ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 12 अगस्त 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 157

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 2


परिचय


जैसा कि हमने पिछले लेख में देखा था, बाइबल की शिक्षाओं की तीसरी श्रेणी व्यावाहरिक मसीही जीवन से सम्बन्धित है। वास्तव में नया जन्म पाए हुए सभी मसीही विश्वासियों को अपनी आत्मिक उन्नति के लिए इन शिक्षाओं को जानना और सीखना जरूरी है, जिससे फिर कलीसिया की बढ़ोतरी हो सके। ऐतिहासिक दृष्टिकोण से यह माना जाता है कि पहली कलीसिया की स्थापना पिन्तेकुस्त के दिन हुई थी, जब पतरस के सन्देश को सुनने के बाद, “भक्त यहूदियों” (प्रेरितों 2:5) के हृदय छिद गए, उन्हें यह एहसास हुआ कि जिन धार्मिक कार्यों को करने के लिए वे यरुशलेम में एकत्रित हुए हैं, उनसे उनको उद्धार नहीं मिलेगा; और तब उन्होंने पतरस से पूछा कि फिर उन्हें क्या करना चाहिए (प्रेरितों 2:37-38)? पतरस ने पवित्र आत्मा की अगुवाई में उन्हें जो उत्तर दिया वह प्रेरितों 2:40-42 में लिखा है। पतरस के इस उत्तर में सात बातें लिखी गई हैं; और उसी समय पतरस की कही हुई इन बातों पर उनमें से 3000 लोगों ने विश्वास किया, पहली कलीसिया का जन्म हुआ, और इसके आगे के अध्यायों में हम विश्वासियों और कलीसिया की संख्या में एक विस्फोटक बढ़ोतरी को देखते हैं। जैसे-जैसे कलीसियाएँ बढ़ती गईं, शैतान ने भी कलीसिया को बिगाड़ने के प्रयास करना आरम्भ कर दिया; उन आरम्भिक विश्वासियों के मध्य में कुछ समस्याएँ और कुछ प्रश्न उठने लगे, जिससे उनके मध्य में परस्पर वाद-विवाद, संघर्ष, और असहमतियाँ होने लग गईं। इसलिए हम देखते हैं प्रेरितों के काम में आगे चलकर कुछ अन्य निर्देश भी लिखे गए जिन्हें विश्वासियों और कलीसिया की बढ़ोतरी के लिए आवश्यक कहा गया है।


विश्वासियों और कलीसियाओं के मध्य में जो विवाद की बातें उठ रही थीं, पवित्र आत्मा के निर्देश में, उनके विषय यरुशलेम की कलीसिया में प्रेरितों तथा अगुवों के द्वारा कुछ निर्देश निर्धारित और स्थापित किए गए (प्रेरितों 15)। जैसा कि प्रेरितों 15:20, 29 में लिखा है, ये निर्देश सभी मसीही विश्वासियों और सभी कलीसियाओं के लिए थे; अर्थात, “मूरतों के बलि किए हुओं से, और लोहू से, और गला घोंटे हुओं के माँस से, और व्यभिचार से, परे रहो।” इसमें कोई सन्देह नहीं है कि परमेश्वर के सम्पूर्ण वचन में, परमेश्वर के लोगों द्वारा परमेश्वर को प्रसन्न करने वाला एक भक्ति का जीवन जीने के लिए, परमेश्वर ने कई स्थानों में बहुत सी बातों को लिखवाया है; और वे सभी महत्वपूर्ण हैं, वे सभी परमेश्वर के द्वारा ही दी गई हैं, जैसे कि रोमियो 12 अध्याय। इसलिए ऐसा कदापि नहीं है कि बाइबल अध्ययन के इस भाग में हम जो पढ़ेंगे और सीखेंगे, वह बाइबल की अन्य सभी बातों को अलग कर देता है, या केवल यही अपने आप में जरूरी है; और ना ही किसी को भी यह समझना चाहिए कि ये बातें बाइबल की किसी भी अन्य बात से अधिक आवश्यक हैं, और शेष वैकल्पिक हैं। इस अध्ययन के प्रति यह दृष्टिकोण रखना सर्वथा अनुचित और गलत है। परमेश्वर का सम्पूर्ण वचन समान रूप से महत्वपूर्ण है और परमेश्वर के लोगों के लिए सारा वचन अनिवार्य है।


लेकिन स्वयं पवित्र आत्मा ने प्रेरितों 15 में दिए गए निर्देशों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बात कही है, जहाँ लिखा है “पवित्र आत्मा को, और हम को ठीक जान पड़ा, कि इन आवश्यक बातों को छोड़; तुम पर और बोझ न डालें” (प्रेरितों 15:28)। इसलिए, आरम्भिक कलीसिया के समय में ही, जब मसीही जीवन और कलीसिया से सम्बन्धित शिक्षाएँ और व्यवहार सिखाए और स्थापित किए जाने लगे, उन्हें आने वाली मसीह विश्वासियों की पीढियों के लिए लिखा जाने लगा, उस समय पवित्र आत्मा के द्वारा कुछ बातों को आवश्यक, अर्थात, आधारभूत या मूलभूत कहा गया। सभी मसीह विश्वासियों तथा कलीसियाओं में उनका पालन किया जाना था, और इसी उद्देश्य से उन्हें सभी कलीसियाओं में बताया और पहुँचाया गया, और उनका पालन करने से कलीसियाएँ बढ़ती चली गईं (प्रेरितों 16:4-5)। दूसरे शब्दों में इन बातों को मानने और पालन करने से कलीसियाएँ और मसीही विश्वासी, शैतान और उसकी युक्तियों के विरुद्ध दृढ़ता से और जयवन्त होकर खड़े हो सके, उनमें बढ़ोतरी हुई, और वे परमेश्वर के वचन में सिखाई गई शेष बातों का भी पालन कर सके।


ऊपरी तौर से देखने में प्रेरितों 15:20, 29, में दी गई ये चार बातें बहुत ही साधारण और सीधी सी प्रतीत होती हैं। उनकी तुलना में रोमियो 12 अध्याय में और परमेश्वर के वचन के अन्य स्थानों में दी गई बातें कहीं अधिक गम्भीर और महत्वपूर्ण लगती हैं। लेकिन फिर भी पवित्र आत्मा ने इन चार बातों को आवश्यक बातें कहा है, और उन्हें सभी कलीसियाओं और विश्वासियों में पहुँचाने का निर्देश दिया है। जैसे-जैसे कलीसिया और लोगों ने उनका पालन किया, उनमें बढ़ोतरी होती चली गई। प्रेरितों 15 अध्याय में दी गई इन चार बातों, इन चार निर्देशों को सीखने के लिए, अर्थात, वे क्यों दी गईं, और उनके द्वारा किस समस्या का निवारण होना था, यह हमें उन्हें उनके सन्दर्भ में, अर्थात उनसे पहले के पदों को ध्यान में रखते हुए, समझना और सीखना पड़ेगा। इसलिए जब हम उनके अध्ययन पर आएँगे, उस समय हम प्रेरितों 15 अध्याय को आरम्भ से देखना आरम्भ करेंगे और उन बातों की पृष्ठभूमि को देखेंगे, समझेंगे, और सीखेंगे कि पवित्र आत्मा ने इन चार बातों को आवश्यक बातें क्यों कहा, और क्यों उन्हें सभी कालीसियाओं और विश्वासियों के बीच में पहुँचाने के लिए कहा; और यह भी कि वे आज भी सभी मसीह विश्वासियों और कलीसियाओं के लिए वे महत्वपूर्ण क्यों हैं।


अगले लेख से हम प्रेरितों 2 अध्याय में दी गई सात बातों को देखना आरम्भ करेंगे, और उन्हें सीखने के बाद फिर हम प्रेरितों 15 अध्याय पर आएँगे।


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 2


Introduction


    As we saw in the last article, the third category of Biblical teachings that the truly Born Again Christian Believers need to know for their spiritual growth, and thereby the growth of the Church, are those related to their practical Christian living. Historically speaking, it is said that the first Church was established on the day of Pentecost, when after listening to Peter’s sermon, the “devout Jews” (Acts 2:5) were cut to the heart, realized that the religious observances that they had gathered to fulfill  in Jerusalem, were not going to provide for their salvation, and so they asked Peter what should they do instead (Acts 2:37-38)? Peter’s response to them, under the guidance of the Holy Spirit is given in Acts 2:40-42. In this response from Peter, seven things are mentioned and, on that very day, three thousand people believed on what Peter said to them, the Church was born, and in the subsequent chapters we see the explosive growth of the Believers and the Church. As the Churches grew, Satan also started trying to disrupt the Church; some problems and questions started rising up amongst those initial Believers, which also led to disputes, debates, and dissensions amongst them. Therefore, in the book of Acts, another set of instructions have been recorded, that are necessary for the growth of Believers, and the Church.


In response to the contentious issues that were being raised amongst the Believers and the Churches, under the guidance of the Holy Spirit, some instructions were determined and established by the Apostles and Elders of Jerusalem (Acts 15). These, as given in Acts 15:20 and 29 were meant for all the Believers and the Churches; namely, “abstain from things offered to idols, from blood, from things strangled, and from sexual immorality”. There is no denying the fact that throughout God’s Word we find many instructions for God’s people, given for a godly living that pleases God, and all of them are important, all of them have been given by God, e.g. as in Romans 12. So, it is neither that what we will be studying in this section of our Bible study is to the exclusion of everything else, nor that only that which is given in these articles is necessary, over and above all else, and the rest are optional. To take this view-point will be absolutely incorrect. The whole of God’s Word, in its entirety, is equally important and necessary for all the people of God.


But the Holy Spirit Himself has specifically said something important about the instructions given in Acts 15:28, “For it seemed good to the Holy Spirit, and to us, to lay upon you no greater burden than these necessary things.” So, from the time of the first Church, when teachings and practices of Christian Living and the Church were being established, were being written down for the coming generations, were being explained and implemented amongst the Christian Believers by the Holy Spirit, some things were deemed as basic or foundational by Him. They were meant to be followed by all the Christian Believers and Churches, were delivered to the Churches, and obeying them resulted in the growth of the Churches (Acts 16:4-5). In other words, by obeying and practicing them, the Churches and the Christian Believers were able to stand up firmly and victoriously against Satan and his devices, to grow, and were able to follow all the other things that are taught in the Word of God.

 

On the face of it, the four things mentioned in Acts 15:20, 29, seem very simple and straightforward. In comparison, the things mentioned in Romans 12 and other places in God’s Word seem much more profound and of far greater importance. Yet, the Holy Spirit called these four things as “necessary things” and had them propagated to all the Churches. As the Churches and people followed them, they grew in their spiritual lives. To learn the importance of these four instructions given in Acts 15, i.e., why were they given and what were they meant to solve, we need to study and understand them in their context, i.e., keeping the preceding verses in mind. Therefore, when we come to studying them, we will be starting from the beginning of Acts 15, develop the background to these instructions and then learn why they were called “necessary things” by the Holy Spirit, and why they were asked to be sent to all the Churches and Christian Believers, and why they are equally important for all the Christian Believers and Churches even today.


    From the next article, we will start considering the seven instructions in Acts 2, and after having learnt from them, we will come to Acts 15.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

रविवार, 11 अगस्त 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 156

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 1

पुनःअवलोकन 


लगभग 5 महीने पहले हमने इस विषय, परमेश्वर के अध्ययन के द्वारा मसीही विश्वासियों तथा कलीसिया की उन्नति को आरम्भ किया था। इसके आरम्भिक विचारों में हमने परमेश्वर के वचन को सही रीति से सीखने और उसे उसकी शुद्धता और सत्यता में सीखने के महत्व को देखा था। इसके महत्व को इस बात से समझा जा सकता है कि परमेश्वर ने न केवल अपना वचन हमारे हाथों में रखा है, वरन, उसे सिखाने के लिए प्रत्येक मसीही विश्वासी को अपना पवित्र आत्मा भी दिया है (यूहन्ना 14:26)। यदि परमेश्वर के वचन को सीखना इतना आवश्यक नहीं होता, तो परमेश्वर के लिए यह करने की कोई आवश्यकता नहीं थी। जैसा हमने देखा था, पौलुस इफिसुस के मसीही विश्वासियों के साथ अपने विदाई वार्तालाप में बल देकर उन्हें स्मरण करवाता है कि उसने उन से किसी प्रकार की कोई शिक्षा रोक कर नहीं रखी, ‘परमेश्वर की सारी मनसा’ उन पर प्रकट की (प्रेरितों 20:20, 27)। परमेश्वर की सम्पूर्ण मनसा को सीखने के लिए सम्पूर्ण बाइबल का अध्ययन करना आवश्यक है। किन्तु विश्वासियों तथा कलीसिया की आत्मिक बढ़ोतरी और उन्नति के लिए बाइबल हमें तीन तरह की शिक्षाओं के बारे में भी बताती है। जिन्हें परमेश्वर के वचन की सेवकाई सौंपी गई है, उन्हें इस बात का ध्यान करना चाहिए और अपनी सेवकाई को, पवित्र आत्मा की अगुवाई में, इन के अनुसार स्वरूप देना चाहिए। हम इस श्रृंखला में बाइबल की इन्हीं तीन प्रकार शिक्षाओं के अनुसार सीखेंगे। ये तीन प्रकार की शिक्षाएँ हैं:

पहली श्रेणी, सुसमाचार: प्रभु की सेवकाई के लिए, शिष्यों को करने के लिए कही गई प्राथमिक बात थी सुसमाचार का प्रचार (मत्ती 28:19; मरकुस 16:15; लूका 24:46-48; प्रेरितों 1:8)। पौलुस ने, कुरिन्थुस की मण्डली को लिखी अपनी पत्री, जिसमें उसने उनकी अनेकों गलतियों और कमियों को उजागर किया और उनके निवारण का उपाय बताया, के समापन पर आते हुए उन्हें फिर से सुसमाचार का स्मरण करवाया – 1 कुरिन्थियों 15:1-4। दूसरे शब्दों में, सुसमाचार केवल लोगों को उद्धार तक लाने के लिए ही नहीं है, वरन वह व्यक्तिगत तथा कलीसिया के जीवन में सभी समस्याओं का उपाय भी प्रदान करता है। तात्पर्य यह कि यदि विश्वासी बारम्बार अपने जीवन, अपनी मान्यताओं, व्यवहार, उसे मिलने वाली शिक्षाओं, आदि को सुसमाचार के समक्ष लाकर, उन बातों का आँकलन करता है, तो वह सही और गलत की पहचान करने पाएगा, और भटकाएगा नहीं जा सकेगा। हम झूठी शिक्षाओं और गलत सुसमाचार को कैसे पहचान सकते हैं? मूलतः, ऐसी कोई भी बात जो लोगों को प्रभु यीशु की शिक्षाओं से अलग ले जाती है, या किसी भी रीति से उनमें कुछ जोड़ती अथवा उन में से कुछ हटाती है, या उनमें कुछ फेर-बदल करती है; या लोगों को क्रूस पर दिए गए प्रभु के बलिदान तथा उसके मृतकों में से पुनरुत्थान के अतिरिक्त अन्य किसी भी बात पर विश्वास करवाती है, वह गलत शिक्षा है, और उसे न तो स्वीकार किया जाना चाहिए और न ही उसका पालन किया जाना चाहिए; वह चाहे कितनी भी भक्तिपूर्ण, तर्कसंगत, और आकर्षक क्यों न लगे, और उसका निर्वाह करने, प्रचार करने, और सिखाने वाला चाहे कोई भी क्यों हो।

दूसरी श्रेणी, आरंभिक शिक्षाएँ: इब्रानियों का लेखक, इब्रानियों 5:12 में लिखता है कि उसके पाठक इस हद तक पीछे हट चुके थे कि उन्हें परमेश्वर के वचन की आदि, अर्थात, आरम्भिक शिक्षाओं को फिर से सिखाने की आवश्यकता हो गई थी। फिर वह इब्रानियों 6:1-2 में उन छः आरंभ की बातों को बताता है, जिन्हें वह “आरम्भिक बातें”, यानी कि शिक्षा रूपी नेव कहता है, और इसलिए ये हैं वे बातें जिन्हें सभी कलीसियाओं में सिखाए जाने की आवश्यकता है। ये छः बातें हैं: 1. मरे हुए कामों से मन फिराना, 2. परमेश्वर पर विश्वास करना, 3. बपतिस्मों, 4. हाथ रखना, 5. मरे हुओं के जी उठना, 6. अन्तिम न्याय। इन सिद्धांतों से संबंधित शिक्षाओं को भूल जाने का वही परिणाम होगा जो इब्रानियों के लेखक ने कहा है – विश्वासी अपने आत्मिक जीवन में पिछड़ जाएँगे, और इस कारण कलीसिया भी पिछड़ जाएगी।

तीसरी श्रेणी, मसीही जीवन जीने से संबंधित: सभी विश्वासियों के लिए कुछ निर्देश, पवित्र आत्मा की अगुवाई में, यरूशलेम में प्रेरितों और अगुवों के द्वारा निर्धारित और स्थापित किए गए थे (प्रेरितों 15:28-31); ये थे, “तुम मूरतों के बलि किए हुओं से, और लहू से, और गला घोंटे हुओं के मांस से, और व्यभिचार से, परे रहो। इन से परे रहो;” ये सभी कलीसियाओं के द्वारा पालन करने के लिए थे, और उन्हें पहुँचाए गए, तथा इनके पालन से कलीसियाओं में उन्नति हुई (प्रेरितों 16:4-5)।

यह कलीसियाओं के अगुवों की, तथा उनकी जिन्हें वचन की शिक्षा देने की सेवकाई सौंपी गई है, की ज़िम्मेदारी है कि वे यह देखें कि ये तीनों तरह की बातें प्रत्येक विश्वासी को, नया हो या पुराना, और कलीसिया को सिखाई तथा याद दिलाई जाएँ। जैसे कि आरंभिक बातों के संदर्भ में इब्रानियों 5:11-14 में लिखा गया है, इन नेव समान आरंभिक सिद्धांतों को न जानना या भूल जाना, आत्मिक परिपक्वता को हानि पहुँचता है, विश्वासियों को “ऊँचा सुनने” वाला बना देता है, और ठोस आत्मिक भोजन लेने के अयोग्य कर देता है। 

अगले लेख से हम तीसरी श्रेणी की शिक्षाओं, अर्थात मसीही जीवन से सम्बन्धित शिक्षाओं पर विचार करना आरम्भ करेंगे। 

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************

English Translation


Things Related to Christian Living – 1


A Recapitulation


About 5 months ago we had started this topic of Growth of Christian Believers and Church through studying and obeying God’s Word. In the preliminary considerations we had seen the importance of properly learning God’s Word, and learning it in its purity and truth. This can be understood by the fact that not only has God placed His Word in our hands, but has also given His Holy Spirit to every Believer to teach the Word (John 14:26). Had learning God’s Word not been so very important, there was no need for God to do this. As we saw, Paul in his farewell address to the Ephesian Believers emphatically reminded them that he had made it a point not to hold back anything from them, and had taken pains to teach them the whole counsel of God (Acts 20:20, 27). To learn this ‘whole counsel of God,’ the whole of the Bible, the Word of God needs to be studied. But God’s Word also gives us three Categories of Teachings, that are essential for the spiritual growth and progress of the Believers and the Church. These three categories are:

First Category, the Gospel: Preaching the gospel was the basic thing that the disciples of the Lord Jesus were told to do in their ministry for the Lord (Matthew 28:19; Mark 16:15; Luke 24:46-48; Acts 1:8). Paul in concluding his first letter to Corinthians, in which he pointed out their numerous short-comings and errors, and showed them how to correct those errors, towards the conclusion of his letter, brought them back to the gospel - 1 Corinthians 15:1-4. In other words, the gospel is not meant only to bring people to salvation, but it is also the answer for all problems in personal and Church life. The implication is that if the Believers learn to repeatedly evaluate their lives, beliefs, practices, teachings they have received, etc., against the gospel, they will also learn to identify the right from the wrong, and will not be led astray. How can we identify wrong teachings and false gospel? Basically, anything that leads people astray from the teachings given by Lord Jesus; anything that in any manner adds to, or takes away from those teachings, or in any way modifies them; or anything that makes people trust in things other than the Lord’s sacrifice on the Cross and His resurrection from the grave, is a wrong teaching; and is not to be accepted or followed, no matter how pious, logical, and attractive it may seem, and no matter who practices, preaches, and teaches it.

Second Category, the Basic Principles: The author of Hebrews says in Hebrews 5:12 that his audience had deteriorated in their studying of God’s Word to the point that they required the basic principles be taught to them again. Then in Hebrews 6:1-2 he mentions the six basic topics, the “Elementary Principles,” he calls them foundational teachings. This by itself makes it mandatory that these should be taught in all the churches. These six are: 1. Repentance from dead works; 2. Faith towards God, 3. Doctrine of Baptisms, 4. Laying on of hands, 5. Resurrection of dead, 6. Eternal judgment. Forgetting the teachings related to these six principles, will produce the same effect as the author of this letter to Hebrews has mentioned – Believers will deteriorate in their spiritual lives, and therefore, the Church will also deteriorate.

Third Category, regarding Christian Living: Some instructions for all the Believers, were determined and established by the Apostles and Elders of Jerusalem under the guidance of the Holy Spirit (Acts 15:28-31); namely, “abstain from things offered to idols, from blood, from things strangled, and from sexual immorality”. They were meant to be followed by all the Churches, were delivered to the Churches, and obeying them resulted in the growth of the Churches (Acts 16:4-5).

It is the responsibility of the Church Elders and those entrusted with the ministry of teaching God’s Word to see that teachings of these three categories are taught and reminded to every Believer, new and old, and to the Church. As it is written in context of the basic principles, in Hebrews 5:11-14, not knowing, or forgetting these foundational Biblical teachings, leads to deterioration of spiritual maturity, makes the Believers “dull of hearing,” and unable to take in solid spiritual food.

We have seen about the Gospel and the Elementary Principles. From the next article we will start considering the third category of teachings, i.e., those related to Christian Living.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

शनिवार, 10 अगस्त 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 155

Click Here for the English Translation


आरम्भिक बातें – 117


परमेश्वर की क्षमा और न्याय – 23


प्रभु की मृत्यु और उसके निहितार्थ – 5 


इब्रानियों 6:1-2 में दी गई आरम्भिक बातों में से छठी बात, “अन्तिम न्याय” के हमारे इस अध्ययन में, पिछले लेखों में हमने देखा है कि प्रथम पाप के साथ तीन और बातें मानवजाति में आ गईं – पहली, मृत्यु, दोनों आत्मिक तथा शारीरिक; दूसरी, मनुष्य के लिए जीवन भर दुःख और परेशानी उठाना और परिश्रम करना; और तीसरी, उनके लिए जो परमेश्वर की ओर मुड़ने और उसे जीवन समर्पित करने का निर्णय लेते हैं, परमेश्वर के साथ उनके बहाल किए जाने और अनन्तकालीन प्रतिफल प्राप्त करने की प्रतिज्ञा। पाप के इन तीनों प्रभावों के विभिन्न पक्षों के बारे में, और प्रभु यीशु मसीह की मृत्यु और पुनरुत्थान का इन तीनों बातों पर प्रभाव देख लेने के बाद, आज, इस विषय के हमारे अन्तिम लेख में, हमने इन बातों के बारे में जो सीखा है, उसे परमेश्वर के वचन के एक प्रमुख पात्र, राजा दाऊद, के जीवन से चित्रित होते हुए देखेंगे।

दाऊद के बारे में परमेश्वर के वचन बाइबल में लिखा है “क्योंकि दाऊद वह किया करता था जो यहोवा की दृष्टि में ठीक था और हित्ती ऊरिय्याह की बात के सिवाय और किसी बात में यहोवा की किसी आज्ञा से जीवन भर कभी न मुड़ा” (1 राजाओं 15:5)। ऊरिय्याह और उसकी पत्नी बतशेबा से सम्बन्धित यह एक बात, जो 2 शमूएल 11 और 12 अध्याय में दर्ज है; इस पाप ने दाऊद के जीवन को बदहाल कर दिया, उसके परिवार को छिन्न-भिन्न कर दिया, और हमेशा के लिए उसकी गवाही को बिगाड़ दिया। इन 11 और 12 अध्यायों का संक्षिप्त ब्यौरा है कि अपनी सेना के साथ युद्ध पर जाने की बजाए, दाऊद महल ही में रह गया, और एक शाम, छत पर टहलते हुए उसने एक स्त्री को स्नान करते हुए देखा। वह उसकी सेना के एक वफादार और प्रतिबद्ध अधिकारी, जो उस समय दाऊद के लिए युद्ध लड़ने गया हुआ था, हित्ती ऊरिय्याह की पत्नी थी। दाऊद ने उस स्त्री को बुलवा भेजा, उसके साथ व्यभिचार का सम्बन्ध बनाया, और जब वह गर्भवती हुई, तो दाऊद ने पहले तो बात छिपाने के प्रयास किए, किन्तु जब प्रयास सफल नहीं हुए, तो उसने जवाबदेही तथा शर्मिंदगी से बचने के लिए, ऊरिय्याह के विरुद्ध षड्यन्त्र रचा, और उसे युद्ध में मरवा डाला। लेकिन इस सब से परमेश्वर बहुत अप्रसन्न हुआ, और परमेश्वर ने अपने नबी, नातान को भेजा, कि दाऊद को चिताए और उसे परिणामों के बारे में अवगत करे। नातान ने एक कहानी के द्वारा दाऊद के सामने इस अन्याय को रखा, लेकिन दाऊद को एहसास नहीं हुआ कि उस कहानी में अन्याय करने वाला वह ही है, और राजा ने निर्णय दिया कि अन्याय करने वाले को अपने किए का चार गुणा भरना होगा (2 शमूएल 12:6); तब नातान ने उसे बताया कि कहानी उसी के बारे में है, और कहानी का अन्यायी पात्र वह ही है (2 शमूएल 12:7)। दाऊद ने अपना दोष मान लिया, उसके लिए पश्चाताप किया, और नातान ने दाऊद पर, उसके किए हुए के लिए, परमेश्वर की दण्ड-आज्ञा को बताया (2 शमूएल 12:9-14)। यहाँ पर 2 शमूएल 12:13 पर विशेष ध्यान दीजिए “तब दाऊद ने नातान से कहा, मैं ने यहोवा के विरुद्ध पाप किया है। नातान ने दाऊद से कहा, यहोवा ने तेरे पाप को दूर किया है; तू न मरेगा।” अब हम देखते हैं कि पाप के तीनों प्रभाव इस घटना के साथ कैसे सम्बन्धित हैं।

पहला, पाप मृत्यु लाता है। हम इस पद से देखते हैं कि दाऊद के द्वारा किए गए पाप के कारण, उसकी पिछली सारी धार्मिकता के बावजूद, अब वह परमेश्वर की दृष्टि में मृत्यु-दण्ड का भागी था। लेकिन क्योंकि उसने चिताए जाने पर अपने पाप को मान लिया, अपने आप को सही ठहराने का प्रयास नहीं किया, और न ही बात को हल्के में लिया, बल्कि पश्चाताप किया, इसीलिए, परमेश्वर ने उसे क्षमा कर दिया, और उस पर से मृत्यु-दण्ड को हटा दिया, जैसा कि नीतिवचन 28:13 में भी लिखा है “जो अपने अपराध छिपा रखता है, उसका कार्य सफल नहीं होता, परन्तु जो उन को मान लेता और छोड़ भी देता है, उस पर दया की जायेगी।” लेकिन परमेश्वर से मिली क्षमा के कारण पाप का दूसरा प्रभाव उसके जीवन से नहीं हटा|

दूसरा, पाप के कारण दुःख, परेशानी और कड़ा परिश्रम आता है। नातान दाऊद को बताता है कि वह नहीं मरेगा, लेकिन उसे पाप के परिणाम उठाने पड़ेंगे (2 शमूएल 12:9-14)। ध्यान कीजिए कि नातान की कहानी सुनने के बाद दाऊद ने कहा था कि अन्याय के दोषी को अपने किए का चार गुणा भरना होगा। परमेश्वर द्वारा दाऊद के पापों को क्षमा करने से पाप के कारण आने वाले दुःख नहीं मिटे। दाऊद को अपने कहे के अनुसार, चार-गुणा भरना पड़ा, अर्थात उसके द्वारा किए गए पाप के चारों पक्षों के परिणामों को झेलना पड़ा। दाऊद के द्वारा चार-गुणा भरा जाना, संक्षेप में, इस प्रकार से था:

  1. मृत्यु - दाऊद ने ऊरिय्याह को मरवाया था; अब बतशेबा से उत्पन्न हुआ उसका पुत्र, दाऊद के परमेश्वर के आगे गिड़गिड़ाने के बावजूद, मर गया। फिर, उसके पुत्रों ने एक-दूसरे को मार डाला - अबसलोम ने बलात्कार करने वाले अपने भाई अमनोन को मार डाला। दाऊद ने अपनी सेना के अधिकारी को युद्ध में मरवाया था, उसकी सेना के सेनापति ने उसके पुत्र अबसलोम को युद्ध में मार डाला, यद्यपि दाऊद ने आज्ञा दी थी कि युद्ध में अबसलोम को मारना नहीं है।

  2. परिवार में व्यभिचार - दाऊद ने बतशेबा के साथ व्यभिचार किया। उसके बच्चों में से अमनोन ने अपनी बहन तामार के साथ बलात्कार किया; और एक अन्य पुत्र अबसलोम ने, दाऊद को उसके महल से भगा देने के बाद, छत पर दाऊद की रखेलियों के साथ बलात्कार किया।

  3. परिवार में विद्रोह - दाऊद ने परमेश्वर की व्यवस्था और नैतिकता के विरुद्ध बलवा किया। उसके पुत्र, अबसलोम ने अपने पिता के विरुद्ध विदोह किया, उसका विरोधी होकर पिता को मार डालना चाहा, और दाऊद को अपने ही राज्य में भगोड़ा बना दिया। दाऊद के सेनापति, योआब ने दाऊद की आज्ञा के प्रति बलवा किया और अबसलोम को मार डाला।

  4. परिवार में धोखा और पारिवारिक सम्बन्धों का टूटना - दाऊद ने अपने वफादार और प्रतिबद्ध सेना अधिकारी, ऊरिय्याह के साथ धोखा किया, और उसे युद्ध में मरवा डाला। दाऊद के पुत्र अमनोन ने अपनी बहन से धोखा किया और उसके साथ बलात्कार किया; फिर अबसलोम ने अमनोन के साथ धोखा करके उसे मार डाला; अबसलोम ने अपने पिता के साथ धोखा किया, पहले स्वयं को परदेश से वापस बुलवा लिया, और फिर दाऊद का तख्ता पलटने तथा उसे मर डालने का षड्यन्त्र रचा। 

अपने स्वार्थ और थोड़े से मज़े के लिए, दाऊद ने एक छोटे से परिवार को छिन्न-भिन्न कर दिया; अब परिणामस्वरूप उसका बहुत बड़ा परिवार छिन्न-भिन्न हो गया, टूट गया। दाऊद ने एक व्यभिचार को छुपाने का प्रयास किया; लेकिन परमेश्वर ने उसके सारे दुष्कर्मों को न केवल प्रकट कर दिया, बल्कि अनन्तकाल के लिए उन्हें अपने वचन में लिखवा दिया कि सभी पढ़ें और जानें।

तीसरा, बहाली और प्रतिफलों की प्रतिज्ञा भी है - जो वापस मुड़ कर परमेश्वर की ओर लौट आते हैं, अपने आप को उसे समर्पित कर देते हैं, परमेश्वर ने उनके लिए बड़े प्रतिफल तैयार कर रखे हैं। दाऊद को नए नियम में परमेश्वर के मन के अनुसार व्यक्ति कहा गया है (प्रेरितों 13:22); उसका पाप क्षमा करके भुला दिया गया - अर्थात जिस मृत्यु-दण्ड के वह योग्य था, उसके लिए उसे फिर कभी याद नहीं किया गया। पृथ्वी पर रहते हुए भी दाऊद आशीषित हुआ, हम देखते हैं कि उसका राज्य उसे लौटा दिया गया, वह जगत के उद्धारकर्ता, प्रभु यीशु का पूर्वज बना, और उसके लिखे हुए भजन, अनन्तकाल के लिए परमेश्वर के वचन का भाग हैं, हम से बात करते हैं, हमें सिखाते हैं, हमें परमेश्वर के बारे में, मनुष्य चाहे दुर्बल हो और पाप भी करे तब भी, मनुष्य के प्रति परमेश्वर के प्रेम के बारे में, और मनुष्य के प्रति उसकी देखभाल के बारे में सिखाते हैं। दाऊद का जीवन हमें दिखाता है कि पाप हमारे जीवनों में क्या करता है, और पापों से पश्चाताप किस प्रकार से परमेश्वर से सम्बन्धों को बहाल कर देता है और परमेश्वर से आशीषों को लेकर आता है, इस पृथ्वी पर भी और स्वर्ग में भी।

लेकिन एक बार फिर, हमें इस बात का एहसास करने और उसे स्वीकार करने की आवश्यकता है कि हम परमेश्वर के वचन की शिक्षाओं को समझें, उनका पालन करें, और उन्हें जी कर के दिखाएँ। पाप के परिणाम बहुत बुरे होते हैं; और परमेश्वर द्वारा अपने अनुग्रह में होकर मृत्यु को हटा लेने का अर्थ पाप के कारण मिलने वाले दुःखों, परेशानियों, और कड़े परिश्रम को हटा लेना नहीं है; और न ही उस से परमेश्वर के लोगों, अर्थात, जो उसकी ओर फिर जाते हैं और उसे समर्पित हो जाते हैं, उन्हें प्रतिफल देने के लिए किए जाने वाले उनके न्याय और आँकलन को हटा देना है। दाऊद के क्षमा और बहाल किए जाने के द्वारा, परमेश्वर के वचन में से उसके पापों का लेख मिटा नहीं दिया गया। वरन, दाऊद के जीवन को, उसकी धार्मिकता, भलाइयों और बुराइयों सहित, सबके सामने प्रकट किया गया है। न केवल दाऊद का, वरन परमेश्वर के प्रत्येक जन का जीवन बाइबल में खोल कर रखा गया है; तो फिर हमारा जीवन क्यों नहीं खोला और प्रकट किया जाएगा? जैसे उनका किया गया है, उसी प्रकार से सभी मसीही विश्वासियों के जीवन का लेखा-जोखा भी स्वर्ग में रखी हुई परमेश्वर की पुस्तकों में से प्रकट किया जाएगा, और उनके उसी लेखे-जोखे के अनुसार किए गए न्याय और आँकलन के आधार पर उन्हें उनके प्रतिफल और परिणाम दिए जाएँगे।

आज के इस लेख के साथ, परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी के लिए दूसरी श्रेणी, अर्थात आरम्भिक बातों से सम्बन्धित शिक्षाओं को देख लेने के बाद, अगले लेख से हम तीसरी श्रेणी, अर्थात, मसीही जीवन जीने से सम्बन्धित शिक्षाओं पर विचार करना आरम्भ करेंगे।   

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************

English Translation


The Elementary Principles – 117


God’s Forgiveness and Justice – 23


Lord’s Death and its Implications - 5

   

In this study on “Eternal Judgement,” the sixth elementary principle given in Hebrews 6:1-2, in the previous articles we have seen that along with the first sin, came three things – first, death, spiritual as well as physical; second, life-long suffering, problems, and toil for mankind; and third, a promise of restoration and eternal rewards for those who turn back to God and submit themselves to Him. Having considered various aspects of these three effects of sin, and the implications of the death and resurrection of the Lord Jesus in relation to these three effects, today, in this concluding article on this topic, we will see what we have learnt about these three effects, illustrated through the life of a prominent character in God’s Word, King David.

It is written in God’s Word the Bible about David that “David did what was right in the eyes of the Lord, and had not turned aside from anything that He commanded him all the days of his life, except in the matter of Uriah the Hittite” (1 Kings 15:5). This one matter, of Uriah and his Bathsheba, is recorded in 2 Samuel chapters 11 and 12; and this one sin wreaked havoc in David’s life, disrupted his family, and tainted his testimony forever. To summarize chapters 11 and 12, David, instead of going out with his army to battle, had stayed behind, and one evening while walking on the roof, he happened to see a woman bathing; she was the wife of Uriah the Hittite, one of his faithful and committed officers in his army, who at that time was fighting battles for David. David sent for her, had an adulterous relationship with her, and when she became pregnant, David first tried a cover-up; and when that failed, to avoid embarrassment, plotted and had Uriah killed in the battle; and then took Bathsheba as his wife. But all of this greatly displeased God, and God sent His prophet Nathan, to reprimand David for what he had done, and make him aware of the consequences. Nathan through a story brought before David the injustice he had done, but David, not realizing the story was about him, as King, ruled that the one who had done this, will have to make a four-fold restitution for his injustice (2 Samuel 12:6); and then Nathan told him that this story was about him, and he is the guilty person of the story (2 Samuel 12:7). David accepted his being guilty, was penitent, and Nathan pronounced God’s verdict on David for what he did (2 Samuel 12:9-14) Here, pay particular attention to 2 Samuel 12:13 “So David said to Nathan, "I have sinned against the Lord." And Nathan said to David, "The Lord also has put away your sin; you shall not die.” Let us see how the three effects of sin connect to this incidence.

Firstly, sin brings death. We see from this verse that because of the sin David had committed, despite his past righteousness, now, in God’s eyes, he was worthy of death. But because he admitted his sin, did not try to justify himself, or take it casually, but repented of it. Therefore, God forgave him, and took away the death penalty, as it says in Proverbs 28:13 “He who covers his sins will not prosper, But whoever confesses and forsakes them will have mercy.” But God’ forgiveness, did not take away the second effect of sin for David.

Secondly, Nathan tells him that though he will not die, but he will still have to suffer the consequences of his sin. Recall that David, in response to Nathan’s story, had said that the one guilty of injustice will have to pay four-fold for what he did. God’s forgiveness of sin did not mean the cancellation of the sufferings that sin brings. David too had to pay four-fold, i.e., for each kind of offense he committed. David’s four-fold payment was:

1.   Death – David had Uriah killed; now, his son from Bathsheba, the result of his adultery, despite David’s pleadings to God died. Then, his children killed one-another - Absalom killed the rapist brother Amnon. David had his army officer, Uraih, killed; David’s General of the army Joab, killed his son Absalom despite David’s instructions to not kill Absalom in the battle.

2.   Adultery in the family – David committed adultery with Bathsheba. Amongst his children Amnon raped his sister Tamar; and another son, Absalom raped David's concubines on the rooftop, after ousting David from the palace.

3.   Rebellion within family – David rebelled against God's laws and morality. Absalom rebelled and turned against his father, wanting to kill him, and usurp the kingdom, and made David a fugitive in his own kingdom. Joab rebelled against David's instructions and killed Absalom.

4.   Treachery causing broken family relationships – David committed treachery against his faithful and committed army officer, Uriah, and had him killed in battle. Amnon committed treachery against his sister, Tamar, and raped her; Absalom committed treachery against Amnon, and killed him; Absalom committed treachery against his father David, in having himself brought back from exile, and then plotted to overthrow and kill David.

Out of selfishness, for a pleasure, David had disrupted a small family; now his own large family lay disrupted and broken. David wanted to hide one adulterous relationship; but God exposed all his sordid deeds, and had them recorded in His Word for all to know and see till eternity

Thirdly, those who turn back to God, and submit to Him, God has great rewards for them. In the New Testament, David is called the man after God’s own heart (Acts 13:22); his sin was forgiven, and forgotten – was no longer remembered for the punishment it deserved, i.e., death. David was blessed even while on earth, for we see that his kingdom was restored to him, he was made the forefather of the Lord Jesus, the savior of the world, and his Psalms, for eternity, are a part of God’s Word, to speak to us, teach us, and tell us about God and God’s care for man, despite their sins and weaknesses. David’s life shows us what sin does, and how repentance from sin restores the relationship with God and brings blessings from God, on earth as well as in heaven.

But we once again need to realize, accept, and live out the clear teaching of God’s Word. Sin has severe consequences; and the taking away of death by the grace of God does not mean taking away the pain and suffering because of sin, nor does it take away the judgment for eternal rewards for God’s people, i.e., those who turn to Him and submit to Him. David’s restoration by God did not wipe away the account of his sin from God’s Word. It is still there in God’s Word, to teach us. Similarly, though the Believers have been forgiven and restored to fellowship with God through repentance and faith in the Lord Jesus, but the records of our lives are there with God; and our rewards will be according to God’s evaluation and judgment, based on the records He has in heaven about us.

Having concluded the teachings about the second category of teachings i.e., the Elementary Principle with this article, from the next article we will begin looking at the third category of teachings about Growing through God’s Word, i.e., about teachings regarding Christian Living.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well