गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

सन्देश

 

          मैं एक कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित था, और बैठा हुआ सुन रहा था, कि वहाँ काम करने वाली एक महिला मेरे पास आकर बोली, “मेरे पास आपके लिए एक सन्देश है” और मुझे एक कागज़ पकड़ाया, और मुझे तुरंत समझ नहीं आया कि मुझे प्रसन्न होना चाहिए या घबराना चाहिए। परन्तु जब मैंने कागज़ पर लिखे सन्देश को पढ़ा, “आपको भतीजा मिला है” तो मुझे कोई शक नहीं था कि मुझे आनन्दित होना चाहिए।

          सन्देश भला या बुरा, कोई भी समाचार ला सकते हैं, या हमारे सामने कोई चुनौती रख सकते हैं। परमेश्वर के वचन बाइबल में, पुराने नियम में, परमेश्वर ने अपने भविष्यद्वक्ताओं को अपने लोगों को आशा और न्याय, दोनों ही के सन्देश देने के लिए प्रयोग किया। जब हम उन संदेशों को ध्यान से देखते हैं, तो हमें दिखता है कि उसके न्याय के संदेशों में भी लोगों को पश्चाताप करने, बहाल होने, और पुनःस्थापित किए जाने के आह्वान थे।

          पुराने नियम की अंतिम पुस्तक, मलाकी के 3 अध्याय में दोनों ही प्रकार के सन्देश मिलते हैं। यहाँ पर परमेश्वर ने उस अग्रदूत को भेजने का सन्देश दिया है जो जगत के उद्धारकर्ता के आगमन के लिए मार्ग तैयार करेगा; उसके लिए जो “वाचा का वह दूत” (मलाकी 3:2) है जिसे परमेश्वर की प्रतिज्ञाओं को पूरा करने के लिए आना था; वह प्रभु यीशु था (मत्ती 3:11), जो आकर “सुनार की आग और धोबी के साबुन” के समान लोगों को स्वच्छ करेगा ( 2) – उन्हें जो उसके वचन पर विश्वास रखते हैं। परमेश्वर ने अपने लोगों के लिए स्वच्छ किए जाने का यह सन्देश इसलिए दिया क्योंकि वह उन से प्रेम करता है और उनकी भलाई चाहता है।

          परमेश्वर का सन्देश प्रेम, आशा, और स्वतंत्रता का सन्देश है। उसने अपने पुत्र को हमारे लिए संदेशवाहक बना कर भेजा जिससे वह हमें हमारी ही भाषा और समझ के अनुसार हमारे सुधार और हमारे लिए अनन्त आशा के सन्देश को दे सके। हम उसके इस सन्देश पर हमेशा भरोसा कर सकते हैं। - एमी बाउचर पाई

 

नए वर्ष में परमेश्वर से सुसमाचार को औरों तक पहुंचाने की सामर्थ्य मांगें।


वह पुत्र जनेगी और तू उसका नाम यीशु रखना; क्योंकि वह अपने लोगों का उन के पापों से उद्धार करेगा। - मत्ती 1:21

बाइबल पाठ: मलाकी 3:1-5

मलाकी 3:1 देखो, मैं अपने दूत को भेजता हूं, और वह मार्ग को मेरे आगे सुधारेगा, और प्रभु, जिसे तुम ढूंढ़ते हो, वह अचानक अपने मन्दिर में आ जाएगा; हां वाचा का वह दूत, जिसे तुम चाहते हो, सुनो, वह आता है, सेनाओं के यहोवा का यही वचन है।

मलाकी 3:2 परन्तु उसके आने के दिन की कौन सह सकेगा? और जब वह दिखाई दे, तब कौन खड़ा रह सकेगा? क्योंकि वह सुनार की आग और धोबी के साबुन के समान है।

मलाकी 3:3 वह रूपे का ताने वाला और शुद्ध करने वाला बनेगा, और लेवियों को शुद्ध करेगा और उन को सोने रूपे के समान निर्मल करेगा, तब वे यहोवा की भेंट धर्म से चढ़ाएंगे।

मलाकी 3:4 तब यहूदा और यरूशलेम की भेंट यहोवा को ऐसी भाएगी, जैसी पहिले दिनों में और प्राचीनकाल में भाती थी।

मलाकी 3:5 तब मैं न्याय करने को तुम्हारे निकट आऊंगा; और टोन्हों, और व्यभिचारियों, और झूठी किरिया खाने वालों के विरुद्ध, और जो मजदूर की मजदूरी को दबाते, और विधवा और अनाथों पर अन्धेर करते, और परदेशी का न्याय बिगाड़ते, और मेरा भय नहीं मानते, उन सभों के विरुद्ध मैं तुरन्त साक्षी दूंगा, सेनाओं के यहोवा का यही वचन है।

 

एक साल में बाइबल: 

  • मलाकी 1-4
  • प्रकाशितवाक्य 22

बुधवार, 30 दिसंबर 2020

कहानियाँ


          मुझे गाड़ियों के कबाड़ख़ानों में जाने से कौतूहल होता है। मुझे गाड़ियों पर कार्य करना अच्छा लगता है, इसलिए मैं अपने घर के निकट स्थित गाड़ियों के एक कबाड़खाने में अकसर जाया करता हूँ। वह एकांत स्थान है, जहाँ टूटे और त्यागे हुए गाड़ियों ढांचों में होकर, वे ढाँचे जो कभी किसी की मूल्यवान संपत्ति हुआ करते थे, हवा फुसफुसाती है। कुछ दुर्घटनाग्रस्त होकर टूट गए, कुछ खराब होने से बेकार हो गए, और कुछ की उपयोगिता समाप्त हो गई। मैं जब वहाँ खड़ी गाड़ियों के बीच से होकर चलता हूँ, तो कभी-कभी कोई गाड़ी, मेरा ध्यान आकर्षित करती है, और मैं विचार करने लगता हूँ कि अपने “जीवनकाल” में उसने क्या-क्या रोमांचक अनुभव देखे होंगे। बीते समय के लिए झरोखे के समान, प्रत्येक गाड़ी के पास सुनाने के लिए कोई कहानी है। लेकिन हर कहानी में सबसे नए को प्राप्त करने की मानवीय उत्कंठा, तथा समय के साथ पुराने को त्याग देने की भावना अवश्य ही जुड़ी होती है।

          मुझे पुराने हिस्सों को नए उपयोग में लाना अच्छा लगता है। जब भी मैं किसी तिरस्कृत गाड़ी के किसी भाग को लेकर किसी ठीक की हुई गाड़ी में लगाकर उसे एक नया जीवन देने पाता हूँ, तो यह समय और नाश पर एक छोटी सी विजय के समान लगता है।

          इससे मुझे परमेश्वर के वचन बाइबल के अन्त की ओर लिखे प्रभु यीशु के शब्द भी स्मरण हो आते हैं,और जो सिंहासन पर बैठा था, उसने कहा, कि देख, मैं सब कुछ नया कर देता हूं: फिर उसने कहा, कि लिख ले, क्योंकि ये वचन विश्वास के योग्य और सत्य हैं” (प्रकाशितवाक्य 21:5)। ये शब्द परमेश्वर द्वारा सृष्टि के नए किए जाने के लिए हैं, जिन में हम मसीही विश्वासी भी सम्मिलित हैं; यद्यपि जितनों ने प्रभु यीशु को ग्रहण किया है, वे एक नई सृष्टि हैं (2 कुरिन्थियों 5:17)।

          एक दिन हम मसीही विश्वासी प्रभु परमेश्वर के साथ अनन्तकाल तक साथ बने रहने की प्रतिज्ञा में प्रवेश करेंगे (यूहन्ना 14:3)। फिर आयु और बीमारियाँ हम पर कोई प्रभाव नहीं डालेंगी, और हम निरन्तर अनन्तकाल के जीवन के रोमांच में बने रहेंगे। उस समय हमारे पास सुनाने के लिए क्या कहानियाँ होंगी – हमारे उद्धारकर्ता के छुड़ाने वाले प्रेम और अटल विश्वासयोग्यता की कहानियाँ। - जेम्स बैंक्स

 

एक वर्ष का अन्त और दूसरे का आरंभ आपको परमेश्वर के किस नवीनीकरण का ध्यान कराता है?


सो यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्टि है: पुरानी बातें बीत गई हैं; देखो, वे सब नई हो गईं। - 2 कुरिन्थियों 5:17

बाइबल पाठ: प्रकाशितवाक्य 21:1-7

प्रकाशितवाक्य 21:1 फिर मैं ने नये आकाश और नई पृथ्वी को देखा, क्योंकि पहिला आकाश और पहिली पृथ्वी जाती रही थी, और समुद्र भी न रहा।

प्रकाशितवाक्य 21:2 फिर मैं ने पवित्र नगर नये यरूशलेम को स्वर्ग पर से परमेश्वर के पास से उतरते देखा, और वह उस दुल्हिन के समान थी, जो अपने पति के लिये सिंगार किए हो।

प्रकाशितवाक्य 21:3 फिर मैं ने सिंहासन में से किसी को ऊंचे शब्द से यह कहते सुना, कि देख, परमेश्वर का डेरा मनुष्यों के बीच में है; वह उन के साथ डेरा करेगा, और वे उसके लोग होंगे, और परमेश्वर आप उन के साथ रहेगा; और उन का परमेश्वर होगा।

प्रकाशितवाक्य 21:4 और वह उन की आंखों से सब आंसू पोंछ डालेगा; और इस के बाद मृत्यु न रहेगी, और न शोक, न विलाप, न पीड़ा रहेगी; पहिली बातें जाती रहीं।

प्रकाशितवाक्य 21:5 और जो सिंहासन पर बैठा था, उसने कहा, कि देख, मैं सब कुछ नया कर देता हूं: फिर उसने कहा, कि लिख ले, क्योंकि ये वचन विश्वास के योग्य और सत्य हैं।

प्रकाशितवाक्य 21:6 फिर उसने मुझ से कहा, ये बातें पूरी हो गई हैं, मैं अलफा और ओमेगा, आदि और अन्त हूं: मैं प्यासे को जीवन के जल के सोते में से सेंतमेंत पिलाऊंगा।

प्रकाशितवाक्य 21:7 जो जय पाए, वही इन वस्तुओं का वारिस होगा; और मैं उसका परमेश्वर होऊंगा, और वह मेरा पुत्र होगा।

 

एक साल में बाइबल: 
  • ज़कर्याह 13-14
  • प्रकाशितवाक्य 21

मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

समझ

 

          जब अठारह वर्ष की आयु में मुझे सेना में भरती के लिए जाना पड़ा, जैसा कि सिंगापुर के प्रत्येक पुरुष को जाना होता है, तो मैंने बहुत आग्रह के साथ किसी सरल स्थान पर नियुक्ति के लिए बहुत प्रार्थनाएँ कीं – कि मैं कहीं क्लर्क, या ड्राइवर या ऐसा ही कुछ कार्य करने वाला नियुक्त किया जाऊँ। क्योंकि मैं शरीर से बहुत शक्तिशाली नहीं था, इसलिए मेरी अपेक्षा थी कि मुझे युद्ध प्रशिक्षण की कठिनाइयों से नहीं गुज़ारना पड़ेगा। लेकिन एक संध्या को जब मैं परमेश्वर के वचन बाइबल को पढ़ रहा था, तो एक पद ने मुझ से बात की; वह पद था, “और उसने मुझ से कहा, मेरा अनुग्रह तेरे लिये बहुत है...” (2 कुरिन्थियों 12:9)।

          मेरा दिल बैठ गया – परन्तु ऐसा होना नहीं चाहिए था। परमेश्वर ने मेरी प्रार्थना का उत्तर दिया था। चाहे मुझे कठिन नियुक्ति ही क्यों न मिले, वह मेरे लिए प्रावधान करेगा। और मुझे कठिन कार्य की युद्ध के लिए जाने वाले सैनिकों में नियुक्ति मिली, और मुझे वह सब करना पड़ा जो करना मुझे अच्छा नहीं लगता था। अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूँ, तो मैं परमेश्वर का धन्यवादी हूँ कि उसने मुझे वह नहीं दिया जो मैंने चाहा था, परन्तु वह दिया जिसकी मुझे आवश्यकता थी। उस सैन्य प्रशिक्षण और अनुभव ने मुझे शारीरिक और मानसिक रीति से मजबूत करा, और मुझ में वयस्क जीवन की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए भरोसा उत्पन्न किया।

          यशायाह 25:1-5 में, इस्राएल के शत्रुओं द्वारा उसे दण्ड देने और उसके बाद छुटकारे की भविष्यवाणी देने के बाद भविष्यद्वक्ता परमेश्वर की, उस की अद्भुत योजनाओं के लिए स्तुति करता है। यशायाह लिखता है कि इन सभी “आश्चर्यकर्म” की योजनाएँ “प्राचीन काल से” बनाई गई थीं (पद 1), किन्तु उनमें कुछ कठिन समय भी थे।

          परमेश्वर को ‘नहीं कहते सुनना कठिन हो सकता है, और इसे समझ पाना और भी कठिन, विशेषकर तब जब हम किसी भली बात के लिए – जैसे कि किसी के किसी संकट से बच निकलने, की प्रार्थना कर रहे हों। ऐसे में हमें परमेश्वर की भली योजना के सत्य को दृढ़ता से थामे रहने की आवश्यकता होती है। चाहे हमें समझ में न भी आए कि यह क्यों हुआ, परन्तु हम उसके प्रेम, भलाई, और विश्वासयोग्यता में भरोसा बनाए रख सकते हैं। - लेस्ली कोह

 

जब परमेश्वर ‘नहीं कहता है, तब उसकी कोई भली योजना है; उसपर भरोसा बनाए रखिए।


और उसने मुझ से कहा, मेरा अनुग्रह तेरे लिये बहुत है; क्योंकि मेरी सामर्थ्य निर्बलता में सिद्ध होती है; इसलिये मैं बड़े आनन्द से अपनी निर्बलताओं पर घमण्ड करूंगा, कि मसीह की सामर्थ्य मुझ पर छाया करती रहे। -  2 कुरिन्थियों 12:9

बाइबल पाठ: यशायाह 25:1-5

यशायाह 25:1 हे यहोवा, तू मेरा परमेश्वर है; मैं तुझे सराहूँगा, मैं तेरे नाम का धन्यवाद करूँगा; क्योंकि तू ने आश्चर्यकर्म किए हैं, तू ने प्राचीनकाल से पूरी सच्चाई के साथ युक्तियाँ की हैं।

यशायाह 25:2 तू ने नगर को ढेर बना डाला, और उस गढ़ वाले नगर को खण्डहर कर डाला है; तू ने परदेशियों की राजपुरी को ऐसा उजाड़ा कि वह नगर नहीं रहा; वह फिर कभी बसाया न जाएगा।

यशायाह 25:3 इस कारण बलवन्त राज्य के लोग तेरी महिमा करेंगे; भयंकर अन्यजातियों के नगरों में तेरा भय माना जाएगा।

यशायाह 25:4 क्योंकि तू संकट में दीनों के लिये गढ़, और जब भयानक लोगों का झोंका भीत पर बौछार के समान होता था, तब तू दरिद्रों के  लिये उनकी शरण, और तपन में छाया का स्थान हुआ।

यशायाह 25:5 जैसे निर्जल देश में बादल की छाया से तपन ठण्डी होती है वैसे ही तू परदेशियों का कोलाहल और क्रूर लोगों को जयजयकार बन्द करता है।

 

एक साल में बाइबल: 

  • ज़कर्याह 9-12
  • प्रकाशितवाक्य 20

सोमवार, 28 दिसंबर 2020

छुटकारा


          सन 2006 से, कुछ लोगों ने नए साल के निकट एक असाधारण बात का उत्सव मनाना आरंभ किया है। वे उसे Good Riddance Day (छुटकारे का दिन) कहते हैं। यह एक लातीनी अमरीकी परंपरा पर आधारित है, और इसमें लोग साल भर की अपनी अप्रिय, लज्जाजनक यादों, और बुराइयों को एक कागज़ पर लिख कर उन्हें कागज़ कतरने वाली एक बड़ी सी मशीन में डालकर नष्ट कर देते हैं। या फिर कुछ लोग एक बड़े हथौड़े के द्वारा उन्हें नष्ट करते हैं।

          परमेश्वर के वचन बाइबल में भजन 103 का लेखक लोगों द्वारा अप्रिय यादों से छुटकारा पाने से भी बढ़कर करने के लिए कहता है। वह हमें स्मरण करवाता है कि परमेश्वर ने हमें पापों से छुटकारा दिया है। परमेश्वर के उसके लोगों के प्रति महान प्रेम को व्यक्त करने के प्रयास में, भजनकार ने शब्द-चित्रों का प्रयोग किया। उसने परमेश्वर के प्रेम की विशालता को चित्रित करने के लिए पृथ्वी और स्वर्ग के मध्य की दूरी का प्रयोग किया (पद 11)। फिर भजनकार ने परमेश्वर की क्षमा को व्यक्त करने के लिए आकार संबंधी शब्दों का प्रयोग किया – परमेश्वर ने लोगों के पापों को उनसे उतनी दूर कर दिया है जितना सूर्योदय के स्थान से सूर्यास्त का स्थान है (पद 12)। भजनकार चाहता था कि परमेश्वर के लोग यह जानने पाएँ परमेश्वर की क्षमा और प्रेम अनन्त और संपूर्ण हैं। परमेश्वर ने लोगों को पूर्ण क्षमा कर देने के द्वारा उन्हें उनके पापों की शक्ति से छुटकारा दे दिया है।

          अच्छा समाचार यह है कि हमें नए वर्ष के आगमन तक छुटकारे के दिन की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है। प्रभु यीशु पर विश्वास करने, उससे अपने पापों के लिए क्षमा माँगने, और उसे अपना जीवन समर्पित करने, तथा उसकी आज्ञाकारिता में उसके वचन के अनुसार जीवन जीने का निर्णय करने के द्वारा वह हमें हमारे पापों से छुटकारा प्रदान करता है; हमारे पापों को हम से हटा कर समुद्र की अथाह गहराइयों में फेंक देता है। आज, यदि आप चाहे तो, आपके लिए छुटकारे का दिन हो सकता है। - मार्विन विलियम्स

 

परमेश्वर की क्षमा सभी लोगों के लिए, और उनके सभी पापों के लिए उपलब्ध है; 

उस क्षमा की कोई सीमा नहीं है।


हम को उस में उसके लहू के द्वारा छुटकारा, अर्थात अपराधों की क्षमा, उसके उस अनुग्रह के धन के अनुसार मिला है। - इफिसियों 1:7

बाइबल पाठ: भजन 103:1-12

भजन संहिता 103:1 हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह; और जो कुछ मुझ में है, वह उसके पवित्र नाम को धन्य कहे!

भजन संहिता 103:2 हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह, और उसके किसी उपकार को न भूलना।

भजन संहिता 103:3 वही तो तेरे सब अधर्म को क्षमा करता, और तेरे सब रोगों को चंगा करता है,

भजन संहिता 103:4 वही तो तेरे प्राण को नाश होने से बचा लेता है, और तेरे सिर पर करुणा और दया का मुकुट बान्धता है,

भजन संहिता 103:5 वही तो तेरी लालसा को उत्तम पदार्थों से तृप्त करता है, जिस से तेरी जवानी उकाब के समान नई हो जाती है।

भजन संहिता 103:6 यहोवा सब पिसे हुओं के लिये धर्म और न्याय के काम करता है।

भजन संहिता 103:7 उसने मूसा को अपनी गति, और इस्राएलियों पर अपने काम प्रगट किए।

भजन संहिता 103:8 यहोवा दयालु और अनुग्रहकारी, विलम्ब से कोप करने वाला और अति करुणामय है।

भजन संहिता 103:9 वह सर्वदा वाद-विवाद करता न रहेगा, न उसका क्रोध सदा के लिये भड़का रहेगा।

भजन संहिता 103:10 उसने हमारे पापों के अनुसार हम से व्यवहार नहीं किया, और न हमारे अधर्म के कामों के अनुसार हम को बदला दिया है।

भजन संहिता 103:11 जैसे आकाश पृथ्वी के ऊपर ऊंचा है, वैसे ही उसकी करुणा उसके डरवैयों के ऊपर प्रबल है।

भजन संहिता 103:12 उदयाचल अस्ताचल से जितनी दूर है, उसने हमारे अपराधों को हम से उतनी ही दूर कर दिया है।

 

एक साल में बाइबल: 
  • ज़कर्याह 5-8
  • प्रकाशितवाक्य 19

रविवार, 27 दिसंबर 2020

स्थान

 

          मेरे पति ने अपने एक मित्र को चर्च सभा में आमंत्रित किया। सभा के समाप्त होने के बाद उनके मित्र ने कहा, “मुझे वहाँ के गीत और वातावरण अच्छा लगा, परन्तु मुझे यह समझ नहीं आया कि आप लोग यीशु को इतना आदर, इतना उच्च स्थान क्यों देते हैं?” फिर मेरे पति ने उन्हें समझाया कि मसीही विश्वास प्रभु यीशु मसीह के साथ, उनसे मिली पापों की क्षमा के द्वारा, एक घनिष्ठ व्यक्तिगत संबंध में होना है। प्रभु के बिना मसीहियत निरर्थक है। प्रभु यीशु ने जो हमारे लिए किया है, उसके कारण ही हम  एकत्रित होते हैं और उसकी आराधना और स्तुति करते हैं।

          प्रभु यीशु कौन है और उसने क्या किया है? प्रेरित पौलुस ने इस प्रश्न का उत्तर परमेश्वर के वचन बाइबल में कुलुस्सियों को लिखी अपनी पत्री में दिया है। कुलुस्सियों के 1 अध्याय में पौलुस लिखता है कि किसी ने परमेश्वर को नहीं देखा है, परन्तु प्रभु यीशु ने आकर उसे प्रकट किया और प्रतिबिंबित किया है (पद 15)। प्रभु यीशु, परमेश्वर के पुत्र होने के नाते, हमारे पापों के लिए बलिदान होने और हमें पापों से मुक्त कराने के लिए आए थे। पाप के कारण हम पवित्र परमेश्वर से अलग हो गए थे; इसीलिए परमेश्वर के साथ हमारा मेल-मिलाप उस पवित्र धार्मिकता के बहाल होने के द्वारा ही हो सकता था। वह सिद्ध पवित्रता हमें प्रभु यीशु मसीह से, जो स्वयं सिद्ध और पवित्र है, मिलती है (पद 14, 20)। दूसरे शब्दों में, प्रभु यीशु मसीह ने हमें वह प्रदान किया है जो कोई और कभी नहीं दे सकता था – सिद्ध पवित्रता, और परमेश्वर तथा अनन्त जीवन तक पहुँच (यूहन्ना 17:3)।

          वह इतने उच्च आदर के स्थान के योग्य क्यों है? क्योंकि उसने हमारे लिए मृत्यु पर विजय प्राप्त की है; और हमारे लिए दिए गए अपने बलिदान के द्वारा हमारे हृदयों को जीत लिया है। वह हमें प्रतिदिन नई सामर्थ्य प्रदान करता है। हमारे लिए वही सब कुछ है।

          हम उसे इसलिए महिमा देते हैं क्योंकि वह उस महिमा का हकदार है। हम उसे उच्च स्थान देते हैं क्योंकि वही उसका सही स्थान है। हम उसे अपने हृदयों में सदा ही सर्वोच्च स्थान दें। - कीला ओकोआ

 

प्रभु यीशु ही हमारी आराधना का केंद्र बिंदु है।


यह सुन थोमा ने उत्तर दिया, हे मेरे प्रभु, हे मेरे परमेश्वर! यीशु ने उस से कहा, तू ने तो मुझे देखकर विश्वास किया है, धन्य वे हैं जिन्होंने बिना देखे विश्वास किया। - यूहन्ना 20:28-29

बाइबल पाठ: कुलुस्सियों 1:15-23

कुलुस्सियों 1:15 वह तो अदृश्य परमेश्वर का प्रतिरूप और सारी सृष्टि में पहलौठा है।

कुलुस्सियों 1:16 क्योंकि उसी में सारी वस्तुओं की सृष्टि हुई, स्वर्ग की हो अथवा पृथ्वी की, देखी या अनदेखी, क्या सिंहासन, क्या प्रभुताएँ, क्या प्रधानताएं, क्या अधिकार, सारी वस्तुएं उसी के द्वारा और उसी के लिये सृजी गई हैं।

कुलुस्सियों 1:17 और वही सब वस्तुओं में प्रथम है, और सब वस्तुएं उसी में स्थिर रहती हैं।

कुलुस्सियों 1:18 और वही देह, अर्थात कलीसिया का सिर है; वही आदि है और मरे हुओं में से जी उठने वालों में पहलौठा कि सब बातों में वही प्रधान ठहरे।

कुलुस्सियों 1:19 क्योंकि पिता की प्रसन्नता इसी में है कि उस में सारी परिपूर्णता वास करे।

कुलुस्सियों 1:20 और उसके क्रूस पर बहे हुए लहू के द्वारा मेल मिलाप कर के, सब वस्तुओं का उसी के द्वारा से अपने साथ मेल कर ले चाहे वे पृथ्वी पर की हों, चाहे स्वर्ग में की।

कुलुस्सियों 1:21 और उसने अब उसकी शारीरिक देह में मृत्यु के द्वारा तुम्हारा भी मेल कर लिया जो पहिले निकाले हुए थे और बुरे कामों के कारण मन से बैरी थे।

कुलुस्सियों 1:22 ताकि तुम्हें अपने सम्मुख पवित्र और निष्कलंक, और निर्दोष बनाकर उपस्थित करे।

कुलुस्सियों 1:23 यदि तुम विश्वास की नेव पर दृढ़ बने रहो, और उस सुसमाचार की आशा को जिसे तुम ने सुना है न छोड़ो, जिस का प्रचार आकाश के नीचे की सारी सृष्टि में किया गया; और जिस का मैं पौलुस सेवक बना।

 

एक साल में बाइबल: 

  • ज़कर्याह 1-4
  • प्रकाशितवाक्य 18

शनिवार, 26 दिसंबर 2020

दिन

 

          विलियम डीन हौवेल्स की कहानी Christmas Every Day में एक छोटी लड़की की इच्छा पूरी हो जाती है और पूरे एक वर्ष के प्रत्येक दिन के लिए क्रिसमस मनाया जाना स्वीकार कर लिया जाता है। तीसरे ही दिन तक उस त्यौहार का उल्लास फीका पड़ने लगता है। कुछ ही समय के बाद लोग मिठाइयों से परेशान हो जाते हैं। पारंपरिक रीति से क्रिसमस पर पकाया और खाया जाने वाला टर्की पक्षी की उपलब्धता समाप्त होने लगती है, उसका मिलना दुर्लभ हो जाता है, और जो थोड़े से बचे हैं वे बहुत महंगे दामों पर बिकने लगते हैं। एक-दूसरे को दिए जाने वाले उपहार सहर्ष स्वीकार नहीं किए जाते हैं क्योंकि वे यहाँ-वहाँ, सभी स्थानों पर एकत्रित होते चले जा रहे हैं। लोग अब खिसियाने लगे हैं, और एक-दूसरे के साथ चिड़चिड़ाहट के साथ व्यवहार करने लगते हैं।

          शुक्र है कि हौवेल्स की कहानी केवल एक व्यंग्यात्मक कथा है। लेकिन यह कितनी अद्भुत आशीष है कि क्रिसमस मनाए जाने का कारण, प्रभु यीशु मसीह, परमेश्वर के वचन बाइबल में सभी स्थानों पर होने के बाद भी हमें कभी भी उबाता नहीं है।

          प्रभु यीशु के स्वर्गारोहण के पश्चात, प्रेरित पतरस ने येरुशलम के मंदिर में एकत्रित लोगों की भीड़ से कहा कि प्रभु यीशु ही वह भविष्यद्वक्ता हैं जिसके बारे में मूसा ने कहा था “प्रभु परमेश्वर तुम्हारे भाइयों में से तुम्हारे लिये मुझ सा एक भविष्यद्वक्ता उठाएगा” (प्रेरितों 3:22; व्यवस्थाविवरण 18:18)। परमेश्वर द्वारा अब्राहम से की गई प्रतिज्ञा,तेरे वंश के द्वारा पृथ्वी के सारे घराने आशीष पाएंगे” प्रभु यीशु मसीह ही के लिए थी (प्रेरितों 3:25; उत्पत्ति 22:18)। पतरस ने उन से कहा कि मसीहा के आगमन के विषय “शमूएल से ले कर उसके बाद वालों तक जितने भविष्यद्वक्ताओं ने बातें की हैं उन सब ने इन दिनों का सन्देश दिया है” (प्रेरितों 3:24)।

          क्रिसमस के त्यौहार के उत्सव और उल्लास के बाद भी हम प्रभु यीशु मसीह के इस संसार में आने के कारण – संसार के सभी लोगों को सेंत-मेंत में पापों की क्षमा और उद्धार देने की खुशी को जीवित बनाए रख सकते हैं। बाइबल के हर स्थान में प्रभु यीशु मसीह को देखने के द्वारा हम इस बात की सराहना कर सकते हैं कि क्रिसमस, अर्थात प्रभु यीशु का जगत के उद्धार के लिए संसार में आने का उत्सव केवल एक दिन का ही आनन्द और उत्सव नहीं है। - टिम गुस्ताफसन

 

इस वर्ष क्रिसमस की सजावट को हटाने के बाद भी, उसके आनन्द को सदा बनाए रखें।


 तब उस [यीशु] ने मूसा से और सब भविष्यद्वक्ताओं से आरम्भ कर के सारे पवित्र शास्त्रों में से, अपने विषय में की बातों का अर्थ, उन्हें समझा दिया। - लूका 24:27

बाइबल पाठ: प्रेरितों 3:17-26

प्रेरितों के काम 3:17 और अब हे भाइयों, मैं जानता हूं कि यह काम तुम ने अज्ञानता से किया, और वैसा ही तुम्हारे सरदारों ने भी किया।

प्रेरितों के काम 3:18 परन्तु जिन बातों को परमेश्वर ने सब भविष्यद्वक्ताओं के मुख से पहिले ही बताया था, कि उसका मसीह दु:ख उठाएगा; उन्हें उसने इस रीति से पूरी किया।

प्रेरितों के काम 3:19 इसलिये, मन फिराओ और लौट आओ कि तुम्हारे पाप मिटाए जाएं, जिस से प्रभु के सम्मुख से विश्रान्ति के दिन आएं।

प्रेरितों के काम 3:20 और वह उस मसीह यीशु को भेजे जो तुम्हारे लिये पहिले ही से ठहराया गया है।

प्रेरितों के काम 3:21 अवश्य है कि वह स्वर्ग में उस समय तक रहे जब तक कि वह सब बातों का सुधार न कर ले जिस की चर्चा परमेश्वर ने अपने पवित्र भविष्यद्वक्ताओं के मुख से की है, जो जगत की उत्पत्ति से होते आए हैं।

प्रेरितों के काम 3:22 जैसा कि मूसा ने कहा, प्रभु परमेश्वर तुम्हारे भाइयों में से तुम्हारे लिये मुझ सा एक भविष्यद्वक्ता उठाएगा, जो कुछ वह तुम से कहे, उस की सुनना।

प्रेरितों के काम 3:23 परन्तु प्रत्येक मनुष्य जो उस भविष्यद्वक्ता की न सुने, लोगों में से नाश किया जाएगा।

प्रेरितों के काम 3:24 और शमूएल से ले कर उसके बाद वालों तक जितने भविष्यद्वक्ताओं ने बातें की हैं उन सब ने इन दिनों का सन्देश दिया है।

प्रेरितों के काम 3:25 तुम भविष्यद्वक्ताओं की सन्तान और उस वाचा के भागी हो, जो परमेश्वर ने तुम्हारे बाप दादों से बान्‍धी, जब उसने इब्राहीम से कहा, कि तेरे वंश के द्वारा पृथ्वी के सारे घराने आशीष पाएंगे।

प्रेरितों के काम 3:26 परमेश्वर ने अपने सेवक को उठा कर पहिले तुम्हारे पास भेजा, कि तुम में से हर एक को उस की बुराइयों से फेरकर आशीष दे।

 

एक साल में बाइबल: 

  • हाग्गै 1-2
  • प्रकाशितवाक्य 17

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

शान्ति

 

          सर्दियों में मैं अकसर जब सुबह उठती हूँ तो मेरे आस-पास का संसार, रात में पड़ी हुई बर्फ से ढका हुआ, शांत और शान्ति के साथ होता है। वह बर्फ बहुत शान्ति से रात में किसी समय गिर चुकी होती है; जबकि बसंत की आँधियाँ शोर और गर्जन के साथ पानी बरसाती हैं।

          ऑड्रे अस्सद ने “Winter Snow Song” में गाया कि प्रभु यीशु पृथ्वी पर बवंडर के समान सामर्थ्य प्रदर्शित करते हुए भी आ सकते थे, परन्तु उन्होंने शान्ति के साथ, मेरी खिड़की के बाहर की उस बर्फ के समान आना चुना।

          प्रभु यीशु के आगमन से बहुत से लोग आश्चर्यचकित तथा शांत रह गए। किसी राजमहल में जन्म लेने की बजाए, वे एक बहुत ही अनपेक्षित स्थान, बैतलहम के बाहर एक विनीत स्थान में पैदा हुए। और वे उस एकमात्र उपलब्ध बिस्तर, चरनी में सोए (लूका 2:7)। उनके स्वागत, सेवा और देखभाल के लिए राजसी लोग या उच्च अधिकारी उपस्थित नहीं थे, प्रभु यीशु का स्वागत तो साधारण चरवाहों ने किया (पद 15-16)। उनके पास धन-संपत्ति नहीं थी; जब व्यवस्था के अनुसार मंदिर में बलिदान चढ़ाने का समय आया तब उनके माता-पिता केवल दो पक्षियों के सस्ते बलिदान को ही चढ़ा सके (पद 24)।

          प्रभु यीशु के संसार में इस विनम्र प्रवेश के बारे में यशायाह भविष्यद्वक्ता पहले ही लिख चुका था। यशायाह ने भविष्यवाणी की थी कि आने वाला उद्धारकर्ता चिल्लाएगा नहीं (यशायाह 42:2), और न ही वह सामर्थ्य के प्रदर्शन के साथ आएगा जिससे कोई कुचला हुआ सरकंडा टूट जाए या टिमटिमाती बत्ती बुझ जाए (पद 3)। वरन वह शान्ति के साथ आया कि हमें परमेश्वर के साथ शान्ति में ले आने के प्रस्ताव के साथ अपनी ओर आकर्षित करे।

          उसका यह शान्ति का प्रस्ताव सारे संसार के सभी लोगों को आज भी उपलब्ध है; उस प्रत्येक व्यक्ति के लिए है जो चरनी में जन्मे जगत के उद्धारकर्ता पर विश्वास लाता है और उससे अपने पापों की क्षमा मांगकर उसे अपना व्यक्तिगत उद्धारकर्ता स्वीकार कर लेता है, उसकी शान्ति को ग्रहण कर लेता है। - लीसा सामरा

 

यह अद्भुत उपहार कितनी शान्ति से संसार को दिया गया।


वह कुचले हुए सरकण्डे को न तोड़ेगा; और धुआं देती हुई बत्ती को न बुझाएगा, जब तक न्याय को प्रबल न कराए। - मत्ती 12:20

बाइबल पाठ: यशायाह 42:1-4

यशायाह 42:1 मेरे दास को देखो जिसे मैं संभाले हूं, मेरे चुने हुए को, जिस से मेरा जी प्रसन्न है; मैं ने उस पर अपना आत्मा रखा है, वह अन्यजातियों के लिये न्याय प्रगट करेगा।

यशायाह 42:2 न वह चिल्लाएगा और न ऊंचे शब्द से बोलेगा, न सड़क में अपनी वाणी सुनायेगा।

यशायाह 42:3 कुचले हुए नरकट को वह न तोड़ेगा और न टिमटिमाती बत्ती को बुझाएगा; वह सच्चाई से न्याय चुकाएगा।

यशायाह 42:4 वह न थकेगा और न हियाव छोड़ेगा जब तक वह न्याय को पृथ्वी पर स्थिर न करे; और द्वीपों के लोग उसकी व्यवस्था की बाट जोहेंगे।

 

एक साल में बाइबल: 

  • सपन्याह 1-3
  • प्रकाशितवाक्य 16

गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

विचार

 

          सुप्रसिद्ध बाइबल शिक्षक तथा प्रचारक ऑस्वाल्ड चैम्बर्स के लंडन में बाइबल कॉलेज में कार्य (1911-15) के दिनों में वे अपने सिखाने के दौरान कही गई बातों से विद्यार्थियों को चौंका देते थे। एक युवती ने बताया कि क्योंकि चर्चा के लिए अगली बार भोजन के लिए एकत्रित होने का समय निर्धारित होता था, इसलिए चैम्बर्स को अकसर ही प्रश्नों की बौछार का सामना करना पड़ता था। ऐसे में कई बार चैम्बर्स बस केवल मुस्कुरा कर इतना ही कहते थे, “बस इसे अभी छोड़ दो; यह तुम्हें बाद में समझ में आ जाएगा।” चैम्बर्स विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते थे कि वे बात पर विचार करते रहें और परमेश्वर अपने समय और विधि के अनुसार अपने सत्यों को उन पर प्रकट कर देगा।

          किसी बात पर विचार करने का अर्थ है कि उस पर बहुत ध्यान लगाकर गहराई से चिंतन-मनन करना। प्रभु यीशु मसीह के बैतलहम में जन्म होने तक होने वाली घटनाओं और उनके उपरान्त स्‍वर्गदूतों का प्रकट होना,चरवाहों का मसीहा को देखने आना, परमेश्वर के वचन बाइबल में लिखा है कि “मरियम ये सब बातें अपने मन में रखकर सोचती रही” (लूका 2:19)। बाइबल के नए नियम खण्ड के विद्वान डब्ल्यू. ई. वाइन का कहना है कि ‘विचार करना का अर्थ है “... बातों को एक साथ लाना, बातचीत करना, एक से दूसरी बात को सन्दर्भ के अनुसार मिलाकर देखना” (Expository Dictionary of the New Testament Terms)।

          जब हम हमारे जीवनों में होने वाली बातों के अर्थ को समझने के लिए संघर्ष करते हैं, तो मरियम का सुन्दर उदाहरण हमारा मार्गदर्शन करता है कि परमेश्वर तथा उसकी बुद्धि के खोजी होने का क्या अर्थ होता है।

          जब हम हमारे जीवनों में जो हो रहा है, मरियम के समान उसके लिए परमेश्वर की अगुवाई को स्वीकार करते हैं, तो हमारे जीवनों में भी उसके सप्रेम मार्गदर्शन से संबंधित अनेकों नई बातें विचार करते रहने के लिए एकत्रित हो जाती हैं। - डेविड सी. मेक्कैस्लएंड

 

व्यस्त जीवन में अपने आप को कुछ शांत समय की अनुमति दीजिए, 

यह सुनने के लिए परमेश्वर आप से क्या कह रहा है।


मैं ने तेरे वचन को अपने हृदय में रख छोड़ा है, कि तेरे विरुद्ध पाप न करूं। - भजन संहिता 119:11

बाइबल पाठ: लूका 2:8-20

लूका 2:8 और उस देश में कितने गड़ेरिये थे, जो रात को मैदान में रहकर अपने झुण्ड का पहरा देते थे।

लूका 2:9 और प्रभु का एक दूत उन के पास आ खड़ा हुआ; और प्रभु का तेज उन के चारों ओर चमका, और वे बहुत डर गए।

लूका 2:10 तब स्वर्गदूत ने उन से कहा, मत डरो; क्योंकि देखो मैं तुम्हें बड़े आनन्द का सुसमाचार सुनाता हूं जो सब लोगों के लिये होगा।

लूका 2:11 कि आज दाऊद के नगर में तुम्हारे लिये एक उद्धारकर्ता जन्मा है, और यही मसीह प्रभु है।

लूका 2:12 और इस का तुम्हारे लिये यह पता है, कि तुम एक बालक को कपड़े में लिपटा हुआ और चरनी में पड़ा पाओगे।

लूका 2:13 तब एकाएक उस स्वर्गदूत के साथ स्‍वर्गदूतों का दल परमेश्वर की स्तुति करते हुए और यह कहते दिखाई दिया।

लूका 2:14 कि आकाश में परमेश्वर की महिमा और पृथ्वी पर उन मनुष्यों में जिनसे वह प्रसन्न है शान्ति हो।

लूका 2:15 जब स्वर्गदूत उन के पास से स्वर्ग को चले गए, तो गड़ेरियों ने आपस में कहा, आओ, हम बैतलहम जा कर यह बात जो हुई है, और जिसे प्रभु ने हमें बताया है, देखें।

लूका 2:16 और उन्होंने तुरन्त जा कर मरियम और यूसुफ को और चरनी में उस बालक को पड़ा देखा।

लूका 2:17 इन्हें देखकर उन्होंने वह बात जो इस बालक के विषय में उन से कही गई थी, प्रगट की।

लूका 2:18 और सब सुनने वालों ने उन बातों से जो गड़िरयों ने उन से कहीं आश्चर्य किया।

लूका 2:19 परन्तु मरियम ये सब बातें अपने मन में रखकर सोचती रही।

लूका 2:20 और गड़ेरिये जैसा उन से कहा गया था, वैसा ही सब सुनकर और देखकर परमेश्वर की महिमा और स्तुति करते हुए लौट गए।

 

एक साल में बाइबल: 

  • हबक्कूक 1-3
  • प्रकाशितवाक्य 15

बुधवार, 23 दिसंबर 2020

धन्यवादी

 

          एैन वोक्स्कैम्प की पुस्तक, One Thousand Gifts (एक हज़ार उपहार) पाठकों को प्रोत्साहित करती है कि वे अपन जीवनों में प्रतिदिन खोजें कि उस दिन में प्रभु ने उनके लिए क्या कुछ किया है। उस में वह प्रति दिन परमेश्वर की उसके प्रति उदारता को छोटे और बड़े उपहारों में देखती है, जो साधारण से साबुन के बुलबुलों में चमकती हुई सुन्दरता से लेकर उसके तथा हमारे जैसे पापियों के अद्भुत उद्धार में दिखाई देती है। एैन का कहना है कि कृतज्ञ होना ही जीवन के सबसे परेशान करने वाले पलों में भी परमेश्वर की उपस्थिति को देख पाने की कुंजी है।

          परमेश्वर के वचन बाइबल का एक चरित्र, अय्यूब, उसके जीवन के दुःख से भरे होने के लिए विख्यात है। उसे जो हानि उठानी और सहनी पड़ी, वह गिनती और दुःख की गहराई, दोनों में ही बहुत अधिक थी। उसे ज्ञात हुआ कि अचानक ही उसके सारे पशु लूट लिए गए, पशुओं की देखभाल करने वाले उसके सेवक भी मार डाले गए हैं, और इसके तुरंत ही बाद उसे यह भी पता चला कि उसके दसों बच्चे भी मर गए हैं। अय्यूब का घोर दुःख उसके प्रत्युत्तर से पता चलता है; उसने अपना बागा फाड़ा और सिर मुंडवाया (1:20)। उस अत्यधिक दुःख की घड़ी में अय्यूब जो शब्द प्रयोग करता है वे दिखाते हैं कि वह परमेश्वर के प्रति कृतज्ञ रहने का अभ्यस्त था, क्योंकि वह तब भी यही अंगीकार करता है कि उसके पास जो भी था, वह सब परमेश्वर ही के द्वारा दिया हुआ था, उसका अपना नहीं था। इतने अभिभूत कर देने वाले दुःख के समय में भी वह और कैसे आराधना करने पाता, यदि वह परमेश्वर के प्रति कृतज्ञ रहना नहीं जानता होता?

          हमारे दुःख और हानि के समयों में हमारे प्रतिदिन परमेश्वर के प्रति धन्यवादी और कृतज्ञ होने के अभ्यास के द्वारा हमारी पीड़ा मिट तो नहीं जाती है। जैसा कि शेष पुस्तक में लिखा है, अय्यूब अपनी इस पीड़ा और हानि के साथ जूझता रहता है। परन्तु हमारे प्रति परमेश्वर की भलाइयों को, छोटे से छोटे रूप में भी, पहचानने और स्मरण करते रहने के द्वारा हम हमारे सर्वसामर्थी परमेश्वर के सामने झुक कर अपने जीवन के सबसे अंधियारे समयों में भी उसकी आराधना करने के लिए तैयार किए जा सकते हैं, यदि हम उसके धन्यवादी बने रहने के अभ्यस्त रहते हैं तो। - कर्स्टन होल्मबर्ग

 

जीवन में परमेश्वर के प्रति धन्यवादी होने के विषयों की सूची बनाना आरंभ कीजिए; 

और देखिए कि इससे जीवन कैसे परिवर्तित होता है।

किसी भी बात की चिन्ता मत करो: परन्तु हर एक बात में तुम्हारे निवेदन, प्रार्थना और बिनती के द्वारा धन्यवाद के साथ परमेश्वर के सम्मुख उपस्थित किए जाएं। - फिलिप्पियों 4:6

बाइबल पाठ अय्यूब 1:13-22

अय्यूब 1:13 एक दिन अय्यूब के बेटे-बेटियां बड़े भाई के घर में खाते और दाखमधु पी रहे थे;

अय्यूब 1:14 तब एक दूत अय्यूब के पास आकर कहने लगा, हम तो बैलों से हल जोत रहे थे, और गदहियां उनके पास चर रही थी,

अय्यूब 1:15 कि शबा के लोग धावा कर के उन को ले गए, और तलवार से तेरे सेवकों को मार डाला; और मैं ही अकेला बचकर तुझे समाचार देने को आया हूँ।

अय्यूब 1:16 वह अभी यह कह ही रहा था कि दूसरा भी आकर कहने लगा, कि परमेश्वर की आग आकाश से गिरी और उस से भेड़-बकरियां और सेवक जलकर भस्म हो गए; और मैं ही अकेला बचकर तुझे समाचार देने को आया हूँ।

अय्यूब 1:17 वह अभी यह कह ही रहा था, कि एक और भी आकर कहने लगा, कि कसदी लोग तीन गोल बान्ध कर ऊंटों पर धावा कर के उन्हें ले गए, और तलवार से तेरे सेवकों को मार डाला; और मैं ही अकेला बचकर तुझे समाचार देने को आया हूँ।

अय्यूब 1:18 वह अभी यह कह ही रहा था, कि एक और भी आकर कहने लगा, तेरे बेटे-बेटियां बड़े भाई के घर में खाते और दाखमधु पीते थे,

अय्यूब 1:19 कि जंगल की ओर से बड़ी प्रचण्ड वायु चली, और घर के चारों कोनों को ऐसा झोंका मारा, कि वह जवानों पर गिर पड़ा और वे मर गए; और मैं ही अकेला बचकर तुझे समाचार देने को आया हूँ।

अय्यूब 1:20 तब अय्यूब उठा, और बागा फाड़, सिर मुंड़ाकर भूमि पर गिरा और दण्डवत कर के कहा,

अय्यूब 1:21 मैं अपनी मां के पेट से नंगा निकला और वहीं नंगा लौट जाऊंगा; यहोवा ने दिया और यहोवा ही ने लिया; यहोवा का नाम धन्य है।

अय्यूब 1:22 इन सब बातों में भी अय्यूब ने न तो पाप किया, और न परमेश्वर पर मूर्खता से दोष लगाया।

 

एक साल में बाइबल: 

  • नहूम 1-3
  • प्रकाशितवाक्य 14