ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

मंगलवार, 21 मार्च 2023

आराधना (17) / Understanding Worship (17)

Click Here for the English Translation

आराधना के भौतिक लाभ (5)


हमारे इस अध्ययन में कि वास्तव में आराधना क्या है और यह क्यों मसीहियों, अर्थात प्रभु यीशु के शिष्यों के लिए आवश्यक है, पिछले कुछ लेखों से हम देख रहे हैं कि किस प्रकार से केवल प्रार्थना करने से कहीं अधिक लाभकारी आराधना भी करना होता है। हमने देखा है कि प्रार्थना के साथ आराधना को सम्मिलित करना प्रार्थना को बहुत प्रभावी और कार्यकारी बना देता है। साथ ही हमने यह भी देखा है कि आराधना के लाभ केवल आत्मिक ही नहीं बल्कि भौतिक और शारीरिक भी होते हैं; किन्तु हम आराधना को परमेश्वर को हमारी इच्छा के अनुसार कुछ पार्थिव लाभ प्रदान करने के लिए उपकरण के समान प्रयोग नहीं कर सकते हैं। आराधना के प्रत्युत्तर में पार्थिव लाभों को प्राप्त करने के बाइबल के उदाहरणों में हम दो लोगों, राजा हिजकिय्याह और नहेम्याह के उदाहरणों से देख चुके हैं; और आज हम एक और व्यक्ति, राजा यहोशापात के उदाहरण से देखेंगे।


हम राजा यहोशापात के बारे में पहले भी देख चुके हैं, जब हम देख रहे थे कि किस प्रकार से आराधना, प्रार्थना को और अधिक प्रभावी बनाती है। आज भी हम परमेश्वर के वचन के उसी खण्ड, अर्थात 2 इतिहास 20 अध्याय, को ही लेंगे, और देखेंगे कि किस प्रकार से आराधना के द्वारा यहोशापात न केवल उस पर आने वाली विपत्ति से बच सका, वरन उसे बहुतायत से भौतिक आशीषें भी मिलीं, उसकी कल्पना और अपेक्षा से कहीं अधिक बढ़कर। हम देखते हैं कि इस अध्याय में यहोशापात पाँच बार आराधना करता है। उसकी पहली आराधना उसके छुटकारे के लिए प्रार्थना के साथ की गई थी; उसकी दूसरी आराधना, इस प्रार्थना के प्रत्युत्तर में परमेश्वर से मिले आश्वासन के बाद है; तीसरी आराधना परमेश्वर की आज्ञाकारिता में कार्य करने के साथ है; चौथी आराधना उस विपरीत प्रतीत होने वाली परिस्थिति से छूटने तथा साथ ही अप्रत्याशित संपदा प्राप्त करने के बाद है; और पाँचवीं आराधना यरूशलेम लौटकर परमेश्वर के भवन में की गई है।


परमेश्वर के भय में चलने वाले राजा यहोशापात को पता चलता है कि तीन प्रबल राज्य एक साथ होकर उस पर हमला करने और उसे नाश करने के लिए आ रहे हैं। यह सुनने के बाद, अपनी दुर्बल स्थिति को पहचानते हुए, तथा यह समझते हुए कि उसे कुछ सूझ नहीं रहा है कि इस स्थिति का सामना कैसे किया जाए, राजा यहोशापात अपनी प्रजा से कहता है कि छुटकारे के लिए उसके साथ मिलकर परमेश्वर से प्रार्थना करें। छुटकारे के लिए उनकी यह प्रार्थना पद 6 से 12 में दी गई है। इन 7 पदों में से 6 पद यहोशापात की आराधना हैं, जबकि उसकी प्रार्थना केवल एक पद, पद 12 में ही है। विपत्ति के समय में भी यहोशापात की आराधना, उसकी प्रार्थना से कहीं अधिक थी:


पद 6: गुणानुवाद - स्वर्ग में परमेश्वर, जो बल और पराक्रम रखने वाला है , जिसका सामना कोई नहीं कर सकता है।

स्तुति - वह जाति-जाति के सब राज्यों पर प्रभुता रखने वाला परमेश्वर है।

पद 7: स्तुति - परमेश्वर द्वारा इस्राएलियों को लाकर कनान में बसाना।

पद 8: स्तुति -  परमेश्वर के भवन का बनाया जाना।

पद 9: स्तुति - परमेश्वर द्वारा बचाने के लिए दी गई प्रतिज्ञा का स्मरण करना। 

गुणानुवाद - परमेश्वर का नाम उसके भवन में बसा है, ऊँचा उठाना।

पद 10: स्तुति - इस्राएलियों की कनान तक की यात्रा में इन्हीं जातियों को उनकी हानि करने से परमेश्वर द्वारा रोके रखना।

पद 11: स्तुति - परमेश्वर द्वारा उन्हें कनान की भूमि दिया जाना।

पद 12: प्रार्थना - यहोशापात केवल अपनी समस्या को लाकर परमेश्वर के हाथों में रख देता है, उस से निपटने की अपनी अयोग्यता का अंगीकार करता है, और यह भी मान लेता है कि उसे सूझ नहीं पड़ रहा है कि इसके लिए क्या करे। यहाँ पर यह ध्यान देने योग्य बात है कि परमेश्वर के सामने अपने अपनी प्रार्थना रखते समय, वह प्रार्थना के उत्तर के विषय परमेश्वर को कोई निर्देश नहीं देता है; अर्थात, किसी भी प्रकार से परमेश्वर को कोई सुझाव नहीं देता है कि समस्या का क्या और कैसे समाधान किया जाए।


इस अध्याय में, इस प्रार्थना और आराधना के बाद, यहजीएल में होकर परमेश्वर द्वारा छुटकारे का आश्वासन मिलने (पद 15-17) के पश्चात, चार और आराधनाएँ हैं। दूसरी आराधना पद 18-19 में दी गई है, परमेश्वर से आश्वासन मिलने के बाद यहोशापात और यहूदा परमेश्वर के आगे दण्डवत करते हैं, ऊंचे स्वर में उसकी स्तुति और गुणगान करते है। इसके बाद तीसरी आराधना पद 21 में है, जब परमेश्वर की आज्ञाकारिता में यहोशापात सेना को युद्ध-भूमि में भेजता है, और सेना के आगे स्तुति और गुणगान करने वाले, दुश्मनों के सामने, ऊंचे स्वर में परमेश्वर की आराधना करते हुए चलते हैं। फिर चौथी आराधना धन्यवाद के रूप में है, जब उन्हें विजय मिल जाती है, समस्या का समाधान हो जाता है, और अनपेक्षित रीति से अपार संपत्ति भी साथ में मिल जाती है (पद 26), यह भजन 50:15 का व्यावहारिक पूरा करना है। पाँचवीं आराधना परमेश्वर के भवन में, यरूशलेम वापस लौटने के पश्चात की जाती है (पद 27-28)। कुल मिलाकर परिणाम यह मिला कि न केवल शत्रुओं की समस्या का स्थाई समाधान हो गया, बल्कि यहोशापात और उसकी प्रजा को बहुत अधिक संपत्ति भी मिल गई, और आने वाले समय के लिए शान्ति और स्थिरता भी निश्चित हो गई (पद 29-30)।


इन तीन लोगों, राजा हिजकिय्याह, नहेम्याह, और राजा यहोशापात, के उदाहरणों में हम देखते हैं कि उन में से किसी ने भी आराधना कोई भौतिक या पार्थिव आशीष प्राप्त करने के लिए नहीं की। उन्होंने, अपनी विपरीत परिस्थिति, अपनी विपत्ति में भी, आराधना परमेश्वर के प्रति उनकी श्रद्धा और आदर के कारण, परमेश्वर की महिमा करने के लिए की। परमेश्वर की आराधना करते समय उनकी मुख्य भावना अपनी परिस्थिति और समस्या से छुटकारा पाना था, न कि परमेश्वर से कोई पार्थिव या भौतिक आशीष प्राप्त करना। न केवल परमेश्वर ने उन्हें उनकी परेशानियों और परिस्थितियों से छुड़ाया, बल्कि, अपनी इच्छा और योजना के अनुसार, उन्हें भौतिक आशीषों से भी परिपूर्ण किया।

 

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

एक साल में बाइबल पढ़ें:

  • यहोशू 7-9           

  • लूका 1:21-38      


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************

English Translation

The Material Blessings of Worship (5)


In our study on what worship actually is and why it is essential for Christians, the disciples of the Lord Jesus, for the past few articles we have been studying about how worshipping God is immensely more beneficial than only praying. We have seen that combining prayers with worship makes it much more effective and fruitful. We have also seen that the benefits of worship are not only spiritual, but physical and material as well; but we cannot make worship a tool for manipulating God and extracting temporal benefits from Him. In considering Biblical examples of receiving temporal benefits as a consequence of worship, we have seen from two examples, of King Hezekiah, and of Nehemiah; and today we will see from another example, that of King Jehoshaphat.


We have seen King Jehoshaphat’s example earlier also, when considering how worship makes prayers more effective. Today we will take the same portion of God’s Word, i.e., 2 Chronicles chapter 20, and see how worship not only delivered Jehoshaphat from the impending calamity, but also brought him an abundance of material benefits, way beyond his imagination and expectation. In this chapter we see that Jehoshaphat worships God five times. Jehoshaphat’s first worship is part of his prayer to God for deliverance; his second worship is on receiving God’s assurance in response to their prayers; the third worship is while obeying God to act upon what He has said; the fourth is after their deliverance from the situation and also receiving an unexpected bounty through that apparent adversity; the fifth worship is in the house of God, after returning back to Jerusalem.


The godly King Jehoshaphat receives information that he is about to be attacked by three mighty nations, who have gathered together to come and destroy him. Upon hearing about this, and realizing his own weak situation and inability to face them, King Jehoshaphat, asks his whole kingdom to pray to God for deliverance. His prayer for this deliverance is given from verse 6 to 12. Out of the 7 verses, his actual prayer for deliverance is only in verse 12; the rest of the 6 verses are Jehoshaphat’s Worship; i.e., Jehoshaphat’s worship, even in the time of adversity, far exceeds his prayer:


Verse 6: Exaltation – God of heaven, having power and might, no one is able to stand against God.

    Praise – He is the God who rules over kingdoms

Verse 7: Praise – recalls God’s work of settling Israelites in Canaan

Verse 8: Praise – Sanctuary built for God

Verse 9: Praise – recalls promise of Deliverance

    Exaltation – God’s name is in the Temple

Verse 10: Praise – Withholding the Ammonites, Moabites and people of Mount Seir – the Edomites, from attacking Israel during their journey to Canaan.

Verse 11: Praise – recalls God giving them the possession of Canaan.

Verse 12: Prayer – Jehoshaphat simply puts forth his problem into God’s hands, confessing his physical inability to fight the attackers, and mental inadequacy to figure out what to do about it. It is important to note that while putting his prayer before God, he does not direct God in any way about answering it, i.e., without in any manner telling God how to solve it, or what to do about it.   


This worship and prayer, after he receives assurance of God’s deliverance through Jahaziel (verses 15-17), is followed by four more acts of worship. The second worship is in verse 18-19, Jehoshaphat and Judah worship by bowing down to the Lord, and singing His praises with a loud voice, on receiving God’s answer and assurance. This is followed by the third act of worship (verse 21) in sending the army into the battle-field, with the singers leading the army while singing and loudly exalting God before the enemies. And as soon as this worship in the battle-field began, God acted and Jehoshaphat’s problem was solved (verse 22). His fourth Worship is in the form of Thanksgiving, after collecting the spoils of war (verse 26), a practical fulfillment of Psalm 50:15. The fifth worship is carried out in the house of God after returning to Jerusalem (verse 27-28). The net result is not only a complete deliverance from the problem of enemies, but also an overall abundance of temporal riches for Jehoshaphat and his people, along with peace and stability for times to come (verses 29-30).


In the examples of King Hezekiah, Nehemiah, and King Jehoshaphat, we see that none of them worshipped to obtain any material benefits. They worshipped out of their reverence and honor of God, to glorify Him, even in their problems. While worshipping God, their main concern was deliverance from their situations, and not that God provide material benefits in any way. God not only delivered them from their situations, but also blessed them materially, as per His discretion.

 

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.  


Through the Bible in a Year: 

  • Joshua 7-9

  • Luke 1:21-38



Please Share The Link & Pass This Message To Others As Well

सोमवार, 20 मार्च 2023

आराधना (16) / Understanding Worship (16)

Click Here for the English Translation

आराधना के भौतिक लाभ (4)


हम पिछले कुछ लेखों से परमेश्वर की आराधना करने, अर्थात उसे देने के भौतिक और शारीरिक लाभों को देखते आ रहे हैं। पिछले लेख में हमने परमेश्वर के समर्पित और प्रतिबद्ध राजा हिजकिय्याह के उदाहरण से देखा था कि किस प्रकार से परमेश्वर के प्रति समर्पित, आज्ञाकारी और विश्वासयोग्य बने रहने, तथा परमेश्वर को देने, उसकी आराधना करने वाला होने के कारण, उस पर तथा उसकी प्रजा पर इतनी बहुतायत से भौतिक आशीषें आईं कि उनके पास उन्हें रखने के लिए स्थान कम पड़ गया, और उन्हें परमेश्वर की आशीषों को रखने के लिए नए स्थान बनाने पड़े। आज हम नहेम्याह के जीवन से देखेंगे कि किस प्रकार से परमेश्वर के प्रति विश्वासयोग्य होना और उसे प्रार्थना तथा आराधना के साथ निभाना, भौतिक एवं शारीरिक वस्तुओं के अतिरिक्त कई प्रकार की आशीषें ले आता है, जैसे कि लोग और अधिकारी पक्ष में हो जाते हैं, तरक्की मिलती है, बौद्धिक और प्रशासनिक योग्यताएँ तथा अधिकार मिलते हैं, शैतानी युक्तियों और हमलों पर विजय मिलती है, अद्भुत कार्य करने की क्षमता मिलती है, आदि।


पृष्ठभूमि यह है कि नहेम्याह एक भक्त यहूदी है जो अब, बेबीलोन की बंधुवाई के कारण  अपने परिवार के साथ निर्वासन में रह रहा है। हम नहेम्याह 1:1-4से देखते हैं कि कुछ रिश्तेदार नहेम्याह से मिलने आते हैं और उसे यरूशलेम की बहुत दुखदायी और बुरी दशा के बारे में बताते हैं। यरूशलेम की दुर्दशा से आहत होकर, नहेम्याह वहाँ के लिए कुछ सकारात्मक करना चाहता है, यद्यपि वह केवल राजा का पिलानेहारा मात्र ही है, वह उसके पुनःनिर्माण, और मरम्मत के कार्य में संलग्न होना चाहता है। किन्तु वह यह तब तक नहीं कर सकता है जब तक कि राजा, जिसका वह पिलानेहारा है, उसे जाने और यह करने की अनुमति नहीं दे देता है। अपने लिए अनुमति तथा पुनःनिर्माण में सहायता मिलने के लिए वह परमेश्वर से हस्तक्षेप करने के लिए प्रार्थना करता है - जो नीतिवचन 21:1 के निर्वाह का एक व्यावहारिक उदाहरण है। इसके विषय उसकी प्रार्थना नहेम्याह 1:5-11 में दर्ज की गई है। इस 7 पदों की प्रार्थना में हम देखते हैं कि नहेम्याह की वास्तविक प्रार्थना केवल पद 11 ही में दी गई है। पद 5-10 नहेम्याह की आराधना हैं, प्रार्थना को अर्पित करने की तैयारी है।


यहाँ पर नहेम्याह द्वारा प्रयोग किए गए प्रार्थना और आराधना के विभिन्न स्वरूप हैं:

पद 5: गुणानुवाद - स्वर्ग के परमेश्वर, महान और भय योग्य ईश्वर

स्तुति - वाचा का निर्वाह करने वाला, करुणा करने वाला

पद 6-7: अपने लोगों के लिए पापों का अंगीकार और मध्यस्थता

पद 8-10: स्तुति - परमेश्वर के वचनों और वाचाओं को स्मरण करना, उन्हें दोहराना; परमेश्वर में अपने विश्वास को व्यक्त करना; परमेश्वर के छुटकारे को याद करना; और परमेश्वर की सामर्थ्य और उसके बलवंत हाथ को याद करना।

पद 11: प्रार्थना - उसकी वास्तविक प्रार्थना, कि परमेश्वर की महिमा करने, उसके लिए कार्य करने, उसके स्थान को बहाल करने आदि की उसकी इच्छा पूरी हो जाए।


इससे आगे के अध्यायों में हम देखते हैं कि राजा देखता है कि कुछ है जो नहेम्याह को परेशान कर रहा है, और वह उसके विषय उस से पूछ-ताछ करता है, और फिर उसे अनुमति प्रदान कर देता है कि वह जाकर इस कार्य को करे; उसे इसके लिए वहाँ के अधिकारियों के ऊपर अधिकार देता है। नहेम्याह तैयारी कर के यरूशलेम को जाता है, और बहुत सारी बाधाओं तथा उसे निराश करने, काम से रोकने के प्रयास करने के बावजूद वह शहरपनाह को बनाने का कार्य अभूतपूर्व, अप्रत्याशित 52 दिन ही में पूरा कर लेता है (नहेम्याह 6:15), और राजा द्वारा उसे ही अधिपति या गवर्नर बना दिया जाता है (नहेम्याह 6:14)। उस क्षेत्र का गवर्नर होने पर भी वह परमेश्वर की महिमा और आराधना करने वाले, परमेश्वर को देते रहने वाले अपने हृदय के उदाहरण अपने जीवन एवं व्यवहार से देता रहता है (नहेम्याह 5:14, 18; 7:70; 8:9-10)। यह एक बहुत साधारण सा, किन्तु परमेश्वर का भय मानने वाला, भक्त, और आराधना करने वाला यहूदी, यद्यपि सारी परिस्थितियाँ और संभावनाएं उसके विरुद्ध थीं, फिर भी परमेश्वर के लिए कार्य करने की लालसा रखता था, और परमेश्वर के अनुग्रह, बुद्धिमत्ता, मार्गदर्शन, और सामर्थ्य से ऐसा कर भी सका। मात्र राजा का पिलानेहारा होने के स्तर से बढ़कर वह अधिकारियों पर अधिकार रखने वाला बना, और फिर अन्ततः गवर्नर भी बन गया। गवर्नर के इस उच्च ओहदे पर पहुंचकर भी वह परमेश्वर को आदर और महिमा देता ही रहा; और परमेश्वर के अनन्त, अपरिवर्तनीय, अटल वचन में हमेशा के लिए एक उदाहरण बन गया।


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

एक साल में बाइबल पढ़ें:

  • यहोशू 4-6           

  • लूका 1:1-20      


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

*********************************************************************

English Translation


The Material Blessings of Worship (4)


We have been considering the physical benefits of worshipping God, i.e., giving to God, for the past few articles. In the last article, from the example of the godly King Hezekiah we had seen how being committed, faithful, and obedient to God, and giving to God, i.e., worshipping God brought such abundant blessings to the people, that there was not enough room to store it; they had to build new storehouses to keep the abundance God gave them. Today we will see from the life of Nehemiah, how faithfulness towards God and combining prayer with worship leads to various kinds of blessings like getting favor, promotion, intellectual and administrative abilities, authority, victory over satanic influences and attacks, capabilities of doing extra-ordinary things, etc., besides the material blessings.


The background is that Nehemiah is a pious Jew, from a family now living in Persia, due to their Babylonian exile. We learn from Nehemiah 1:1-4, that relatives come to meet them and tell him about the very sad and run-down condition of Jerusalem. Distressed about the ruinous situation of Jerusalem, although he is only a cup-bearer to the King, yet, he wants to do something constructive about it, wants to be actively involved in the repair and reconstruction. But he cannot do this, unless the King whom he serves as a cup-bearer, permits him to go. To get the King’s permission, for himself, as well as help in the reconstruction, he seeks God’s intervention - a practical example of Proverbs 21:1, and prays to God about it. His prayer for this is recorded in Nehemiah 1:5-11. In this prayer of 7 verses, we see that Nehemiah’s actual prayer is only in verse 11. Verse 5 to 10 are Nehemiah’s worship, preparing for the putting forth of the prayer.

 

The various elements of Worship and Prayer that he uses here are:

Verse 5: Exaltation – Lord God of heaven, great and awesome God

              Praise – Covenant keeping, Merciful

Verse 6-7: Confession and intercession on behalf of his people

Verse 8-10: Praise – Remembering and recalling God’s Word and promises; expresses faith in God and His promises; recalls redemption done by the Lord, and exalts God, i.e.; speaks of God’s Power and strong hand

Verse 11: Prayer – actual prayer that his wish of glorifying God, working for Him, restoring God’s place, be granted.


In the subsequent chapters we see that the King sees that something is troubling Nehemiah, the King enquires from Nehemiah about it, then grants him the permission and authority to go and carry out this work; gives him authority over the governors of that region for this work; Nehemiah prepares and goes to Jerusalem, despite many obstacles and attempts at discouraging and dissuading him from doing the work by the local opponents of the Jews, he is able to complete the work of rebuilding the wall in record time of 52 days (Nehemiah 6:15), and he is also appointed as Governor by the King (Nehemiah 5:14). Even as Governor he shows his worshipping heart of glorifying God and giving to God (Nehemiah 5:14, 18; 7:70; 8:9-10). This simple, but God fearing, pious, and worshipping Jew, desirous of working for the Lord despite all the odd’s being against him, with God’s grace, wisdom, guidance and strength, could do it. From being a mere cup-bearer, he got authority over established officials, and eventually became the Governor; and even as Governor he continued to glorify God; and we have him as an example in the eternal, unchanging Word of God for all eternity.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.  


Through the Bible in a Year: 

  • Joshua 4-6

  • Luke 1:1-20


Please Share The Link & Pass This Message To Others As Well

रविवार, 19 मार्च 2023

आराधना (15) / Understanding Worship (15)

Click Here for the English Translation

आराधना के भौतिक लाभ (3)


पिछले कुछ लेखों से हम अध्ययन करते आ रहे हैं कि किस प्रकार से परमेश्वर की आराधना करने, अर्थात, उसे देने के द्वारा, आराधकों को लाभ मिलता है, न केवल आत्मिक, वरन भौतिक और शारीरिक भी। पिछले दो लेखों में हमने परमेश्वर के प्रतिबद्ध आराधकों - जो उसके समक्ष “प्रोसकूनियोस” करते हैं, उनको मिलने वाले भौतिक और शारीरिक लाभ मिलने के बारे में देखा था। हमने यह भी देखा था कि आराधना के फलस्वरूप भौतिक और शारीरिक लाभ मिलने का यह अर्थ नहीं है कि कोई व्यक्ति अपनी आराधना के द्वारा परमेश्वर को बाध्य कर सकता है कि उसे कुछ विशेष वस्तुएं दी जाएँ। आज से हम बाइबल में से, आराधना के द्वारा मिलने वाले भौतिक और शारीरिक लाभों के कुछ उदाहरणों को देखना आरंभ करेंगे।


बाइबल में 2 इतिहास के 29 से 32 अध्याय, राजा हिजकिय्याह के बारे में हैं, जो कि परमेश्वर के भय में चलने तथा उसकी उपासना करने वाले इस्राएल के राजाओं में से एक था; किन्तु उसका पिता, राजा आहाज एक मूर्तिपूजक राजा था, जिसने कभी प्रभु परमेश्वर को कोई आदर नहीं दिया। हिजकिय्याह 25 वर्ष की आयु में राजा बना, और उसके लिए आरंभ से ही लिखा गया है कि उसने वही किया जो परमेश्वर की दृष्टि में सही था (2 इतिहास 29:1-2)। राजा हिजकिय्याह ने मंदिर में परमेश्वर की उपासना को फिर से स्थापित करवाया, लेवियों को फिर से उनके काम करने के लिए लगाया, परमेश्वर के पर्वों और विधियों को फिर से आरंभ करवाया, प्रजा के लोगों को परमेश्वर की आराधना में सम्मिलित करवाया, और मूर्तिपूजा के स्थानों को गिरा दिया। राजा हिजकिय्याह के राज्य में लोगों में एक बड़ी जागृति आई। उसने अपने उदाहरण के द्वारा लोगों का नेतृत्व किया, और मंदिर की दैनिक भेटों और बालियों के लिए अपने निज संपत्ति में से ठहरा दिया (2 इतिहास 31:3); फिर उसने प्रजा के लोगों से कहा कि वे याजकों और लेवियों की देखभाल करें, उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखें, तथा अपने आप को परमेश्वर को समर्पित करें (2 इतिहास 31:4)।


जब प्रजा के लोगों ने देखा कि उनका राजा व्यक्तिगत उदाहरण के साथ नेतृत्व कर रहा है, तो परमेश्वर के लोग परमेश्वर के वचन के प्रति समर्पित हो गए, उन्होंने अपने आप को सुधारा, और फिर से अपने दशमांश और भेंटें मंदिर में लाने लग गए, जिससे याजकों तथा परमेश्वर के घर की आवश्यकताएं पूरी हो सकें। जब लोगों ने सच्चे मन से दशमांश और भेंटों को अर्पित करना आरंभ कर दिया, तो परमेश्वर ने उन्हें और भी अधिक, बहुतायत से आशीषित किया; इसलिए, वे फिर अपनी इस समृद्धि में से और भी अधिक लाने और देने वाले हो गए। और यह इतना अधिक हो गया कि याजकों तथा परमेश्वर के घर की आवश्यकताओं की पूर्ति हो जाने के बाद भी सब कुछ बहुत अधिक मात्रा में बचा रहा, उसे रखने के लिए स्थान कम पड़ गया, उसे मंदिर में ही ढेर लगा कर छोड़ देना पड़ा। यह देखकर राजा हिजकिय्याह को दशमांश तथा भेंटों को रखने के लिए और स्थान बनाने का आदेश देना पड़ा (2 इतिहास 31:5-12)।


परमेश्वर ने उसे और प्रजा को बहुत आशीष दी, भौतिक तथा शारीरिक रीति से समृद्ध और संपन्न किया, उनकी कल्पना और अपेक्षा से कहीं अधिक बढ़कर। परमेश्वर के वचन में लिखा गया है, “और सारे यहूदा में भी हिजकिय्याह ने ऐसा ही प्रबन्‍ध किया, और जो कुछ उसके परमेश्वर यहोवा की दृष्टि में भला ओर ठीक और सच्चाई का था, उसे वह करता था। और जो जो काम उसने परमेश्वर के भवन की उपासना और व्यवस्था और आज्ञा के विषय अपने परमेश्वर की खोज में किया, वह उसने अपना सारा मन लगाकर किया और उस में कृतार्थ भी हुआ” (2 इतिहास 31:20-21)। लेकिन बाद में, जब इस्राएल फिर से परमेश्वर के मार्गों में चलने से भटक गया, तो गंभीर समस्याओं में भी आ गया, और परमेश्वर ने उन्हें स्मरण दिलाया, “सारे दशमांश भण्डार में ले आओ कि मेरे भवन में भोजन वस्तु रहे; और सेनाओं का यहोवा यह कहता है, कि ऐसा कर के मुझे परखो कि मैं आकाश के झरोखे तुम्हारे लिये खोल कर तुम्हारे ऊपर अपरम्पार आशीष की वर्षा करता हूं कि नहीं” (मलाकी 3:10)।


अगले लेख में हम एक और व्यक्ति के जीवन के उदाहरण से देखेंगे कि परमेश्वर के प्रति विश्वासयोग्यता और सच्चा समर्पण, और आराधना के साथ प्रार्थना करने के द्वारा भौतिक एवं शारीरिक वस्तुओं के अतिरिक्त कई प्रकार की आशीषें आती हैं, जैसे कि लोग और अधिकारी पक्ष में हो जाते हैं, तरक्की मिलती है, बौद्धिक और प्रशासनिक योग्यताएँ तथा अधिकार मिलते हैं, शैतानी युक्तियों और हमलों पर विजय मिलती है, अद्भुत कार्य करने की क्षमता मिलती है, आदि।


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

एक साल में बाइबल पढ़ें:

  • यहोशू 1-3           

  • मरकुस 16      


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

**********************************************************************

English Translation


The Material Blessings of Worship (3)


For the past few articles, we have been studying about how worshipping God, i.e., giving to God, benefits the worshippers, not only spiritually but physically and materially as well. In the last two articles we have seen about the physical and material blessings for God’s committed worshippers, i.e., those who worship Him in spirit and in truth - those who “proskuneos” before Him. We have also seen that material and physical blessings coming from God because of worshipping Him does not mean that God can be manipulated into giving material things because of a person’s worship. We will now start looking at some Biblical examples of material and physical blessings through worship.


In 2 Chronicles, chapters 29 to 32 are about King Hezekiah, who was one of the godly kings of Israel, but his father, King Ahaz had been an idolatrous king who never respected the Lord God. Hezekiah became king of Israel at the age of 25, and from the very beginning it is written about him that he did what was right in the sight of God (2 Chronicles 29:1-2). King Hezekiah restored God’s worship in the Temple, had the Levites re-start doing their duties, restored the observance of the Feasts of the Lord, got the people of his kingdom involved in worshipping God, and destroyed places of idolatry. Under King Hezekiah came about a great reformation. He led by example, and gave for the daily Temple offerings and feasts from his personal possessions (2 Chronicles 31:3); he then asked the people of his kingdom to start supporting the priests and Levites and devote themselves to God (2 Chronicles 31:4).


When the people saw their king lead by example, God’s people submitted to God’s Word, corrected themselves, and once again started to bring in their tithes and offerings to the house of the Lord to meet the needs of the priests and of the house of God. As they faithfully brought in their tithes and offerings, God blessed them abundantly; so, they could bring in even more from their increase to the house of the Lord, and it was so much that even after the needs of the priests and of the house of God had been fully met, a great abundance was left over and laid in heaps in the house of the Lord, since there was no more room left to store it all. To accommodate this abundance of outpouring, king Hezekiah had to ask for more rooms to be built to store the tithes and offerings (2 Chronicles 31:5-12).

 

God blessed and prospered him and his people physically and materially in many ways, way beyond their imagination and expectation. It is written for him in God’s Word, “Thus Hezekiah did throughout all Judah, and he did what was good and right and true before the Lord his God. And in every work that he began in the service of the house of God, in the law and in the commandment, to seek his God, he did it with all his heart. So he prospered” (2 Chronicles 31:20-21). But later, as Israel once again deviated away from following the Lord and fell into serious problems, God reminded them: “Bring all the tithes into the storehouse, That there may be food in My house, And try Me now in this," Says the Lord of hosts, "If I will not open for you the windows of heaven And pour out for you such blessing That there will not be room enough to receive it” (Malachi 3:10).


In the next article we will see another example of how faithfulness towards God and combining prayer with worship leads to various kinds of blessings like getting favor, promotion, intellectual and administrative abilities, authority, victory over satanic influences and attacks, capabilities of doing extra-ordinary things, etc., besides the material blessings - all in the life of one person.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.  


Through the Bible in a Year: 

  • Joshua 1-3

  • Mark 16


Please Share The Link & Pass This Message To Others As Well

शनिवार, 18 मार्च 2023

आराधना (14) / Understanding Worship (14)

Click Here for the English Translation

आराधना के भौतिक लाभ (2)


पिछले लेख में हमने देखा था कि परमेश्वर की आराधना के न केवल आत्मिक लाभ हैं, बल्कि भौतिक लाभ भी हैं। किन्तु इसे परमेश्वर से अपनी इच्छा के अनुसार कुछ प्राप्त करने के लिए, अथवा बाइबल के प्रतिकूल और भ्रष्ट “सुसमाचार द्वारा संपन्नता” की धारणा का समर्थन करने के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता है। हमने इस आराधना को समझने की श्रृंखला के आरंभिक लेखों में देखा था कि आराधना परमेंश्वर को देना हैं और इसका एक स्वरूप  परमेश्वर को भौतिक वस्तुएं अर्पित करना भी है। परमेश्वर का वचन हमें सिखाता है, “धोखा न खाओ, परमेश्वर ठट्ठों में नहीं उड़ाया जाता, क्योंकि मनुष्य जो कुछ बोता है, वही काटेगा” (गलातियों 6:7); और इसी बात को थोड़े से भिन्न रूप में, प्रभु के काम के लिए भौतिक वस्तुओं को देने के सन्दर्भ में इस प्रकार से कहा गया है “परन्तु बात तो यह है, कि जो थोड़ा बोता है वह थोड़ा काटेगा भी; और जो बहुत बोता है, वह बहुत काटेगा” (2 कुरिन्थियों 9:6)। दूसरे शब्दों में, चाहे आत्मिक लाभ हों या शारीरिक अथवा भौतिक लाभ, प्रभु से मिलने वाला परिणाम, हमारे द्वारा मात्रा एवं गुणवत्ता में प्रभु को दिए जाने पर ही निर्भर है।


जैसा हम पहले देख चुके हैं, प्रार्थना के द्वारा हम उतना ही प्राप्त करने की आशा रख सकते हैं, जितना हमारे विचारों और हमारी समझ के अनुसार हमारी आवश्यकताओं की सीमा है। किन्तु आराधना, अर्थात विभिन्न रीतियों से परमेश्वर को अपनी प्रेम और आदर अर्पित करना, हमें हमारी कल्पना की सीमाओं से परे आशीषित करता है (1 कुरिन्थियों 2:9)।


मैं यह अपने व्यक्तिगत अनुभव, तथा परमेश्वर के अनेकों अन्य लोगों के अनुभवों के आधार पर कहता हूँ - परमेश्वर को महिमा दीजिए, वह आपको महिमान्वित करवाएगा, उसे आदर दीजिए, वह आपका आदर करवाएगा, उसका ध्यान रखिए, वह आपका ध्यान रखवाएगा, उसे श्रद्धा और भक्ति दीजिए, वह आपके प्रति लोगों में सम्मान और श्रद्धा उत्पन्न करेगा, उसकी प्रशंसा और गुणानुवाद कीजिए, वह आपकी प्रशंसा करवाएगा, उसे अपना समय और योग्यताएँ दीजिए, वह आपको और अधिक समय और योग्यता देगा, उसे अपने जीवन में प्राथमिकता दीजिए, वह आपको प्राथमिकता देगा, आप उसके लिए कार्य कीजिए, वह आपके लिए कार्य करेगा, आप पृथ्वी पर उसकी आवश्यकताओं की पूर्ति कीजिए, और वह पृथ्वी तथा स्वर्ग दोनों स्थानों पर आपकी आवश्यकताएँ पूरी करेगा। यह सभी कठिन और समझने से बाहर प्रतीत हो सकता है; किन्तु विश्वास के साथ आगे बढ़िए, करना आरंभ कीजिए, और परमेश्वर आपको कभी निराश नहीं करेगा; उसने स्वयं ही कहा है, “परखकर देखो कि यहोवा कैसा भला है! क्या ही धन्य है वह पुरुष जो उसकी शरण लेता है” (भजन 34:8)।

  

परमेश्वर द्वारा अपने लोगों के लिए हमेशा ही यह वायदा रहा है कि उनके सोचने-समझने से बढ़कर बहुतायत का प्रतिफल उनके लिए रखा हुआ है जो परमेश्वर के निर्देशों के अनुसार उसके लिए करते हैं। जब परमेश्वर ने इस्राएलियों को अपनी व्यवस्था और निर्देश दिए थे, तो उस व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण भाग परमेश्वर के समक्ष, उसके भवन में उसके लोगों के द्वारा उनके दशमांश और भौतिक समृद्धि के भाग को लाना, तथा निर्धनों की आवश्यकताओं को पूरा करना था; अर्थात परमेश्वर को देना, भौतिक वस्तुओं को अर्पित करने के द्वारा उसकी आराधना करना था।


इस्राएल का इतिहास इस बात का गवाह है तथा पर्याप्त प्रमाण प्रदान करता है कि परमेश्वर के लोगों ने जब-जब परमेश्वर की आज्ञाकारिता की है, अपनी संपन्नता में से परमेश्वर और उसके कार्यों के लिए दिया है, तो वे हमेशा ही उन्नति करते तथा और समृद्ध होते चले गए हैं। लेकिन उन्होंने जब भी ऐसा करने से हाथ पीछे खींचा है, तो हमेशा ही हानि उठाई है; और जिसे बचाने या रोक के रखने का प्रयास किया, वह भी उनके पास बचा नहीं रहा (नीतिवचन 11:24-25)।


राजा सुलैमान में होकर परमेश्वर पवित्र आत्मा ने यह लिखवाया है, “अपनी संपत्ति के द्वारा और अपनी भूमि की पहिली उपज दे देकर यहोवा की प्रतिष्ठा करना; इस प्रकार तेरे खत्ते भरे और पूरे रहेंगे, और तेरे रसकुण्डों से नया दाखमधु उमण्डता रहेगा” (नीतिवचन 3:9-10)।


यहाँ, वाक्यांश “...अपनी संपत्ति के द्वारा और अपनी भूमि की पहिली उपज दे देकर यहोवा की प्रतिष्ठा करना” पर ध्यान दीजिए; मसीही विश्वासियों को परमेश्वर की सन्तान होने के नाते इस बात का ध्यान रखना है, उसे मान कर चलना है कि उनके पास जो कुछ भी है वह परमेश्वर के अनुग्रह से उन्हें दिया गया है (व्यवस्थाविवरण 8:18)। हमारी संपत्ति, हमारी भौतिक अथवा शारीरिक संपन्नता, हमारा प्रत्येक गुण, कौशल, और योग्यता, हमारी बौद्धिक क्षमताएं, हमारे आत्मिक वरदान, आदि - अर्थात हमारे पास चाहे कुछ भी हो, वह सब हमें प्रभु परमेश्वर के अनुग्रह से प्राप्त हुआ है। ये सभी बातें हमें प्रभु द्वारा दिए गए “बीज” हैं, जो उसने हमें उसके “खेत”, अर्थात संसार के लोगों के मध्य में बोने के लिए दिये हैं। अब यह हम पर है कि हम इन बीजों को अपने लिए उपयोग कर के इन्हें ख़त्म कर देते हैं, या फिर उन्हें “खेत” में बो कर बहुतायत की फसल प्राप्त करते हैं, जो हमारे तथा दूसरों, दोनों के लिए आशीष होगी - सारपत की विधवा के समान, जिसने एल्लियाह के कहने पर अपने अंतिम भोजन का पहला भाग उसे दिया, और परिणामस्वरूप उसे इतनी आशीष मिली कि वह और उसका पुत्र उन आशीषों के सहारे आराम से रहे, जबकि सारा देश अकाल से त्रस्त था (1 राजाओं 17:9-16)।


चुनाव हमारा है। जब तक कि हम परमेश्वर को अपनी भौतिक संपन्नता और वस्तुओं में से देना नहीं सीखेंगे, उसने जो हमें दिया है, उसके द्वारा उसकी महिमा करना नहीं आरंभ करेंगे, परमेश्वर के “खेत” में जा कर अपने हाथ खोलकर परमेश्वर द्वारा दिये गए “बीज” को डालना आरंभ नहीं करेंगे, और अपनी नहीं, वरन परमेश्वर की महिमा के लिए कार्य करना आरंभ नहीं करेंगे, हम परमेश्वर की बहुतायत की आशीषों (नीतिवचन 10:22) को अनुभव करना भी आरंभ नहीं करेंगे। आने वाले लेखों में हम परमेश्वर के वचन में से आराधना के द्वारा भौतिक आशीषों के सिद्धांत को कार्यान्वित होते हुए दिखाने वाले उदाहरणों को देखेंगे।


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

एक साल में बाइबल पढ़ें:

  • व्यवस्थाविवरण 32-34           

  • मरकुस 15:26-47      


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

**********************************************************************

English Translation


The Material Blessings of Worship (2)


In the last article we had seen that worshipping God not only has spiritual benefits, but also has material benefits as well. But this cannot be used to try to manipulate God into doing or providing certain things according to our fancy; nor is it to support the UnBiblical and corrupt concept generally known as “the prosperity gospel.” We had seen in the initial part of this series on Understanding Worship, that a form of worship, of giving to God, is through offering material things to God. God’s Word also teaches: “Do not be deceived, God is not mocked; for whatever a man sows, that he will also reap” (Galatians 6:7); and this is stated in a slightly different form, in context of giving out of material possessions for the Lord’s work as, “But this I say: He who sows sparingly will also reap sparingly, and he who sows bountifully will also reap bountifully” (2 Corinthians 9:6). In other words, whether spiritually or materially, our input for the Lord, in quantity as well as quality determines the output we will receive from the Lord.


As we have seen earlier, through prayer we will only get that which is within the limits of our thoughts and perceived needs; but worship, expressing in various ways our love and adoration for the Lord God, will enrich and bless us beyond the limits of our imagination (1 Corinthians 2:9).


I say this from personal experience, and on the basis of experiences of many other people of God - give glory to God, He will give glory back to you; give honor, get back honor; give respect, get back respect; give awe and reverence, get back awe and reverence; exalt Him, He will exalt you; give Him of your time and talents, He will give time and talents back into your lives; give Him priority, He will provide priority for you; work for Him, He will work for you; fulfill His needs on earth, He will fulfill your needs not only on earth but in heaven as well. All this may seem difficult and inexplicable; but step out in faith, start doing it, and God will not let you down; for He Himself has said “Oh, taste and see that the Lord is good; Blessed is the man who trusts in Him!” (Psalm 34:8).


An abundant-beyond-belief return on any investments made as per God’s instructions has always been an assurance from God for His people. When God gave His Law to the Israelites, a significant section of the law was on bringing tithes, offerings, first-fruits of produce and of material increase to the house of the Lord, and on meeting the needs of the poor; i.e., giving to God, worshipping God through material things.


The history of Israel through the ages is ample evidence that God’s people have always prospered when they obeyed God and gave from their possessions to Him and for His work. But when they did not do so, they always suffered; and what they tried to keep back and safe-guard, that too did not remain with them (Proverbs 11:24-25).


Through the wise king Solomon, the Holy Spirit of God had it recorded that: “Honor the Lord with your possessions, And with the first-fruits of all your increase; So your barns will be filled with plenty, And your vats will overflow with new wine” (Proverbs 3:9-10).


Take note of those words – “Honor the Lord with your possessions…”; as children of God, we need to realize and acknowledge that all that we have is because the Lord our God has graciously granted it to us (Deuteronomy 8:18). Our possessions, whether they are physical wealth and material riches; or some skills, talents, capabilities and intellectual abilities; or some spiritual gifts – whatever, they are all from the Lord because of His grace upon us. They all are the seeds that the Lord has given to us for sowing in His field – the people of the world. We can selfishly use up this seed for ourselves and finish it off, or sow it and reap a bountiful harvest that will bless us as well as bless others – like the widow of Zarephath, who following Elijah’s request, gave the first part of her last meal to him, and then was so abundantly blessed that she and her son lived off those blessings when the country was reeling under a severe drought (1 Kings 17:9-16).


The choice is ours. Unless we learn to give to God from our material possessions, to glorify Him with what He has given to us, to go out into God’s field, open our hands and sow the God given seed into God’s field, and work for bringing glory to God instead of ourselves; we will not get to experience the abundance of the Lord’s blessings (Proverbs 10:22). In the coming articles, we will look at examples from God’s Word of this principle of material blessings through worship at work.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.  


Through the Bible in a Year: 

  • Deuteronomy 32-34

  • Mark 15:26-47



Please Share The Link & Pass This Message To Others As Well