सोमवार, 28 जून 2021

कृतज्ञ

 

          “नहीं” या “अभी नहीं” सुनना कठिन हो सकता है, विशेषकर तब, जब हमें यह लगता है कि परमेश्वर ने हमारे द्वारा औरों की सेवकाई के लिए द्वार खोले हैं। मेरी मसीही सेवकाई के आरंभिक दिनों में, मेरे सामने ऐसे दो अवसर आए, जिनके लिए मुझे लगा कि मेरे आत्मिक वरदान और कौशल उन अवसरों के अंतर्गत चर्च की आवश्यकताएँ पूरी करने के लिए बिलकुल सही हैं। किन्तु अन्ततः वे दोनों ही द्वार बन्द हो गए। इन दोनों निराशाओं के पश्चात एक अन्य स्थान मेरे लिए उपलब्ध हुआ, जिसमें मैं चुना गया और नियुक्त कर लिया गया। पास्टर की उस सेवकाई के अवसर के साथ तेरह वर्षों तक जीवनों को छू लेने वाले परिश्रम करने के समय भी आए।

          परमेश्वर के वचन बाइबल में, प्रेरितों 16 में दो बार पौलुस और उसके साथियों को परमेश्वर ने एक ओर जाने से रोका। पहले “और पवित्र आत्मा ने उन्हें आसिया में वचन सुनाने से मना किया” (पद 6)। फिर “और उन्होंने मूसिया के निकट पहुंचकर, बितूनिया में जाना चाहा; परन्तु यीशु के आत्मा ने उन्हें जाने न दिया” (पद 7)। उन्हें इसका पता नहीं था, लेकिन परमेश्वर ने उनके लिए वह योजना बना रखी थी जो पौलुस और उसके साथियों के कार्यों के लिए अधिक उपयुक्त थी। उनकी अपनी योजनाओं के विषय परमेश्वर से “नहीं” सुनने के द्वारा वे उसके मार्गदर्शन को सुनने और भरोसे के साथ मानने के लिए तैयार किए गए (पद 9-10)।

          हम में से ऐसा कौन होगा जो जो किसी ऐसी बात को लेकर दुखी न हुआ हो जो हमें एक दुखद हानि प्रतीत होती है? जब हमें कोई इच्छा की हुई नौकरी नहीं मिली, या सेवकाई का कोई अपेक्षित अवसर हमें नहीं दिया गया, जब कहीं अन्य स्थान के लिए हमारा स्थानान्तरण सफल नहीं हुआ, तब हम सभी आहत अनुभव करते हैं। यद्यपि ये सभी बातें कुछ समय के लिए हमें भारी प्रतीत हो सकती हैं, किन्तु अकसर समय हमें दिखाता है कि इस प्रकार के घुमावदार मार्ग प्रभु की ओर से भेजे गए माध्यम हैं जिनके द्वारा वह हमें वहाँ पहुंचाता है, जहाँ वह हमें ले जाना चाहता है।

          हम प्रभु परमेश्वर की योजनाओं और मार्गदर्शनों के लिए उसके कृतज्ञ रहें। - आर्थर जैक्सन

 

हे पिता परमेश्वर, जीवन की बातों में मेरे मार्गदर्शक बने रहें, 

मुझे अपनी योजनाओं की गलतियों से बचाए रहें।


सुन, मैं एक दूत तेरे आगे आगे भेजता हूं जो मार्ग में तेरी रक्षा करेगा, और जिस स्थान को मैंने तैयार किया है उस में तुझे पहुंचाएगा। - निर्गमन 23:20

बाइबल पाठ: प्रेरितों 16:6-10

प्रेरितों के काम 16:6 और वे फ्रूगिया और गलतिया देशों में से हो कर गए, और पवित्र आत्मा ने उन्हें आसिया में वचन सुनाने से मना किया।

प्रेरितों के काम 16:7 और उन्होंने मूसिया के निकट पहुंचकर, बितूनिया में जाना चाहा; परन्तु यीशु के आत्मा ने उन्हें जाने न दिया।

प्रेरितों के काम 16:8 सो मूसिया से हो कर वे त्रोआस में आए।

प्रेरितों के काम 16:9 और पौलुस ने रात को एक दर्शन देखा कि एक मकिदुनी पुरुष खड़ा हुआ, उस से बिनती कर के कहता है, कि पार उतरकर मकिदुनिया में आ; और हमारी सहायता कर।

प्रेरितों के काम 16:10 उसके यह दर्शन देखते ही हम ने तुरन्त मकिदुनिया जाना चाहा, यह समझकर, कि परमेश्वर ने हमें उन्हें सुसमाचार सुनाने के लिये बुलाया है।

 

एक साल में बाइबल: 

  • अय्यूब 11-13
  • प्रेरितों 9:1-21