रविवार, 3 जून 2018

प्रतिज्ञा



   वह एक अच्छा दिन था, धूप खिली हुई थी, और मैं पार्क में टहल रहा था, परन्तु मैं अपनी आत्मा में थका हुआ और निढाल था। कोई एक बात नहीं थी जो मुझे दबाए हुई थी – लगता था कि सब कुछ ही मुझे दबा रहा है। मैं वहाँ लगी एक बेंच पर बैठने के लिए रुका; और मेरा ध्यान उस बेंच पर लगी एक पटिया पर गया, जिस पर लिखा था “एक वफादार पति, पिता, भाई, और मित्र” की प्रेम भरी यादगार में। साथ ही उस पटिया पर परमेश्वर के वचन बाइबल में से एक पद भी लिखा हुआ था, “परन्तु जो यहोवा की बाट जोहते हैं, वे नया बल प्राप्त करते जाएंगे, वे उकाबों के समान उड़ेंगे, वे दौड़ेंगे और श्रमित न होंगे, चलेंगे और थकित न होंगे” (यशायाह 40:31)।

   ये जाने-पहचाने शब्द मेरे लिए मानों प्रभु की ओर से व्यक्तिगत रीति से स्पर्ष के रूप में आए। थकान – चाहे शारीरिक हो, या भावनात्मक, या आत्मिक – हम सब पर आती है। यशायाह हमें स्मरण दिलाता है कि चाहे हम थकित हो जाएँ, प्रभु हमारा अनन्त परमेश्वर, समस्त पृथ्वी का रचियता, कभी नहीं थकता है (पद 28), और मैं यह कितनी सरलता से भूल गया कि “वह थके हुए को बल देता है और शक्तिहीन को बहुत सामर्थ देता है” (पद 29)।

   आज आपकी दिनचर्या के लिए कैसा है? यदि परमेश्वर की आपके साथ बनी हुई उपस्थिति और आपको उससे मिलने वाली सामर्थ्य के बारे में, थकान ने भुला दिया है, तो क्यों न थोड़ा थम कर उसकी प्रतिज्ञा को स्मरण करें कि “परन्तु जो यहोवा की बाट जोहते हैं, वे नया बल प्राप्त करते जाएंगे, वे उकाबों के समान उड़ेंगे, वे दौड़ेंगे और श्रमित न होंगे, चलेंगे और थकित न होंगे” (पद 31)। प्रभु की इस प्रतिज्ञा पर अभी, इसी समय मनन करें, उससे आश्वस्त हों। - डेविड मैक्कैस्लैंड


जब जीवन के संघर्ष आपको थका दें, तब प्रभु परमेश्वर से सामर्थ्य प्राप्त करें।

मत डर, क्योंकि मैं तेरे संग हूं, इधर उधर मत ताक, क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूं; मैं तुझे दृढ़ करूंगा और तेरी सहायता करूंगा, अपने धर्ममय दाहिने हाथ से मैं तुझे सम्हाले रहूंगा। - यशायाह 41:10

बाइबल पाठ: यशायाह 40:27-31
Isaiah 40:27 हे याकूब, तू क्यों कहता है, हे इस्राएल तू क्यों बोलता है, मेरा मार्ग यहोवा से छिपा हुआ है, मेरा परमेश्वर मेरे न्याय की कुछ चिन्ता नहीं करता?
Isaiah 40:28 क्या तुम नहीं जानते? क्या तुम ने नहीं सुना? यहोवा जो सनातन परमेश्वर और पृथ्वी भर का सिरजनहार है, वह न थकता, न श्रमित होता है, उसकी बुद्धि अगम है।
Isaiah 40:29 वह थके हुए को बल देता है और शक्तिहीन को बहुत सामर्थ देता है।
Isaiah 40:30 तरूण तो थकते और श्रमित हो जाते हैं, और जवान ठोकर खाकर गिरते हैं;
Isaiah 40:31 परन्तु जो यहोवा की बाट जोहते हैं, वे नया बल प्राप्त करते जाएंगे, वे उकाबों के समान उड़ेंगे, वे दौड़ेंगे और श्रमित न होंगे, चलेंगे और थकित न होंगे।
                                                 

एक साल में बाइबल: 
  • 2 इतिहास 19-20
  • यूहन्ना 13:21-38



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें