प्रभु भोज – 28
Click Here for the English Translation
निर्गमन 12:14 - प्रभु की मेज़ - एक
यादगार (2)
पिछले
लेख में हमने देखा था कि किस प्रकार से प्रभु परमेश्वर ने फसह को इस्राएलियों के
लिए एक वार्षिक पर्व में परिवर्तित किया था; और उसी प्रकार
से प्रभु यीशु ने भी प्रभु-भोज को अपने शिष्यों के लिए एक यादगार के लिए स्थापित
किया था, जिससे कि वे सदा मानव-जाति के उद्धार के लिए दिए गए
प्रभु के बलिदान, उसकी मृत्यु, गाड़े
जाने, और जी उठने को स्मरण करते रहें। यही प्रभु-भोज में भाग
लेने का प्राथमिक उद्देश्य है - कि परमेश्वर की सन्तान हमेशा इस बात को याद करते
रहें और इसके बारे में अपनी याददाश्त को हमेशा ताज़ा रखें कि उनका छुटकारा केवल
परमेश्वर के अनुग्रह से, कलवरी के क्रूस पर प्रभु यीशु
द्वारा दिए गए बलिदान और मृतकों में से उसके पुनरुत्थान के कारण हुआ है। यह उनके
किसी धार्मिकता के कार्यों के द्वारा नहीं है, न तो उनका कोई
भी कार्य या कोई भी बात उनको उद्धार देने पाई थी और ना ही कभी दे सकती थी। जब तक
परमेश्वर की सन्तान इसे निरन्तर स्मरण नहीं रखेंगे, और अपने
जीवन इस मूल बात पर केन्द्रित करके नहीं जीएँगे, तो शैतान
उन्हें भरमा और बहका कर स्व-धार्मिकता, घमण्ड, और अपने आप को औरों से बेहतर तथा अधिक उच्च समझने वाला बना देगा, बहुत बड़ी हानि में ले जाएगा। आज हम प्रभु की बलिदानी मृत्यु और उसके
पुनरुत्थान को याद करते रहने के महत्व के बारे में कुछ और बातें देखेंगे।
पतरस ने अपनी
दूसरी पत्री में कहा है कि वह जानता है कि उसके संसार से जाने का समय आ गया है, लेकिन यह होने से पहले वह उन बातों की जो उसने सिखाई हैं, एक यादगार छोड़ कर जाएगा, ताकि वे लोग हमेशा उन्हें
याद करते रह सकें (2 पतरस 1:12-15)।
प्रभु यीशु ने हमें प्रभु भोज दिया, जिससे कि हम उसके बलिदान
को जिसके द्वारा हम छुड़ाए और पापों से बचाए गए, को याद करते
रह सकें। लेकिन क्योंकि परमेश्वर के लोगों ने स्वयं परमेश्वर के वचन और उसके
निर्देशों को पढ़ना और सीखना छोड़ दिया है, इसलिए शैतान बड़ी
चालाकी से, बहुत हल्के से इस यादगार को एक रीति, एक परंपरा में परिवर्तित करने में सफल रहा है, और
उसकी शैतानी चालों ने बाइबल के विरुद्ध की यह बात लोगों के मनों में बहुत गहराई से
बसा दी है कि प्रभु भोज केवल एक यादगार नहीं है, लेकिन इसमें
भाग लेने से लोग प्रभु के जन हो जाते हैं, परमेश्वर को
स्वीकार्य तथा स्वर्ग में प्रवेश के योग्य हो जाते हैं। यह गलत धारणा बहुत गहराई
से लोगों के मनों में बैठ चुकी है और उनके अंदर से इसको निकाल बाहर करना, इसे हटा पाना बहुत कठिन हो गया है क्योंकि लोग अपने उन धार्मिक अगुवों की
सुनने और मानने में अधिक विश्वास रखते हैं, जिन्होंने इस
अनुचित और गलत धारणा को उन्हें दिया है, बजाए स्वयं परमेश्वर
के वचन को पढ़ने, सत्य को सीखने और उसका पालन करने के।
परमेश्वर घमण्ड
को कतई सहन नहीं करता है, और प्रधान स्वर्ग-दूत, लूसिफर,
अपने घमण्ड ही के कारण स्वर्ग से निकाला और गिराया गया, शैतान बँ गया। और इसीलिए वह आज भी लोगों से परमेश्वर की अनाज्ञाकारिता
करवा के, उन्हें विभिन्न विधियों से किसी न किसी प्रकार के
घमण्ड में डाल कर - चाहे वह धर्मी और धार्मिक होने का, परमेश्वर
के वचन की समझ-बूझ रखने का, वचन का प्रचार करने का, इत्यादि का घमण्ड ही क्यों न हो,
परमेश्वर के लोगों को परमेश्वर की वास्तविक संगति, सहभागिता, और आशीषों से दूर रखता है; और वे धोखे में यही समझते रहते हैं कि अपने कर्मों के कारण वे धर्मी और
परमेश्वर को स्वीकार्य हैं। परन्तु प्रभु-भोज के द्वारा जब व्यक्ति अपने पूर्णतः
अयोग्य होने, और केवल परमेश्वर के अनुग्रह और प्रभु यीशु की
बलिदानी मृत्यु तथा पुनरुत्थान के आधार पर परमेश्वर को स्वीकार्य होने को याद करता
तथा ध्यान रखता है, तो यह उसे विनम्र बनाता है, और वह शैतान द्वारा घमण्ड में गिराए जाने से सुरक्षित हो जाता है, तथा परमेश्वर की वास्तविक संगति, सहभागिता, और आशीषों के साथ जुड़ा रहता है।
जैसा कि हम पहले
देख चुके हैं, प्रभु भोज में भाग लेना एक धार्मिक रीति या
औपचारिकता नहीं है, किन्तु यह उनके लिए है जिन्होंने
स्वेच्छा से प्रभु के योग्य जीवन बिताने उसकी आज्ञाकारिता में चलने का निर्णय लिया
है, और इसके लिए कीमत चुकाने के लिए भी तैयार हैं। यदि आप एक
मसीही विश्वासी हैं, और प्रभु की मेज़ में भाग लेते रहे हैं,
तो कृपया अपने जीवन को जाँच कर देख लें कि आप वास्तव में पापों से
छुड़ाए गए हैं कि नहीं? क्या आप ने अपना जीवन प्रभु की
आज्ञाकारिता में जीने के लिए उस को समर्पित किया है कि नहीं? आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप परमेश्वर के वचन की सही शिक्षाओं को जानने
के द्वारा एक परिपक्व विश्वासी बनें, तथा सभी शिक्षाओं को
वचन की कसौटी पर परखने, और बेरिया के विश्वासियों के समान,
लोगों की बातों को पहले वचन से जाँचने और उनकी सत्यता को निश्चित
करने के बाद ही उनको स्वीकार करने और मानने वाले बनें (प्रेरितों 17:11; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)। अन्यथा शैतान द्वारा छोड़े
हुए झूठे प्रेरित और भविष्यद्वक्ता मसीह के सेवक बन कर (2
कुरिन्थियों 11:13-15) अपनी ठग विद्या और चतुराई से आपको
प्रभु के लिए अप्रभावी कर देंगे और आप के मसीही जीवन एवं आशीषों का नाश कर देंगे।
यदि आपने अभी तक
प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और
स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर
लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का
आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि
आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों
के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप
को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र
मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी
प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित
करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और
समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे
स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और
आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें।
मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने
की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन
इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक
प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक
के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।
क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं
करेंगे? निर्णय आपका है।
कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें
*************************************************************************
The Holy Communion
– 28
English Translation
Exodus 12:14 - The
Lord’s Table - A Memorial (2)
In the
previous article we had seen how the Passover was made an annual memorial feast
for the Israelites by the Lord God; and similarly, the Lord Jesus established
the Lord's Supper as a memorial for His disciples to keep remembering His sacrifice,
His death, burial and resurrection for the redemption of mankind. This is the
primary purpose of participating in the Holy Communion - that the children of
God should keep recalling and refreshing their memories that they have been
redeemed only by the grace of God through faith in the sacrifice of the Lord
Jesus on the Cross of Calvary and His resurrection. No works of any
righteousness, or any other thing had ever redeemed them or could ever redeem
them and reconcile them with God. Unless God's children always keep this in
mind, and live their lives centered on this basic fact, Satan will mislead them
into assuming and trusting that their salvation is the result of something that
they have done; and then carry them away into a life of self-righteousness,
pride, and having an attitude of thinking themselves to be better or superior
than others, and take them away into a great loss. Today, we will continue
looking into the importance of always keeping the sacrificial death and
resurrection of the Lord in mind.
Peter says
in his second letter that he knows that he will shortly be departing from this
world, but before doing so, he will leave behind a reminder of the things he
has taught, so that they can always be reminded of them (2 Peter 1:12-15). The
Lord Jesus gave us the Holy Communion to remember his sacrifice that redeemed
and saved us from our sins. But because God’s people have stopped studying and
learning God’s Word and instructions for themselves, Satan has subtly and very
cunningly managed to turn the this memorial observance into a ritual, and
deviously has deeply planted into the hearts of people the unBiblical idea that
participating in the Communion is not just a memorial, but it is what makes
them God’s people, makes them acceptable to God, and worthy of entering heaven;
an idea that has become very hard to remove and dispel, since they would rather
listen to and obey their religious leaders who have given them this false
impression, than study God’s Word and learn the truth for themselves.
God does
not tolerate pride at all, and it was because of pride that the Arch-Angel
Lucifer was thrown out and fell to become Satan. It is for this reason that
even today he keeps making people disobey God, and in one way or another make
them fall into some kind of pride - it may even be the pride of being religious
and righteous, of having an understanding and knowledge of God's Word, of being
able to preach from and about God's Word, etc., and by this he keeps people
away from the actual fellowship, communion, and blessings of God; while the
people falsely keep thinking that because of their works, they are righteous
and acceptable to God. But in participating in the Lord's Table, when a person
remembers his unworthiness, and that he is made acceptable to God only by the
grace of God because of the sacrificial death and resurrection of the Lord, it
humbles him, and is made safe from being misled and being made to fall into
pride by Satan. This ensures his truly being in fellowship, communion, and
receiving the blessings of God.
As we have
seen earlier, participating in the Holy Communion is not a religious ritual or
formality to be carried out perfunctorily, but is for those who willingly have
chosen to be committed disciples of the Lord, to live in obedience to His Word,
and are even willing to pay a price for doing so. If you are a Christian
Believer, and have been participating in the Lord’s Table, then please examine
your life and make sure that you are actually a disciple of the Lord, i.e., are
redeemed from your sins, have submitted and surrendered your life to the Lord
Jesus to live in obedience to Him and His Word. You should also always, like
the Berean Believers, first check and test all teachings that you receive from
the Word of God, and only after ascertaining the truth and veracity of the
teachings brought to you by men, should you accept and obey them (Acts 17:11; 1
Thessalonians 5:21). If you do not do this, the false apostles and prophets
sent by Satan as ministers of Christ (2 Corinthians 11:13-15), will by their trickery,
cunningness, and craftiness render you ineffective for the Lord and cause
severe damage to your Christian life and your rewards.
If you
have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision
in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's
security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where
His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not
obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your
sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord
Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves
into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you
have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with
heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do
this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have
knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds,
committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by
your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all
eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and
make me your disciple, take me with you." God longs for your company and
wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision.
One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and
future, your life here on earth and in the next world, forever and make you
heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time
and opportunity to do so? The decision is yours.
Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well
&
Please Translate and Propagate
in your Regional Language