मंगलवार, 6 दिसंबर 2016

बेहतर


   शिशु अवस्था में मेरे बच्चों की तवचा लगभग सर्वोत्तम थी। उनकी माँसपेशियाँ मुलायम थीं, उनकी कोहनियाँ सूखी और रूखी नहीं थीं और ना ही पैरों में कोई दाग़-धब्बे थे। उनके वे कोमल और नए शरीर मेरे वर्षों पुराने शरिर से, जिसमें कई स्थानों पर निशान और ठेठ पड़ गए थे, एक तुलना प्रस्तुत करते थे।

   संभव है कि परमेश्वर के वचन बाइबल के एक पात्र, नामान, जो एक महान योद्धा और आराम की सेना का सेनापति था, की त्वचा रूखी तथा युद्ध के घावों के चिन्हों से भरी हो; परन्तु उसे त्वचा की एक गंभीर बीमारी और भी थी - कोढ़। जब उसकी एक दासी लड़की ने उसे बताया कि इस्त्राएल का भविष्यद्वक्ता एलीशा उसे चंगा कर सकता है, तो नामान एलीशा के पास गया। एलीशा द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के पश्चात उसका रोगी शरीर "...छोटे लड़के का सा हो गया; उौर वह शुद्ध हो गया" (2 राजा 5:14)। यह चंगाई प्राप्त करने से नामान शारीरिक और आत्मिक रीति से पहल से बेहतर हो गया; और उसने कहा, "...अब मैं ने जान लिया है, कि समस्त पृथ्वी में इस्राएल को छोड़ और कहीं परमेश्वर नहीं है..." (2 राजा 5:15)।

   नामान के समान हम भी अपने अनुभवों के द्वारा परमेश्वर के बारे में महत्वपूर्ण पाठ सीख सकते हैं। परमेश्वर की आशीष पाने से हम उसकी करुणा एवं भलाई के बारे में सीख सकते हैं (मत्ती 7:11)। किसी कठिन परीक्षा से सुरक्षित निकल पाना हमें परमेश्वर के प्रावधानों और देख-भाल के बारे में सिखाता है। उसके ज्ञान में बढ़ना सदा ही हमें पहले से बेहतर करेगा (2 पतरस 1:3)। - जेनिफर बेन्सन शुल्ट


जीवन के अनुभवों में परमेश्वर की शिक्षाएं छिपी होती हैं।

क्योंकि उसके ईश्वरीय सामर्थ ने सब कुछ जो जीवन और भक्ति से सम्बन्‍ध रखता है, हमें उसी की पहचान के द्वारा दिया है, जिसने हमें अपनी ही महिमा और सद्गुण के अनुसार बुलाया है। - 2 पतरस 1:3

बाइबल पाठ: 2 राजा 5:1-15
2 Kings 5:1 अराम के राजा का नामान नाम सेनापति अपने स्वामी की दृष्टि में बड़ा और प्रतिष्ठित पुरुष था, क्योंकि यहोवा ने उसके द्वारा अरामियों को विजयी किया था, और यह शूरवीर था, परन्तु कोढ़ी था। 
2 Kings 5:2 अरामी लोग दल बान्ध कर इस्राएल के देश में जा कर वहां से एक छोटी लड़की बन्धुवाई में ले आए थे और वह नामान की पत्नी की सेवा करती थी। 
2 Kings 5:3 उसने अपनी स्वामिन से कहा, जो मेरा स्वामी शोमरोन के भविष्यद्वक्ता के पास होता, तो क्या ही अच्छा होता! क्योंकि वह उसको कोढ़ से चंगा कर देता। 
2 Kings 5:4 तो किसी ने उसके प्रभु के पास जा कर कह दिया, कि इस्राएली लड़की इस प्रकार कहती है। 
2 Kings 5:5 अराम के राजा ने कहा, तू जा, मैं इस्राएल के राजा के पास एक पत्र भेजूंगा; तब वह दस किक्कार चान्दी और छ: हजार टुकड़े सोना, और दस जोड़े कपड़े साथ ले कर रवाना हो गया। 
2 Kings 5:6 और वह इस्राएल के राजा के पास वह पत्र ले गया जिस में यह लिखा था, कि जब यह पत्र तुझे मिले, तब जानना कि मैं ने नामान नाम अपने एक कर्मचारी को तेरे पास इसलिये भेजा है, कि तू उसका कोढ़ दूर कर दे। 
2 Kings 5:7 इस पत्र के पढ़ने पर इस्राएल का राजा अपने वस्त्र फाड़ कर बोला, क्या मैं मारने वाला और जिलाने वाला परमेश्वर हूँ कि उस पुरुष ने मेरे पास किसी को इसलिये भेजा है कि मैं उसका कोढ़  दूर करूं? सोच विचार तो करो, वह मुझ से झगड़े का कारण ढूंढ़ता होगा।
2 Kings 5:8 यह सुनकर कि इस्राएल के राजा ने अपने वस्त्र फाड़े हैं, परमेश्वर के भक्त एलीशा ने राजा के पास कहला भेजा, तू ने क्यों अपने वस्त्र फाड़े हैं? वह मेरे पास आए, तब जान लेगा, कि इस्राएल में भविष्यद्वक्ता तो है। 
2 Kings 5:9 तब नामान घोड़ों और रथों समेत एलीशा के द्वार पर आकर खड़ा हुआ। 
2 Kings 5:10 तब एलीशा ने एक दूत से उसके पास यह कहला भेजा, कि तू जा कर यरदन में सात बार डुबकी मार, तब तेरा शरीर ज्यों का त्यों हो जाएगा, और तू शुद्ध होगा। 
2 Kings 5:11 परन्तु नामान क्रोधित हो यह कहता हुआ चला गया, कि मैं ने तो सोचा था, कि अवश्य वह मेरे पास बाहर आएगा, और खड़ा हो कर अपने परमेश्वर यहोवा से प्रार्थना कर के कोढ़ के स्थान पर अपना हाथ फेर कर कोढ़ को दूर करेगा! 
2 Kings 5:12 क्या दमिश्क की अबाना और पर्पर नदियां इस्राएल के सब जलाशयों से अत्तम नहीं हैं? क्या मैं उन में स्नान कर के शुद्ध नहीं हो सकता हूँ? इसलिये वह जलजलाहट से भरा हुआ लौट कर चला गया। 
2 Kings 5:13 तब उसके सेवक पास आकर कहने लगे, हे हमारे पिता यदि भविष्यद्वक्ता तुझे कोई भारी काम करने की आज्ञा देता, तो क्या तू उसे न करता? फिर जब वह कहता है, कि स्नान कर के शुद्ध हो जा, तो कितना अधिक इसे मानना चाहिये। 
2 Kings 5:14 तब उसने परमेश्वर के भक्त के वचन के अनुसार यरदन को जा कर उस में सात बार डुबकी मारी, और उसका शरीर छोटे लड़के का सा हो गया; उौर वह शुद्ध हो गया। 
2 Kings 5:15 तब वह अपने सब दल बल समेत परमेश्वर के भक्त के यहां लौट आया, और उसके सम्मुख खड़ा हो कर कहने लगा सुन, अब मैं ने जान लिया है, कि समस्त पृथ्वी में इस्राएल को छोड़ और कहीं परमेश्वर नहीं है। इसलिये अब अपने दास की भेंट ग्रहण कर।

एक साल में बाइबल: 
  • दान्नियेल 3-4
  • 1 यूहन्ना 5