ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

बुधवार, 30 दिसंबर 2020

कहानियाँ


          मुझे गाड़ियों के कबाड़ख़ानों में जाने से कौतूहल होता है। मुझे गाड़ियों पर कार्य करना अच्छा लगता है, इसलिए मैं अपने घर के निकट स्थित गाड़ियों के एक कबाड़खाने में अकसर जाया करता हूँ। वह एकांत स्थान है, जहाँ टूटे और त्यागे हुए गाड़ियों ढांचों में होकर, वे ढाँचे जो कभी किसी की मूल्यवान संपत्ति हुआ करते थे, हवा फुसफुसाती है। कुछ दुर्घटनाग्रस्त होकर टूट गए, कुछ खराब होने से बेकार हो गए, और कुछ की उपयोगिता समाप्त हो गई। मैं जब वहाँ खड़ी गाड़ियों के बीच से होकर चलता हूँ, तो कभी-कभी कोई गाड़ी, मेरा ध्यान आकर्षित करती है, और मैं विचार करने लगता हूँ कि अपने “जीवनकाल” में उसने क्या-क्या रोमांचक अनुभव देखे होंगे। बीते समय के लिए झरोखे के समान, प्रत्येक गाड़ी के पास सुनाने के लिए कोई कहानी है। लेकिन हर कहानी में सबसे नए को प्राप्त करने की मानवीय उत्कंठा, तथा समय के साथ पुराने को त्याग देने की भावना अवश्य ही जुड़ी होती है।

          मुझे पुराने हिस्सों को नए उपयोग में लाना अच्छा लगता है। जब भी मैं किसी तिरस्कृत गाड़ी के किसी भाग को लेकर किसी ठीक की हुई गाड़ी में लगाकर उसे एक नया जीवन देने पाता हूँ, तो यह समय और नाश पर एक छोटी सी विजय के समान लगता है।

          इससे मुझे परमेश्वर के वचन बाइबल के अन्त की ओर लिखे प्रभु यीशु के शब्द भी स्मरण हो आते हैं,और जो सिंहासन पर बैठा था, उसने कहा, कि देख, मैं सब कुछ नया कर देता हूं: फिर उसने कहा, कि लिख ले, क्योंकि ये वचन विश्वास के योग्य और सत्य हैं” (प्रकाशितवाक्य 21:5)। ये शब्द परमेश्वर द्वारा सृष्टि के नए किए जाने के लिए हैं, जिन में हम मसीही विश्वासी भी सम्मिलित हैं; यद्यपि जितनों ने प्रभु यीशु को ग्रहण किया है, वे एक नई सृष्टि हैं (2 कुरिन्थियों 5:17)।

          एक दिन हम मसीही विश्वासी प्रभु परमेश्वर के साथ अनन्तकाल तक साथ बने रहने की प्रतिज्ञा में प्रवेश करेंगे (यूहन्ना 14:3)। फिर आयु और बीमारियाँ हम पर कोई प्रभाव नहीं डालेंगी, और हम निरन्तर अनन्तकाल के जीवन के रोमांच में बने रहेंगे। उस समय हमारे पास सुनाने के लिए क्या कहानियाँ होंगी – हमारे उद्धारकर्ता के छुड़ाने वाले प्रेम और अटल विश्वासयोग्यता की कहानियाँ। - जेम्स बैंक्स

 

एक वर्ष का अन्त और दूसरे का आरंभ आपको परमेश्वर के किस नवीनीकरण का ध्यान कराता है?


सो यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्टि है: पुरानी बातें बीत गई हैं; देखो, वे सब नई हो गईं। - 2 कुरिन्थियों 5:17

बाइबल पाठ: प्रकाशितवाक्य 21:1-7

प्रकाशितवाक्य 21:1 फिर मैं ने नये आकाश और नई पृथ्वी को देखा, क्योंकि पहिला आकाश और पहिली पृथ्वी जाती रही थी, और समुद्र भी न रहा।

प्रकाशितवाक्य 21:2 फिर मैं ने पवित्र नगर नये यरूशलेम को स्वर्ग पर से परमेश्वर के पास से उतरते देखा, और वह उस दुल्हिन के समान थी, जो अपने पति के लिये सिंगार किए हो।

प्रकाशितवाक्य 21:3 फिर मैं ने सिंहासन में से किसी को ऊंचे शब्द से यह कहते सुना, कि देख, परमेश्वर का डेरा मनुष्यों के बीच में है; वह उन के साथ डेरा करेगा, और वे उसके लोग होंगे, और परमेश्वर आप उन के साथ रहेगा; और उन का परमेश्वर होगा।

प्रकाशितवाक्य 21:4 और वह उन की आंखों से सब आंसू पोंछ डालेगा; और इस के बाद मृत्यु न रहेगी, और न शोक, न विलाप, न पीड़ा रहेगी; पहिली बातें जाती रहीं।

प्रकाशितवाक्य 21:5 और जो सिंहासन पर बैठा था, उसने कहा, कि देख, मैं सब कुछ नया कर देता हूं: फिर उसने कहा, कि लिख ले, क्योंकि ये वचन विश्वास के योग्य और सत्य हैं।

प्रकाशितवाक्य 21:6 फिर उसने मुझ से कहा, ये बातें पूरी हो गई हैं, मैं अलफा और ओमेगा, आदि और अन्त हूं: मैं प्यासे को जीवन के जल के सोते में से सेंतमेंत पिलाऊंगा।

प्रकाशितवाक्य 21:7 जो जय पाए, वही इन वस्तुओं का वारिस होगा; और मैं उसका परमेश्वर होऊंगा, और वह मेरा पुत्र होगा।

 

एक साल में बाइबल: 
  • ज़कर्याह 13-14
  • प्रकाशितवाक्य 21