ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

कृपा

 

          काम से वापस घर लौटने पर मेरी माँ ने मुझसे कहा, “एस्तेरा, हमारी सहेली हैलन ने तुम्हारे लिए एक उपहार भेजा है।” बचपन में हमारे पास कुछ अधिक वस्तुएँ नहीं थीं, इसलिए डाक के द्वारा उपहार पाना, दोबारा क्रिसमस मनाने के समान था। इस अद्भुत महिला के द्वारा किए गए कृपा के इस कार्य ने मुझे उसमें होकर परमेश्वर के द्वारा प्रेम किया हुआ, स्मरण रखा हुआ, और मूल्यवान समझा हुआ महसूस करवाया।

          परमेश्वर के वचन बाइबल में, जिन गरीब विधवाओं के लिए तबीता (दोरकास) ने वस्त्र बनाए थे, उन्होंने भी ऐसा ही अनुभव किया होगा। दोरकास प्रभु यीशु की अनुयायी थी, याफा में रहती थी, और समाज में अपने भले कार्यों के लिए जानी जाती थी। उसके लिए बाइबल में लिखा है कि “याफा में तबीता अर्थात दोरकास नाम एक विश्वासिनी रहती थी, वह बहुतेरे भले भले काम और दान किया करती थी” (प्रेरितों 9:36)। वह बीमार होकर मर गई थी। उस समय पतरस प्रेरित पास के एक नगर में आया हुआ था, इसलिए दो मसीही विश्वासी गए और उससे विनती की, कि वह याफा आए।

          जब पतरस याफा आया, तो दोरकास ने जिन विधवाओं की सहायता की थी, उन्होंने पतरस को उसकी कृपा के प्रमाण पतरस को दिखाए – “जो कुरते और कपड़े दोरकास ने उन के साथ रहते हुए बनाए थे, दिखाने लगीं” (पद 39)। हम यह तो नहीं जानते कि उन्होंने पतरस से कुछ करने के लिए कहा या नहीं, परन्तु पवित्र आत्मा की अगुवाई में पतरस ने प्रार्थना की और परमेश्वर ने दोरकास को फिर से जीवित कर दिया। परमेश्वर की इस कृपा का परिणाम था कि “यह बात सारे याफा में फैल गई: और बहुतेरों ने प्रभु पर विश्वास किया” (पद 42)।

          क्या हम अपने आस-पास के लोगों के प्रति कृपालु होते हैं? लोगों के प्रति हमारे कृपा का परिणाम उनका परमेश्वर की ओर मुड़ना हो सकता है। - एस्तेरा पिरोसका एस्कोबार

 

परमेश्वर की कृपा के जीवित उदाहरण बनें 

– आपके चेहरे में कृपा, आँखों में कृपा, मुस्कराहट में कृपा हो। - मदर टेरेसा


परमेश्वर ने किस रीति से यीशु नासरी को पवित्र आत्मा और सामर्थ्य से अभिषेक किया: वह भलाई करता, और सब को जो शैतान के सताए हुए थे, अच्छा करता फिरा; क्योंकि परमेश्वर उसके साथ था। - प्रेरितों 10:38

बाइबल पाठ: प्रेरितों 9:32-42

प्रेरितों 9:32 और ऐसा हुआ कि पतरस हर जगह फिरता हुआ, उन पवित्र लोगों के पास भी पहुंचा, जो लुद्दा में रहते थे।

प्रेरितों 9:33 वहां उसे ऐनियास नाम झोले का मारा हुआ एक मनुष्य मिला, जो आठ वर्ष से खाट पर पड़ा था।

प्रेरितों 9:34 पतरस ने उस से कहा; हे ऐनियास! यीशु मसीह तुझे चंगा करता है; उठ, अपना बिछौना बिछा; तब वह तुरन्त उठ खड़ हुआ।

प्रेरितों 9:35 और लुद्दा और शारोन के सब रहने वाले उसे देखकर प्रभु की ओर फिरे।

प्रेरितों 9:36 याफा में तबीता अर्थात दोरकास नाम एक विश्वासिनी रहती थी, वह बहुतेरे भले भले काम और दान किया करती थी।

प्रेरितों 9:37 उन्‍हीं दिनों में वह बीमार हो कर मर गई; और उन्होंने उसे नहला कर अटारी पर रख दिया।

प्रेरितों 9:38 और इसलिये कि लुद्दा याफा के निकट था, चेलों ने यह सुनकर कि पतरस वहां है दो मनुष्य भेज कर उसने बिनती की कि हमारे पास आने में देर न कर।

प्रेरितों 9:39 तब पतरस उठ कर उन के साथ हो लिया, और जब पहुंच गया, तो वे उसे उस अटारी पर ले गए; और सब विधवाएं रोती हुई उसके पास आ खड़ी हुई: और जो कुरते और कपड़े दोरकास ने उन के साथ रहते हुए बनाए थे, दिखाने लगीं।

प्रेरितों 9:40 तब पतरस ने सब को बाहर कर दिया, और घुटने टेककर प्रार्थना की; और लोथ की ओर देखकर कहा; हे तबीता उठ: तब उसने अपनी आंखें खोल दी; और पतरस को देखकर उठ बैठी।

प्रेरितों 9:41 उसने हाथ देकर उसे उठाया और पवित्र लोगों और विधवाओं को बुलाकर उसे जीवित और जागृत दिखा दिया।

प्रेरितों 9:42 यह बात सारे याफा में फैल गई: और बहुतेरों ने प्रभु पर विश्वास किया।

 

एक साल में बाइबल: 

  • लैव्यव्यवस्था 19-20
  • मत्ती 27:51-66