ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

बुधवार, 24 अप्रैल 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 49

 

Click Here for the English Translation


आरम्भिक बातें – 10

मरे हुए कामों से मन फिराना – 6

 

    इब्रानियों 6:1-2 में उल्लेखित आरम्भिक बातों के हमारे इस अध्ययन में हम वर्तमान में पहली आरंभिक बात, अर्थात मरे हुए कामों से मन फिराने के बारे में विचार कर रहे हैं; अर्थात उन धार्मिक और भले प्रतीत होने वाले कामों के बारे में जो उन्हें करने वाले व्यक्तियों के जीवनों में कोई आत्मिक बढ़ोतरी या परिपक्वता लेकर नहीं आते हैं। अभी तक हमने बाइबल में से तीन प्रकार के मरे हुए कामों को देखा है – स्व-निर्धारित सेवकाइयाँ (मत्ती 7:21-23); स्व-निर्धारित परमेश्वर की उपासना और आराधना (मत्ती 15:3-9); और स्व-निर्धारित उद्धार (प्रेरितों 8:5-25)। आज से हम कुछ मत और डिनॉमिनेशनों के द्वारा बहुत बल देकर पवित्र आत्मा के दिए जाने, तथा मसीही विश्वासियों में उसके कार्यों से सम्बन्धित गलत धारणाओं के सिखाए जाने के बारे में विचार करना आरम्भ करेंगे। इन गलत धारणाओं और झूठी शिक्षाओं को हम इस ब्लॉग में पवित्र आत्मा और उसकी सेवकाई से सम्बन्धित शिक्षाओं के साथ, पहले के कुछ लेखों में कुछ विस्तार से देख चुके हैं। इसलिए हम इन मत और डिनॉमिनेशनों द्वारा प्रचार किए और सिखाए जाने वाली केवल मुख्य झूठी शिक्षाओं और गलत सिद्धान्तों को ही देखेंगे।

    कुछ मत और डिनॉमिनेशन यह प्रचार करते और सिखाते हैं कि पवित्र आत्मा प्राप्त करना, उद्धार पाने से पृथक अनुभव है, और पवित्र आत्मा प्राप्त करने के लिए विश्वासी को समय और प्रयास लगाने पड़ते हैं। लेकिन जैसे कि हमने इस वर्तमान श्रृंखला के पहले के लेखों में देखा है, परमेश्वर के वचन की स्पष्ट शिक्षा है कि प्रत्येक नया-जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी को, पिता परमेश्वर के द्वारा पवित्र आत्मा उसके उद्धार पाने के साथ ही प्रदान कर दिया जाता है (प्रेरितों 19:2; इफिसियों 1:13-14; गलतियों 3:2); कि आजीवन उसमें बना रहे (यूहन्ना 14:16-17)। इसके अतिरिक्त, हम 1 कुरिन्थियों 12:3 से देखते हैं कि पवित्र आत्मा के बिना कोई भी यीशु को प्रभु नहीं कह सकता है। इसलिए, यदि एक नया-जन्म पाए हुए नए विश्वासी में उसके उद्धार पाने के पल से पवित्र आत्मा नहीं है, तो फिर क्या वह यीशु को प्रभु कह कर संबोधित कर सकता है, या, उसका प्रभु होने के नाते यीशु से प्रार्थना में कुछ माँग सकता है? साथ ही, क्योंकि उस में पवित्र आत्मा नहीं है, और वह यीशु को प्रभु नहीं कह सकता है, तो फिर पिता परमेश्वर के साथ उसका क्या संबंध है (यूहन्ना 1:12-13)? इसी प्रकार से हम रोमियों 8:9 से देखते हैं कि जब तक कि मसीह का आत्मा, अर्थात पवित्र आत्मा, किसी व्यक्ति में निवास नहीं करता है, तब तक वह प्रभु का जन नहीं है। यदि उसमें पवित्र आत्मा नहीं है तो फिर नया-जन्म पाए हुए नए मसीही विश्वासी की क्या आत्मिक स्थिति, क्या आत्मिक स्थान है? क्योंकि इन मत और डिनॉमिनेशनों की गढ़ी हुई धरण के अनुसार नया-जन्म पाए हुए नए मसीही विश्वासी को तुरन्त ही पवित्र आत्मा नहीं मिलता है, इसलिए फिर रोमियों 8:9 के आधार पर वह परमेश्वर का जन भी नहीं है। इन दोनों हवालों के संदर्भ में यदि अभी भी परमेश्वर उनका पिता है, तो यह कैसे संभव है कि वह विश्वासी पवित्र त्रिएक परमेश्वर की एक हस्ती के साथ पिता और सन्तान के घनिष्ठ संबंध में बना हुआ है, किन्तु अन्य दोनों के साथ उसका कोई संबंध नहीं है; वह उनमें से एक को न तो प्रभु कह सकता है और न ही उसका जन है? आप स्वयं ही देखिए कि किस तरह से चालाकी से गढ़ी गई यह शैतानी युक्ति पवित्र त्रिएक परमेश्वर में विभाजन और विच्छेदन उत्पन्न कर देती है। साथ ही, इस पर भी विचार कीजिए कि यदि पवित्र आत्मा के न होने से नया विश्वासी न तो यीशु को प्रभु कह सकता है, और न ही उसका जन है, तो फिर वह प्रभु से पवित्र आत्मा प्राप्त करने के लिए प्रार्थना कैसे और किस आधार पर करेगा, और उसकी प्रार्थना क्योंकर सुनी जाएगी? ऐसे जन की प्रार्थना तो सदा ही अनुतरित ही रहेगी। यह झूठी मन-गढ़ंत शिक्षा देने के द्वारा, इन लोगों ने स्वयं ही अपनी शिक्षाओं में विरोधाभास उत्पन्न कर लिया है। इसलिए बाइबल इस धारणा का कोई समर्थन नहीं करती है कि पवित्र आत्मा प्राप्त करना एक पृथक बात या अनुभव है।

    पवित्र आत्मा प्राप्त करने के लिए “ठहरे रहना” प्रचार करने और सिखाने के लिए ये मत और डिनॉमिनेशन प्रेरितों 1:4-8 की गलत व्याख्या और उसका दुरुपयोग करते हैं। यह खण्ड प्रभु द्वारा अपने आरंभिक शिष्यों से सेवकाई पर जाने से पहले पवित्र आत्मा की सामर्थ्य प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षा करने से सम्बन्धित है। ध्यान कीजिए कि प्रभु ने उन्हें पवित्र आत्मा से सामर्थ्य प्राप्त करने की प्रतीक्षा के लिए तो कहा, किन्तु यह कहीं नहीं कहा पवित्र आत्मा को प्राप्त करने के लिए प्रार्थना करते रहें, या यह कि यदि वे प्रार्थना में नहीं माँगेंगे तो पवित्र आत्मा उन्हें नहीं मिलेगा। क्योंकि प्रभु तो उसके क्रूस पर चढ़ाए जाने से पहले ही उन्हें पवित्र आत्मा देने की प्रतिज्ञा कर चुका था (यूहन्ना 14:16; 15:26; 16:7); इसलिए उनका पवित्र आत्मा प्राप्त करना एक पूर्व-निर्धारित बात थी, न कि उनके प्रार्थना करने और प्रतीक्षा करने पर निर्भर बात। साथ ही प्रेरितों 2:38 में जब पतरस के सन्देश से कायल हुए यहूदियों ने समाधान पूछा, तो पतरस ने उन से कहा कि विश्वास करें, बपतिस्मा लें, और उन्हें पवित्र आत्मा का दान मिलेगा; उसने उन से पवित्र आत्मा प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षा तथा प्रार्थना करने के लिए कुछ नहीं कहा। प्रेरितों 1:4-8 में ये बातें घुसाना मनुष्यों द्वारा गढ़ी गए बात है, न कि परमेश्वर द्वारा दिया गया सिद्धान्त। साथ ही यह भी ध्यान कीजिए कि शिष्यों के पवित्र आत्मा प्राप्त करने के लिए इस आरंभिक प्रतीक्षा करने के अतिरिक्त, यह शिक्षा पूरे नए नियम में फिर कभी नहीं दोहराई गई है, न ही कभी इसका किसी अन्य स्थान पर कहीं पालन किया गया है, उस समय के ज्ञात सम्पूर्ण सँसार भर में होने वाले सुसमाचार प्रचार और कलीसियाओं के स्थापित किए जाने के बावजूद, कभी भी किसी से भी पवित्र आत्मा के लिए प्रतीक्षा और प्रार्थना करने के लिए नहीं कहा गया, और न ही कभी पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया?

    पवित्र आत्मा को प्राप्त करने में विलम्ब को वैध ठहराने के लिए ये मत और डिनॉमिनेशन के लोग प्रेरितों 8:14-16, जो सामरियों के मध्य में फिलिप्पुस की सेवकाई के बारे में है, और प्रेरितों 19:6, जो यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले के उन शिष्यों के बारे में है जो मसीही हो गए थे, का संदर्भ देते हैं। इन दोनों ही स्थानों पर स्पष्ट रीति से विश्वास करने और पवित्र आत्मा प्राप्त करने के मध्य एक अन्तराल है। किन्तु ध्यान कीजिए कि इन दोनों में से किसी भी घटना में उन लोगों में से कोई भी, उद्धार पाने के बाद, पवित्र आत्मा प्राप्त करने के लिए, प्रतीक्षा और प्रार्थना नहीं कर रहा था। बल्कि, सच तो यह है कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले के शिष्यों ने तो पवित्र आत्मा के बारे में कभी सुना भी नहीं था (प्रेरितों 19:2)। जब पतरस और यूहन्ना ने सामरियों पर हाथ रखा (प्रेरितों 8:17-18), और पौलुस ने यूहन्ना बपतिस्मा देने वालों पर हाथ रखा (प्रेरितों 19:2), तब उन लोगों ने पवित्र आत्मा प्राप्त किया। हम इसके बारे में फिर से विचार कर के इसे समझेंगे, जब हम चौथी आरंभिक बात, हाथ रखने, के बारे में सीखेंगे। अभी के लिए यही पर्याप्त है कि इस झूठी शिक्षा और गलत धारणा का बाइबल से कोई समर्थन नहीं है कि पवित्र आत्मा प्राप्त करना और प्रभु यीशु में विश्वास करके उद्धार पाना पृथक हैं।

    क्योंकि पवित्र आत्मा सच में प्रभु यीशु में विश्वास में आने वाले वास्तविक विश्वासी को ही दिया जाता है, और क्योंकि परमेश्वर जानता है कि वास्तव में उसका जन कौन है (2 तीमुथियुस 2:19), इसलिए केवल उन्हें ही जो वास्तविकता में अपने पापों से पश्चाताप करते हैं और जिन्होंने सच में अपने आप को परमेश्वर को पूर्णतः समर्पित किया है, बिना माँगे ही, स्वतः ही पवित्र आत्मा दे दिया जाएगा। लेकिन वे जो परमेश्वर की दृष्टि में वास्तव में नया जन्म पाए हुए नहीं हैं, जिन्होंने सच में अपने पापों से पश्चाताप नहीं किया है, उन्हें पवित्र आत्मा कभी भी प्रदान नहीं किया जाएगा, वे उसे पाने के लिए चाहे कितनी भी प्रतीक्षा, प्रार्थना, और उपवास करें – वह सब व्यर्थ और निष्फल रहेगा, जब तक कि उनका वास्तव में नया-जन्म नहीं हो जाता है; और जब यह होगा, तो तुरन्त, बिना माँगे, स्वतः ही उन्हें पवित्र आत्मा परमेश्वर से दान के समान मिल जाएगा। इसलिए पवित्र आत्मा प्राप्त करने के लिए यह प्रतीक्षा, प्रार्थना, और उपवास करना, आदि, बाइबल के अनुसार नहीं हैं, व्यर्थ हैं, एक अन्य प्रकार के मरे हुए काम हैं क्योंकि इन से कोई भी आत्मिक बढ़ोतरी या अपरिपक्वता नहीं आती है। अगले लेख में हम यहाँ से आगे चलेंगे, और इन मत एवं डिनॉमिनेशनों द्वारा दी जाने वाली पवित्र आत्मा से सम्बन्धित कुछ अन्य झूठी शिक्षाओं के बारे में देखेंगे।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************

English Translation


The Elementary Principles – 10

Repentance From Dead Works - 6

 

    In our study of Elementary Principles from Hebrews 6:1-2, we are presently considering the first principle, i.e., repentance from dead works; i.e., repentance from those seemingly religious and good works, that do not cause any spiritual growth or maturity in the person doing them. So far, we have seen three kinds of dead works from the Bible - self-determined ministries (Matthew 7:21-23), self-determined worship of God (Matthew 15:3-9), and self-determined status of salvation (Acts 8:5-25). Today we will begin considering some very common misconceptions compellingly preached and taught by some sects and denominations, regarding God the Holy Spirit, His availability and His ministry amongst the people of God. These misconceptions and false teachings have already been considered on this blog in some past articles on teachings about the Holy Spirit and His ministry. So, we will only go through the main false teachings and wrong doctrines regarding the Holy Spirit and His ministry amongst the Christian Believers preached and taught by the sects and denominations.

    Some sects and denominations preach and teach that receiving the Holy Spirit after salvation is a separate experience, and receiving the Holy Spirit requires time and special efforts by the Believers. But as we have seen in the earlier articles of the present series, the clear teaching of God's Word is that the Holy Spirit is automatically given by God the Father to every truly Born-Again Christian Believer, from the moment of his salvation (Acts19:2; Ephesians 1:13-14; Galatians 3:2); to always reside in him, as long as he is on this earth (John 14:16-17). Moreover, we see from 1 Corinthians 12:3, that no one can call Jesus Lord, except by the Holy Spirit. So, if a newly Born-Again person does not have the Holy Spirit, then how can he address Jesus as Lord or pray to him as his Lord? Then, since he does not have the Holy Spirit, and cannot call upon the Lord Jesus, then what is his relationship with God the Father (John 1:12-13)? Similarly, we see from Romans 8:9 that unless the Spirit of Christ, i.e., the Holy Spirit dwells in a person, he does not belong to the Lord. Where then does the newly Born-Again Believer stand spiritually, if he does not have the Holy Spirit in him? Because according to the contrived notion of these sects and denominations, the newly Born-Again Believer does not immediately receive the Holy Spirit, therefore, by Romans 8:9, he does not belong to God. If, in context of both these references, God is still this Believer’s Father, then how is it possible for the Believer to be in the intimate relationship of Father and child with one member of the Holy Trinity, but have no relationship with the other two members; not even being able to call upon the Lord or belonging to the Lord? See for yourself how this subtle satanic ploy tries to disrupt and fragment the Holy Trinity. Also consider this, that since because of the Holy Spirit not being with him, therefore, the new Believer can neither address Jesus as Lord, nor will he be accepted as His, so then how, to whom, and on what basis can he pray to receive the Holy Spirit, and on what rounds will his prayer be heard and answered? The prayers of such a person will remain unanswered. By bringing this contrived teaching, these people have created a contradiction for themselves. Hence, the Bible does not support the contention that receiving the Holy Spirit is a separate experience.

    In teaching “tarrying” and praying to receive the Holy Spirit, these sects and denominations misinterpret and misapply Acts 1:4-8 which is about the Lord asking the initial disciples to wait till they had received the Holy Spirit before going out for their ministry. Notice, the Lord had asked them to wait to be empowered by the Holy Spirit, which He would send (John 14:16; 15:26; 16:7); but He never asked them to pray to receive the Holy Spirit, nor did He say that unless they prayed and asked for the Holy Spirit, He would not come upon them. Their receiving the Holy Spirit was a pre-determined thing, promised by the Lord even before His crucifixion, as given in the three references from John’s gospel above. Moreover, in Acts 2:38, in Peter’s answer to the Jews convicted by his message, though Peter says to them to believe and be baptized and they will receive the gift of the Holy Spirit; but Peter never asks them to “tarry,” or having believed to specially pray to receive the Holy Spirit. Inserting all these things into Acts 1:4-8 is man-made, and not a God given doctrine. Also notice that besides this initial waiting of the disciples to receive the Holy Spirit, this teaching has never been either repeated, nor practised anywhere else, nor was anyone ever asked why they did not do so, in the entire New Testament despite all the evangelistic activities and Church planting all over the known world.

    In trying to justify a delay in receiving the Holy Spirit, the adherents of these sects and denominations also use Acts 8:14-16, which is about the ministry of Philip amongst the Samaritans, and Acts 19:6, which is about the ministry of Paul amongst the disciples of John the Baptist who had started to follow Lord Jesus. In both instances, there was a clear delay in people coming to faith in the Lord and their receiving the Holy Spirit. But note that in neither of these instances, were the recipients of the Holy Spirit “tarrying,” praying, and fasting to receive the Holy Spirit. In fact, the disciples of John the Baptist had not even heard about the Holy Spirit (Acts 19:2). When Peter and John laid hands on the Samaritans (Acts 8:17-18), and Paul laid hands on the disciples of John the Baptist (Acts 19:6), these people received the Holy Spirit. We will consider and understand this later when learning about the fourth elementary principle, i.e., laying of hands. For now, suffice it to say that there is no Biblical support for the false teaching and wrong doctrine of receiving the Holy Spirit being separate from believing in the Lord Jesus and being Born-Again.

    Since the Holy Spirit is given to the Believer on his truly coming to faith in the Lord Jesus, and since God knows those who actually are His (2 Timothy 2:19), therefore those who sincerely repent of their sins and fully submit themselves to God, will also receive the Holy Spirit without even having to ask for him. But those who, in God’s eyes, are not truly Born-Again, have not actually repented of their sins, they will never receive the Holy Spirit no matter how long they tarry, how much they pray or fast about it – all of it will be vain and fruitless until they are truly Born-Again; when they do, they immediately and automatically will receive the Holy Spirit as a gift from God. So, this tarrying, praying, fasting etc. to receive the Holy Spirit is another kind of “dead work” since it is unBiblical and vain; it does not bring any spiritual growth or maturity.

    We will carry on from here in the next article, and learn about some more false teachings related to the holy Spirit preached and taught by these sects and denominations.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

मंगलवार, 23 अप्रैल 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 48

 

Click Here for the English Translation


आरम्भिक बातें – 9

मरे हुए कामों से मन फिराना – 5

 

    इब्रानियों 6:1-2 में उल्लेखित छः आरंभिक बातों में से हम अभी पहली बात, अर्थात “मरे हुए कामों से मन फिराना” पर विचार कर रहे हैं। हम देख चुके हैं कि “मरे हुए काम” वे धार्मिक और भले प्रतीत होने वाले काम हैं जिनसे विश्वासियों को कोई आत्मिक बढ़ोतरी अथवा परिपक्वता नहीं मिलती है, चाहे उन्हें बहुत भक्ति, श्रद्धा, और लगन से क्यों न किया जाए। पिछले लेखों में हमने दो तरह के कामों के उदाहरणों को बाइबल से देखा है, जो कि मसीहियों के द्वारा बहुत सामान्य रीति से किए  जाते हैं, स्वयं-निर्धारित सेवकाइयाँ (मत्ती 7:21-23), और स्वयं-निर्धारित उपासना (मत्ती 15:3-9), किन्तु उनसे उन्हें कोई आत्मिक लाभ नहीं मिलते हैं। आज हम एक अन्य प्रकार के “मरे हुए काम” के बाइबल से उदाहरण को देखेंगे, जो नया-जन्म पाने और पवित्र आत्मा से सम्बन्धित है, अर्थात स्वयं-निर्धारित उद्धार। बहुत से लोग अपने नया-जन्म पाए हुए होने के बारे में स्पष्ट नहीं है, न ही यह जाँच पाने के बारे में कि वे वास्तव में विश्वास में हैं भी कि नहीं (2 कुरिन्थियों 13:5)। बहुधा बाहरी स्वरूप और व्यवहार, तथा अन्य नया-जन्म पाए हुए लोगों के समान जीवन जीने और काम करने के आधार पर अधिकाँश मसीही या ईसाई यह समझ लेते हैं कि उन्होंने भी नया-जन्म पा लिया है, इसलिए वे परमेश्वर की सन्तान हैं और परमेश्वर की अनन्तकालीन स्वर्गीय आशीषों के तथा स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने के हकदार हैं। लेकिन यह उनकी अपनी गढ़ी हुई बात है, एक शैतानी धोखा, जिस में उन्हें फँसा दिया गया है।

    प्रेरितों 8:5-25 में, सामरिया के एक नगर में, फिलिप्पुस की सुसमाचार प्रचार की सेवकाई की एक घटना दर्ज की गई है। उस नगर में शमौन नामक एक जादू-टोना करने वाला था, जो अपने आप  को एक बड़ा पुरुष बताता था, और वहाँ के स्थानीय लोग भी मानते थे कि उसमें ईश्वर की बड़ी सामर्थ्य है, और उससे बहुत प्रभावित थे (प्रेरितों 8:9-11)। लेकिन जब फिलिप्पुस ने उस नगर में सुसमाचार का प्रचार किया, तो बहुत से लोग प्रभु की ओर मुड़ गए, और उन मुड़ने वालों में से शमौन भी एक था (प्रेरितों 8:12-13)। उसके बारे में पद 13 में लिखा गया है कि उसने विश्वास किया, उसका बपतिस्मा हुआ, और वह फिलिप्पुस के साथ रहता था, अर्थात वह फिलिप्पुस के साथ संगति में रहने लगा; और वह चमत्कार और अद्भुत कार्यों को देखकर चकित होता था। जब प्रेरितों पतरस और यूहन्ना की सेवकाई के द्वारा नगर के लोगों ने पवित्र आत्मा को प्राप्त किया (प्रेरितों 8:14-17), तो इससे शमौन और भी अधिक चकित हुआ। शमौन ने विश्वासियों के जीवनों में पवित्र आत्मा की उपस्थिति की सामर्थ्य को समझा और उसने भी चाहा कि उसे भी औरों को पवित्र देने की सामर्थ्य मिले, और यह सामर्थ्य प्राप्त करने के लिए वह धन देने के लिए तैयार था (प्रेरितों 8:18-19)। पवित्र आत्मा के विषय शमौन के विचार, यह सामर्थ्य प्राप्त करने के लिए उसका धन देने का प्रस्ताव करना, इस बात के संकेत हैं कि यद्यपि वह सुसमाचार में विश्वास करने का दावा करता था, उसने बपतिस्मा भी लिया था, और वह सुसमाचार प्रचारक फिलिप्पुस के साथ संगति में रहा करता था, लेकिन फिर भी उसका नया-जन्म नहीं हुआ था; अन्यथा उसे भी औरों के साथ पवित्र आत्मा प्राप्त हो जाता, जो फिर उसे वह नहीं कहने देता जो उसने कहा था। उसके वास्तव में नया जन्म न पाने, और उसमें अभी भी अपरिवर्तित मन होने की पुष्टि उसे पतरस द्वारा प्रेरितों 8:2-24 में लगाई गई डाँट से हो जाती है; साथ ही यह भी ध्यान कीजिए कि पतरस उस से मन फिराने और उसके मन की दुष्टता के लिए परमेश्वर से क्षमा माँगने की प्रार्थना करने के लिए कहता है (प्रेरितों 8:22-23), लेकिन पतरस से उसे मिले इस निर्देश का शमौन पालन नहीं करता है, बल्कि उलटे पतरस से ही कहता है कि वह ही उसके लिए प्रार्थना करे। पतरस से कही गई उसकी इस बात पर ध्यान कीजिए – वह यह नहीं कहता है कि उसे क्षमा मिलने और उसका वास्तव में उधर हो जाने की प्रार्थना करे, वरन यह कि पतरस द्वारा जो बातें उसके लिए कही गई थीं, वे घटित न हों। दूसरे शब्दों में, अभी भी उसका मन परिवर्तन नहीं हुआ था। उसे बस भौतिक वस्तुओं की चिन्ता थी, ऐसी बातों की जिन से उसे औरों पर नियंत्रण एवं सामर्थ्य मिल सके, जिन से वह अपने आप को बड़ा दिखा सके। उसे अपनी आत्मिक दशा की भी चिन्ता नहीं थी और न ही उस अनन्तकालीन विनाश की जो, यदि वह पश्चाताप न करे, तो उसके सामने धरा था।

    शमौन अपने बाहरी परिवर्तन, बपतिस्मा लेने, और फिलिप्पुस के साथ संगति करने के कारण स्वयं ही यह मान बैठा था कि उसने भी नया-जन्म पा लिया है, उद्धार प्राप्त कर लिया है। लेकिन अन्य लोगों के समान उसका पवित्र आत्मा प्राप्त न करना, जो उसके द्वारा व्यक्ति में पवित्र आत्मा की उपस्थिति होने के कारण कही जाने वाले बातों के विपरीत बातें कहने से प्रकट है, और एक ढीठ एवं अपश्चातापी मन रखना था, उसकी वास्तविकता को प्रकट करते हैं। लगभग ऐसी ही स्थिति अधिकाँश मसीहियों के साथ भी है। वे यह मान लेते हैं कि उन्होंने “नया-जन्म” पा लिया है, वे परमेश्वर को स्वीकार्य हैं, और इस पृथ्वी के उनके जीवन के समाप्त होने पर वे परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करने के योग्य इसलिए होंगे क्योंकि उन्होंने धर्म की कुछ रीतियों और परम्पराओं का पालन किया है, क्योंकि वे एक निर्धारित प्रकार का व्यवहार करते हैं – जैसा कि “मसीहियों” सी अपेक्षित है, तथा वे अन्य नया-जन्म पाए हुए लोगों के साथ संगति रखते हैं। लेकिन उनके मनों की दशा कुछ और ही होती है, उनके मन वास्तव में पश्चातापी एवं परमेश्वर को समर्पित नहीं होते हैं, न ही उनके मन परमेश्वर की महिमा करना चाहते हैं; वरन, वे परमेश्वर और भक्ति को साँसारिक लाभ अर्जित करने के लिए उपयोग करना चाहते हैं (1 तीमुथियुस 6:9)।

    इन ऊपरी बातों से परमेश्वर कभी बहकाया नहीं जा सकता है; उसे पता है कि उसके लोग कौन हैं; वह प्रत्येक के मन को जानता है; और उसके वचन से बढ़ोतरी पाने के लिए, व्यक्ति को बुराई से दूर हटने के साथ आरम्भ करना पड़ता है (यूहन्ना 2:24-25; 2 तीमुथियुस 2:19; 1 पतरस 2:1-2), क्योंकि यदि व्यक्ति के मन में बुराई होगी तो परमेश्वर उसकी नहीं सुनेगा (भजन 66:18)। प्रत्येक मसीही को अपने उद्धार पाए हुए होने और उसके वास्तव में नया-जन्म पा लेने को जाँच-परख लेना चाहिए। यदि उद्धार पाने या नया-जन्म पाने की अपनी दशा के बारे में ज़रा भी शंका है तो 1 यूहन्ना 2:3-6 में दी गई बातों के आधार पर अपने आप को जाँच लेना चाहिए। ध्यान कीजिए कि यहाँ पर प्रभु किसी से भी पूर्ण सिद्धता एवं पवित्रता की माँग नहीं कर रहा है; वह जानता है कि हम मिट्टी ही हैं (भजन 103:14), और यह कि हम सब पापों में गिरते ही रहते हैं (1 यूहन्ना 1:8-10)। प्रभु यही चाहता है कि सच में मन फिराएँ और उसे समर्पित हो जाएँ, और हम में उसके वचन की आज्ञाकारिता में चलने की सच्ची लालसा हो, न कि हम मात्र औपचारिकताएं निभाने के लिए बाहरी दिखावा और ऊपरी व्यवहार करते रहें। इस प्रकार का यह ऊपरी या स्वयं ही निर्धारित उद्धार पाया हुआ होना भी एक प्रकार का “मरा हुआ काम” है जिससे कोई भी आत्मिक बढ़ोतरी अथवा परिपक्वता नहीं होती है, इसलिए, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, इस मरे हुए काम से भी मन फिराना और स्थिति को सही करना अनिवार्य है।

    यह घटना हमारे प्रभु की सहनशीलता और विलम्ब से क्रोध करने के गुण को भी दिखाती है, और यह भी कि कैसे वह सभी को बारंबार मन फिराने, उसकी ओर लौट आने, उद्धार पाने के अवसर देता रहता है (2 पतरस 3:9)। किन्तु जो ढिठाई से मन फिराने और उसे समर्पित हो जाने की उसकी पुकार को अनसुना करते रहते हैं, फिर अन्ततः उन्हें अपने इनकार में बने रहने और परमेश्वर की दया को अस्वीकार करने के परिणामों को भुगतना ही पड़ेगा। अगले लेख में हम यहाँ से आगे देखेंगे।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************

English Translation


The Elementary Principles – 9

Repentance From Dead Works - 5

 

    Of the six elementary principles mentioned in Hebrews 6:1-2, we are presently considering the first one, i.e., “repentance from Dead Works.” We have seen that the term “dead works” refers to those seemingly religious and good works which do not result in any spiritual growth and maturity in the life of Believers, even though done very piously, reverentially, and sincerely. In the preceding articles, we have seen Biblical examples of two kinds of works, presumed ministries (Matthew 7:21-23), and presumed worship and following the Lord (Matthew 15:3-9), very commonly done by the Christians, but without any spiritual benefits in their lives. Today, we will consider the Biblical example of another kind of “dead works” related to being Born-Again and the Holy Spirit, i.e., presumed salvation. Many people are not clear about their being Born-Again, or how to discern whether they truly are in the faith or not (2 Corinthians 13:5). Very often due to external appearances and behavior, living and doing things like other Born-Again people do, most Christians tend to assume that they are also Born-Again, thereby, are the children of God, and qualify for God’s eternal heavenly blessings and being in the Kingdom of God. But this is a presumption on their part, a satanic deception, into which they have been brought.

    In Acts 8:5-25 we have an incidence of the evangelical ministry of Philip, in a city of Samaria. In that city there was a sorcerer, named Simon, and not only did he claim to be someone great, but the local people also thought that he had great powers from god, and were in great awe of him (Acts 8:9-11). But when Philip preached the gospel in that city, many people turned to the Lord, and Simon the sorcerer was also amongst those who turned to the Lord (Acts 8:12-13). It is written about him in verse 13 that he believed, he was baptized, and he continued with Philip, i.e., was in a steady fellowship with Philip; and was amazed seeing the miracles and signs which were done. When the people of the city received the Holy Spirit through the ministry of the Apostles Peter and John (Acts 8:14-17), it amazed Simon even more. Simon realized the power of the presence of the Holy Spirit in the Believers, and he too wanted to have the power to give the Holy Spirit to others, and was willing to pay money to get this power (Acts 8:18-19). Simon’s thinking about the Holy Spirit, and his offering money for getting this power, are the indicators that though he claimed to have believed the gospel, had taken baptism, and was in fellowship with Philip the evangelist, yet he was not truly Born-Again; else he too would have received the Holy Spirit along with others, and the Holy Spirit in him, would have never let him say what he did. His not being truly Born-Again, and his still having an unregenerated heart was affirmed by Peter’s admonition of him in Acts 8:20-24; also notice that though Peter asks him to repent and pray to God for the forgiveness of his wickedness (Acts 8:22-23), yet Simon does not accept Peter’s instruction, instead asks him, i.e., Peter to pray for him. Notice the content of his request to Peter – it is not that he may be forgiven and truly be saved, be actually Born-Again, but that the things spoken by Peter may not come upon him. In other words, he still did not have a truly repentant heart. All he was bothered about was temporal things, things that gave him a hold or some power over people, showed him to be someone great; he was not even concerned about his spiritual state and the eternal destruction that lay ahead of him if he did not repent.

    Simon, who because of his external change, taking baptism, and being in the fellowship with Philip assumed that he too was Born-Again, was saved. But his not receiving the Holy Spirit along with others – evidenced by his saying and asking for things contrary to the presence of the Holy Spirit in a person, and a stubborn, unrepentant heart, exposed his actual condition. Much the same state prevails with most Christians. They assume that they are “Born-Again,” are okay with God, and qualify to enter God’s Kingdom when their earthly life comes to an end because they have fulfilled certain religious rituals and traditions, because they are behaving in a certain way – as “Christians” are expected to behave, and they are fellowshipping with other Born-Again people. But their hearts have another tale to tell, they do not have hearts that are truly repentant and submitted to God, hearts that desire to glorify God; instead, they want to use God and godliness for worldly gain (1 Timothy 6:9).

    Lord is never fooled with these externals, and outward behavior; He knows them who are His; He knows the heart of every person; and to grow through His Word, one has to start by turning away from iniquity (John 2:24-25; 2 Timothy 2:19; 1 Peter 2:1-2), because with iniquity in a person’s heart, God will not listen to him (Psalm 66:18). Every Christian needs to check his actual condition of salvation and ascertain the state of his really being “Born-Again.” Any assumed state of being saved or Born-Again needs to be identified using the criteria given in 1 John 2:3-6. Notice here that the Lord is not asking for absolute holiness and perfection; He knows that we are dust (Psalm 103:14), and that we all keep falling into sin (1 John 1:8-10). What the Lord wants is a sincere repentance and submission to Him and a sincere desire to live in obedience to His Word, instead of carrying on in perfunctory external appearances and behavior. This false sense of being saved is another kind of “dead works” that brings no spiritual growth and maturity, therefore it needs to be repented off and rectified before it is too late.

    This incidence also illustrates the longsuffering of our Lord, and how He keeps giving everyone the chance to repent, turn back to Him, and be saved (2 Peter 3:9). But those who stubbornly continue to reject his call to repent and submit to Him, will then eventually have to accept the consequences of their persistent refusal to accept God’s mercy. We will carry on from here in the next article.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

सोमवार, 22 अप्रैल 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 47

 

Click Here for the English Translation


आरम्भिक बातें – 8

मरे हुए कामों से मन फिराना – 4

 

    पिछले लेख में हमने मत्ती 15:3-9 से एक प्रकार के “मरे हुए कामों” के बारे में विचार करना आरम्भ किया था, जिन के अन्तर्गत लोगों से मनुष्यों के बनाए हुए नियमों और आज्ञाओं को परमेश्वर के नियम और आज्ञाएँ मान कर उन्हें स्वीकार और पालन करवाया जाता है। हमने देखा था कि शैतान ने यह युक्ति इतनी चतुराई से कार्यान्वित की है, कि वे अगुवे भी जो इस शैतानी युक्ति का प्रचार करने वाले, सिखाने वाले, और लागू करने वाले हैं, उन्हें भी यह एहसास नहीं है कि उन्हें गलत राह पर भटका दिया गया है, तथा वे औरों को भी भटका रहे हैं। अगुवे और अनुयायी, दोनों ही इस भ्रम में पड़े हुए हैं कि वे परमेश्वर की सेवा कर रहे हैं, जबकि वास्तविकता में वे परमेश्वर और उसके वचन के विपरीत जा रहे हैं। इस शैतानी युक्ति का आधार है कि उसने उन लोगों से प्रभु परमेश्वर यहोवा, जिसकी उपासना यहूदी करते आ रहे थे, उससे हटकर किसी अन्य की उपासना नहीं करवाई; न ही शैतान ने परमेश्वर द्वारा दिए गए पवित्र शास्त्र को छोड़ किसी अन्य धार्मिक ग्रन्थ को स्वीकार करवाया, और न ही शैतान ने उनसे परमेश्वर या उसके वचन के विरुद्ध कुछ भी कहलवाया अथवा किसी भी प्रकार से उनकी कैसी भी निन्दा करवाई। शैतान ने जो किया वह था कि धार्मिक अगुवों के द्वारा पवित्र शास्त्र की ऐसी व्याख्या करवाई जो परमेश्वर द्वारा पवित्र शास्त्र में कही गई बातों से असंगत थी; और फिर उनकी इस गलत व्याख्या को जन-साधारण के मध्य परमेश्वर के वचन के रूप में प्रचार करवाया तथा सिखाया। क्योंकि उस समय के आम लोग न तो सामान्यतः पढ़े-लिखे होते थे, और न ही उनके पास पवित्र शास्त्र की प्रतिलिपियाँ सहजता से उपलब्ध होती थीं, इसलिए उन्हें जो भी परमेश्वर के नाम में बताया और सिखाया जाता था, वे उसे वैसे ही स्वीकार कर लेते थे, मान लेते थे, और इसलिए उन्हें मनुष्यों के वचन को परमेश्वर का वचन कह कर गलत मार्ग पर भटका देना बहुत सरल था।

    ठीक यही समस्या आज भी विद्यमान है, और लगभग इसी स्वरूप में है – धार्मिक अगुवे बने हुए मनुष्यों ने परमेश्वर के वचन को बिगाड़ रखा है, तथा और भी भ्रष्ट करते चले जा रहे हैं, अपनी ही व्याख्याओं, मनुष्यों द्वारा बनाई गई आज्ञाओं, और सिद्धान्तों के द्वारा; और फिर वे इसी भ्रष्ट किये हुए वचन को परमेश्वर के सिद्धान्त बताकर सिखाते हैं। किन्तु आज के मसीही, प्रभु यीशु की पृथ्वी की सेवकाई के समय के लोगों से कहीं अधिक दोषी और दण्ड के योग्य हैं। उस समय के लोग, शिक्षा और वचन की उपलब्धता के अभाव में, कम से कम वचन की अज्ञानता होने की दुहाई तो दे सकते थे। लेकिन आज के मसीही अज्ञानता को बहाना नहीं बना सकते हैं – लगभग सभी इतने तो पढ़े-लिखे होते हैं कि वचन पढ़ सकें, कुछ लिख सकें; और परमेश्वर का वचन किसी न किसी स्वरूप में सभी को सहजता से उपलब्ध भी रहता है, और बहुधा उनकी अपनी क्षेत्रीय भाषा में, अन्यथा जिस भाषा की उन्होंने शिक्षा पाई है, उसमें। इसके अतिरिक्त, पुराने नियम के समय के लोगों की स्थिति से भिन्न बात यह है कि परमेश्वर पवित्र आत्मा प्रत्येक मसीही विश्वासी में निवास करता है कि उसकी सहायता करे और उसे वचन सिखाए। इसलिए, अब उनके पास परमेश्वर के वचन को न पढ़ने और नहीं सीखने का, सत्य को न जानने का, और फिर सत्य को अपने जीवन में लागू न करने का कौन सा वास्तविक कारण है?

    आज भी धार्मिक अगुवे मात्र औपचारिकता निभाने के लिए, परंपरा के अनुसार धार्मिक रीतियों का निर्वाह करके परमेश्वर की उपासना करते हैं, तथा औरों से भी, कलीसिया के लोगों से भी, यही करवाते हैं। ये धार्मिक अगुवे और प्राचीन परमेश्वर के वचन और आज्ञाओं के ऊपर अपनी ही शिक्षाओं और आज्ञाओं को रखते हैं, और अपनी डिनॉमिनेशन या मत की शिक्षाओं को परमेश्वर का वचन बताकर सिखाते हैं। मसीहियत में विद्यमान अनेकों डिनॉमिनेशनों और मतों का होना, और प्रत्येक के अपने ही भिन्न शिक्षाओं, नियमों, और रीतियों का होना जो उनके सदस्यों पर थोपी जाती हैं, चाहे उसके लिए बाइबल की बातों और शिक्षाओं को एक ओर ही क्यों न करना पड़े, इस बात का प्रमाण है कि ये सभी मनुष्यों के बनाए हुए हैं, न कि परमेश्वर द्वारा दिए गए। अन्यथा विभिन्न डिनॉमिनेशनों और मतों की शिक्षाओं, नियमों और रीतियों में भिन्नता क्यों होती, और वह भी बाइबल में दी गई बातों से भिन्न?

    क्योंकि आज जो कलीसियाओं में किया जा रहा है, वह जो मत्ती 15:3-9 में उस समय के धर्म के अगुवों के व्यवहार के बारे में जो लिखा है उससे भिन्न नहीं है, इसलिए आज की इन बातों का आंकलन और न्याय तब की उन बातों के लिए प्रभु द्वारा किए गए आंकलन और न्याय से भिन्न नहीं होगा। बाइबल से बाहर की बातों का पालन करने की मत और डिनॉमिनेशनों की बातों के निर्वाह की सख्ती, उसी कपटी होने तथा व्यर्थ उपासना करने समान है, जिसका करने वालों को कोई लाभ नहीं मिलेगा; वे चाहे यह सब कितनी भी भक्ति और श्रद्धा तथा मन से करें, वरन इस से उन्हें अनन्तकाल की हानि ही होगी। जैसा हमने एक पहले के लेख में देखा है, जो भी परमेश्वर द्वारा दिया गया नहीं है, उसका किया जाना कभी भी परमेश्वर को प्रसन्न नहीं करेगा, और कभी उसके लिए परमेश्वर से कोई प्रशंसा, आशीष, या प्रतिफल नहीं मिलेगा। वरन, जैसा कि प्रभु ने इन कपटियों की नियति के विषय सचेत किया है, वह सभी जो परमेश्वर से नहीं है, उखाड़ा जाएगा, अर्थात मिटा दिया जाएगा और हानि उठाएगा।

    तो फिर समाधान क्या है? डिनॉमिनेशनों, मतों, और परमेश्वर के वचन के भ्रष्ट किए जाने की इन शैतानी युक्तियों के चंगुल में फँसने से बचने, या उन से बाहर निकलने का उपाय क्या है? उत्तर सहज और सीधा सा है – मनुष्यों द्वारा बनाई गई सभी बातों की पहचान करके उनका तिरस्कार किया जाए, और परमेश्वर द्वारा दिए गए मौलिक स्वरूप को स्थापित किया जाए, उसी का पालन किया जाए। यह करने के लिए, सबसे पहले तो यह सुनिश्चित कर लीजिए के आप ने वास्तव में नया-जन्म पाया है कि नहीं, अर्थात, क्या आप वास्तव में विश्वास मैं हैं भी कि नहीं (2 कुरिन्थियों 13:5); क्योंकि वास्तव में नया-जन्म पाए हुए परमेश्वर की सन्तानों को पवित्र आत्मा का मार्गदर्शन और सहायता उपलब्ध होती है, क्योंकि परमेश्वर पवित्र आत्मा, सच में नया-जन्म पाए हुए प्रत्येक मसीही में उसके उद्धार पाने के पल से ही विद्यमान रहता है (इफिसियों 1:13-14), और उन्हें, जो उससे सीखना चाहते हैं, वचन को सिखाता है, क्योंकि वह मसीही विश्वासियों को मसीही जीवन जीने में सहायता करने और उन्हें वचन सिखाने के लिए ही दिया गया है (यूहन्ना 14:16, 26)। फिर, वास्तव में परमेश्वर के नया जन्म पाए हुए बच्चों के समान, नियमित रीति से परमेश्वर के वचन को पढ़ने, उसका अध्ययन करने, और उसे अपने जीवन में लागू करने में समय लगाएँ (1 पतरस 2:1-2)। परमेश्वर के वचन का अध्ययन का सरल तरीका अपनाने के लिए किसी कॉमेंटरी अथवा वैसी ही किसी बाइबल की सहायक पुस्तक से अध्ययन करने के प्रलोभन में न पड़ें। वह बाद के लिए है, जब आप एक बार वचन में स्थिर और दृढ़ बन जाएँ, और सही अथवा गलत की पहचान करना सीख जाएँ। परमेश्वर का वचन, सीधे परमेश्वर से ही सीखें, उसके लिए प्रार्थना पूर्वक और दृढ़ होकर प्रयास में लगे रहना होगा।

    चाहे प्रचार करने और सिखाने वाला कोई भी हो, हमेशा जाँच कर देखें कि जो वह कह रहा है, वह सही है भी कि नहीं (1 कुरिन्थियों 14:29)। हमेशा प्रेरितों 17:11 तथा 1 थिस्सलुनीकियों 5:21 के निर्देश का पालन करें, पहले पवित्र शास्त्र से जाँच परख लें कि जो सिखाया जा रहा है वह सही है कि नहीं, और फिर जो बाइबल के अनुसार सही है, केवल उसे ही थामे रहें, और जो सही नहीं है उसका तिरस्कार कर दें। कभी भी प्रचारक अथवा शिक्षक या अन्य लोगों से उनकी बातों, विशेषकर वे बातें जो विलक्षण या बाइबल से संगत प्रतीत नहीं होती हैं, के बारे में प्रश्न पूछने और स्पष्टीकरण मांगने से न घबराएँ या हिचकिचाएं। एक बार जब प्रचारक और शिक्षकों को यह एहसास हो जाएगा कि उन्हें बाइबल से बाहर की उनकी बातों और शिक्षाओं के लिए जवाब देना पड़ेगा, तो फिर वे जो भी कहते और सिखाते हैं, उसके लिए सचेत रहेंगे, ठीक से तैयारी कर के ही बोलेंगे, और अपनी धारणाएँ तथा कल्पनाएँ बताने की बजाए, बाइबल के सत्य ही बोलेंगे। आप की अपने प्रति यह ज़िम्मेदारी भी है कि सभी झूठी शिक्षाओं और गलत सिद्धान्तों से मन फिरा कर उन से अलग हो जाएँ, उन सभी बाइबल से बाहर की बातों से जिन्हें मसीहियत के भेष में सिखाया गया है और जिनका आप पालन करते चले आए हैं, जिन्हें डिनॉमिनेशन या मत की अनिवार्य बातें और शिक्षाएँ कहकर प्रस्तुत किया और पालन करवाया जाता है – उन से आप की हानि ही होगी, लाभ कोई नहीं होगा, इसलिए उन से बाहर आ जाएँ, उन्हें अपने से दूर कर दें।

    अगले लेख में हम एक अन्य प्रकार के “मरे हुए कामों” को देखेंगे, जिनके लिए मसीहियों को मन फिराने की आवश्यकता है।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************

English Translation


The Elementary Principles – 8

Repentance From Dead Works - 4

 

    In the previous article we had begun considering a kind of “dead works” from Matthew 15:3-9, where people are led to accept and follow man’s commandments, as commandments of God. We had seen that Satan had implemented this strategy so very cleverly, that even those who were the leaders of preaching, teaching, and applying this satanic ploy did not realise that they had been misled, and were misleading others as well. The leaders, as well as the followers, both were under the impression that they were serving God, whereas actually they were all going contrary to God and His Word. The mainstay of this satanic ploy was that he had not led them to worship anyone other than the one the Jews had always been worshipping, i.e., the Lord God Jehovah; neither did Satan have them accept any Scripture other than the God given Scripture to them, nor did Satan make them blaspheme or speak against God or against His Word, the Scriptures given to them. What Satan did was to get the religious leaders to interpret the Scriptures in a manner that was not consistent with what God has said in the Scriptures; and then preach and teach their misinterpretations as God’s Word to the common people. Since the common people of those times were not much educated, and neither did they have the Scriptures so readily available to them to read and study, therefore they accepted and believed whatever was preached and taught to them in the name of God as God’s truth, and were easily misled away from following God’s Word, into following man’s word presented as God’s Word to them.

    The same problem exists even today, and in much the same form – men in positions of religious authority already have, and still are further corrupting God’s Word through their own misinterpretations, man-made commandments, and doctrines; and then are teaching those contrived commandments as doctrines of God. But the Christians of these times are far more guilty and worthy of punishment than were the common folks of the times of the Lord Jesus’s earthly ministry. Those people could honestly plead ignorance because of a general lack of education and availability of personal copies God’s Word. But the Christians of the present times cannot plead this excuse – practically all are educated enough to be able to do sufficient reading and writing; and God’s Word is readily available in some form or the other, and quite often in their own regional language, or a language of their education. Moreover, unlike the people of Old Testament times, God the Holy Spirit resides in every Christian Believer to help and teach him God’s Word. So, now what genuine excuse do they have of not studying and learning God’s Word, and knowing the truth to apply not the commandments of men, but the truth in their lives?

    Even today, the religious leaders preach, teach and indulge in perfunctory, ritualistic fulfilment of traditions as if that was the true worship of God; and they lead others i.e., the congregation to do the same. These religious leaders and elders override God’s Word in their teachings and commandments, since instead of teaching God’s Word to the congregation, they preach and teach denominational teachings as God’s Word. The presence of numerous sects and denominations in Christianity, each having its own set of teachings, rules, and rituals, that are imposed upon their members, by even going over and above what is written in the Bible, is proof that they are all man-made, and not God decreed. Else why would the various denominational rules, regulations, and rituals be different from the others, and, more importantly, be different from what is given in the Bible?

    Since, what is being done today in the Churches is no different from what is mentioned in Matthew 15:3-9 about the then religious leaders, therefore, the assessment too will not be any different than the assessment and judgment of the Lord given in the passage. As shown by the Lord in this passage, the adherence to or imposition of unBiblical denominational practices constitutes hypocrisy, and vain worship, which will not in the least benefit those indulging in it; no matter how sincerely and piously they may be doing it, but will only lead to eternal harm. As we saw in a previous article, that which has not been given by God, it’s observance will never please God, and will never bring any appreciation, blessings, or rewards from Him. Rather, as the Lord cautioned about the fate of these hypocrites, everything that God has not given, will be uprooted, i.e., eliminated and come to harm.

    What is the remedy? How to avoid falling prey to, or get out of, these satanic ploys of denominationalism and perversions of God’s Word? The answer is simple and straightforward – identify and reject all man-made modifications, re-establish and revert back to the original God given form. To do this, firstly ensure that you are indeed Born-Again, truly are in the faith (2 Corinthians 13:5); since the truly Born-Again children of God will have the help and guidance of the Holy Spirit with them. Then, as truly Born-Again children of God, regularly spend time reading, studying, and applying God’s Word in your life (1 Peter 2:1-2), through the help and guidance of the Holy Spirt, who is present in every truly Born—Again Christian Believer since the moment of his salvation (Ephesians 1:13-14), and who has been given to the Christian Believers to help them live their Christian lives and to teach them God’s Word (John 14:16, 26). Do not fall for the temptation of taking the easy way out by studying the Bible through some commentaries and other such Bible helps. These Bible helps are best used later on, once you are well established in God’s Word and have developed the discernment between correct and incorrect. Instead, study God’s Word directly from God, study it prayerfully and through perseverance, under the guidance of the Holy Spirit.

    No matter who may be preaching or teaching it, always examine to see if all that has been taught is true (1 Corinthians 14:29). Always follow the instructions of Acts 17:11 and 1 Thessalonians 5:21 of first examining from the Scriptures whatever is being taught, then holding on to only that which is Biblically true, and reject that which is not. Never be afraid to ask questions and seek clarifications from the preacher or teacher, and from other people, especially for the things that seem radical, or the things that do not seem consistent with God’s Word. Once the preachers and teachers realize that they will be asked to explain their non-Biblical assertions and wrong teachings, they will become more careful in preparing and presenting Biblical truth instead of their false notions and conjectures. On your part, make it a point to repent and turn away from all false teachings and wrong doctrines, all unBiblical things that you have been following, taught to you in the garb of Christianity, taught as essential denominational teachings and Christian traditions and have been made to follow – they will only bring you to harm, never do you any good; so get out of them, put them all away from you.

    In the next article we will consider another category of “dead works” that Christian Believers need to repent from.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

रविवार, 21 अप्रैल 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 46

 

Click Here for the English Translation


आरम्भिक बातें – 7

मरे हुए कामों से मन फिराना – 3

 

    हम इब्रानियों 6:1-2 में दी गई आरंभिक बातों को सीख रहे हैं, और वर्तमान में हम उन छः में से पहली बात, अर्थात, मरे हुए कामों से मन फिराने के बारे में विचार कर रहे हैं। हमने देखा है कि “मरे हुए काम” क्या हैं, वे काम जो चाहे धार्मिक और भले प्रतीत हों, किन्तु उनके द्वारा करने वालों में कोई आत्मिक बढ़ोतरी या परिपक्वता नहीं होती है। पिछले लेख में हमने मत्ती 7:21-23 से एक प्रकार के “मरे हुए कामों” के बारे में देखा था – स्वयं के द्वारा निर्धारित की गई सेवकाइयाँ, जो यद्यपि प्रभु के नाम में की जाती हैं, किन्तु या तो परमेश्वर की इच्छा में नहीं होती हैं, अथवा परमेश्वर द्वारा दिए गए तरीके से नहीं की जाती हैं। हमने देखा था कि अन्ततः वे सभी प्रभु द्वारा पूर्णतः तिरस्कार कर दी जाएँगी; प्रभु उन्हें “कुकर्म” कह चुका है। आज हम एक अन्य प्रकार के “मरे हुए कामों” के बारे में देखेंगे, आज अधिकाँश मसीहियों को जिन्होंने जकड़ रखा है – मनुष्यों द्वारा बनाए गए सिद्धान्तों और परमेश्वर के बिगाड़े हुए, भ्रष्ट किए हुए वचन के आधार पर परमेश्वर की सेवकाई करना, और यह मान लेना कि ऐसा करना ठीक है।

    प्रभु ने मत्ती 15:3-9 में शास्त्रियों और फरीसियों, जो यहूदियों के धार्मिक अगुवे और प्राचीन थे, और प्रभु पर दोष लगा रहे थे कि वह पुरनियों की रीतियों का पालन नहीं करता है (मत्ती 15:1-2), की खिंचाई की; यहाँ पर कम से कम उन्होंने यह तो सच कहा कि वे रीतियाँ पुरनियों की थीं, उन्हें परमेश्वर द्वारा दी गई नहीं कहा। प्रभु ने, पद 3 में उन्हें उत्तर देते हुए ध्यान दिलाया कि यहूदियों के धार्मिक अगुवे होते हुए भी, वे लोग अपनी रीतियों के पालन करने से बंधे होने के द्वारा परमेश्वर की आज्ञाओं को टाल रहे थे। इसके बाद, पद 4 से 6 तक प्रभु उन पर लगाए गए इस दोष का प्रमाण उन शास्त्रियों और फरीसियों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों से देता है। उसके बाद, यशायाह 29:13 का हवाला देते हुए, जो वे कर रहे थे (पद 7-8) उसके लिए प्रभु उन्हें कपटी कहता है, उनकी आराधना को व्यर्थ आराधना कहता है, और उन पर मनुष्यों की बनाई हुए विधियों को परमेश्वर की आज्ञाएँ बताकर सिखाने का दोष लगाता है। ध्यान कीजिए कि प्रभु न तो उन्हें अधर्मी कहता है, न ही उन पर प्रभु परमेश्वर यहोवा को छोड़ कर किसी अन्य देवी-देवता के पीछे चलने का दोष लगाता है, और न ही उन्हें किसी अन्य धर्म शास्त्र का पालन करने वाला बताता है।

    प्रभु द्वारा उन धर्म के अगुवों और प्राचीनों के विरुद्ध कही गई इन बातों का आधार था उनके द्वारा परमेश्वर के वचन में फेर-बदल करना और यह करके उसे बिगड़ देना, भ्रष्ट कर देना। उन्होंने वचन में अपने ही विचार और व्याख्याएँ मिला दी थीं, अपनी ही आज्ञाएँ बना ली थीं, और वे लोगों को इन बातों को परमेश्वर के द्वारा दिए गए सिद्धान्त कह कर सिखा रहे थे, पालन करवा रहे थे। प्रभु यीशु उन्हें परमेश्वर के वचन में परिवर्तन करने और इस प्रकार से वचन को भ्रष्ट करने, उन्हें परमेश्वर द्वारा दी गई आज्ञाओं का नहीं बल्कि अपने द्वारा, मनुष्यों की बनाई हुई आज्ञाओं का पालन करने का दोषी ठहराता है, उन्हें बजाए सच्चे मन से और खराई से परमेश्वर की आराधना करने के, मात्र औपचारिकता निभाने के लिए धार्मिक रीति-रिवाज़ों का पालन करने वाले कहता है। इन बातों के कारण, प्रभु यीशु के नजरिए से, जैसा कि उसने इस खण्ड में कहा है, वे कपटी थे, और परमेश्वर की उनकी आराधना व्यर्थ थी। एक और बात पर ध्यान कीजिए, यद्यपि इन धार्मिक अगुवों ने प्रभु की बात से ठोकर खाई (मत्ती 15:12), अर्थात वे बातें उन्हें बुरी लगीं, लेकिन वे प्रभु पर कुछ भी झूठ कहने का दोष नहीं लगा सके; और एक तरह से अप्रत्यक्ष रीति से यह मान लिया कि प्रभु ने उनके बारे में जो कुछ कहा था, वह सच था। प्रभु इससे आगे मत्ती 15:13-14 में कहता है कि जो भी परमेश्वर की ओर से नहीं हैं, वे सब उखाड़े जाएँगे, वे अपने अनुयायियों के साथ गढ़े में जा गिरेंगे, अर्थात उनका अन्त बहुत दुखदायी होगा।

    ये धार्मिक अगुवे यहोवा को छोड़ अन्य किसी की उपासना नहीं कर रहे थे, किन्तु वे उस रीति से उपासना नहीं कर रहे थे, जैसी प्रभु परमेश्वर ने पवित्र शास्त्र में आज्ञा दी थी कि परमेश्वर की उपासना की जाए। उन्होंने अपनी ही समझ के अनुसार उन्हें दिए गए परमेश्वर के वचन की व्याख्याएँ कर ली थीं, और उनके अनुसार वचन में परिवर्तन कर लिए थे। इन परिवर्तनों का उद्देश्य उन्हें भौतिक समृद्धि देना और परमेश्वर की ओर से धार्मिक कार्यों को करने वाले कार्यकर्ता होने के नाते जन-साधारण पर अपनी पकड़ बनाए रखना था। अब वे परमेश्वर द्वारा दिए गए पवित्र शस्त्र को नहीं, वरन उस में किए गए उनके परिवर्तनों वाले वचन को सिखाते थे, और उसे ही परमेश्वर का वास्तविक वचन स्वीकार करवा के, उसी का पालन करवाते थे। हम इसे पहाड़ी उपदेश में देखते हैं, जहाँ पर प्रभु ने कई बार वाक्यांश “तुम सुन चुके हो” या इसी के समान, जैसे कि मत्ती 5:21, 27 में; और फिर उसके बाद प्रभु कहता है “परन्तु मैं तुम से कहता हूँ” या उसी के समान कुछ, जैसे कि मत्ती 5:22, 28 में लिखा है। यहाँ पर “तुम सुन चुके हो” उस बात को बताता है जो धार्मिक अगुवों और प्राचीनों के द्वारा लोगों को बताई और सिखाई जाती थी, अर्थात भ्रष्ट किया हुआ वचन; और “परन्तु मैं तुम से कहता हूँ” उस बात का सही रूप है, परमेश्वर का वास्तविक वचन, जो लोगों को बताया और सिखाया जाना तथा पालन करवाना चाहिए था।

    अगले लेख में हम इन बातों का वर्तमान की स्थिति में महत्व एवं लागू किया जाना देखेंगे।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************

English Translation


The Elementary Principles – 7

Repentance From Dead Works - 3

 

    We are learning about the elementary principles mentioned in Hebrews 6:1-2, and are presently considering the first of these six, i.e., repentance from dead works. We have seen what “dead works” are, works that seem to be religious and good works, but do not result in any spiritual growth or maturity for those carrying them out. In the last article we saw from Matthew 7:21-23 one kind of “dead works” – self-determined ministries though carried out in the name of the Lord, but either not in the will of God, or, not according to how God wants things done. We saw that eventually they will be totally rejected by the Lord; He has called them “lawlessness” or “iniquity.” Today we will consider another kind of “dead works” that these days has a very strong hold on most Christians – serving God through man-made doctrines and the corrupted Word of God, and trusting it to be okay.

    In Matthew 15:3-9, The Lord Jesus pulls up the Scribes and the Pharisees, the religious leaders and elders of the Jews, who were accusing Him of transgressing the traditions of the elders (Matthew 15:1-2) – here, at least they were honest in saying that it were the elder’s traditions, and did not call them as God given traditions. The Lord, in verse 3 answers them by pointing out to them, that as the religious leaders of the Jews, they were transgressing the commandment of God because of adhering to their traditions. The Lord then, from verses 4 to 6, goes on to illustrate His accusation through specific examples of what the Scribes and Pharisees used to do. Then, quoting Isaiah 29:13, He calls them hypocrites for what they were practising (verses 7-8), calls their worship of God as vain, and accuses them of teaching man-made commandments as the doctrines of God. Notice, the Lord neither calls them irreligious, nor of believing in and worshipping some god other than the Lord God Jehovah, nor of following some other Scriptures.

    The Lord’s basis of making these statements against these religious elders and leaders was that they had altered and corrupted God’s Word, by bringing into it their own ideas and interpretations, made up their own commandments, which they were teaching the people as God given doctrines, and making them follow them. The Lord Jesus holds them guilty of altering and thereby corrupting God’s Word, of making the people obey their man-made commandments instead of what God had commanded, of perfunctory ritualistic observances and practises instead of a heart-felt and sincere worship of God. Because of these things from the Lord’s perspective, as He says in this passage, they were hypocrites, and their worship of God was vain. Notice another thing, though these religious leaders were offended at what the Lord had pointed out about them (Matthew 15:12), but they could not accuse the Lord of saying anything false; thereby indirectly acknowledging to be true all that the Lord had to say. The Lord goes on to say in Matthew 15:13-14, that all who were not from God will be uprooted, will fall into a ditch along with their followers, i.e., will have a sorry ending.

    These religious leaders were not worshipping anyone other than Jehovah, but they were not worshipping Him as the Lord God had commanded it to be done in the Scriptures. They had made their own modifications in God’s commandments through their own interpretations of God’s Word given to them. These modifications had been done to benefit them physically, materially, and give them greater power over the common people, presenting themselves as religious functionaries on behalf of God. Now, instead of the actual Scriptures given by God, they were preaching and teaching their own modifications of God’s Word, and were compelling the people to accept whatever they taught, as the authentic Word of God, and obey it. We see this in the Sermon on the Mount, where the Lord often uses the phrase “you have heard” (e.g. Matthew 5:21, 27), or something like it, and the Lord follows it with the phrase “but I say to you” (e.g. Matthew 5:22, 28). The “you have heard” refers to what the people were being taught and asked to do by the religious leaders and elders, i.e., the altered and corrupted word; and the “but I say to you” is the corrected version, the true Word of God, that the people should have been taught and asked to follow.

    In the next article we will see the importance and application of these things in our current context.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well