शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

समय से परे



      सन 2016 में ब्रिटेन और सारे विश्व में थियेटर कंपनियों ने कुछ विशेष प्रस्तुतीकरणों द्वारा विलियम शेक्सपीयर के देहांत की 400वीं बरसी मनाई। उन्होंने संगीत-समारोहों, व्याख्यानों, और उत्सवों का आयोजन किया जिनमें लोगों की भीड़ सम्मिलित हुई, अंग्रेज़ी भाषा के सबसे महान नाटककार माने जाने वाले व्यक्ति की अभी तक लोकप्रिय बनी हुई कृतियों का उत्सव मनाने के लिए। शेक्सपीयर के एक समकालिक व्यक्ति, बेन जॉनसन ने उनके विषय में लिखा, “वे किसी काल के नहीं थे, वे हर काल के लिए थे।”

      कुछ कलाकारों, लेखकों, और दार्शनिकों का प्रभाव कुछ सदियों तक बना रह सकता है, परन्तु प्रभु यीशु मसीह ही सँसार के इतिहास में एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिनका प्रभाव न केवल सदियों से सारे विश्व में बना हुआ है, वरन समय के बाद भी बना रहेगा। प्रभु यीशु मसीह ने परमेश्वर के वचन बाइबल में, अपने विषय दावा किया, “जो रोटी स्वर्ग से उतरी यही है, बाप दादों के समान नहीं कि खाया, और मर गए: जो कोई यह रोटी खाएगा, वह सर्वदा जीवित रहेगा” (यूहन्ना 6:58)। जब प्रभु यीशु की शिक्षाओं को सुनने वाले अनेकों लोगों ने उनकी यह बातें सुनकर अप्रसन्नता व्यक्त की और आगे से उसके पीछे न चलने का निर्णय लिया, तो प्रभु यीशु ने अपने शिष्यों से पूछा, कि क्या वे भी उन लोगों के समान उसे छोड़ देना चाहते हैं (पद 67)? तब प्रभु यीशु के एक शिष्य ने उत्तर दिया, “शमौन पतरस ने उसको उत्तर दिया, कि हे प्रभु हम किस के पास जाएं? अनन्त जीवन की बातें तो तेरे ही पास हैं। और हम ने विश्वास किया, और जान गए हैं, कि परमेश्वर का पवित्र जन तू ही है” (पद 68-69)?

      जब हम अपने पापों के लिए क्षमा माँग कर अपने जीवन प्रभु यीशु को समर्पित करते हैं, उसे अपने जीवन का उद्धारकर्ता स्वीकार करके उसे अपने जीवन में आने का निमंत्रण देते हैं, तो हम उसके उन आरंभिक शिष्यों और उनके बाद के अन्य सभी शिष्यों में सम्मिलित हो जाते हैं जिन्होंने एक नए और अनंतकालीन जीवन के लिए उसके साथ, उसके पीछे चलने का निर्णय ले लिया है, ऐसे जीवन के लिए जो समय से परे भी बना रहेगा और अवर्णनीय आनन्द से भरा रहेगा। - डेविड मैक्कैस्लैंड


प्रभु यीशु परमेश्वर का पुत्र है, 
समय की सीमाओं से परे है, 
अपने शिष्यों को अनन्त जीवन परदान करता है।

जिस के पास पुत्र है, उसके पास जीवन है; और जिस के पास परमेश्वर का पुत्र नहीं, उसके पास जीवन भी नहीं है। - 1 यूहन्ना 5:12

बाइबल पाठ: यूहन्ना 6:51-69
John 6:51 जीवन की रोटी जो स्वर्ग से उतरी मैं हूं। यदि कोई इस रोटी में से खाए, तो सर्वदा जीवित रहेगा और जो रोटी मैं जगत के जीवन के लिये दूंगा, वह मेरा मांस है।
John 6:52 इस पर यहूदी यह कहकर आपस में झगड़ने लगे, कि यह मनुष्य क्योंकर हमें अपना मांस खाने को दे सकता है?
John 6:53 यीशु ने उन से कहा; मैं तुम से सच सच कहता हूं जब तक मनुष्य के पुत्र का मांस न खाओ, और उसका लोहू न पीओ, तुम में जीवन नहीं।
John 6:54 जो मेरा मांस खाता, और मेरा लोहू पीता है, अनन्त जीवन उसी का है, और मैं अंतिम दिन फिर उसे जिला उठाऊंगा।
John 6:55 क्योंकि मेरा मांस वास्‍तव में खाने की वस्तु है और मेरा लोहू वास्‍तव में पीने की वस्तु है।
John 6:56 जो मेरा मांस खाता और मेरा लोहू पीता है, वह मुझ में स्थिर बना रहता है, और मैं उस में।
John 6:57 जैसा जीवते पिता ने मुझे भेजा और मैं पिता के कारण जीवित हूं वैसा ही वह भी जो मुझे खाएगा मेरे कारण जीवित रहेगा।
John 6:58 जो रोटी स्वर्ग से उतरी यही है, बाप दादों के समान नहीं कि खाया, और मर गए: जो कोई यह रोटी खाएगा, वह सर्वदा जीवित रहेगा।
John 6:59 ये बातें उसने कफरनहूम के एक आराधनालय में उपदेश देते समय कहीं।
John 6:60 इसलिये उसके चेलों में से बहुतों ने यह सुनकर कहा, कि यह बात नागवार है; इसे कौन सुन सकता है?
John 6:61 यीशु ने अपने मन में यह जान कर कि मेरे चेले आपस में इस बात पर कुड़कुड़ाते हैं, उन से पूछा, क्या इस बात से तुम्हें ठोकर लगती है?
John 6:62 और यदि तुम मनुष्य के पुत्र को जहां वह पहिले था, वहां ऊपर जाते देखोगे, तो क्या होगा?
John 6:63 आत्मा तो जीवनदायक है, शरीर से कुछ लाभ नहीं: जो बातें मैं ने तुम से कहीं हैं वे आत्मा है, और जीवन भी हैं।
John 6:64 परन्तु तुम में से कितने ऐसे हैं जो विश्वास नहीं करते: क्योंकि यीशु तो पहिले ही से जानता था कि जो विश्वास नहीं करते, वे कौन हैं और कौन मुझे पकड़वाएगा।
John 6:65 और उसने कहा, इसी लिये मैं ने तुम से कहा था कि जब तक किसी को पिता की ओर यह वरदान न दिया जाए तक तक वह मेरे पास नहीं आ सकता।
John 6:66 इस पर उसके चेलों में से बहुतेरे उल्टे फिर गए और उसके बाद उसके साथ न चले।
John 6:67 तब यीशु ने उन बारहों से कहा, क्या तुम भी चले जाना चाहते हो?
John 6:68 शमौन पतरस ने उसको उत्तर दिया, कि हे प्रभु हम किस के पास जाएं? अनन्त जीवन की बातें तो तेरे ही पास हैं।
John 6:69 और हम ने विश्वास किया, और जान गए हैं, कि परमेश्वर का पवित्र जन तू ही है।


एक साल में बाइबल: 
  • नीतिवचन 19-21
  • 2 कुरिन्थियों 7