहेगा (14:16-17), उन्हें सिखाएगा (15:15), गवाही देगा (पद 26), और उनका मार्गदर्शन करेगा (16:13)।

      हम मसीही विश्वासी, अर्थात वे जिन्होंने नए जन्म के परमेश्वर के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, हमारे अन्दर परमेश्वर का पवित्र आत्मा निवास करता है, और उससे हम बहुत कुछ पाते हैं। वह हमें पापों के विषय कायल करता है तथा पश्चाताप करने में हमारी सहायता करता है; जब हम दुखी होते हैं तो हमें सांतवना प्रदान करता है; कठिनाइयों को सहन करने की सामर्थ्य देता है; परमेश्वर के वचन की शिक्षाओं को समझने के बुद्धिमत्ता देता है; विश्वास और आशा के लिए भरोसा देता है; औरों के साथ बाँटने के लिए प्रेम देता है।

      हम आनन्दित हो सकते हैं कि प्रभु यीशु ने हमारे लिए सहायक भेजा है। - ऐमी बाउचर पाई


प्रभु यीशु के अनुयायी पवित्र आत्मा से परिपूर्ण होते हैं।

और मैं पिता से बिनती करूंगा, और वह तुम्हें एक और सहायक देगा, कि वह सर्वदा तुम्हारे साथ रहे। अर्थात सत्य का आत्मा, जिसे संसार ग्रहण नहीं कर सकता, क्योंकि वह न उसे देखता है और न उसे जानता है: तुम उसे जानते हो, क्योंकि वह तुम्हारे साथ रहता है, और वह तुम में होगा। - यूहन्ना 14:16-17

बाइबल पाठ: यूहन्ना 16:7-15
John 16:7 तौभी मैं तुम से सच कहता हूं, कि मेरा जाना तुम्हारे लिये अच्छा है, क्योंकि यदि मैं न जाऊं, तो वह सहायक तुम्हारे पास न आएगा, परन्तु यदि मैं जाऊंगा, तो उसे तुम्हारे पास भेज दूंगा।
John 16:8 और वह आकर संसार को पाप और धामिर्कता और न्याय के विषय में निरूत्तर करेगा।
John 16:9 पाप के विषय में इसलिये कि वे मुझ पर विश्वास नहीं करते।
John 16:10 और धामिर्कता के विषय में इसलिये कि मैं पिता के पास जाता हूं,
John 16:11 और तुम मुझे फिर न देखोगे: न्याय के विषय में इसलिये कि संसार का सरदार दोषी ठहराया गया है।
John 16:12 मुझे तुम से और भी बहुत सी बातें कहनी हैं, परन्तु अभी तुम उन्हें सह नहीं सकते।
John 16:13 परन्तु जब वह अर्थात सत्य का आत्मा आएगा, तो तुम्हें सब सत्य का मार्ग बताएगा, क्योंकि वह अपनी ओर से न कहेगा, परन्तु जो कुछ सुनेगा, वही कहेगा, और आनेवाली बातें तुम्हें बताएगा।
John 16:14 वह मेरी महिमा करेगा, क्योंकि वह मेरी बातों में से ले कर तुम्हें बताएगा।
John 16:15 जो कुछ पिता का है, वह सब मेरा है; इसलिये मैं ने कहा, कि वह मेरी बातों में से ले कर तुम्हें बताएगा।

एक साल में बाइबल:  
  • 2 राजा 15-16
  • यूहन्ना 3:1-18