ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

रविवार, 4 मई 2025

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 86 - Filled With The Holy Spirit (2) / मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 86 - पवित्र आत्मा से भरना (2)

 

मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 86 

Click Here for the English Translation

पवित्र आत्मा से भरना को समझना (2)

पिछले लेख से हमने परमेश्वर पवित्र आत्मा से सम्बन्धित एक बहुत आम, किन्तु बाइबल के प्रतिकूल गलत शिक्षा - पवित्र आत्मा से भरना, पवित्र आत्मा प्राप्त करने से पृथक बात एवं अनुभव होना के बारे में देखना आरम्भ किया है। हमने प्रेरितों 1:8 तथा प्रेरितों 2:4 के आधा पर बाइबल से ही देखा है कि पवित्र आत्मा प्राप्त करना और पवित्र आत्मा से भरना एक ही बात को कहने के दो स्वरूप हैं; वे कोई भिन्न बातें अथवा अनुभव नहीं हैं। साथ ही हमने बाइबल के कुछ अन्य हवालों के आधार पर इस बात की पुष्टि और "भर जाने" के अर्थ को भी देखा था। आज, इसी विषय को ज़ारी रखते हुए हम वाक्यांश “भरे जाना” या “परिपूर्ण हो जाना” के बारे में और अधिक तथा स्पष्टता से समझेंगे। 

इस बात पर भी विचार कीजिए कि जब सामान्य भाषा और प्रयोग में कहा जाए कि “उसने प्रेम से भर कर यह कर दिया”, या “उसने क्रोध से भर कर ऐसा कर दिया”, या “वह घृणा से भर गया”, आदि, तो क्या हम यह समझते हैं कि उस व्यक्ति ने कहीं से या किसी प्रकार प्रेम, या क्रोध, या घृणा की कुछ अधिक मात्रा प्राप्त की और फिर वह कार्य किया? या फिर हम सीधी भाषा में, बिना उसके बारे में कोई भी असमंजस रखे, यह समझ लेते हैं कि किसी बात के कारण वह व्यक्ति, उस में पहले से ही विद्यमान प्रेम, या क्रोध, या घृणा, आदि, की भावना के वशीभूत हो गया और उस वशीभूत होने की स्थिति में उसने वह कार्य कर दिया, जो वह अन्यथा नहीं करता! यही बात “पवित्र आत्मा से भरना, या भरकर कुछ कार्य करना” पर भी लागू होती है, जैसा कि पिछले लेख में दिए गए बाइबल के हवालों में इस वाक्यांश के प्रयोग से स्पष्ट है। सामान्यतः बाइबल में वाक्यांश “भर जाने” या “परिपूर्ण हो जाने” का अर्थ और प्रयोग किसी की सामर्थ्य अथवा उपस्थिति के वशीभूत होकर अथवा उससे प्रेरित होकर कुछ अद्भुत या अभूतपूर्व कर पाने के संदर्भ में होता है, और हमारे विचाराधीन सन्दर्भ में, वह ‘किसी’ पवित्र आत्मा है। अर्थात, पवित्र आत्मा से भर जाना से अभिप्राय है पवित्र आत्मा की सामर्थ्य, उसके नियंत्रण में होकर कार्य करना।

प्रभु ने यूहन्ना 14:16 में कहा और मैं पिता से बिनती करूंगा, और वह तुम्हें एक और सहायक देगा, कि वह सर्वदा तुम्हारे साथ रहे। तो अर्थ स्पष्ट है कि अब जब उद्धार के समय एक बार पवित्र आत्मा शिष्यों को दे दिया गया, और पवित्र आत्मा जब उनमें आ गया तो सर्वदा, उनके जीवन भर उनके साथ रहने के लिए आ गया। अब, जब पवित्र आत्मा अपनी संपूर्णता में किसी व्यक्ति में आ गया है, तो फिर इसके बाद उससे अतिरिक्त, या अधिक, या दोबारा तो किसी को कभी मिल ही नहीं सकता है; परमेश्वर पवित्र आत्मा उस व्यक्ति में अपनी संपूर्णता में हमेशा वही, वैसा ही, और उतना ही रहेगा। तथाकथित “पवित्र आत्मा का बपतिस्मा” या अलग से “पवित्र आत्मा से भरना” इससे अधिक और क्या दे सकता है? इसलिए अब तो बस उस व्यक्ति को अपने में विद्यमान पवित्र आत्मा की उपस्थिति को अपने आचरण द्वारा व्यक्त करते रहना है, अपने व्यवहारिक जीवन में पवित्र आत्मा के प्रभाव एवं नियंत्रण को दिखाते रहना है। इसलिए अब बार-बार पवित्र आत्मा मांगने या भरने की प्रार्थना करने और इससे संबंधित गीत गाने का क्या औचित्य है? अगले लेख में हम वचन से “पवित्र आत्मा का बपतिस्मा” पाने के बारे में देखेंगे।

यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, तो आपके लिए यह जानना और समझना अति-आवश्यक है कि आप परमेश्वर पवित्र आत्मा से संबंधित इन गलत शिक्षाओं में न पड़ जाएं; न खुद भरमाए जाएं, और न ही आपके द्वारा कोई और भरमाया जाए। यदि आप इन गलत शिक्षाओं में पड़ चुके हैं, तो अभी वचन के अध्ययन और बात को जाँच-परख कर, सही शिक्षा को, उसी के पालन को अपना लें।

यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।  

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 86

English Translation

Understanding Being Filled With The Holy Spirit (2)


In the previous article we had begun to consider a very common teaching, but one that is contrary to God's Word - that being filled with the Holy Spirit and receiving the Holy Spirit are two different things or experiences. We have seen on the basis of Acts 1:8 and Acts 2:4 from the Bible itself that receiving the Holy Spirit and being filled with the Holy Spirit are two ways of expressing one and the same thing; they are not different things or separate experiences. We had also seen on the basis of some other references from the Bible the confirmation of this fact, and had also seen the meanings of “being filled” as used in the Bible. Today, we will carry on considering the phrase “being filled” to understand it better and be clear about it, from the Bible as well as its use in general conversation.


Ponder over this also, that when in general conversation and usage, if someone says something like, “being filled with love and affection he did this”, or, “being filled with rage he did it”, or “he was filled with hatred”, etc., then do we take this to mean that the person first arranged for and obtained an extra quantity of that feeling or emotion and then carried out the act? Or, do we in a simple and straightforward manner, without any confusion about it, understand and accept that the person was overwhelmed with the already present feeling or emotion in him, and in that state did what he did; which he would not have done in a normal state of mind or emotions? This very understanding, similarly, also applies to the Biblical “being filled with the Holy Spirit and doing something.” As is apparent from the afore-mentioned usages quoted in the previous article from the Bible, the phrase “being filled” denotes doing something extraordinary or very powerful, because of being under the influence of, or being motivated by something, and in our context that ‘something’ is the Holy Spirit. In other words, to act after being filled with the Holy Spirit implies to do something under the control or guidance, and with the power of the Holy Spirit.


In John 14:16, the Lord Jesus has said And I will pray the Father, and He will give you another Helper, that He may abide with you forever, therefore, the implication is clear - when at the moment of salvation, a Believer has received the Holy Spirit, then it has come to reside in that disciple of the Lord Jesus forever, till the person is alive on earth. Now, when the Holy Spirit has come to reside in the person, He has come in His fullness, and there is no way that the person can ever get some extra portion, or some extra power, or a second time; God the Holy Spirit will always remain in the person in His fullness, with all His qualities and power, and will never change in quantity or quality. Therefore, what more, or what else can the so-called “second experience”, or “being filled with the Holy Spirit”, or “baptism of the Holy Spirit” give to the person? Therefore, now all that the person, the disciple has to do is to keep expressing the Holy Spirit residing within him through his life and behavior, has to keep practically demonstrating the effects and control of the Holy Spirit in his life. Hence, what rationale is there of repeatedly asking for the Holy Spirit to come in, or fill a person and singing worship songs with this meaning? In the next article we will look at “baptism of the Holy Spirit.”


If you are a Christian Believer, then it is very important for you to know and understand that you do not get beguiled and carried away by these wrong teachings about the Holy Spirit. Neither should you get deceived or remain under deception, nor let others be deceived or remain under deception about them. If you have fallen for these wrong teachings, now is your time and opportunity to learn the truth from God’s Word, and start following the Biblical truth, instead of man-made false doctrines and wrong teachings.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language