गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

सन्देश

 

          मैं एक कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित था, और बैठा हुआ सुन रहा था, कि वहाँ काम करने वाली एक महिला मेरे पास आकर बोली, “मेरे पास आपके लिए एक सन्देश है” और मुझे एक कागज़ पकड़ाया, और मुझे तुरंत समझ नहीं आया कि मुझे प्रसन्न होना चाहिए या घबराना चाहिए। परन्तु जब मैंने कागज़ पर लिखे सन्देश को पढ़ा, “आपको भतीजा मिला है” तो मुझे कोई शक नहीं था कि मुझे आनन्दित होना चाहिए।

          सन्देश भला या बुरा, कोई भी समाचार ला सकते हैं, या हमारे सामने कोई चुनौती रख सकते हैं। परमेश्वर के वचन बाइबल में, पुराने नियम में, परमेश्वर ने अपने भविष्यद्वक्ताओं को अपने लोगों को आशा और न्याय, दोनों ही के सन्देश देने के लिए प्रयोग किया। जब हम उन संदेशों को ध्यान से देखते हैं, तो हमें दिखता है कि उसके न्याय के संदेशों में भी लोगों को पश्चाताप करने, बहाल होने, और पुनःस्थापित किए जाने के आह्वान थे।

          पुराने नियम की अंतिम पुस्तक, मलाकी के 3 अध्याय में दोनों ही प्रकार के सन्देश मिलते हैं। यहाँ पर परमेश्वर ने उस अग्रदूत को भेजने का सन्देश दिया है जो जगत के उद्धारकर्ता के आगमन के लिए मार्ग तैयार करेगा; उसके लिए जो “वाचा का वह दूत” (मलाकी 3:2) है जिसे परमेश्वर की प्रतिज्ञाओं को पूरा करने के लिए आना था; वह प्रभु यीशु था (मत्ती 3:11), जो आकर “सुनार की आग और धोबी के साबुन” के समान लोगों को स्वच्छ करेगा ( 2) – उन्हें जो उसके वचन पर विश्वास रखते हैं। परमेश्वर ने अपने लोगों के लिए स्वच्छ किए जाने का यह सन्देश इसलिए दिया क्योंकि वह उन से प्रेम करता है और उनकी भलाई चाहता है।

          परमेश्वर का सन्देश प्रेम, आशा, और स्वतंत्रता का सन्देश है। उसने अपने पुत्र को हमारे लिए संदेशवाहक बना कर भेजा जिससे वह हमें हमारी ही भाषा और समझ के अनुसार हमारे सुधार और हमारे लिए अनन्त आशा के सन्देश को दे सके। हम उसके इस सन्देश पर हमेशा भरोसा कर सकते हैं। - एमी बाउचर पाई

 

नए वर्ष में परमेश्वर से सुसमाचार को औरों तक पहुंचाने की सामर्थ्य मांगें।


वह पुत्र जनेगी और तू उसका नाम यीशु रखना; क्योंकि वह अपने लोगों का उन के पापों से उद्धार करेगा। - मत्ती 1:21

बाइबल पाठ: मलाकी 3:1-5

मलाकी 3:1 देखो, मैं अपने दूत को भेजता हूं, और वह मार्ग को मेरे आगे सुधारेगा, और प्रभु, जिसे तुम ढूंढ़ते हो, वह अचानक अपने मन्दिर में आ जाएगा; हां वाचा का वह दूत, जिसे तुम चाहते हो, सुनो, वह आता है, सेनाओं के यहोवा का यही वचन है।

मलाकी 3:2 परन्तु उसके आने के दिन की कौन सह सकेगा? और जब वह दिखाई दे, तब कौन खड़ा रह सकेगा? क्योंकि वह सुनार की आग और धोबी के साबुन के समान है।

मलाकी 3:3 वह रूपे का ताने वाला और शुद्ध करने वाला बनेगा, और लेवियों को शुद्ध करेगा और उन को सोने रूपे के समान निर्मल करेगा, तब वे यहोवा की भेंट धर्म से चढ़ाएंगे।

मलाकी 3:4 तब यहूदा और यरूशलेम की भेंट यहोवा को ऐसी भाएगी, जैसी पहिले दिनों में और प्राचीनकाल में भाती थी।

मलाकी 3:5 तब मैं न्याय करने को तुम्हारे निकट आऊंगा; और टोन्हों, और व्यभिचारियों, और झूठी किरिया खाने वालों के विरुद्ध, और जो मजदूर की मजदूरी को दबाते, और विधवा और अनाथों पर अन्धेर करते, और परदेशी का न्याय बिगाड़ते, और मेरा भय नहीं मानते, उन सभों के विरुद्ध मैं तुरन्त साक्षी दूंगा, सेनाओं के यहोवा का यही वचन है।

 

एक साल में बाइबल: 

  • मलाकी 1-4
  • प्रकाशितवाक्य 22