सोमवार, 2 सितंबर 2019

साथी



      मेरे पति, जैक 26 मील की लंबी दूरी की दौड़ में भाग ले रहे थे और जब वे 25वें मील पर थे तो उनकी शक्ति जवाब दे गई। यह उनकी लंबी दूरी की पहली दौड़ थी, और वे अकेले ही दौड़ रहे थे। सहायता के लिए बने स्थानों में से एक पर पानी पीने के लिए रुकने पर उन्हें बहुत थकान महसूस हुई और वे वहीं मार्ग के पास की घास पर बैठ गए। कुछ मिनिट बीत गए किन्तु उनसे खड़ा नहीं हुआ गया। उन्होंने दौड़ से हट जाने की लगभग ठान ही ली थी कि दो अधेड़ आयु की महिलाएँ वहाँ से दौड़ती हुई निकलीं। वे और जैक एक-दूसरे के लिए बिलकुल अपरिचित थे, परन्तु फिर भी उन्होंने जैक से पूछा कि क्या वे उनके साथ दौड़ना पसन्द करेंगे। तुरंत ही जैक में एक नई स्फूर्ति आ गई और वे खड़े हो गए तथा उन दोनों महिलाओं के साथ दौड़ते हुए उन्होंने अपनी दौड़ को पूरा कर लिया।

      उन दो महिलाओं द्वारा जैक को मिली सहायता से मुझे परमेश्वर के वचन बाइबल में मूसा को हारून और हूर द्वारा मिली सहायता की याद हो आई। मूसा इस्राएलियों की अगुवाई करता हुआ उन्हें मिस्र के दासत्व से निकाल कर प्रतिज्ञा किए हुए कनान देश को ले जा रहा था। इस यात्रा में एक समय ऐसा आया जब इस्राएलियों को अमालेकियों से युद्ध लड़ना पड़ा (निर्गमन 17:8-13), और मूसा निकट के एक टीले पर चढ़ गया, जब तक मूसा हाथ उठाए हुए अपनी लाठी को ऊँचा किए रहता, इस्राएली युद्ध में विजयी होते जाते थे (पद 11)। परन्तु हाथ उठाए-उठाए जब वह थक कर हाथ नीचे कर लेता तो अमालेकी विजयी होने लगते। इसलिए जब मूसा की शक्ति क्षीण होने लगी तो हारून और हूर उसके दोनों ओर खड़े हो गए और उसके हाथों को सूर्यास्त होने ऊँचा उठाए रहे (पद 12), और इस्राएली अमालेकियों के विरुद्ध वह युद्ध जीत गए।

      परमेश्वर का अनुयायी होकर जीना जीवन मार्ग पर अकेले चलने का प्रयास नहीं है; परमेश्वर ने हमें जीवन की दौड़ अकेले ही दौड़ने के लिए नहीं सृजा है। परमेश्वर ने हमें जिस कार्य के लिए बनाया और बुलाया है, उसमें न केवल वह हमें वह साथी प्रदान करता रहता है कि जीवन के विभिन्न पड़ावों पर हमारी सहायता होती रहे, वरन हमारा प्रभु परमेश्वर भी सदा हमारे साथ बना रहता है। - एमी पीटर्सन


आज मैं किसे कठिनाई का सामना करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता हूँ?

और मैं पिता से बिनती करूंगा, और वह तुम्हें एक और सहायक देगा, कि वह सर्वदा तुम्हारे साथ रहे। - यूहन्ना 14:16

बाइबल पाठ: निर्गमन 17:8-13
Exodus 17:8 तब अमालेकी आकर रपीदीम में इस्राएलियों से लड़ने लगे।
Exodus 17:9 तब मूसा ने यहोशू से कहा, हमारे लिये कई एक पुरूषों को चुनकर छांट ले, ओर बाहर जा कर अमालेकियों से लड़; और मैं कल परमेश्वर की लाठी हाथ में लिये हुए पहाड़ी की चोटी पर खड़ा रहूंगा।
Exodus 17:10 मूसा की इस आज्ञा के अनुसार यहोशू अमालेकियों से लड़ने लगा; और मूसा, हारून, और हूर पहाड़ी की चोटी पर चढ़ गए।
Exodus 17:11 और जब तक मूसा अपना हाथ उठाए रहता था तब तक तो इस्राएल प्रबल होता था; परन्तु जब जब वह उसे नीचे करता तब तब अमालेक प्रबल होता था।
Exodus 17:12 और जब मूसा के हाथ भर गए, तब उन्होंने एक पत्थर ले कर मूसा के नीचे रख दिया, और वह उस पर बैठ गया, और हारून और हूर एक एक अलंग में उसके हाथों को सम्भाले रहें; और उसके हाथ सूर्यास्त तक स्थिर रहे।
Exodus 17:13 और यहोशू ने अनुचरों समेत अमालेकियों को तलवार के बल से हरा दिया।

एक साल में बाइबल: 
  • भजन 137-139
  • 1 कुरिन्थियों 13