मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

संपूर्ण पहुँच



      कुछ वर्ष पहले, मेरे एक मित्र ने मुझे निमंत्रण दिया कि मैं उसके साथ एक व्यवासायिक गोल्फ स्पर्धा में दर्शक बनकर चलूं। ऐसी स्पर्धा में जाने का यह मेरा प्रथम अवसर था, और मुझे कुछ पता नहीं था कि क्या होगा। वहाँ पहुँचने पर मुझे आश्चर्य हुआ जब हमें उपहार, उस स्थान की जानकारी और गोल्फ के मैदान के नक़्शे दिए गए। लेकिन सबसे बढ़कर बात थी कि हमें खेल के सबसे विशेष स्थान में अति विशिष्ट लोगों के लिए लगे तम्बू में प्रवेश मिला जहाँ न केवल बैठने की व्यवस्था थी, वरन मुफ्त भोजन भी था। मैं उस तम्बू में कभी अपने आप से प्रवेश प्राप्त नहीं कर सकता था। यह कर पाना मेरे उस मित्र के कारण संभव हुआ, जिसने मुझे वहाँ की सभी बातों के लिए संपूर्ण पहुँच प्रदान करवाई।

      यदि हम केवल अपने ही भरोसे और प्रयासों पर होते तो हम परमेश्वर से सदा ही दूर रहते। परन्तु प्रभु यीशु ने हमारे पाप के दण्ड को अपने ऊपर ले लिया, और उसमें होकर हमें परमेश्वर तक पहुँच और उसका अनन्त जीवन मिलता है। परमेश्वर के वचन बाइबल में पौलुस प्रेरित ने लिखा, “ताकि अब कलीसिया के द्वारा, परमेश्वर का नाना प्रकार का ज्ञान, उन प्रधानों और अधिकारियों पर, जो स्‍वर्गीय स्थानों में हैं प्रगट किया जाए” (इफिसियों 3:10)। इस ज्ञान से अब यहूदियों और अन्यजातियों का मसीह में परस्पर मेल करवा दिया और प्रभु में होकर परमेश्वर तक पहुँचने का मार्ग बनाकर दे दिया; “जिस में हम को उस पर विश्वास रखने से हियाव और भरोसे से निकट आने का अधिकार है” (पद 12)।

      हम जब प्रभु यीशु में विश्वास लाते हैं, हमें सबसे महान पहुँच मिलती है – परमेश्वर तक संपूर्ण पहुँच, जो हमसे प्रेम करता है और हमारे साथ संबंध में रहना चाहता है। - बिल क्राउडर


मसीह यीशु के क्रूस के कारण हम परमेश्वर के मित्र बन सकते हैं।

पर अब तो मसीह यीशु में तुम जो पहिले दूर थे, मसीह के लोहू के द्वारा निकट हो गए हो। क्योंकि वही हमारा मेल है, जिसने दोनों को एक कर लिया: और अलग करने वाली दीवार को जो बीच में थी, ढा दिया। - इफिसियों 2:13-14

बाइबल पाठ: इफिसियों 3: 6-13
Ephesians 3:6 अर्थात यह, कि मसीह यीशु में सुसमाचार के द्वारा अन्यजातीय लोग मीरास में साझी, और एक ही देह के और प्रतिज्ञा के भागी हैं।
Ephesians 3:7 और मैं परमेश्वर के अनुग्रह के उस दान के अनुसार, जो उसकी सामर्थ के प्रभाव के अनुसार मुझे दिया गया, उस सुसमाचार का सेवक बना।
Ephesians 3:8 मुझ पर जो सब पवित्र लोगों में से छोटे से भी छोटा हूं, यह अनुग्रह हुआ, कि मैं अन्यजातियों को मसीह के अगम्य धन का सुसमाचार सुनाऊं।
Ephesians 3:9 और सब पर यह बात प्रकाशित करूं, कि उस भेद का प्रबन्‍ध क्या है, जो सब के सृजनहार परमेश्वर में आदि से गुप्‍त था।
Ephesians 3:10 ताकि अब कलीसिया के द्वारा, परमेश्वर का नाना प्रकार का ज्ञान, उन प्रधानों और अधिकारियों पर, जो स्‍वर्गीय स्थानों में हैं प्रगट किया जाए।
Ephesians 3:11 उस सनातन मनसा के अनुसार, जो उसने हमारे प्रभु मसीह यीशु में की थी।
Ephesians 3:12 जिस में हम को उस पर विश्वास रखने से हियाव और भरोसे से निकट आने का अधिकार है।
Ephesians 3:13 इसलिये मैं बिनती करता हूं कि जो क्‍लेश तुम्हारे लिये मुझे हो रहे हैं, उनके कारण हियाव न छोड़ो, क्योंकि उन में तुम्हारी महिमा है।

एक साल में बाइबल: 
  • गिनती 15-16
  • मरकुस 6:1-29