मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

Worship – 9 - For Effective Prayers / आराधना – 9 - प्रार्थना को प्रभावी बनाने के लिए

 

आराधना 9

Click Here for the English Translation

आराधना – प्रार्थना को प्रभावी बनाने के लिए

इस लेख पर चर्चा के लिये यहाँ क्लिक करें:

लेख पर चर्चा औडियो                             लेख पर चर्चा वीडियो


    परमेश्वर की आराधना करने से संबंधित हमारे इस अध्ययन में अभी तक हमने देखा है कि परमेश्वर की आराधना करने, अर्थात उसे हमारे होंठों के और हमारे जीवन के फलों को अर्पित करने के द्वारा हम अपने विश्वास में और अधिक बढ़ते हैं तथा हर परिस्थिति में और हर बात के लिए परमेश्वर पर भरोसा बनाए रखने में और अधिक दृढ़ होते जाते हैं। इससे हम अपने विश्वास में स्थिर और दृढ़ होकर खड़े रहने पाते हैं, जिससे शैतान की चालाकियों और युक्तियों में फँसने और गिरने से सुरक्षित बने रहते हैं। पिछले लेख में हमने देखा था कि आराधना किस प्रकार से हमारे विश्वास को दृढ़ करती है और शैतानी ताकतों के हमले के समय में हमारी सुरक्षा को बनाए रखती है। आज से हम, परमेश्वर के वचनों के उदाहरणों के द्वारा आराधना के कुछ व्यावहारिक प्रभावों और उपयोगिता के बारे में देखना आरंभ करेंगे। आज हम जो पहली बात देखेंगे, वह है “आराधना के द्वारा प्रार्थना का प्रभावी होना।”

    हम पहले देख चुके हैं कि पवित्र आत्मा की अगुवाई में पौलुस ने फिलिप्पियों 4:6 में निर्देश दिए हैं कि परमेश्वर के समक्ष प्रार्थनाएँ, धन्यवाद – जो आराधना का एक स्वरूप है, के साथ प्रस्तुत की जाएँ। हम पौलुस के लेखों से, उसकी पत्रियों से यह भी देखते हैं कि यह पौलुस का नियम था कि वह जिनके लिए प्रार्थना करता था, साथ ही उनके बारे में किसी--किसी बात के लिए धन्यवादी भी रहता था, उदाहरण के लिए देखिए फिलिप्पियों 1:3-4; कुलुस्सियों 1:3; 1 थिस्सलुनीकियों 1:2; 2 तीमुथियुस 1:3; फिलेमोन 1:4; आदि - इन पदों के उदाहरण से हम सीखते हैं कि पौलुस के जीवन में धन्यवाद और प्रार्थना साथ-साथ चलते थे; जिनके लिए वह प्रार्थना करता था, उनके लिए वह परमेश्वर का धन्यवाद भी करता था। हम आराधना के द्वारा प्रार्थना के प्रभावी होने के दो उदाहरण देखेंगे एक नए नियम से और दूसरा पुराने नियम से।

    नए नियम से हम प्रभु यीशु द्वारा मत्ती 6:9-13 में सिखाए गए प्रार्थना के नमूने को देखते हैं, जिसे सामान्यतः “प्रभु की प्रार्थना” कहा जाता है। आज, सभी डिनॉमिनेशंस के लोग इसे एक रीति या परंपरा के समान, एक रटी हुई प्रार्थना के रूप में हर अवसर पर बोल देते हैं, बिना इसके अर्थ अथवा उपयोगिता को जाने या समझे। जिस प्रकार से आज इसका उपयोग किया जा रहा है, वैसे उपयोग के लिए यह प्रार्थना कभी दी ही नहीं गई थी। यह तो प्रभु द्वारा शिष्यों के सिखाया गया प्रार्थना का एक नमूना, एक ढाँचा था, जिस पर आधारित होकर शिष्यों को व्यक्तिगत रीति से अपनी प्रार्थना को करना था। जब हम इसे बाइबल में पढ़ते हैं तो देखते हैं कि इसका आरंभ पद 9 और 10 में आराधना के साथ होता है - परमेश्वर के गुणानुवाद या गुणगान के साथ, परमेश्वर के राज्य और इच्छा की बड़ाई करते हुए, और इन्हें पृथ्वी पर भी स्थापित होते देखने की लालसा को व्यक्त करने के साथ। फिर पद 11 से लेकर पद 13 के आरंभिक भाग तक निवेदनों का खण्ड है; और प्रार्थना का अन्त फिर से पद 13 के दूसरे भाग में परमेश्वर के गुणानुवाद, उसकी आराधना के साथ होता है। इस प्रकार से हम सीधे प्रभु यीशु द्वारा शिष्यों को सिखाए गए प्रार्थना के नमूने से ही सीखते हैं कि प्रार्थना के साथ आराधना का क्या महत्व है; प्रार्थना का आरंभ और अन्त दोनों आराधना के साथ होना चाहिए।

    राजा यहोशापात की प्रार्थना, जो पद 6 से 12 में दी गई है, की पृष्ठभूमि और उत्तर को समझने के लिए, कृपया पुराने नियम में से 2 इतिहास 20:1-17 को पढ़िए। यहोशापात एक परमेश्वर के भय में चलने तथा राज्य करने वाला राजा था (2 इतिहास 19:4-11)। अब परमेश्वर यहोशापात को आशीष देने जा रहा अता; किन्तु यह आशीष एक परेशानी के भेस में उसके पास आई; हम इसे आगे के एक लेख में कुछ और विस्तार से देखेंगे। जैसा हम 2 इतिहास 20:1 से देखते हैं, तीन सामर्थी राजा गठबंधन कर के यहोशापात पर आक्रमण करने के लिए निकले। जब यहोशापात को इस विनाशकारी स्थित का पता चला, यह जानते हुए कि उसमें इतनी सामर्थ्य नहीं है कि वह स्थिति का सामना कर सके, वह उन से छुटकारे के समाधान के लिए परमेश्वर के पास गया और अपनी प्रजा के लोगों को भी साथ ले गया (पद 3-4)। पद 5 से 12 में दी गई उसकी प्रार्थना पर ध्यान कीजिए; पद 6 से लेकर 11 तक केवल परमेश्वर की आराधना है - परमेश्वर का गुणानुवाद, उसके चरित्र और गुणों को याद करना, उसके किए कार्यों को दोहराना; अविश्वासी अन्य-जाति लोगों के प्रति भी, जो परमेश्वर के लोगों के विरुद्ध थे, परमेश्वर के व्यवहार को स्मरण करना। फिर इसके बाद, पद 11 में आकर प्रार्थना है, जिसमें वह पहले अपनी अयोग्यता और परिस्थिति का सामना करने में असमर्थ होने का अंगीकार करता है, और फिर परिस्थिति को परमेश्वर के हाथों में सौंप देता है। ध्यान कीजिए, यहोशापात कहीं पर भी परमेश्वर को कोई निर्देश नहीं देता है कि क्या करना चाहिए, कैसे करना चाहिए; वह केवल अपनी परिस्थिति परमेश्वर के सामने बयान कर के, आगे उसके साथ क्या करना है, उसे परमेश्वर पर ही छोड़ देता है कि उसके लिए जो भी वह करना चाहे, जैसे भी वह करना चाहे। और फिर से पद 13 से 17 में उसकी आराधना और प्रार्थना के लिए परमेश्वर का उत्तर है; उसे विजयी होने, और परमेश्वर में होकर सुरक्षित बने रहने का आश्वासन मिलता है। इसकी तुलना में आज हमारी प्रार्थनाएँ कितनी भिन्न होती हैं; आज ऐसी किसी परिस्थिति में यदि हम हों तो हम अपना अधिकांश समय परमेश्वर से शिकायत करने, विलाप करने, कुड़कुड़ाने और खिसियाने में बिताते हैं, और साथ ही उसे यह भी बताते हैं कि उसे क्या करना है, कैसे करना है। लेकिन यहोशापात ने इस गंभीर परिस्थिति में पहले अपनी प्रजा को एकत्रित किया और उनके साथ परमेश्वर की आराधना की, उसका गुणानुवाद किया, और फिर परिस्थिति को उसके हाथों में सौंप कर शांत हो गया, परमेश्वर पर छोड़ दिया कि जो भी उसे उचित लगे वही करे।

    हम इन उदाहरणों तथा परमेश्वर के वचन के अन्य पदों से देखते हैं कि आराधना हमें सही रीति से प्रार्थना करने में सहायता करती है, और उन प्रार्थनाओं को परमेश्वर की सामर्थ्य के द्वारा प्रभावी बनाती है। इन दोनों ही उदाहरणों में एक बात पर ध्यान कीजिए; जो बाइबल के ऐसे ही अन्य उदाहरणों के साथ सामान्य है। ये दोनों, तथा ऐसे ही अन्य उदाहरण भी, परमेश्वर के प्रति वास्तव में समर्पित और उसके प्रतिबद्ध विश्वासी लोगों की प्रार्थना और और आराधना को दिखाते हैं। तात्पर्य यह, कि जो लोग सच में परमेश्वर को समर्पित हैं, उसके प्रति विश्वास में प्रतिबद्ध हैं, उनकी आराधना का स्तर ही भिन्न होगा, और उनकी प्रार्थनाएँ, उनका परमेश्वर से कुछ माँगना, न केवल संक्षिप्त और मुद्दे के अनुसार होगा, बल्कि प्रभावी भी होगा - उन्हें बातों को घुमा-फिरा कर, लम्बे वर्णन के साथ कहने की आवश्यकता ही नहीं होगी। अर्थात्, ऐसी प्रभावी आराधना और प्रार्थना के लिये परमेश्वर के साथ एक सही सम्बन्ध में होना आवश्यक है। और आज हम परमेश्वर के साथ ऐसे सम्बन्ध में, स्वेच्छा से, बिना किसी लालच या दबाव के, प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करने, समस्त मानव-जाति के लिये किये गए उसके पाप-क्षमा और उद्धार के कार्य को स्वीकार करने, अपना जीवन उसे समर्पित करने के द्वारा आते हैं।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए – उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

Worship9

English Translation

Worship – For Effective Prayers

Click Here for a discussion on Today's Article:

DiscussionAudio                        Discussion Video



    In our study on worshipping God, we have seen so far, that worshipping God, i.e., giving to Him the fruits of our lips and of our lives make us grow strong in our faith and to trust God even more, in all circumstances and for all things, which then keeps us firmly established in our faith in God and helps keeps us from falling for the wiles of the devil that he keeps working against us. In the last article we had seen how worship strengthens our faith and ensures our safety when we face satanic attacks of various kinds. From today we will start considering some practical effects and applications of worshipping God, from the examples given in God’s Word the Bible. The first thing we will consider is that “Worship makes our prayers effective.”

    We have seen earlier that Paul, through the Holy Spirit instructs in Philippians 4:6, to offer our prayers to God with Thanksgiving, which is a form of Worshipping God. We also see from Paul’s writings and letters that it was Paul’s habit to associate his prayers, with thanksgiving – a form of worship, for the subject of his prayers, e.g., Philippians 1:3-4; Colossians 1:3; 1 Thessalonians 1:2; 2 Timothy 1:3; Philemon 1:4; etc. - we see from these verses that in Paul’s life prayers and thanksgiving went hand-in-hand; those whom he prayed for, he also made it a point to thank God for them. We will see two examples of prayer being made effective by worshipping, one from the New Testament, and the other from the Old Testament.

    In the New Testament, let us consider the model prayer taught by the Lord, in Matthew 6:9-13; commonly called “The Lord’s Prayer”. Today, this prayer is repeated by rote, in all denominational Churches, on all occasions, and people just mumble it ritualistically, without any consideration of its meaning or application. This prayer was never meant to be used the way it is being used now; it was given only to serve as a model, upon which the disciples of the Lord were to base and offer their personal prayers. When we read this prayer in the Bible, we see that it starts with Worship in verses. 9 & 10 – by exalting and praising God, extolling God’s kingdom and will, and desiring that they are present on earth just as they are in heaven. From verse 11 to 13a is the section of petitioning God; and the prayer then ends with Worship through exalting God in verse 13b. So, we have it directly from the Lord Jesus, in the model prayer that He taught to His disciples, the necessity and importance of worshipping God even when offering prayers to Him; prayers should begin and end with worship.

    To understand the background and the result of King Jehoshaphat’s prayer which is given in verse 6 to 12, please read 2 Chronicles 20:1-17, from the Old Testament. Jehoshaphat was a Godly king, ruling his kingdom in the fear of the Lord (2 Chronicles 19:4-11). God was now going to bless Jehoshaphat; we will take this up in some detail later under a separate heading; but this blessing came disguised as an adversity. As we see from 2 Chronicles 20:1, three mighty kings got together against him, to attack him. When Jehoshaphat heard of this impending disaster, being aware of his own inability to handle the situation, he went to God to provide to him the way out, and also took his people with him to petition God for their deliverance (verses 3-4). Study his prayer given in verse 5 to12; from verse 6 to 11 is pure worship – exalting God, recalling His character and deeds; God’s behavior even towards the ungodly gentiles who were unfavorable towards the people of God. Then finally in verse 11 is the actual prayer – he first acknowledges his inadequacy and inability to handle the situation, then simply turns the matter over into God’s hands. Jehoshaphat never instructs God what to do and how, he simply puts his need before God and leaves Him to do whatever He wants to do, and however He wants to do. From verse 13 to 17 is God’s answer to his worship and prayer, an assurance of victory, of safety through God’s presence. This is so unlike the way we are used to praying today, where we spend most of the time complaining and lamenting before God and also telling Him what to do and how to do it. But Jehoshaphat, in the face of dire adversity first got his people together with him and worshipped God, exalted Him, and then simply placed the matter into God’s hands and stepped back; leaving it to God to whatever He thought was appropriate.

    So, we see from these examples and other verses from God’s Word that worship helps us to pray worthily and makes our prayers more effective through the power of God. Take not of one thing that is common to both these examples, and also common with other similar examples given in God’s Word. Both these examples, as well as other similar examples in God’s Word of worship and prayer, are those of people who were really surrendered to Him, were His committed Believers. In other words, those who are really surrendered to God, are actually committed in their faith towards Him, their worship will be at an altogether different level, and their prayers, their asking God for something, will not only be concise and to-the-point, but also be effective – they don’t need to say long-drawn out prayer, meandering here and there in their words. So, for such effective worship and prayer one needs to be in a correct relationship with God. Today, we can come into such a relationship with God, by voluntarily, without any greed or pressure, coming into faith in the Lord Jesus, accepting His work for forgiveness of sins and salvation of all of mankind, and surrendering our lives to Him.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so – the decision is yours.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

Worship – 8 - The Necessity of Worshipping (3) / आराधना – 8 - आराधना करने की अनिवार्यता (3)

 

आराधना 8

Click Here for the English Translation

आराधना करने की अनिवार्यता (3)

इस लेख पर चर्चा के लिये यहाँ क्लिक करें:

लेख पर चर्चा औडियो                        लेख पर चर्चा वीडियो


    हमने पिछले लेख में देखा था कि परमेश्वर ऐसे आराधकों को ढूँढ़ता है जो आत्मा और सच्चाई से उसकी आराधना करने वाले हों, अर्थात, जो उसे पूर्णतः समर्पित और आज्ञाकारी हों। इससे पहले हम देख चुके हैं कि परमेश्वर की यह आज्ञा है कि जब लोग उसके समक्ष आएँ, तो छूछे हाथ न आएँ (निर्गमन 34:20; व्यवस्थाविवरण 16:16)। लोग जब प्रार्थना में भी परमेश्वर के समक्ष आएँ, तो यह धन्यवाद के साथ होना चाहिए (फिलिप्पियों 4:6-7), तथा लोगों को प्रार्थनाओं के उत्तर मिलने के बाद भी उन्हें उस बात के लिये उसका धन्यवादी होना चाहिए (भजन 50:15)। यह एक सामान्य शिष्टाचार की बात है कि जब हम किसी के पास जाते हैं तो उसके लिए कुछ भेंट या उपहार भी ले जाते हैं, जैसे कि कुछ मिठाई या फल, या फूलों का गुलदस्ता, आदि - यह करना उस व्यक्ति को न केवल आदर देने का एक तरीका है, बल्कि उसके प्रति हमारे प्रेम और आदर की भी अभिव्यक्ति है। हमारे द्वारा ले जाई गई भेंट या उपहार की गुणवत्ता और कीमत न केवल उस व्यक्ति के साथ हमारे संबंधों की घनिष्ठता का, वरन उस व्यक्ति के अपने स्तर या ओहदे का भी सूचक होता है। इसी प्रकार से परमेश्वर चाहता है कि उसके लोग उसके पास उसे उसके योग्य आदर को देते हुए आएँ (भजन 29:2; भजन 96:8; भजन 100:4)

    ऐसा नहीं है कि यह परमेश्वर के अहं की बात है, जिसके कारण वह आराधना करने की आज्ञा दे रहा है; बल्कि, वह तो हमें एक ऐसी जीवन-शैली में ले कर जा रहा है जिस में हम शैतान और उसकी युक्तियों से सुरक्षित बने रहेंगे। परमेश्वर चाहता है कि आराधना का जो सामर्थी हथियार उसने हमारे हाथों में सौंपा हैं उसे हम प्रभावी रीति से शैतान के विरुद्ध उपयोग करने वाले बनें। हम पहले देख चुके हैं कि आराधना का सर्वोच्च स्वरूप, परमेश्वर का गुणानुवाद या गुणगान करना है, जिस में हम परमेश्वर के बारे में, उसकी पवित्रता, उसकी पूर्ण सामर्थ्य और योग्यताएँ, उसके गुणों और चरित्र, उसके बच्चों के जीवनों में उसके द्वारा किए गए कार्यों, आदि का वर्णन करते हैं और परमेश्वर की स्तुति करते समय भी हम अपने अनुभवों के आधार पर उसके द्वारा किए गए कार्यों या प्रदान की गई बातों और वस्तुओं के बारे में बताते हैं, गवाही देते हैं। आराधना के इन दोनों स्वरूपों में आराधना करने वाला परमेश्वर के जितना अधिक निकट होगा, जितना घनिष्ठ होकर उसे जानता होगा, जितनी अधिक गहराई से उसने परमेश्वर को अनुभव किया होगा, उतना ही बेहतर वह इन दोनों प्रकार की आराधना को अर्पित करने पाएगा।

    इसे यदि पलट कर, दूसरी ओर से देखें, तो व्यक्ति परमेश्वर के जितना अधिक निकट होगा, परमेश्वर से उसका संबंध जितना आधिक घनिष्ठ होगा, वह जितना अधिक परमेश्वर पर भरोसा करके उस पर निर्भर रहने वाला होगा, जितना अधिक वह उसकी आज्ञाकारिता में होकर परमेश्वर की इच्छा और निर्देशों के अनुसार कार्य करेगा, व्यक्ति हर परिस्थिति में और हर बात के लिए जितना अधिक परमेश्वर को प्रसन्न करने वाला होगा, वह उतनी ही बेहतर परमेश्वर की आराधना करने पाएगा, उतनी ही बेहतर परमेश्वर की स्तुति और प्रशंसा करेगा। अर्थात, व्यक्ति की आराधना की गुणवत्ता, परमेश्वर के साथ उसके संबंधों का, परमेश्वर के साथ उसकी घनिष्ठता का, उसके द्वारा परमेश्वर को जानने का, परमेश्वर के प्रति उसकी आज्ञाकारिता का, और उसका परमेश्वर को प्रसन्न करने वाला होने के स्तर, आदि का सूचक है। इसलिए प्रकट तात्पर्य यह है कि जब परमेश्वर यह आज्ञा दे रहा है कि लोग आत्मा और सच्चाई में होकर उसकी आराधना करें, और जब उसके पास प्रार्थना लेकर भी आएँ तो कम से कम धन्यवाद के साथ प्रार्थना करें, तो वह जो चाह रहा है, उसकी जो लालसा है, वह है कि उसके लोग उसकी निकटता में और भी अधिक बढ़ते जाएँ, उसके बार में और अधिक सीखने वाले बनें, उसे और अच्छे से जानने लगें - और यह सभी उनकी आराधना के स्तर और गुणवत्ता के द्वारा दिखाई देगा, प्रमाणित होगा।

    व्यक्ति जितना अधिक परमेश्वर के निकट होगा, जितना अधिक परमेश्वर पर भरोसा रखते हुए उसका आज्ञाकारी बना रहेगा, उतना ही अधिक वह शैतान और उसकी चालाकियों और युक्तियों से सुरक्षित बना रहेगा, तथा न शैतान और न ही उसके सेवक ऐसे व्यक्ति को बहकाने और पथभ्रष्ट करने पाएँगे। इसलिए, परमेश्वर द्वारा यह आज्ञा देना कि कोई भी उसके समक्ष छूछे हाथ न आए, बल्कि हमेशा ही उसे अर्पित करने के लिए कुछ लेकर आए; परमेश्वर द्वारा यह आज्ञा देना कि लोग उसके योग्य आदर के साथ उसके पास आएँ; उसका इस बात पर दृढ़ होना कि उनकी प्रार्थनाएँ भी धन्यवाद के साथ कही जाएँ, आदि, इन सभी बातों के द्वारा परमेश्वर यह सुनिश्चित करना चाह रहा है कि उसके लोग शैतान से कुछ--कुछ सुरक्षा बनाकर रखें, शैतान के हमलों के लिए खुले और दुर्बल न हों। परमेश्वर की इच्छा तो यह है कि हम पूरी तरह से सुरक्षित, शैतान के हमलों और युक्तियों से पूर्णतः बचे हुए हों, इसीलिए वह चाहता है कि उसके लोग “प्रोसक्यूनिटीस”, अर्थात आत्मा और सच्चाई से उसकी आराधना करने वाले बनें, परमेश्वर के समक्ष “प्रोसक्यूनियोस” करने वाले, अर्थात उसके प्रति पूर्णतः समर्पित और आज्ञाकारी जीवन जीने वाले होने के द्वारा। जो लोग “प्रोसक्यूनियोस” करने के द्वारा परमेश्वर के “प्रोसक्यूनिटीस” बनेंगे उन्हें परमेश्वर की पूर्ण सुरक्षा भी प्राप्त रहेगी और वे एक सामर्थी एवं जयवंत जीवन जीने वाले भी हो जाएँगे, वैसा जीवन जिसकी बारे में प्रभु यीशु ने यूहन्ना 10:10 में कहा है। परमेश्वर तो हमें एक सामर्थी, जयवन्त, बहुतायत का जीवन देना चाहता है; किन्तु उसे प्राप्त करने के लिए जो आवश्यक है, क्या हम उसे करने और फिर उस जीवन को प्राप्त कर के उसके अनुसार जीवन व्यतीत करने के लिए तैयार हैं?

    यदि हम परमेश्वर के परिवार का भाग बन जाएँगे, तो स्वतः ही हम परमेश्वर के साथ एक निकट और भरोसेमन्द सम्बन्ध में आ जाएँगे। और तब हम परमेश्वर को, उसके गुणों, उसके चरित्र, उसकी सभी बातों को और बेहतर जानने पाएँगे। इसलिये, हम जितना अधिक परमेश्वर को जानेंगे, हम जितना उसके निकट होंगे, उतनी ही बेहतर हमारी आराधना और शैतान से हमारी सुरक्षा हो जाएगी। और परमेश्वर के परिवार का भाग बनने का एकमात्र उपाय है, स्वेच्छा से प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास लाना (यूहन्ना 1:12-13), मानव जाति के उद्धार के लिये किये गये उसके बलिदानी कार्य को स्वीकार करके, स्वयं को उसे समर्पित कर देना, और उसका आज्ञाकारी शिष्य बन जाना।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

Worship8

English Translation

The Necessity of Worshipping (3)

Click Here for a discussion on Today's Article:

Discussion Audio                             Discussion Video


    We have seen in the previous article that God is looking for those who will worship Him in Spirit and in truth, i.e., those who will be fully submitted and obedient to Him. Earlier, we had seen that God commands that when His people approach Him, it should not be with empty hands (Exodus 34:20; Deuteronomy 16:16). Even when people come to God in prayer, it should be with thankfulness (Philippians 4:6-7), and people should also remember to thank Him for their answered prayers (Psalm 50:15). It is common etiquette, that when we visit someone, we go with some gift, e.g., sweets, or fruits, or even a bouquet of flowers – this not only is a way of according honor to that person, it is also an expression of our love and regards for him. The quality and value of the gift we take not only reflects the closeness of our association with that person, but also the stature of the person. Similarly, God wants His children, His people to come to Him according to Him His due honor (Psalm 29:2; Psalm 96:8; Psalm 100:4).

    It is not that God is on an “ego-trip” in commanding us to worship Him; rather, He is guiding us into a way of life that will keep us safe from Satan and his devices. He wants us to learn to effectively use the powerful weapon of worship that He has placed in our hands, against Satan. We have seen earlier that the highest form of worship, Exaltation of God is describing Him, His Holiness, His absolute powers and abilities, His characteristics and qualities, His works in the lives of His children, etc. and in Praising God we again speak or witness about His works that we have experienced, or praise Him for the things we have received from Him. For both of these expressions of worship, the closer the worshipper is to God, the more intimately he knows God, and the more deeply he has experienced God, the better will he be able to worship God through either of these forms.

    If you look at it the other way around, the closer a person is to God, the more intimate is his relationship with God, the more he relies upon God, trusts Him, and does everything according to God’s will and directions, the more a person is concerned about being obedient to God and being a “God-Pleaser” in and for all things, the better will he be able to to worship God, to Praise and Exalt God. So, the quality of one’s worship, is an indicator of one’s relationship with God, about how close he is with God, how well he knows God, how much he strives to please God, and how obedient he is to God. Therefore, the evident implication is that when God commands that people worship Him in Spirit and truth, accord Him His due honor when they approach Him, at the very least have an attitude of thankfulness even when approaching Him in prayer, what He is actually asking for, desiring, is that His people draw closer to Him, learn about Him even more, know Him better – and this will be reflected in and evidenced by the worship they offer.

    The closer a person is to God, and the more the person trusts God and obeys Him, the safer will he be from Satan and his ploys, his devices and from being misled into harm by Satan or his minions. So, God’s commanding that none come before Him empty handed, but always have something to offer to Him; by commanding that people should approach Him through giving Him His due honor according to His status; by insisting that even for prayers people should at the least have an attitude of thankfulness, God is ensuring that His people get into some protection or the other from Satan, and not remain totally vulnerable to satanic attacks. God’s desire is that we be fully protected, be totally safe from Satan’s attacks and devices, that is why His desire is that His people be the “proskunetes” i.e., those who worship Him in Spirit and truth; by being those who “proskuneos” before Him i.e., totally submit and surrender themselves into His hands and always for all things be fully obedient to Him. The “proskunetes”, by virtue of their “proskuneos”, will have God’s full protection and enjoy an overcoming and victorious life, the kind of life the Lord Jesus spoke of in John 10:10. God wants to give us an abundant, overcoming, victorious life; but are we willing to do what is necessary to receive it, and then to live it out?

    If we become a part of God’s family, then we will automatically come into an intimate and reliable relationship with Him. And then, we will know God, His attributes, His characteristics, His character, and everything else about Him, even better. Therefore, the more intimate we are with God, the better will be out worship and our protection against Satan. And, the one and only way to become a part of God’s family is to voluntarily come to faith in the Lord Jesus (John 1:12-13), accept His sacrificial work osalvation done for all of mankind, and submit oneself to the Lord, become His obedient disciple.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

रविवार, 12 अक्टूबर 2025

Worship – 7 - The Necessity of Worshipping (2) / आराधना – 7 - आराधना करने की अनिवार्यता (2)

 

आराधना 7

Click Here for the English Translation

आराधना करने की अनिवार्यता (2)

इस लेख पर चर्चा के लिये यहाँ क्लिक करें:

लेख पर चर्चा औडियो                       लेख पर चर्चा वीडियो


    परमेश्वर की आराधना, अर्थात उसे अर्पित करने के हमारे इस अध्ययन में, हमने पिछले लेख में देखा है कि यह परमेश्वर की आज्ञा है कि उसके लोग, चाहे वे उसके समक्ष प्रार्थना, अर्थात उस से कुछ प्राप्त करने के लिए ही आएँ, किन्तु वे भिखारी के समान भीख माँगने का कटोरा लिए हुए नहीं, बल्कि उसके याजक के समान आएँ - क्योंकि परमेश्वर ने अपने सभी विश्वासियों को अपना याजक होने का आदर प्रदान किया है। हमने परमेश्वर के वचन बाइबल से कुछ पदों को देखा था जो ये दिखाते हैं कि किसी को भी परमेश्वर के सामने खाली हाथ नहीं आना है; परमेश्वर से कुछ प्राप्त करने के लिए उसके सामने आते समय, उसके द्वारा उनकी भलाइयों के लिए, लोगों में कम से कम परमेश्वर के प्रति धन्यवादी होने का भाव होना है। आज हम इसी बात के एक और पक्ष को देखेंगे - परमेश्वर सच्चे आराधकों को ढूँढ़ रहा है।

    सामरी स्त्री के साथ अपने वार्तालाप में प्रभु यीशु ने, यूहन्ना 4:23-24 में कहा, “परन्तु वह समय आता है, वरन अब भी है जिस में सच्चे भक्त पिता का भजन आत्मा और सच्चाई से करेंगे, क्योंकि पिता अपने लिये ऐसे ही भजन करने वालों को ढूँढ़ता है। परमेश्वर आत्मा है, और अवश्य है कि उसके भजन करने वाले आत्मा और सच्चाई से भजन करें।” यद्यपि लोगों को आराधना के लिए उभारने के लिए अकसर इन पदों का हवाला दिया जाता है, किन्तु शायद ही कभी इनके वास्तविक अर्थ को समझा या उस अर्थ का पालन किया जाता है। वरन, इन पदों को बताने के बाद लोग “आराधना” के नाम में उन्हें जो भी सही लगता है, वे उसे करने लग जाते हैं। इन पदों तथा यहाँ पर प्रभु द्वारा कही गई बात को समझने के लिए, यहाँ पर प्रयोग किए गए मूल यूनानी भाषा के शब्दों को समझना आवश्यक है।

    हिन्दी में जिसे “भजन” अनुवाद किया गया है, मूल यूनानी भाषा में वह शब्द “प्रोसकूनियोस” है जिसका शब्दार्थ होता है किसी के सामने पूरी रीति से झुक जाना, औंधे मुँह गिरकर उसे दण्डवत करना, उसके सामने अपने आप को नतमस्तक करके बिछा देना; अर्थात, उसके प्रति पूर्ण समर्पण, विनम्रता, और आज्ञाकारिता में आ जाना। इस प्रकार की “आराधना” का एक बहुत उत्तम उदाहरण है अब्राहम – उसके द्वारा परमेश्वर के कहने पर अपने मूल निवास स्थान, ऊर, तथा अपने लोगों को छोड़ कर निकल आने, यह न जानते हुए कि कहाँ जाना है, उसका और उसके परिवार का आगे क्या होगा; फिर उसके द्वारा परमेश्वर के कहे पर इसहाक को बिना किसी संकोच, एतराज़, या प्रश्न किए बलिदान चढ़ाने के लिए ले जाने, आदि बातों पर विचार कीजिए। परमेश्वर ऐसे “प्रोसकूनियोटीस” यानी कि आराधकों, उसके समक्ष “प्रोसकूनियोस” करने वालों, को खोज रहा है।

    प्रभु यीशु द्वारा कही गई “प्रोसकूनियोस” तथा “प्रोसकूनियोटीस” की इस बात में एक बहुत साधारण और सहज विचार निहित है। कोई भी किसी के सामने “प्रोसकूनियोस” तब ही करेगा, उसका “प्रोसकूनियोटीस” तब ही बनेगा, जब वह भली-भांति जानता हो कि वह जन इसके योग्य है, और साथ ही उन दोनों के मध्य एक सार्थक, सत्यनिष्ठ संबंध हो। यदि ऐसा खरा, सत्यनिष्ठ संबंध नहीं होगा तो बाहरी रीति से जो भी “आराधना” प्रदर्शित की जाएगी, वह केवल पाखण्ड होगा, औरों को दिखाने के लिए, मनुष्यों को प्रसन्न करने के लिए ही होगा। यही बात परमेश्वर के साथ भी लागू होती है - केवल वे ही वास्तविकता में परमेश्वर को “प्रोसकूनियोस” कर सकते हैं जो न केवल उसे व्यक्तिगत रीति से जानते हैं, वरन उसके साथ एक घनिष्ठ अन्तरंग संबंध भी रखते हैं। यह अदन की वाटिका में आदम और हव्वा के परमेश्वर के साथ संबंध के समान है; परमेश्वर उन से मिलने आता था, उन से संगति और सहभागिता रखता था, उनके साथ बिताए समय से प्रसन्न होता था। पापों से क्षमा और उद्धार पाने का तात्पर्य है, मनुष्य का परमेश्वर के साथ उसी संगति में बहाल हो जाना, जो अदन की वाटिका में थी, किन्तु मनुष्य के पाप के कारण जाती रही।

    आज भी परमेश्वर उद्धार पाए हुए अपने बच्चों के साथ उसी संबंध के स्थापित हो जाने को, उस संबंध की पूर्ण मनोहरता तथा महिमा में मनुष्य के बहाल हो जाने की चाह रखता है - और इसी के लिए वह ऐसे आराधकों, “प्रोसकूनियोटीस” को ढूँढ़ता है जो आत्मा और सच्चाई में “प्रोसकूनियोस” करने वाले होंगे - जो उसके साथ वैसा ही निर्बाध सम्बन्ध और खुली संगति रखेंगे, जैसी आरम्भ में आदम और हव्वा की थी। परमेश्वर के साथ इस धन्य सम्बन्ध और संगति के लिये पहला कदम है, परमेश्वर से दूरी लाने वाली बात, अर्थात पाप, को अपने जीवन से दूर करना। पाप के इसी स्थाई समाधान के लिये प्रभु यीशु ने सम्पूर्ण मानव-जाति के समस्त पाप अपने ऊपर लेकर, उनका दण्ड अपने बलिदान – क्रूस पर मारे जाने, गाड़े जाने और तीसरे चुका दिया। अब जो भी स्वेच्छा से प्रभु के इस कार्य को स्वीकार करता है, उससे पापों की क्षमा माँगता है, और उसे समर्पित हो जाता है, वह परमेश्वर के परिवार का भाग बनकर, परमेश्वर के साथ इस धन्य संगति में आ जाता है।

    हम इसी विषय को और आगे विकसित करेंगे, और अगले लेख से देखेंगे कि परमेश्वर क्यों चाहता है कि मनुष्य उसकी आराधना करें; और सुनिश्चित रहिए, वह ऐसा अपनी नहीं, हमारी भलाई के लिए चाहता है।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

Worship7

English Translation

The Necessity of Worshipping (2)

Click Here for a discussion on Today's Article:

Discussion Audio                     Discussion Video


    In our study on worshipping God, i.e., giving to God, we have seen in the last article that it is God’s commandment that His people, even for prayers, i.e., even while asking from Him, should approach Him not as beggars with a begging bowl, but as His Priests – a status that He has given to all His Born-Again Believers. We have seen some verses from God’s Word, the Bible, to illustrate that God has commanded that none should come to Him with empty hands; at the least, people should have an attitude of thankfulness towards Him for all His goodness towards them, even while coming to Him in prayer, i.e., asking for things to be done for them, by Him. Today, we will see a further aspect of this – God is looking for true worshippers.

    The Lord Jesus, in His conversation with the Samaritan woman at the well, says to her in John 4:23-24 “But the hour is coming, and now is, when the true worshippers will worship the Father in spirit and truth; for the Father is seeking such to worship Him. God is Spirit, and those who worship Him must worship in spirit and truth”. While these verses are often quoted when exhorting people to worship God, hardly ever is their true meaning understood or carried out; instead, after using these verses, people go ahead and start doing whatever seems appropriate to them in the name of “worship.” To understand these verses, and the Lord’s instructions here, it is necessary to understand the terms used here.

    The Greek Word translated here as worship is ‘proskuneos’ which literally means to completely prostrate, bend over, and spread out before someone,; implying humble submission and total unquestioning obedience – and such are the worshippers – proskunetes – the people that God is looking for; i.e., those who will ‘proskuneos’ before Him, meaning, those who glorify Him through their complete unquestioning submission and obedience to Him. A very good example of this “worship” is Abraham – consider his leaving his family and people and coming out of his native place Ur, at the call of God, without even knowing where God will be taking him and what will happen to him and his family; consider his taking Isaac for sacrificing him, without any protest or question; such are the “worshippers” the ‘proskunetes’ that God is looking for to “proskuneos” before Him.

    There is a very simple, straightforward logic and understanding in this concept of proskuneos and proskunetes stated by the Lord Jesus – someone will truly and sincerely proskuneos before another, only when he well knows that not only is that person well deserving of it, but there is also a very meaningful and very sincere relationship between them. Otherwise, if such a relationship of sincerity and truth is not there, then all external forms of “worship” will only be hypocrisy, only meant for a “show” more to please man, or to show-off to man, than anything else. So too with God – only they can sincerely ‘proskuneos’ before Him, who not only personally know Him well enough, but also have an intimate relationship with Him. This is similar to the relationship Adam and Eve had with God in the Garden of Eden, and God came to meet them, fellowship with them, enjoy His time with them. To receive forgiveness of sins and be saved, implies man being restored to that same relationship with God, which was there in the Garden of Eden, but was lost because of sin.

    Even now, God is wanting to have this relationship with His redeemed and saved children restored, to have man come back to Him in the beauty and glory of this restored relationship – He is searching for those who will worship or proskuneos before Him in Spirit and in truth – have an uninhibited relationship and open fellowship with Him, as Adam and Eve initially had. To come into this blessed relationship and fellowship with God, the first step is to get rid of that which caused this separation, i.e., sin, from one’s life. To provide a permanent solution to this problem of sin, the Lord Jesus took upon Himself all the sins of entire mankind, and paid their penalty through His sacrifice on the Cross, He died, was buried, and rose again the third day. Now, whoever, voluntarily and willingly accepts this redeeming work of the Lord Jesus, asks Him to forgive his sins, surrenders himself to Him, he becomes a member of God’s family, and comes into this blessed relationship with God.

    We will continue to develop this theme, and from the next article see why God wants us to worship Him; and be sure, it is not for His, but for our benefit.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so – the decision is yours.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language