सोमवार, 10 सितंबर 2018

सुसमाचार



      ईवी हाई-स्कूल के किशोरों की संगीत मण्डली के 25 सदस्यों में से एक थी, जो जमाइका गए थे कि एक भिन्न संस्कृति और पीढ़ी के लोगों को परमेश्वर के प्रेम के बारे में गानों एवं गवाहियों के द्वारा बता सकें, और दिखा सकें। उस यात्रा का एक दिन ईवी के लिए विशेषतः यादगार और आनन्द से भरा था।

      उस दिन उनकी संगीत मण्डली एक नर्सिंग होम गई, वहाँ के लोगों से मिलने और बातचीत करने। गीत गाने के पश्चात, ईवी एक स्त्री के साथ वार्तालाप करने के लिए बैठ गई। अपनी बातचीत के दौरान, ईवी को एहसास हुआ कि उस स्त्री से प्रभु यीशु के बारे में बातचीत करनी चाहिए – वह कौन था, और उसने हमारे लिए क्या किया है। उसने उस स्त्री को बाइबल से उन पदों को दिखाया जो उद्धार को समझाते हैं। शीघ्र ही उस स्त्री ने कहा कि वह प्रभु यीशु पर उद्धारकर्ता होने का विश्वास करना चाहती है, और उसने ऐसा ही किया भी।

      ईवी के वार्तालाप आरंभ करने के निर्णय के कारण, हमारे संगीत मण्डली दल ने उस दिन परमेश्वर के परिवार में एक नए सदस्य के आगमन का उत्सव मनाया।

      परमेश्वर के वचन बाइबल में मरकुस 16:15 में लिखा है, जो ईवी ने किया, वही सभी मसीही विश्वासियों को करना है; यह प्रभु यीशु की आज्ञा है। इस पद का The Message में भावात्मक अनुवाद इस प्रकार से हुआ है: “सभी स्थानों पर जाओ और परमेश्वर के सुसमाचार के सन्देश की घोषणा सभी से करो।”

      सुसमाचार सन्देश को सुनकर किसी व्यक्ति द्वारा प्रभु यीशु मसीह को उद्धारकर्ता स्वीकार करने के महत्व को हम कभी हलके में न लें। - डेव ब्रैनन


प्रभावी गवाह न केवल अपने विश्वास को जानते हैं, वरन उसे औरों के साथ बांटते भी हैं।

और उस[यीशु]ने उन से कहा, तुम सारे जगत में जा कर सारी सृष्‍टि के लोगों को सुसमाचार प्रचार करो।  - मरकुस 16:15

बाइबल पाठ: प्रेरितों 1:1-8
Acts 1:1 हे थियुफिलुस, मैं ने पहिली पुस्तिका उन सब बातों के विषय में लिखी, जो यीशु ने आरम्भ में किया और करता और सिखाता रहा।
Acts 1:2 उस दिन तक जब वह उन प्रेरितों को जिन्हें उसने चुना था, पवित्र आत्मा के द्वारा आज्ञा देकर ऊपर उठाया न गया।
Acts 1:3 और उसने दु:ख उठाने के बाद बहुत से पड़े प्रमाणों से अपने आप को उन्हें जीवित दिखाया, और चालीस दिन तक वह उन्हें दिखाई देता रहा: और परमेश्वर के राज्य की बातें करता रहा।
Acts 1:4 और उन से मिलकर उन्हें आज्ञा दी, कि यरूशलेम को न छोड़ो, परन्तु पिता की उस प्रतिज्ञा के पूरे होने की बाट जोहते रहो, जिस की चर्चा तुम मुझ से सुन चुके हो।
Acts 1:5 क्योंकि यूहन्ना ने तो पानी में बपतिस्मा दिया है परन्तु थोड़े दिनों के बाद तुम पवित्रात्मा से बपतिस्मा पाओगे।
Acts 1:6 सो उन्हों ने इकट्ठे हो कर उस से पूछा, कि हे प्रभु, क्या तू इसी समय इस्त्राएल को राज्य फेर देगा?
Acts 1:7 उसने उन से कहा; उन समयों या कालों को जानना, जिन को पिता ने अपने ही अधिकार में रखा है, तुम्हारा काम नहीं।
Acts 1:8 परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ पाओगे; और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होगे।


एक साल में बाइबल: 
  • नीतिवचन 8-9
  • 2 कुरिन्थियों 3