ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

God’s Word - The Bible - 12 - Unique in the Topics and Contents of its Writings / परमेश्वर का वचन - बाइबल - 12 - लेखों के विषयों तथा सामग्री में अनुपम

 

परमेश्वर का वचन - बाइबल - 12

Click Here for the English Translation

इस लेख पर चर्चा के लिये नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें:

औडियो चर्चा                            वीडियो चर्चा 

लेखों के विषयों तथा सामग्री में अनुपम


बाइबल की पुस्तकों में कई भिन्न प्रकार के विषय तथा साहित्यिक लेखन शैलियाँ हैं, जैसे कि: नियम और व्यवस्था; ऐतिहासिक वृतांत; स्मृतियाँ; दृष्टांत; नीतिवचन; भजन, कविता, और स्तुति गीत; प्रेम-प्रसंग; व्यंग्य; पत्र; जीवनियाँ; आत्म-कथाएं; वंशावलियाँ; शिक्षाएं; भविष्यवाणियाँ; आदि।

बाइबल के लेखकों ने सैकड़ों विभिन्न विषयों के बारे में लिखा, तथा बाइबल के लेखों में अनेकों विषयों को संबोधित किया गया है, जिनमें से कई विषय चर्चा को, या वार्तालाप में प्रतिस्पर्धी विचारों को स्वाभाविक रीति से उत्पन्न करते हैं, जैसे कि विवाह, वैवाहिक संबंध तथा दायित्व, तलाक, पुनः विवाह, समलैंगिक संबंध, व्यभिचार, अधिकारियों की अधीनता, सत्य-वादिता, असत्य-वादिता, चरित्र तथा उस चरित्र का विकास, बच्चों का पालन-पोषण और शिक्षण, प्रकृति, स्वर्गदूत, परमेश्वर, स्वर्ग, नरक, उद्धार, पाप, पाप-क्षमा, पाप का दंड, परमेश्वर की अनाज्ञाकारिता और आज्ञाकारिता के परिणाम और प्रतिफल, जीवन, मरण, परमेश्वर के प्रति मनुष्यों के उत्तरदायित्व, अनन्तकाल, आदि। 

इतने भिन्न और असंबंधित प्रतीत होने वाले विषयों और लेखन शैलियों, तथा लेखकों में परस्पर इतनी असमानताएं होने के बावजूद, बाइबल की पहली पुस्तक – उत्पत्ति के आरंभ से लेकर अंतिम पुस्तक – प्रकाशितवाक्य के अंत तक, इन सभी लेखकों ने इन सभी विषयों को एक अद्भुत और सामंजस्य और तालमेल के साथ संबोधित किया है। यह बाइबल का अति अद्भुत और मानवीय क्षमता से अकल्पनीय तथ्य है कि एक ही विषय पर अलग-अलग लेखकों द्वारा अलग-अलग समयों, स्थानों, और बिना यह जाने कि कोई और भी उसके बारे में कुछ लिख रहा है, लेखों और विचारों में में कोई विरोधाभास या दृष्टिकोण की भिन्नता नहीं है। यदि भिन्न लेखों में से उस एक विषय की बातों को संकलित किया जाए, तो वे एक दूसरे के पूरक, एक दूसरे को समझने में सहायक, एक दूसरे से पूर्णतः मेल खाने वाले होते हैं, कभी अलग-अलग बात कहने वाले नहीं। और न ही कोई एक विषय कभी किसी अन्य संबंधित विषय से कोई विवाद उत्पन्न करता है अथवा उसकी बात को काटता या नकारता है। आरंभ से लेकर अंत तक, हर बात, हर विषय, हर लेखक, हर शैली, हमेशा पूरे तालमेल के साथ, एक दूसरे के पूरक और सहायक होकर साथ ही खड़े मिलेंगे, कभी भी एक दूसरे के विरोध में या भिन्न दृष्टिकोण के साथ नहीं।

इतनी विविद्धता होते हुए भी सम्पूर्ण बाइबल की हर पुस्तक, हर विषय, हर दृष्टिकोण, हर लेखक, एक ही मुख्य विषय, और एक ही मुख्य पात्र को लेकर वृतांत को विकसित करता जाता है, वृतांत और वर्णन को निखारता जाता है। बाइबल का मुख्य विषय है पाप में गिरे और फँसे हुए मनुष्यों से परमेश्वर का प्रेम, और उन्हें पाप के दासत्व से छुड़ाने का परमेश्वर का प्रयोजन एवं कार्य; तथा बाइबल का मुख्य पात्र है परमेश्वर के इस प्रयोजन को कार्यान्वित करके सफल बनाने और सभी के लिए उपलब्ध करवाने वाला परमेश्वर का पुत्र – प्रभु यीशु मसीह। जिस प्रकार एक देह में अनेकों भिन्न अंग होते हैं, किन्तु वे सभी साथ मिलकर ही देह को बनाते और चलाते हैं, उसी प्रकार सम्पूर्ण बाइबल की हर पुस्तक, हर विषय, हर वर्णन प्रभु यीशु मसीह की इसी एक गाथा के विभिन्न अंग और आयाम हैं। पाप और पाप के दासत्व तथा अनन्तकालीन दुष्प्रभावों और दुष्परिणामों से, मनुष्यों के अपने किसी कार्य अथवा धार्मिकता से नहीं, वरन परमेश्वर के प्रेम, कृपा, दया, और अनुग्रह के द्वारा मनुष्यों की मुक्ति – मनुष्यों का उद्धार, और उस उद्धार से होने वाला उनके जीवनों में परिवर्तन, तथा परमेश्वर के समानता में ढलते जाना ही वह धागा है जो समस्त बाइबल की हर पुस्तक, हर लेख, हर विचार में होकर पिरोया गया है। आरंभ से लेकर अंत तक बाइबल प्रभु यीशु मसीह पर ही केंद्रित है, उसी की सत्य-कथा है।

दो लेखकों, गियसलर और निक्स, ने इसे बड़े मनोहर रीति से व्यक्त किया है: पहले पुराने नियम को देखें तो व्यवस्था और नियम मसीह के लिए नींव रखते हैं; इतिहास की पुस्तकें मसीह के लिए तैयारी को दिखाती हैं; भजन और काव्य पुस्तकें मसीह के लिए अभिलाषा को व्यक्त करते हैं; और भविष्यवाणियाँ मसीह की प्रत्याशा देती हैं। फिर, नए नियम में आकर, सुसमाचारों में मसीह का प्रकट होता है; प्रेरितों के काम में मसीह का सारे संसार में प्रसार दिखाया गया है; पत्रियों में मसीह की शिक्षाओं की व्याख्या है; और अंतिम पुस्तक प्रकाशितवाक्य में मसीह में सभी बातों की पूर्ति तथा अनन्त जीवन का आरंभ है।

संसार में बाइबल के अतिरिक्त, अन्य साहित्य और काव्यों तथा ग्रंथों की कमी नहीं है, जो दोनों धार्मिक और सामान्य विषयों पर हैं, और उनमें से अनेकों तो अपनी सामग्री में उत्तम तथा शिक्षाप्रद भी हैं; किन्तु उनमें से कोई भी ऐसा नहीं है जिसमें यह सभी गुण और बातें पाई जाती हों, जो बाइबल के विषय इस लेख में बताई गई हैं। सारे संसार के इतिहास और साहित्य में बाइबल का अपना ही विशिष्ट स्थान है, जिसके निकट और कोई पुस्तक कभी नहीं पहुँच सकी है।

अगले लेख में हम देखेंगे कि किस प्रकार से बाइबल हर बात में पूर्णतः सत्यवादी और स्पष्टवादी होने में अनुपम है, अपने सभी पात्रो के जीवन और व्यवहार में भी, उसके प्रमुख और भक्त पत्रों के बारे में भी; और कभी भी किसी के भी द्वारा किए गए किसी भी अनुचित अथवा गलत कार्य को किसी भी रीति से वैध या सही दिखाने का प्रयास नहीं करती है, उसके लिये कोई बहाने नहीं बनाती है, न ही उन कार्यों की अनदेखी करती है, उस कार्य को करने वाला चाहे कोई भी क्यों न हो। 

यद्यपि बाइबल हमारे जीवनों से सम्बन्धित अनेकों विषयों के बारे में बात करती है, और उनके लिये परमेश्वर के दृष्टिकोण को बताती है। बाइबल का एक प्रमुख और बहुत महत्वपूर्ण विषय है संसार का अन्त और न्याय, जिस का प्रत्येक व्यक्ति को सामना करना ही होगा (प्रेरितों 17:30-31); और साथ ही बाइबल यह भी बिलकुल स्पष्ट कर देती है कि अपनी जवाबदेही के लिए तैयारी करने का अवसर केवल यहीं, इसी पृथ्वी के जीवन के समय में ही है। यह तैयारी पापों से पश्चाताप और स्वेच्छा से प्रभु यीशु में विश्वास करने के द्वारा होती है।

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 God’s Word - The Bible - 12

English Translation

Click On Links Below for discussion on Today's Article:

Audio Discussion                     Video Discussion 

Unique in the Topics and Contents of its Writings


There are many different topics and literary writing styles in the books of the Bible, such as: The Law and Regulations; Historical accounts; Memoirs; Illustrations or Parables; Proverbs; Hymns, Poems, and Songs of Praise; Love affairs; Sarcasm; Letters; Life Accounts; Autobiographies; Genealogies; Teachings and Instructions; Prophecies, etc.

    Biblical writers wrote about hundreds of different topics, and the Biblical writings have addressed a wide range of subjects, many of which, quite naturally, give rise to debates and discussions. And on these topics and subjects, such as Marriage, Marital relations and responsibilities, Divorce, Remarriage, Homosexuality, Adultery, Submissiveness to authorities, Truthfulness, Falsehood, Character and the nurturing of character, Upbringing and education of children, Nature, Angels, God, Heaven, Hell, Salvation, Sin, Forgiveness, Punishment for sin, Consequences and results of obedience to God and of disobedience to God, Life, Death, Man's accountability towards God, Eternity, etc., it is not uncommon to have opposing or differing views amongst different people, specially people from different backgrounds.    

    Despite so many seemingly unrelated themes and different writing styles, and so many dissimilarities among authors, from the beginning of the first book of the Bible – Genesis, to the end of last book – Revelation, all of these authors have wonderfully addressed and contributed to these themes with harmony and unity of thought. This is a very wonderful and humanly unimaginable fact that there are no contradictions, or differences in point of view in the different articles written by different authors, on the same subject, at different times and writing unknown to each other. If the points of that one topic are collected and compiled from these different articles, then they are seen to complement each other, help in understanding each other, match each other perfectly; they never state differing thoughts. Nor does any particular topic ever raises any contradiction, negation, or disharmony with another related subject. In the Bible, from the beginning to the end, everything, every topic, every author, every genre, will always stand in perfect harmony with the others, complementing and supporting one another, never in conflict with one another nor with a different point of view.    

    Despite so much variation, every book, every topic, every point of view, every author of the entire Bible continues to develop the same main theme, and speak about the same main character. The main theme of the Bible is God's love for mankind fallen and entrapped in sin, and God's purpose and work to free them from their bondage to sin. And the main character of the Bible is the Son of God - the Lord Jesus Christ, who has successfully accomplished and made this desire of God freely available to all of mankind. Just as a body consists of many different parts, but they all together form the one body and collectively ensure its smooth functioning; similarly, every book, every subject, every description of the entire Bible are different parts and dimensions of this one story of Salvation through the Lord Jesus Christ. The common thread that runs through every book, every article, every thought in the entire Bible is the deliverance of mankind from the bondage of sin and from the eternal deleterious effects and consequences of sin — the salvation of mankind, not by any of their own deeds or righteousness, but by the love, grace, mercy, and compassion of God. From beginning to end, the Bible focuses on the Lord Jesus Christ, and is the true and factual narrative of how salvation through Him has been made freely available to all of mankind; how this salvation changes their lives, and transforms sinners into the likeness of God.

    Two writers, Geisler and Nix, have expressed this very gracefully: firstly, in the Old Testament, the Law and the Testament lay the foundation for Christ; Then the books of history show preparation for Christ; the Psalms and poetry books then express longing for Christ; And the prophecies give the anticipation of Christ. Then, secondly, in the New Testament, Christ appears in the Gospels; In Acts is the spread of Christ throughout the world; The epistles contain an explanation of the teachings of Christ; And the final book of Revelation is the fulfillment of all things in Christ and the beginning of eternal life.    Other than the Bible, there is no dearth of other literature and poems and texts all over the world, both religious and secular, and many of them are excellent and instructive in their writings and contents. But none of them is found to have all these qualities and things, which are mentioned in this article about the Bible. The Bible holds its own special place in the history and literature of the whole world, and no other book anywhere in the world has ever reached anywhere even close to The Word of God - The Bible.

In the next article we will see how the Bible is unique in being absolutely truthful and forthright about the lives and behavior of its characters, even the major and godly ones, and never glosses over nor makes excuses for, nor tries to justify any wrong doing on anyone’s part, whoever it may be.

Though the Bible speaks of many topics related to our lives, and God’s perspective about them. A major and very important topic of the Bible is the end of the world and the judgement which each and every person will have to face (Acts 17:30-31); and the Bible makes it clear that the only time to prepare for every one’s accountability is now while in this world. This is done through repentance of sins and voluntarily coming to faith in the Lord Jesus. 

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language

गुरुवार, 20 नवंबर 2025

God’s Word - The Bible - 11 - Unique in its Writings and Writers (2) / परमेश्वर का वचन - बाइबल - 11 - लेखन तथा लेखकों में अनुपम (2)

 

परमेश्वर का वचन - बाइबल - 11

Click Here for the English Translation

इस लेख पर चर्चा के लिये नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें:

औडियो चर्चा                            वीडियो चर्चा 

बाइबल- लेखन तथा लेखकों में अनुपम (2)

पिछले लेख में हमने बाइबल की पुस्तकों के लेखकों, समयों, भाषाओं, आदि से सम्बन्धित तथ्यों को देखा था, कि कितनी भिन्नताओं में ये पुस्तकें, उस समय, कुछ लोगों तक परमेश्वर का सन्देश पहुँचाने के लिये लिखी गईं। परन्तु अन्ततः जब प्रभु परमेश्वर की अगुवाई में ये संकलित हुईं, तो पूरी एक ही पुस्तक बँ गई, जिस के भागों में उसके केन्द्रीय विषय को लेकर कोई भिन्नता, कोई विरोधाबास नहीं है - जो एक ऐसी विलक्षण बात है जो मानवीय योजना अथवा कल्पना से अथवा आकस्मिक रीति से नहीं हो सकती है। 

इस पर थोड़ा ध्यान दीजिए और विचार कीजिए कि हर प्रकार की इतनी अधिक विविधता और भिन्नता होते हुए भी; एक लेखक के दूसरे के बारे में न जानते हुए भी; किसी भी लेखक को यह जानकारी न होते हुए भी के भविष्य में किसी समय पर जाकर पुस्तकें संकलित होंगी; अलग-अलग पृष्ठभूमि, विचार-धारा, संस्कृति, समय, स्थान, और भाषाओं के होते हुए भी, इन लेखकों की पुस्तकों में कोई विरोधाभास नहीं है, कोई असंगत होना नहीं है, सभी पुस्तकें एक-दूसरे की पूरक हैं, सहायक हैं, समर्थक हैं। 

यदि आज, अभी कोई घटना घटित हो, और उसके प्रत्यक्षदर्शियों से उस घटना का विवरण लिखने को कहा जाए, तो उन लोगों के विवरणों में कुछ न कुछ भिन्नता अवश्य मिलेगी; कुछ थोड़ा-बहुत विरोधाभास भी अवश्य आएगा। यदि ऐसा नहीं होता है, तो विश्लेषण करने वाले विशेषज्ञों का सामान्य निष्कर्ष होता है कि या तो लोगों ने किसी एक के वर्णन को आधार बनाकर उसकी नकल की है; या किसी एक व्यक्ति ने उन सभी से लिखवाया है, जिस से कि समान विचार और सामग्री सभी में देखे जा रहे हैं।

यही तर्क बाइबल के लेखों के लिए भी लागू होता है। ऊपर दी गए विविधता और भिन्नताओं के कारण ये लेखक एक दूसरी की नकल तो कर नहीं सकते थे; तो फिर उन्हें लिखवाने वाला कोई एक ही होगा - सम्पूर्ण पवित्र शास्त्र परमेश्वर पवित्र आत्मा की प्रेरणा से लिखा गया है (2 तीमुथियुस 3:16-17)। लेखक भिन्न थे, लिखवाने वाला एक ही था। इस पर कुछ और चर्चा हम आते समय में एक अन्य लेख में करेंगे। 

तो हम देखते हैं कि बाइबल के लेखकों और लेखन का अनुपम, अद्भुत इतिहास, उसके परमेश्वर का वचन होने के दावे की पुष्टि करता है। और यही बाइबल जगत के अन्त और सभी मनुष्यों का न्याय किये जाने, प्रभु यीशु के सामने अपने जीवन का हिसाब देने के बारे में भी बताती है (रोमियों 14:10-12); जिसकी तैयारी अभी इसी पृथ्वी पर करनी है। बाद में तो पृथ्वी पर लिये गए निर्णय और किये गए कार्यों के परिणाम ही प्राप्त करने होंगे। इसलिये आज, अभी समय रहते प्रभु यीशु पर विश्वास लाने के द्वारा तैयारी कर लें। 

अगले लेख में हम बाइबल के लेखों के विषयों और सामग्री में अनुपम होने के बारे में देखेंगे. परन्तु यदि आप ने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 God’s Word - The Bible - 11

English Translation

Click On Links Below for discussion on Today's Article:

Audio Discussion                     Video Discussion 

Bible - Unique in its Writings and Writers (2)


In the previous article we had seen the facts about the Biblical authors, their times, and the languages used etc., and noted that initially they were written in such a diverse manner, to convey God’s message to some people. But eventually, when they were compiled together under the guidance of God, they became one book that had no diversity of the central theme, nor any contradiction amongst its various books. This is an amazing thing, which is impossible through any human intellect and planning, nor can it happen by chance.

Now please give this fact a little thought and consider the fact that despite there being so many differences, and so much variety in all related factors; despite none of the authors knowing anything about any other author; despite none of the author’s ever knowing that at some time in the future, their written books will be compiled to make one book; despite the different backgrounds, ideologies, cultures, times, places, and languages, etc. of the authors, the books of these authors have no contradictions, no inconsistencies, all books complement each other, supplement each other, and help to understand each other’s writings. 

If today, just now, an event happens, and its eyewitnesses are asked to write a description of that event, then there definitely will be some variations in the details written by those people; and there will also be some mutual contradictions in some details. If this doesn't happen, then the general conclusion of the experts analyzing their descriptions is that either all the people have based their description on one record, and copied from it; Or have had one person write them all, and that is why the same ideas and content are being seen in all.

This same logic applies for the writings of the Bible. But these authors could not copy each other or copy from any one record, because of the above-mentioned diversity and variations amongst the various authors. Therefore, then the only logical conclusion is that only one person has had the whole record written down - all the Scriptures are written by the inspiration of God's Holy Spirit (2 Timothy 3:16-17). The writers, the people holding and using the pen, were different; but the author was the same for all the books. We will discuss this some more in another article in the coming time.

So we see that the unique, wonderful history of the Bible's authors and writings confirms its claim to be the Word of God. And, this same Bible speaks of the end of the world and every person having to give an account of their lives to the Lord Jesus (Romans 14:10-12). The preparations for this giving of accounts has to be done now on earth; Later in the next world, we will only receive the consequences and rewards of things done, decisions taken while on earth. Therefore prepare yourselves now, while there is time and opportunity available.

In the next article, we will consider the topic of the Bible being unique in the topics and contents of its writings. But for now, if you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language


बुधवार, 19 नवंबर 2025

God’s Word - The Bible - 10 - Unique in its Writings and Writers (1) / परमेश्वर का वचन - बाइबल - 10 - लेखन तथा लेखकों में अनुपम (1)

 

परमेश्वर का वचन - बाइबल - 10

Click Here for the English Translation

इस लेख पर चर्चा के लिये नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें:

औडियो चर्चा                            वीडियो चर्चा 

बाइबल - लेखन तथा लेखकों में अनुपम (1)


जैसे पिछले लेख में कहा गया था, बाइबल और विज्ञान (जो कि विभिन्न तरीकों से सृजी गई वस्तुओं की रचना और कार्य विधियों का अध्ययन ही है), में परस्पर विरोधाभास में नहीं हैं। हमने यह भी देखा था कि संसार के प्रमुख वैज्ञानिकों में से कई, बाबल पर विश्वास रखने वाले प्रतिबद्ध मसीही विश्वासी थे; तथा बाइबल से प्रेरणा पाकर संसार की बहुत महत्वपूर्ण खोज हुई हैं। साथ ही, बाइबल को गलत प्रमाणित करने निकले अविश्वासियों में से कुछ लोग, उनकी खोज के परिणामों के बाइबल ही के पक्ष में के होने कारण, मसीही विश्वासी तथा बाइबल के दावों की दृढ़ता से पुष्टि करने वाले बन गये।

पीछे के लेख में हमें बताया था कि बाइबल कुल 66 भिन्न पुस्तकों का संकलन है, जो भिन्न समयों पर, भिन्न लोगों द्वारा लिखी गई थीं। इन पुस्तक के लेखक न तो यह जानते थे कि किसी अन्य ने क्या, कब और क्यों लिखा। और न ही वे यह जानते थे कि एक दिन उनकी लिखी हुई बातों को मिला कर एक पुस्तक बना दिया जाएगा। वे तो परमेश्वर की अगुवाई में, अपने समय के कुछ लोगों को पमरीश्वर के सन्देश लिख रहे थे। किन्तु जब उन्हें एकत्रित करके साथ रखा गया तो बड़ी अद्भुत रीति से वे सभी पुस्तकें मिलकर एक पूर्ण पुस्तक बन गईं। इस एकीकृत की गई पुस्तक के सभी भाग एक-दूसरे के पूरक हैं, उनमें परस्पर कोई विरोधाभास नहीं है, सभी पुस्तकें एक-दूसरे के लेखों को समर्थित करती हैं, और सभी पुस्तकों की परस्पर सहायता से ही बाइबल की बातों को भली-भांति और ठीक से समझा जा सकता है। 

यह तब और भी अद्भुत तथा विलक्षण हो जाता है जब बाइबल के लिखे जाने और लेखकों के बारे में थोड़ा विवरण देखते हैं:

  • बाइबल की पुस्तकें लगभग 1500 वर्ष से अधिक के अंतराल में लिखी गईं, और फिर भी पूर्णतः सामंजस्य में हैं। 

  • बाइबल की पुस्तकों के 40 से अधिक लेखक थे, जो समय, भौगोलिक स्थान, भाषा, कार्य तथा व्यवसाय, शैक्षिक स्तर, सामाजिक ओहदे, आदि में भिन्न थे। इन विभिन्न लेखकों में से कुछ के उदाहरण देखते हैं:

    • मूसा – एक राजनीतिक अगुवा था, जिसका पालन-पोषण, शिक्षा, प्रशिक्षण मिस्र के राजसी घराने में एक राजकुमार के समान हुआ था। 

    • यहोशू – पहले एक दास, और फिर इस्राएल की सेना का एक सेनापति था। 

    • दाऊद – एक चरवाहा युवक था, जो राजा की सेना में सम्मिलित किया गया, उन्नति करते हुए शूरवीर पराक्रमी योद्धा, और फिर इस्राएल का राजा बना। वह एक कवि, और संगीतज्ञ भी था जिसने न केवल स्तुति के भजन लिखे और संगीत-बद्ध किए, वरन कई संगीत वाद्य भी बनाए। 

    • सुलैमान – राजा तथा परमेश्वर की कृपादृष्टि पाया हुआ दार्शनिक, बुद्धिजीवी, और लेखक था। 

    • नहेम्याह – एक गैर-यहूदी राजा का सेवक था, जिसका कार्य पहले स्वयं चख-परखकर फिर राजा के पीने के लिए उसे पेय का कटोरा पकड़ाना था। 

    • एज्रा – एक धर्म-शास्त्री और पवित्र शास्त्र का विद्वान था।  

    • दानिय्येल – एक यहूदी गुलाम युवक, जो बेबीलोन के राजा का सर्वोच्च सलाहकार एवं मंत्री बना। 

    • आमोस – एक चरवाहा था। 

    • लूका – एक वैद्य और लेखक था। 

    • मत्ती – एक चुंगी लेने वाला सरकारी नौकर था। 

    • पौलुस – एक धर्म-शास्त्र का विद्वान और धार्मिक अगुवा था। 

    • यूहन्ना और पतरस – अनपढ़ साधारण मछुआरे थे। 

    • मरकुस – पतरस के लिए लिखने वाले एक सामान्य युवक था। 

  • बाइबल की पुस्तकें विभिन्न स्थानों और परिस्थितियों में लिखे गईं:

    • मूसा ने जंगल की यात्रा के दौरान लिखीं 

    • यिर्मयाह ने कैदखाने की काल-कोठरी में पड़े हुए लिखी 

    • दानिय्येल ने राजमहल में लिखी 

    • पौलुस ने बंदीगृह में पड़े हुए या अपनी यात्राओं के दौरान लिखीं 

    • लूका ने मसीही सेवकाई की यात्रा करते हुए लिखी

    • यूहन्ना ने अपनी सेवकाई के दौरान, था पतमोस के टापू पर काला-पानी की सजा भोगते हुए भी लिखी

    • दाऊद ने कुछ युद्ध के समय में लिखी, तो कुछ अन्य अपने जीवन की भिन्न-भिन्न परिस्थितियों में लिखीं।  

    • सुलैमान ने शांति और संपन्नता के समय में लिखी 

  • बाइबल की पुस्तकें विभिन्न मनोदशाओं में लिखी गईं:

    • कुछ ने परम-आनंद के भाव में उत्साह के साथ लिखीं 

    • कुछ ने घोर निराशा, दुख, और हताश के समयों में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं 

    • कुछ ने विश्वास की दृढ़ता में निश्चितता के साथ लिखीं 

    • कुछ ने संदेह और असमंजस से जूझते हुए लिखा 

  • बाइबल की पुस्तकें तीन भिन्न महाद्वीपों और उनकी संस्कृतियों तथा सामाजिक विचारधाराओं में लिखी गईं। ये तीन महाद्वीप हैं:

    • एशिया 

    • अफ्रीका 

    • यूरोप 

  • बाइबल की पुस्तकें तीन भिन्न भाषाओं में लिखी गईं:

    • इब्री या इब्रानी भाषा – जो यहूदियों की, तथा लगभग सम्पूर्ण पुराने नियम के लिखे जाने की भाषा है। 

    • अरामी – जो निकट-पूर्व के देशों – वर्तमान इस्राएल तथा उसके आस-पास के देशों के क्षेत्रों की आम लोगों की; राजा सिकंदर के छठी शताब्दी ईसा-पूर्व में यूनान से संसार के विजय अभियान पर निकलने से पहले की भाषा हुआ करती थी। पुराने नियम के कुछ भाग, जैसे के दानिय्येल के 2 से 7 अध्याय और एज्रा का अधिकांश 4 अध्याय से लेकर 7 अध्याय तक अरामी भाषा में हैं। 

    • यूनानी – यह लगभग सम्पूर्ण नए नियम के लिखे जाने की भाषा है, और प्रभु यीशु मसीह की पृथ्वी के समय की सेवकाई के समय की यह अंतर्राष्ट्रीय भाषा तथा जन-सामान्य की भाषा थी।

अगले लेख में हम उपरोक्त तथ्यों के आधार पर निष्कर्ष के बारे में बात करेंगे। परन्तु यदि आप ने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 God’s Word - The Bible - 10

English Translation

Click On Links Below for discussion on Today's Article:

Audio Discussion                     Video Discussion 

Bible - Unique in its Writings and Writers (1)


As stated in the preceding article, the Bible and science (which is the study of the construction and functioning of the various created things), are not mutually contradictory. We also saw that some of the greatest scientists of the world have been devout Bible believing Christians; and the Bible has inspired some great scientific discoveries, and in trying to prove the Bible wrong, some opponents of the Bible, through the evidence they themselves uncovered which was fully in favor of the Bible, became Christian Believers and great supporters of the truth of the Bible. 

In earlier articles, we had mentioned that the Bible is a compilation of 66 different books, written by different people, at different times. The authors of these books never knew that someone else was also writing something, nor its why and when. Nor did they know that one day all these books will be combined together as one book. They were only writing some messages given to them by God, addressed to some of their contemporary people. But on being collected and compiled together, all those books marvelously fit together as one unit and became a single complete book. All the parts of this compiled book complement each other, all the books support each other’s contents, and all the books supplement each other's writings; there is no contradiction in them. It is only by taking the help of what is written in the other books, that the writings of the Bible can be better and properly understood. 

It becomes even more wonderful and unique when we look at a little detail about the writing and authors of the Bible:

  • The books of the Bible were written over a span of more than 1500 years, and yet are in full mutual harmony.

  • There were over 40 authors of Bible books, spread over different times, differing in geographic locations, languages, work and occupations, educational levels, social status, etc. Let's see some examples of some of these different authors:

    • Moses – was a political leader, who was raised, educated, trained as a prince in the royal family of Egypt.

    • Joshua – Initially was a slave and later became a Military General of the Israelite army.

    • David – Initially was a young shepherd who joined the king's army, rose to become a mighty warrior, and eventually became the King of Israel. He was also a poet, and musician who not only wrote and composed hymns of praise of God, but also made many musical instruments.

    • Solomon - was a Prince who had received the blessings and visions of God; and was a philosopher, intellectual, and writer.

    • Nehemiah – was a servant of a Gentile King, whose job was to first taste himself and then to hand the drink bowl to the King to drink.

    • Ezra – was a theologian and scholar of the Holy Scriptures.

    • Daniel – A Jewish slave youth, who became the supreme adviser and minister to the Babylonian king.

    • Amos – was a shepherd.

    • Luke – was a physician and writer.

    • Matthew – Was a tax collector, a government servant.

    • Paul – was a theological scholar and religious leader.

    • John and Peter – were illiterate and ordinary fishermen.

    • Mark – was a common young man who wrote for Peter.

    • The books of the Bible were written in different places and circumstances:

    • Moses wrote during his journey in the wilderness

    • Jeremiah wrote in the prison dungeon 

    • Daniel wrote in the palace

    • Paul wrote while in prison or during his travels 

    • Luke wrote while traveling for the Christian ministry

    • John wrote during his ministry and on the island of Patmos while serving the punishment of solitary confinement

    • David wrote some during the times of war, some others in different circumstances of his life.

    • Solomon wrote in a time of peace and prosperity

  • The books of the Bible were written in different moods:

    • Some wrote with enthusiasm in the spirit of ecstasy

    • Some expressed their feelings in times of great despair, sadness, and depression

    • Some wrote with certainty in the firmness of faith

    • Some wrote struggling with doubts and confusion

  • The books of the Bible were written on three different continents, in their entirely different cultures and social ideologies. These three continents are:

    • Asia

    • Africa

    • Europe

  • The books of the Bible were written in three different languages:

    • Hebrew or Jewish language - which is the language of writings of the Jews, and of almost the whole of the Old Testament.

    • Aramaic – which used to be the language of the common people of the Near-East countries – areas of present-day Israel and its surrounding countries; Before King Alexander set out on a conquest of the world from Greece in the 6th century BC. Parts of the Old Testament, such as chapters 2 to 7 of Daniel and most of Ezra from chapters 4 to chapter 7, are in Aramaic.

    • Greek – This is the language of writing of almost all of the New Testament, and it was the language of international communications, and also the language of the general public during the time of the earthly ministry of the Lord Jesus Christ.

In the next article, on the basis of the above facts we will consider the conclusion of the matter. But for now, if you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language