ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

रविवार, 1 सितंबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 177

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 22


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 2 - संगति (4) 


हम परमेश्वर के वचन द्वारा मसीही विश्वासियों और कलीसिया की बढ़ोतरी के लिए, वर्तमान में व्यावहारिक मसीही जीवन से सम्बन्धित बाइबल में दिए गए निर्देशों पर विचार कर रहे हैं। प्रेरितों 2:42 में चार बातें दी गई हैं, जिन में आरम्भिक मसीही विश्वासी लौलीन रहते थे, और इन चार बातों को “मसीही विश्वास के स्तम्भ” भी कहा जाता है। पिछले कुछ लेखों में हम इनमें से पहले स्तम्भ, परमेश्वर के वचन का नियमित, और यत्न से अध्ययन करना के बारे में देख चुके हैं। अब हम दूसरे स्तम्भ, संगति रखने के बारे में देख रहे हैं। हमने देखा है कि परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप में सृजा, कि उसके साथ संगति रख सके; और मनुष्य के लिए परमेश्वर का उद्देश्य है कि वह न केवल परमेश्वर के साथ, बल्कि अन्य मनुष्यों के साथ भी संगति में रहे। संसार में पाप के आने से अन्य बातों के साथ, संगति के इन दोनों स्वरूपों पर भी दुष्प्रभाव आया, और मनुष्य की संगति परमेश्वर से टूट गई, तथा अन्य मनुष्यों से बिगड़ गई। जहाँ पाप है, वहाँ संगति नहीं है - न परमेश्वर के साथ और न ही मनुष्यों के साथ। पापों से पश्चाताप करने और प्रभु यीशु में विश्वास करके, उसे अपना उद्धारकर्ता ग्रहण करने से, पापों का निवारण हो जाता है। और तब, मनुष्य का परमेश्वर के साथ मेल-मिलाप हो जाता है, वह परमेश्वर की संगति में बहाल हो जाता है, परमेश्वर के सार्वभौमिक, विश्वव्यापी परिवार - उसकी कलीसिया का सदस्य बन जाता है, और अन्य मसीही विश्वासियों के साथ एक समान स्तर पर परमेश्वर की सन्तान बन जाता है। अब, मनुष्यों को विभाजित करने और बैर उत्पन्न करने वाली सभी सांसारिक बातें समाप्त हो जाती हैं, और मसीही विश्वासी के रूप में, मनुष्य की मनुष्य से संगति भी बहाल हो जाती है।


पिछले लेख में हमने यह भी देखा था कि प्रभु यीशु मसीह में विश्वास लाने और उद्धार पाने के द्वारा व्यक्ति केवल परमेश्वर के परिवार का एक सदस्य ही नहीं बनता है। वरन, परमेश्वर के साथ संगति में बहाली, मसीही विश्वासियों को एक ऐसे बहु-आयामी स्तर तक पहुँचा देती है, जो मनुष्यों के सोचने, समझने, कल्पनाओं, और उसकी किसी भी क्षमता से कहीं बढ़कर है। यह ऐसा अकल्पनीय स्तर है संसार में जिसके समान कोई भी बात, अन्य किसी भी धर्म, विश्वास, ईश-मान्यता में, या कहीं पर भी देखने को नहीं मिलती है। पिछले लेख में हम इस बहाली के परिणामस्वरूप होने वाली दो बातों को देख चुके हैं - पहली बात, व्यक्ति चाहे कितना भी घोर पापी क्यों न रहा हो, संसार में उसका कैसा भी अपयश क्यों न रहा हो, मसीही विश्वास में आते ही, वह प्रत्येक अन्य मसीही विश्वासी के समान स्तर पर परमेश्वर की सन्तान बन जाता है। दूसरी बात, मनुष्यों के साथ बैर और विभाजन उत्पन्न करने वाली सभी सांसारिक बातों और धारणाओं का अन्त हो जाता है, सभी ऊँच-नीच समाप्त हो जाते हैं, और परमेश्वर सभी मसीही विश्वासियों को एक समान स्तर का - प्रभु यीशु के भाई-बहन, देखता है। आज हम परमेश्वर के साथ संगति में बहाली के साथ मिलने वाली पाँच अन्य अद्भुत, अभूतपूर्व और अनुपम बातों को देखेंगे, ताकि इस संगति के महत्व और मूल्य को समझ सकें, उसका आदर कर सकें।


तीसरी बात, परमेश्वर के परिवार का सदस्य बनाने के साथ ही परमेश्वर की उस सन्तान को परमेश्वर और प्रभु यीशु की अटल और अचूक सुरक्षा भी मिल जाती है। प्रभु यीशु ने अपने शिष्यों से कहा, “और मैं उन्हें अनन्त जीवन देता हूं, और वे कभी नाश न होंगी, और कोई उन्हें मेरे हाथ से छीन न लेगा। मेरा पिता, जिसने उन्हें मुझ को दिया है, सब से बड़ा है, और कोई उन्हें पिता के हाथ से छीन नहीं सकता।” (यूहन्ना 10:28-29)। साथ ही प्रभु ने अपने प्रत्येक शिष्य से यह प्रतिज्ञा भी की है कि उसके जन कभी भी किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़ेंगे जो उनके सहने के बाहर हो, और परमेश्वर प्रत्येक बात में से भी अन्ततः उनका भला ही करेगा “तुम किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़े, जो मनुष्य के सहने से बाहर है: और परमेश्वर सच्चा है: वह तुम्हें सामर्थ्य से बाहर परीक्षा में न पड़ने देगा, वरन परीक्षा के साथ निकास भी करेगा; कि तुम सह सको।” (1 कुरिन्थियों 10:13); “और हम जानते हैं, कि जो लोग परमेश्वर से प्रेम रखते हैं, उन के लिये सब बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन्न करती है; अर्थात उन्हीं के लिये जो उस की इच्छा के अनुसार बुलाए हुए हैं।” (रोमियों 8:28)।


चौथी बात, न केवल प्रभु के विश्वासी परमेश्वर की अभेद्य सुरक्षा में रहते हैं, बल्कि उनकी सहायता के लिए, उन्हें परमेश्वर के वचन को सिखाने के लिए, परमेश्वर पवित्र आत्मा उनमें आकर स्थाई रीति से निवास करने लग जाता है “और मैं पिता से बिनती करूंगा, और वह तुम्हें एक और सहायक देगा, कि वह सर्वदा तुम्हारे साथ रहे।” “परन्तु सहायक अर्थात पवित्र आत्मा जिसे पिता मेरे नाम से भेजेगा, वह तुम्हें सब बातें सिखाएगा, और जो कुछ मैं ने तुम से कहा है, वह सब तुम्हें स्मरण कराएगा।” (यूहन्ना 14:16, 26)। उनके उद्धार पाने के पल से ही उनकी देह पवित्र आत्मा का मन्दिर बन जाते हैं “क्या तुम नहीं जानते, कि तुम्हारी देह पवित्रात्मा का मन्दिर है; जो तुम में बसा हुआ है और तुम्हें परमेश्वर की ओर से मिला है, और तुम अपने नहीं हो?” (1 कुरिन्थियों 6:19)।


पाँचवीं बात, परमेश्वर ने मनुष्य की सृष्टि से ही उसे स्वर्गदूतों से कुछ कम बनाया है “तू ने उसे स्‍वर्गदूतों से कुछ ही कम किया; तू ने उस पर महिमा और आदर का मुकुट रखा और उसे अपने हाथों के कामों पर अधिकार दिया;” “पर हम यीशु को जो स्‍वर्गदूतों से कुछ ही कम किया गया था, मृत्यु का दुख उठाने के कारण महिमा और आदर का मुकुट पहने हुए देखते हैं; ताकि परमेश्वर के अनुग्रह से हर एक मनुष्य के लिये मृत्यु का स्‍वाद चखे।” (इब्रानियों 2:7, 9)। किन्तु उद्धार पाने और परमेश्वर की सन्तान बन जाने पर अब स्वर्गदूत मसीही विश्वासियों की सेवा-टहल करने वाले बना दिए जाते हैं “क्या वे सब सेवा टहल करने वाली आत्माएं नहीं; जो उद्धार पाने वालों के लिये सेवा करने को भेजी जाती हैं?” (इब्रानियों 1:14)।


छठी बात, परमेश्वर ने अपना जीवता, सत्य, अटल, और अपरिवर्तनीय वचन, जो अनन्तकाल के लिए स्वर्ग में स्थापित है “हे यहोवा, तेरा वचन, आकाश में सदा तक स्थिर रहता है;” “तेरा सारा वचन सत्य ही है; और तेरा एक एक धर्ममय नियम सदा काल तक अटल है।” (भजन 119:89, 160; 1 पतरस 1:25 भी देखिए), हमारे हाथों में रख दिया है, और उस वचन में होकर हम से बात करता है, हमारा मार्गदर्शन करता है “तेरा वचन मेरे पांव के लिये दीपक, और मेरे मार्ग के लिये उजियाला है” (भजन 119:105), अपने आप को अपने लोगों पर प्रकट करता है।

 

सातवीं बात, प्रभु परमेश्वर ने स्वर्गदूतों को नहीं, हम अयोग्य, गलती कर जाने वाले, कमज़ोर मनुष्यों को ही अपने गवाह बनाया है कि उसके वचन को और उद्धार के सुसमाचार को सारे संसार के लोगों तक पहुँचाएं, “इसलिये तुम जा कर सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ और उन्हें पिता और पुत्र और पवित्रआत्मा के नाम से बपतिस्मा दो। और उन्हें सब बातें जो मैं ने तुम्हें आज्ञा दी है, मानना सिखाओ: और देखो, मैं जगत के अन्‍त तक सदैव तुम्हारे संग हूं।” (मत्ती 28:19-20), “परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ्य पाओगे; और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होगे।” (प्रेरितों 1:8)। प्रभु की अपने लोगों से प्रतिज्ञा है कि वह उन्हें न तो कभी छोड़ेगा, और न कभी त्यागेगा “तुम्हारा स्‍वभाव लोभरहित हो, और जो तुम्हारे पास है, उसी पर संतोष किया करो; क्योंकि उसने आप ही कहा है, कि मैं तुझे कभी न छोडूंगा, और न कभी तुझे त्यागूंगा।” (इब्रानियों 13:5)।

 

इन बातों के अतिरिक्त भी मसीही विश्वासियों के जीवन के हर पक्ष के लिए परमेश्वर ने अपने वचन में अनेकों अद्भुत प्रतिज्ञाएँ दी हैं। पाठक स्वयं यह निर्णय कर सकते हैं, क्या ऐसे अनुपम, अद्भुत, अभूतपूर्व आश्वासन मसीही विश्वास के अतिरिक्त, संसार भर में क्या कहीं और पाए जाते हैं? और वे भी सेंत-मेंत, केवल पापों से पश्चाताप करके प्रभु यीशु को अपना व्यक्तिगत उद्धारकर्ता ग्रहण कर लेने पर? अगले लेख में संगति से सम्बन्धित कुछ अन्य बातों पर विचार करेंगे।

  

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 22


The Four Pillars of Christian Living - 2 - Fellowship (4)

 

Presently, we are considering the instructions given in God's Word, the Bible regarding practical Christian living for the growth of Christian Believers and the Church. Acts 2:42 lists four things, also known as the “Pillars of the Christian faith,” that the early Christian Believers continued in steadfastly. In the past few articles, we have looked at the first of these pillars, i.e., studying God's Word regularly and diligently. Now we're looking at the second pillar, i.e., keeping fellowship. We have seen that God created man in His image, so that he could have fellowship with Him; And God's purpose for man is to have fellowship not only with God, but also with other men. The coming of sin into the world, among other things, adversely affected both these forms of fellowship, consequently man's fellowship was broken with God, and was spoiled with other men. Where there is sin, there is no fellowship – neither with God nor with men. By repenting of sins, believing in the Lord Jesus, and accepting Him as Savior, the sins are forgiven and dealt with. And then, man is reconciled to God, he is not only restored to fellowship with God and becomes a member of God's universal, worldwide family - the Church, but as Christian Believers, man's fellowship with man is also restored. Every Christian Believer also becomes a child of God and has the same standing before God as any other Christian Believer. Because of this equality, all the worldly things that create divisions and hatred amongst mankind are taken away.


In the previous article we also saw that by believing in the Lord Jesus Christ and receiving salvation a person does not only become a member of God's family. Rather, restoration into fellowship with God elevates Christian Believers to a multi-dimensional level that is far beyond what humans can think, understand, imagine, and in any manner attain through their efforts. This status is of such an unimaginable level, that nothing like it is ever be seen in any other religion, faith, concept of divinity, or anywhere else in the world. In the previous article we have seen two things that happen consequent to this restoration – firstly, no matter how grave a sinner any person has been, no matter what the status of his disrepute may be in the world, but as soon as he comes into the Christian faith, he Becomes a child of God and is placed on the same level as any other Christian Believer is. Secondly, all worldly matters and notions that cause hatred and division among men come to an end, all considerations of superiority and inferiority are eliminated, and God sees all Christian Believers as having an equal standing before Him – as brothers and sisters of the Lord Jesus. Today we will look at five other wonderful, extraordinary, and unique things that come with restoration in fellowship with God, so that we can understand and respect the importance and value of this fellowship.


Thirdly, along with being made a member of God's family, that child of God also gets the irrevocable and infallible protection of God and the Lord Jesus. Lord Jesus said to his disciples, "And I give them eternal life, and they shall never perish; neither shall anyone snatch them out of My hand. My Father, who has given them to Me, is greater than all; and no one is able to snatch them out of My Father's hand" (John 10:28-29). At the same time, the Lord has also promised to each of His disciples that His people will never fall into any trial that is beyond their ability to bear, and in everything, God will ultimately do them good "No temptation has overtaken you except such as is common to man; but God is faithful, who will not allow you to be tempted beyond what you are able, but with the temptation will also make the way of escape, that you may be able to bear it." (1 Corinthians 10:13); "And we know that all things work together for good to those who love God, to those who are the called according to His purpose." (Romans 8:28).


Fourth, not only do the Lord's believers live under God's impenetrable protection, but to help them, to teach them God's word, God's Holy Spirit comes and resides in them permanently "And I will pray the Father, and He will give you another Helper, that He may abide with you forever - But the Helper, the Holy Spirit, whom the Father will send in My name, He will teach you all things, and bring to your remembrance all things that I said to you" (John 14:16, 26). From the moment they receive salvation, their bodies become temples of the Holy Spirit "Or do you not know that your body is the temple of the Holy Spirit who is in you, whom you have from God, and you are not your own?" (1 Corinthians 6:19).


Fifthly, since his creation, God has created man somewhat lower than the angels "You have made him a little lower than the angels; You have crowned him with glory and honor, And set him over the works of Your hands. But we see Jesus, who was made a little lower than the angels, for the suffering of death crowned with glory and honor, that He, by the grace of God, might taste death for everyone" (Hebrews 2:7, 9). But after salvation and becoming God's children, angels are now made to minister to Christian Believers "Are they not all ministering spirits sent forth to minister for those who will inherit salvation?" (Hebrews 1:14).


Sixthly, God has given to us His living, true, unchangeable, and immutable Word, which is established in heaven forever "Forever, O Lord, Your word is settled in heaven. The entirety of Your word is truth, And every one of Your righteous judgments endures forever" (Psalm 119:89, 160; also see 1 Peter 1:25). God has placed it in our hands, God speaks to us and guides us through the Word, "Your word is a lamp to my feet And a light to my path" (Psalm 119:105), and God reveals himself to his people through His Word.


Seventhly, the Lord God has not made the angels, but us unworthy, fallible, weak humans as His witnesses to bring His Word and the gospel of salvation to people all over the world, "Go therefore and make disciples of all the nations, baptizing them in the name of the Father and of the Son and of the Holy Spirit, teaching them to observe all things that I have commanded you; and lo, I am with you always, even to the end of the age." Amen." (Matthew 28:19-20); "But you shall receive power when the Holy Spirit has come upon you; and you shall be witnesses to Me in Jerusalem, and in all Judea and Samaria, and to the end of the earth." (Acts 1:8). The Lord's promise to His people is that He will never leave them, nor forsake them "Let your conduct be without covetousness; be content with such things as you have. For He Himself has said, "I will never leave you nor forsake you." (Hebrews 13:5).


Apart from these seven things, God has given many other wonderful promises in His Word for every aspect of the life of Christian Believers. The reader can decide for himself, are such unique, wonderful, extraordinary, assurances found anywhere else in the world except in the Christian faith? And that too for free, just by repenting of sins and accepting Lord Jesus as personal Savior? In the next article we will consider some other things related to fellowship.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

शनिवार, 31 अगस्त 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 176

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 21


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 2 - संगति (3) 



हम देखते आ रहे हैं कि परमेश्वर के वचन के अनुसार, मसीही विश्वास का व्यावहारिक जीवन जीने के लिए मसीही विश्वासी को परमेश्वर की किन बातों का पालन करते रहने का ध्यान रखना चाहिए। हमने देखा है कि प्रेरितों 2 अध्याय में सात बातें दी गई हैं, जिन में से अन्तिम चार, प्रेरितों 2:42 में दी गई हैं, जिन्हें “मसीही जीवन के स्तम्भ” भी कहा जाता है। इन चार “स्तम्भ” में से पहले, वचन का अध्ययन करना, को देखने के बाद अब हम दूसरे “स्तम्भ,” संगति रखना पर विचार कर रहे हैं। हमने देखा है कि संगति रखना आरम्भ से ही परमेश्वर की इच्छा रही है, और संगति के लिए ही उसने मनुष्य को अपने स्वरूप में सृजा। साथ ही, मनुष्य को भी परमेश्वर से तथा अन्य मनुष्यों से संगति रखनी थी। लेकिन संसार में पाप के प्रवेश ने इस संगति में परेशानियाँ खड़ी कर दीं; परमेश्वर के साथ मनुष्य की संगति टूट गई, और अन्य मनुष्यों के साथ उसकी संगति में अन्य बातों के आ जाने से उस संगति की मनोहरता एवं सामंजस्य समाप्त हो गया। पिछले लेख में हमने देखा था कि जहाँ पाप है वहाँ मनुष्य न तो परमेश्वर के साथ संगति रखने पाता है, और न ही अन्य मनुष्यों के साथ। किन्तु पाप का निवारण होते ही, मनुष्य की परमेश्वर तथा अन्य मनुष्यों के साथ संगति बहाल हो जाती है। संगति के बारे में हमारे सामने एक और बात भी आई है कि संगति का आधार और अभिव्यक्ति, चाहे संगति परमेश्वर के साथ हो, अथवा मनुष्यों के, परिवार और पारिवारिक सम्बन्ध हैं। आज हम इसी बात पर विचार करेंगे कि कैसे बाइबल के वचनों के आधार पर संगति में रहने से हम परमेश्वर के एक सार्वभौमिक, विश्वव्यापी परिवार के सदस्य बन जाते हैं; मानवीय विचारों और धारणाओं के आधार परस्पर विभाजन, असहमति, वर्चस्व, और शत्रुता की सारी दीवारें मिट जाती हैं।


हम देख चुके हैं कि पापों के लिए पश्चाताप करने, और प्रभु यीशु में विश्वास करने, उसे अपना जीवन समर्पित करने के द्वारा हमारा परमेश्वर के साथ मेल-मिलाप हो जाता है, उसके साथ हमारी संगति बहाल हो जाती है (रोमियों 5:1, 11)। लेकिन बात केवल मेल-मिलाप की बहाली तक ही सीमित नहीं है, वरन परमेश्वर मनुष्य के साथ पुनःस्थापित हुए इस सम्बन्ध और संगति को और भी आगे, और भी घनिष्ठता में, एक अकल्पनीय स्तर तक लेकर जाता है। ऐसे बहु-आयामी स्तर तक जो मनुष्यों के सोचने, समझने, कल्पनाओं, और उसकी किसी भी क्षमता से बिल्कुल परे है; और संसार में कहीं पर भी, अन्य किसी भी धर्म, विश्वास, ईश-मान्यता में जिसके समान कोई भी बात देखने को नहीं मिलती है। 


मसीह यीशु पर विश्वास करने से पापों की क्षमा प्राप्त करने और परमेश्वर के साथ संगति में बहाल हो जाने वालों को परमेश्वर अपनी सन्तान, अपने निज परिवार का एक सदस्य बना लेता है “परन्तु जितनों ने उसे ग्रहण किया, उसने उन्हें परमेश्वर के सन्तान होने का अधिकार दिया, अर्थात उन्हें जो उसके नाम पर विश्वास रखते हैं। वे न तो लहू से, न शरीर की इच्छा से, न मनुष्य की इच्छा से, परन्तु परमेश्वर से उत्पन्न हुए हैं।” (यूहन्ना 1:12-13)। वे अब मसीह के भाई-बँधु, उसके संगी वारिस बन जाते हैं “आत्मा आप ही हमारी आत्मा के साथ गवाही देता है, कि हम परमेश्वर की सन्तान हैं। और यदि सन्तान हैं, तो वारिस भी, वरन परमेश्वर के वारिस और मसीह के संगी वारिस हैं, जब कि हम उसके साथ दुख उठाएं कि उसके साथ महिमा भी पाएं।” (रोमियों 8:16-17)। और हम पिछले लेख में, रोमियों 10:12; 1 कुरिन्थियों 12:13; कुलुस्सियों 3:10-11 से देख चुके हैं कि इस प्रकार परमेश्वर के साथ सम्बन्ध में बहाल होते ही, परमेश्वर के परिवार का सदस्य बनते ही, सांसारिक बातों के कारण विभाजन और मतभेदों के सारे आधार समाप्त हो जाते हैं; मसीही विश्वासी एक परिवार के एक समान स्तर के सदस्य बन जाते हैं। जिन बातों और धारणाओं के आधार पर आज संसार के विभिन्न धर्म, विश्वास, मत, मान्यताओं, आदि को मानने वाले एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं, दूसरों पर अधिकार रखने के लिए लड़-मर रहे हैं। किन्तु मसीही विश्वास में आते ही, उन सभी मतभेदों, विभाजनों, शत्रुता के अस्तित्व का आधार ही मिट जाता है; वे सभी जन एक ही संगति, और परमेश्वर की दृष्टि में एक ही समानता में आ जाते हैं।


प्रभु यीशु ने अपने अनुयायियों के साथ उसके इस पारिवारिक सम्बन्ध के बारे में, और इस सम्बन्ध के उसके शारीरिक जन्म के परिवार के साथ सम्बन्ध से भी बढ़कर होने के बारे में, पृथ्वी पर उसकी सेवकाई के दिनों में ही संसार के लोगों को बताया दिया था “और उस की माता और उसके भाई आए, और बाहर खड़े हो कर उसे बुलवा भेजा। और भीड़ उसके आसपास बैठी थी, और उन्होंने उस से कहा; देख, तेरी माता और तेरे भाई बाहर तुझे ढूंढते हैं। उसने उन्हें उत्तर दिया, कि मेरी माता और मेरे भाई कौन हैं? और उन पर जो उसके आस पास बैठे थे, दृष्टि कर के कहा, देखो, मेरी माता और मेरे भाई यह हैं। क्योंकि जो कोई परमेश्वर की इच्छा पर चले, वही मेरा भाई, और बहिन और माता है।” (मरकुस 3:31-35)। साथ ही प्रभु यीशु ने अपने शिष्यों को आश्वस्त किया था कि उसके पीछे हो लेने से यदि अपने जन्म के परिवार से दूर भी होना पड़े, तो भी कोई हानि नहीं है, क्योंकि यहीं संसार में छोड़े हुए का सौ गुणा, और स्वर्ग में अनन्त जीवन उन्हें मिल जाएगा “पतरस उस से कहने लगा, कि देख, हम तो सब कुछ छोड़कर तेरे पीछे हो लिये हैं। यीशु ने कहा, मैं तुम से सच कहता हूं, कि ऐसा कोई नहीं, जिसने मेरे और सुसमाचार के लिये घर या भाइयों या बहिनों या माता या पिता या लड़के-बालों या खेतों को छोड़ दिया हो। और अब इस समय सौ गुणा न पाए, घरों और भाइयों और बहिनों और माताओं और लड़के-बालों और खेतों को पर उपद्रव के साथ और परलोक में अनन्त जीवन।” (मरकुस 10:28-30)। प्रभु की इन बातों को ध्यान में रखने पर, प्रभु के द्वारा मत्ती 10:37 और लूका 14:26 में जन्म के परिवार के साथ सम्बन्धों के विषय कही गई बात को भी समझना सहज हो जाता है।


ऊपर कहा गया है कि परमेश्वर के साथ संगति में बहाली, मसीही विश्वासियों को एक ऐसे बहु-आयामी स्तर तक पहुँचा देती है, जो मनुष्यों के सोचने, समझने, कल्पनाओं, और उसकी किसी भी क्षमता से कहीं बढ़कर है। यह ऐसा स्तर है जिसके समान कोई भी बात संसार में कहीं पर भी, अन्य किसी भी धर्म, विश्वास, ईश-मान्यता में देखने को नहीं मिलती है। अगले लेख में हम संगति की बहाली के साथ मिलने वाली अन्य अद्भुत, अभूतपूर्व और अनुपम बातों को देखेंगे, ताकि इस संगति के महत्व और मूल्य को समझ सकें, उसका आदर कर सकें। 


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 21


The Four Pillars of Christian Living - 2 - Fellowship (3)



We have, from God's Word, been looking into the things a Christian Believer should keep in mind and follow, in order to live a practical life of Christian faith. We have seen that there are seven things given in Acts 2; the last four of which, given in Acts 2:42, are also known as the “Pillars of the Christian Living.” Having considered the first of these four “pillars,” i.e., studying the Word, we are now considering the second “pillar,” i.e., keeping fellowship. We have seen that having fellowship has been God's desire from the beginning, and it is for this fellowship that He has created man in His own image. But man, also had to maintain the fellowship with God and also with other human beings. But the entry of sin into the world caused problems in this fellowship; Man's fellowship with God was broken, and as other things entered into his having fellowship with other men, the beauty and harmony of that fellowship was lost. In the previous article we saw that when there is sin, man is unable to have fellowship either with God or with other men. But once sin is taken care of, man's fellowship with God and other humans is restored. Another thing we have come to see about fellowship is that the basis and expression of fellowship is family and family relationships, whether the fellowship is with God or with humans. Today we will consider how living in fellowship based on the teachings of the Bible, makes us members of the universal, worldwide family of God; and all the walls of mutual division, disagreement, domination, and hostility based on human thoughts and ideas are destroyed.


We have seen that by repenting of sins, and believing in the Lord Jesus, by surrendering our lives to Him, we are reconciled to God, restored to our fellowship with Him (Romans 5:1, 11). But it is not just about the restoration of fellowship, rather God takes this restored relationship and fellowship with man even further, to an even more intimate, to an unimaginable level. He elevates it to a multi-dimensional level that is completely beyond what humans can think, understand, imagine; and simply do not have the capacity for ever attaining to that level on their own. Nothing similar to this can be seen anywhere in the world, in any other religion, belief or any concept of divinity.


Those who have received forgiveness of sins and are restored to fellowship with God through faith in Christ Jesus, God makes them His children, members of His own family "But as many as received Him, to them He gave the right to become children of God, to those who believe in His name: who were born, not of blood, nor of the will of the flesh, nor of the will of man, but of God." (John 1:12-13). They now become Christ's brothers and sisters, His joint heirs "The Spirit Himself bears witness with our spirit that we are children of God, and if children, then heirs - heirs of God and joint heirs with Christ, if indeed we suffer with Him, that we may also be glorified together"  (Romans 8:16-17). And we have seen in the previous article, from Romans 10:12; 1 Corinthians 12:13; and Colossians 3:10-11 that once thus restored to relationship with God, having become a member of God's family, all grounds for divisions and differences due to worldly considerations get eliminated; all Born-Again Christians become co-equal members of one family. It is on the basis of these worldly considerations and notions, that people of different religions, beliefs, opinions, concepts, etc. in the world have become enemies of each other; they are fighting each other for dominion, they are killing and dying for those things. But as soon as they come into the Christian faith, the very basis of the existence of all these differences, divisions, enmities, etc. disappears; All the people become part of the same fellowship, all having an equal status before God.


The Lord Jesus, during the days of His ministry on earth, had told the people of the world about this family relationship that He has with His followers; and that this relationship was even greater than His relationship with His family of physical birth "Then His brothers and His mother came, and standing outside they sent to Him, calling Him. And a multitude was sitting around Him; and they said to Him, 'Look, Your mother and Your brothers are outside seeking You.’ But He answered them, saying, ‘Who is My mother, or My brothers?’ And He looked around in a circle at those who sat about Him, and said, ‘Here are My mother and My brothers! For whoever does the will of God is My brother and My sister and mother.’" (Mark 3:31-35). At the same time, Lord Jesus had assured his disciples that by following Him, even if they have to be away from their family of birth, they will not suffer any loss, because right here in this world, they will be rewarded a hundred times of whatever they have to leave behind, and they will get eternal life in heaven “Then Peter began to say to Him, ‘See, we have left all and followed You.’ So Jesus answered and said, ‘Assuredly, I say to you, there is no one who has left house or brothers or sisters or father or mother or wife or children or lands, for My sake and the gospel's, who shall not receive a hundredfold now in this time--houses and brothers and sisters and mothers and children and lands, with persecutions--and in the age to come, eternal life.’” (Mark 10:28-30). Keeping these things stated by the Lord in mind, it becomes easier to understand what the Lord meant when He said in Matthew 10:37 and Luke 14:26 about relationships with the family of birth.


As stated above, restoration into fellowship with God elevates Christians to a multi-dimensional level that is far beyond what man can think, understand, imagine, and be able to accomplish on his own. This is such a level that nothing like it can be seen anywhere in the world, in any other religion, belief or concept of divinity. In the next article we will look at other marvelous, unprecedented, and unique things that come with the restoration of fellowship, so that we can understand and respect the importance and value of this fellowship.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

शुक्रवार, 30 अगस्त 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 175

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 20


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 2 - संगति (2) 



परमेश्वर के वचन के द्वारा मसीही विश्वासियों और कलीसियाओं की बढ़ोतरी पर ज़ारी इस अध्ययन में, हम अब व्यावहारिक मसीही जीवन से सम्बन्धित प्रेरितों 2 तथा 15 अध्याय में दी गई शिक्षाओं पर विचार कर रहे हैं; और इसके कारण को हम देख चुके हैं। पिछले कुछ लेखों में हम प्रेरितों 2 अध्याय में इस विषय पर दी गई सात शिक्षाओं को क्रमवार देखते चले आ रहे हैं। इन सात में से अन्तिम चार शिक्षाएँ प्रेरितों 2:42 में दी गई हैं; और इन चारों को “मसीही जीवन के स्तम्भ” भी कहा जाता है। हम इन सात में से पाँच शिक्षाओं को देख चुके हैं, और अब, पिछले लेख से हमने छठी शिक्षा, मसीही जीवन के दूसरे स्तम्भ, “संगति रखना” पर विचार आरम्भ किया है। पिछले लेख में हमने देखा था कि संगति रखना, नए नियम में दी गई कोई नई शिक्षा नहीं है; वरन सृष्टि के आरम्भ से ही परमेश्वर की मंशा रही है। परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप में, उससे संगति रखने के लिए ही सृजा; और मनुष्य को भी, परमेश्वर के साथ, तथा अन्य मनुष्यों के साथ संगति रखनी थी। किन्तु पाप ने इस संगति रखने में बाधा डाल दी, मनुष्य की परमेश्वर के साथ संगति टूट गई, तथा अन्य मनुष्यों के साथ उसकी संगति में कुछ और बातें भी आ गईं (उत्पत्ति 3:8-20), तथा औरों के साथ मनुष्य के सम्बन्ध पहले के समान मनोहर और सामंजस्य पूर्ण नहीं रहे। साथ ही हमने यह भी देखा था कि संगति चाहे परमेश्वर के साथ हो, या अन्य मनुष्यों के साथ, संगति आधार पारिवारिक सम्बन्ध हैं। आज हम संगति के बारे में यहाँ से आगे देखना आरम्भ करेंगे।


पाप ने मनुष्य की दोनों स्तर की संगति - परमेश्वर के साथ, तथा अन्य मनुष्यों के साथ, में बाधा डाली। जहाँ पाप है, वहाँ संगति नहीं है - न परमेश्वर के साथ: 

  • जब तुम मेरी ओर हाथ फैलाओ, तब मैं तुम से मुंह फेर लूंगा; तुम कितनी ही प्रार्थना क्यों न करो, तौभी मैं तुम्हारी न सुनूंगा; क्योंकि तुम्हारे हाथ खून से भरे हैं।” (यशायाह 1:15)

  • परन्तु तुम्हारे अधर्म के कामों ने तुम को तुम्हारे परमेश्वर से अलग कर दिया है, और तुम्हारे पापों के कारण उस का मुँह तुम से ऐसा छिपा है कि वह नहीं सुनता” (यशायाह 59:2)।  


- और न मनुष्यों के साथ: 

  • इसलिये कि जहां डाह और विरोध होता है, वहां बखेड़ा और हर प्रकार का दुष्‍कर्म भी होता है।” (याकूब 3:16) 

  • तुम में लड़ाइयां और झगड़े कहां से आ गए? क्या उन सुख-विलासों से नहीं जो तुम्हारे अंगों में लड़ते-भिड़ते हैं? तुम लालसा रखते हो, और तुम्हें मिलता नहीं; तुम हत्या और डाह करते हो, ओर कुछ प्राप्त नहीं कर सकते; तुम झगड़ते और लड़ते हो; तुम्हें इसलिये नहीं मिलता, कि मांगते नहीं। तुम मांगते हो और पाते नहीं, इसलिये कि बुरी इच्छा से मांगते हो, ताकि अपने भोग विलास में उड़ा दो।” (याकूब 4:1-3)।


जैसे ही पापों की क्षमा मिल जाती है, समस्या का भी निवारण हो जाता है, और संगति तथा सहभागिता भी बहाल हो जाती है - परमेश्वर के साथ भी: 

  • सो जब हम विश्वास से धर्मी ठहरे, तो अपने प्रभु यीशु मसीह के द्वारा परमेश्वर के साथ मेल रखें।” (रोमियों 5:1) 

  • क्योंकि बैरी होने की दशा में तो उसके पुत्र की मृत्यु के द्वारा हमारा मेल परमेश्वर के साथ हुआ फिर मेल हो जाने पर उसके जीवन के कारण हम उद्धार क्यों न पाएंगे? और केवल यही नहीं, परन्तु हम अपने प्रभु यीशु मसीह के द्वारा जिस के द्वारा हमारा मेल हुआ है, परमेश्वर के विषय में घमण्ड भी करते हैं” (रोमियों 5:10-11)।  


- और मनुष्यों के साथ भी: 

  • यहूदियों और यूनानियों में कुछ भेद नहीं, इसलिये कि वह सब का प्रभु है; और अपने सब नाम लेने वालों के लिये उदार है।” (रोमियों 10:12); 

  • क्योंकि हम सब ने क्या यहूदी हो, क्या युनानी, क्या दास, क्या स्‍वतंत्र एक ही आत्मा के द्वारा एक देह होने के लिये बपतिस्मा लिया, और हम सब को एक ही आत्मा पिलाया गया।” (1 कुरिन्थियों 12:13); 

  • और नए मनुष्यत्‍व को पहिन लिया है जो अपने सृजनहार के स्‍वरूप के अनुसार ज्ञान प्राप्त करने के लिये नया बनता जाता है। उस में न तो यूनानी रहा, न यहूदी, न खतना, न खतनारहित, न जंगली, न स्‍कूती, न दास और न स्‍वतंत्र: केवल मसीह सब कुछ और सब में है।” (कुलुस्सियों 3:10-11)।


पिछले लेख में हमने देखा था कि संगति का आधार पारिवारिक सम्बन्ध हैं - परमेश्वर के साथ भी, और मनुष्यों के साथ भी। अगले लेख में हम देखेंगे कि जब हमारे पाप क्षमा हो जाते हैं, परमेश्वर के साथ हमारा मेल-मिलाप हो जाता है, तो किस प्रकार से हम उसके साथ एक पारिवारिक सम्बन्ध में आ जाते हैं। साथ ही सच्चा पश्चाताप करने और पापों की क्षमा प्राप्त करने के द्वारा वास्तव में नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी, किस प्रकार से परमेश्वर के एक ही विश्वव्यापी सार्वभौमिक परिवार के सदस्य बन जाते हैं। 


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 20


The Four Pillars of Christian Living - 2 - Fellowship (2)



In our continuing study on the growth of Christian Believers and the Churches through God's Word, we are now considering the teachings given in Acts chapters 2 and 15 regarding practical Christian living; And earlier we have seen the reasons for this. Over the past few articles, we have serially been looking at the seven teachings on this topic given in Acts 2. The last four of these seven teachings are given in Acts 2:42; And these four are also called the “Pillars of the Christian Living.” We have looked at five of these seven teachings, and now, from the last article, we have begun to consider the sixth teaching, i.e., the second pillar of the Christian life, “Fellowship.” In the previous article we saw that being in fellowship is not a new teaching given in the New Testament; Rather, this has been God's intention since the beginning of creation. God created man in His image to have fellowship with Him; And man, too, was to have fellowship with God and with other men. But sin created problems in this fellowship, consequently, not only was man's fellowship with God broken, but other things also came into his fellowship with other men (Genesis 3:8-20), and therefore, man's relationships with others did not remain as pleasing and harmonious as before. We also saw that whether fellowship is with God or with other men, the basis of fellowship is family relationships. Today, we will continue our study on fellowship from here.


Sin hindered man's fellowship - both with God and with other men. Where there is sin, there cannot be any fellowship – neither with God:

  • When you spread out your hands, I will hide My eyes from you; Even though you make many prayers, I will not hear. Your hands are full of blood.” (Isaiah 1:15)

  • But your iniquities have separated you from your God; And your sins have hidden His face from you, So that He will not hear.” (Isaiah 59:2)


- Nor with men:

  • For where envy and self-seeking exist, confusion and every evil thing are there.” (James 3:16)

  • Where do wars and fights come from among you? Do they not come from your desires for pleasure that war in your members? You lust and do not have. You murder and covet and cannot obtain. You fight and war. Yet you do not have, because you do not ask. You ask and do not receive, because you ask amiss, that you may spend it on your pleasures.” (James 4:1-3)


As soon as sins are forgiven, the problem is resolved, fellowship and companionship are restored – With God:

  • Therefore, having been justified by faith, we have peace with God through our Lord Jesus Christ” (Romans 5:1)

  • For if when we were enemies we were reconciled to God through the death of His Son, much more, having been reconciled, we shall be saved by His life. And not only that, but we also rejoice in God through our Lord Jesus Christ, through whom we have now received the reconciliation.” (Romans 5:10-11)


- As well as with men:

  • For there is no distinction between Jew and Greek, for the same Lord over all is rich to all who call upon Him.” (Romans 10:12)

  • For by one Spirit we were all baptized into one body--whether Jews or Greeks, whether slaves or free--and have all been made to drink into one Spirit.” (1 Corinthians 12:13)

  • and have put on the new man who is renewed in knowledge according to the image of Him who created him, where there is neither Greek nor Jew, circumcised nor uncircumcised, barbarian, Scythian, slave nor free, but Christ is all and in all.” (Colossians 3:10-11)


In the previous article we saw that the basis of fellowship are the family relationships – both with God and with men. In the next article we will see how when our sins are forgiven and we are reconciled to God, we then come into a family relationship with Him. Also, how by truly repenting and receiving the forgiveness of sins i.e., being Born-Again, the true Christian Believers become members of the one worldwide universal family of God.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well