ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

गुरुवार, 16 मार्च 2023

आराधना (12) / Understanding Worship (12)

Click Here for the English Translation

आराधना – भ्रष्ट किए जाने से सुरक्षा के लिए


पिछले कुछ लेखों से हम परमेश्वर की आराधना करने के लाभ तथा प्राप्त होने वाली बातों के बारे में देखते आ रहे हैं, और यह भी देखा है कि परमेश्वर क्यों चाहता है कि उसके लोगों की प्राथमिकता आराधना करना हो, न कि केवल प्रार्थना करने वाले ही बने रहना। पिछले तीन लेखों में हमने देखा था कि किस प्रकार से आराधना हमारी प्रार्थनाओं को प्रभावी बनाती है, परमेश्वर में हमारे भरोसे को दृढ़ बनाए रखती है और उन्नत करती है, तथा हमें प्रभु द्वारा दी गई सुसमाचार प्रचार और प्रसार करने की ज़िम्मेदारी को प्रभावी तथा फलवन्त रीति से निर्वाह करने में सहायता करती है। इससे फिर हम शैतान द्वारा परमेश्वर, उसके वचन, और उसके कार्यों पर अविश्वास तथा संदेहों में फंसाए जाकर पाप में गिर जाने से बचे रहते हैं। शैतान मसीही विश्वासियों पर निरंतर हमले करता रहता है कि उन्हें किसी प्रकार से पाप में गिरा और फंसा दे। नया जन्म पाया हुआ मसीही विश्वासी अपना उद्धार तो कभी नहीं खोएगा, किन्तु पाप के कारण अपनी अनन्तकाल की आशीषों की घोर हानि अवश्य उठाएगा; और यदि वह बारंबार समझौते और पाप में पड़ते रहने की प्रवृत्ति रखेगा तो अपने इस ज़िद्दी और बिगड़े हुए व्यवहार के लिए उसे परमेश्वर से ताड़ना भी सहनी पड़ेगी। आज हम एक और लाभ के बारे में देखेंगे, जो हमारे व्यावहारिक मसीही जीवन और प्रभु यीशु मसीह में विश्वास के जीवन के साथ, तथा मसीही विश्वासी के बारंबार संसार के साथ समझौता करते रहने तथा पाप में गिरते रहने से संबंधित है; और जिस के कारण उसे गंभीर तथा स्थाई हानि उठानी पड़ती है। ऐसे में आराधना से मिलने वाला लाभ है कि आराधना हमें भ्रष्ट होने और संसार के साथ समझौता कर के पाप में गिरने से बचाए रखती है।


हम रोमियों 1:21-23 में लिखा हुआ पाते हैं कि “इस कारण कि परमेश्वर को जानने पर भी उन्होंने परमेश्वर के योग्य बड़ाई और धन्यवाद न किया, परन्तु व्यर्थ विचार करने लगे, यहां तक कि उन का निर्बुद्धि मन अन्धेरा हो गया। वे अपने आप को बुद्धिमान जताकर मूर्ख बन गए। और अविनाशी परमेश्वर की महिमा को नाशमान मनुष्य, और पक्षियों, और चौपायों, और रेंगने वाले जन्तुओं की मूरत की समानता में बदल डाला।” यहाँ पर, पवित्र आत्मा की अगुवाई में, प्रेरित पौलुस एक से बदतर एक, तीन कदम के पतन और फिर उनके दुष्परिणामों (रोमियों 1:24-32) की रूपरेखा देता है। यहाँ पर जिन लोगों की बात हो रही है, यद्यपि वे परमेश्वर को जानते थे, परन्तु न तो उन्होंने उसकी योग्य बड़ाई की, और न ही परमेश्वर के प्रति धन्यवादी हुए। हम पहले देख चुके हैं कि धन्यवाद करना आराधना का सबसे बुनियादी, सबसे साधारण स्वरूप है, और परमेश्वर की बड़ाई या गुणानुवाद करना आराधना का उच्चतम स्वरूप है। इसलिए यह वाक्यांश, “उन्होंने परमेश्वर के योग्य बड़ाई और धन्यवाद न किया” की जा सकने वाली परमेश्वर की हर प्रकार की आराधना के स्वरूपों का सूचक है। किसी भी स्वरूप में परमेश्वर की आराधना न करने के कारण, उन लोगों में, अर्थात जो परमेश्वर को जानते थे किन्तु उसकी आराधना नहीं करते थे, एक के बाद एक तीन प्रकार के प्रभाव आए। ध्यान कीजिए, यहाँ यह नहीं लिखा गया है कि परमेश्वर ने उनके जीवन में कुछ किया; बल्कि पद 24-32 दिखाते हैं कि जो हुआ वह उनके परमेश्वर की आराधना न करने का स्वाभाविक परिणाम था; अर्थात, आराधना का अभाव जीवन में हानिकारक प्रवृत्तियाँ और प्रभाव ले आता है।


यहाँ पर उन विनाशकारी परिणामों तक पहुँचने के, पद 21-23 में दिए गए तीन कदम हैं: पहला, व्यर्थ विचार करने लगना, अर्थात मूर्खता और दुष्टता के विचार मन में उत्पन्न होना; फिर, दूसरा कदम है उनका निर्बुद्धि मन अँधेरा हो गया, अर्थात वे बेपरवाह और बिना समझ-बूझ के कार्य करने लग गए; और तीसरा है, वे अपनी दृष्टि में तो बुद्धिमान किन्तु परमेश्वर की दृष्टि में मूर्ख हो गए, और अपनी ‘बुद्धिमानी’ में उन्होंने परमेंश्वर के स्वरूप और महिमा को ही बदल डाला - वे सच्चे जीवते परमेश्वर से दूर हो गए और उसके स्थान पर अपने लिए अपनी कल्पना और इच्छा के अनुसार ईश्वर बना लिए। परिणाम यह हुआ कि परमेश्वर भी उन से दूर हो गया, और उन्हें उनकी इच्छानुसार करते रहने के लिए छोड़ दिया (पद 24); और फिर यहाँ से लेकर इस अध्याय के अन्त तक एक निरंतर पतन और दुराचार का वर्णन है जिसका अन्त विनाश में होता है। जहाँ आशीष हो सकती थी, वहाँ विनाश आ गया।


यह हमें निर्गमन 32 अध्याय में दिए गए इस्राएलियों के व्यवहार के बारे में ध्यान दिलाता है। उन इस्राएलियों ने परमेश्वर से याचना की थी कि उन्हें मिस्र के दासत्व से छुड़ाए, उन्होंने परमेश्वर के आश्चर्यकर्मों को देखा और अनुभव किया था जिनमें लाल-सागर का दो भाग होना भी सम्मिलित है, उन्होंने उनके प्रति परमेश्वर की देखभाल और सुरक्षा को जाना और अनुभव किया था - वे प्रतिदिन परमेश्वर का दिया हुआ मन्ना खाते थे, उसके द्वारा उपलब्ध करवाया गया पानी पीते थे, उनके समक्ष वह आग के खम्भे और उन पर छाया बनाए रखने वाले बादल के रूप में विद्यमान रहता था। किन्तु फिर भी, जब मूसा परमेश्वर से व्यवस्था और निर्देश लेने के लिए पर्वत पर गया, तो बजाए परमेश्वर द्वारा उन्हें प्रतिदिन उपलब्ध करवाई जा रही आवश्यकताओं की पूर्ति एवं सुरक्षा के लिए उसका धन्यवादी और कृतज्ञ होने के, वे अपने मनों में व्यर्थ विचार करने लगे, जिस परमेश्वर की छाया में वे जी रहे थे, जिसका मन्ना खा रहे थे और पानी पी रहे थे, उन्होंने उसे ही भुला दिया, उससे दूर हो गए, और उपासना करने लिए एक सोने का बछड़ा बना लिया। मूसा के हस्तक्षेप और मध्यस्थता के कारण वे परमेश्वर के प्रकोप से तो बच गए, किन्तु भारी ताड़ना फिर भी सहनी पड़ी।


प्रभु यीशु मसीह ने मत्ती 12:43-45, तथा लूका 11:24-26, में कहा है कि एक बार जब व्यक्ति के हृदय को दुष्टात्मा और उसके प्रभावों से स्वच्छ कर दिया जाता है, तो यदि वह व्यक्ति अपने हृदय को परमेश्वर की भक्ति के विचार और व्यवहार से भरा हुआ और व्यस्त न रखे, तो फिर और दुष्टात्माएं उसमें लौट कर आ जाती हैं, और उसकी दशा पहली वाली से भी बदतर हो जाती है। प्रभु यीशु ने यह भी कहा है कि प्रत्येक बुरी बात मनुष्य के मन ही में से निकल कर आती है (मरकुस 7:18-23)। इसीलिए सुलैमान ने लिखा है कि “सब से अधिक अपने मन की रक्षा कर; क्योंकि जीवन का मूल स्रोत वही है” (नीतिवचन 4:23); तथा पौलुस कहता है कि हम सदा सद्गुण और भक्ति के विचारों को अपने में बनाए रखें (फिलिप्पियों 4:8-9)। यदि हमारे मन परमेश्वर और उसके वचन की बातों से भरे हुए नहीं होंगे; यदि हम परमेश्वर पर, उसके वचन पर, निरंतर विचार और मनन नहीं करते रहेंगे, यदि हम किसी न किसी प्रकार से परमेश्वर की आराधना में लगे नहीं रहेंगे, तो अवश्य ही शैतान को समय और अवसर मिल जाएगा कि वह अपने विचार, अपनी बातों के बीज हमारे मनों में बो दे; और फिर देर-सवेर उनके विनाशकारी परिणाम हमारे जीवनों में दिखने भी लग जाएँगे। निरंतर आराधना करते रहने की प्रवृत्ति, आराधना का जीवन, आराधना करते रहने का अभ्यास हमें शैतान द्वारा भ्रष्ट करने और विनाश में ले जाने से बचाए रखेगा।

 

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

एक साल में बाइबल पढ़ें:

  • व्यवस्थाविवरण 28-29           

  • मरकुस 14:54-72      


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

**********************************************************************

English Translation


Worship - For Safety from Corruption


For the past few articles, we have been looking at the benefits and gains of worshipping God, and why God wants His people to primarily be worshippers, and not just “pray-ers.” In the last three articles we have seen how worshipping makes our prayers effective, helps in developing and maintaining our trust in God, and also makes us more effective and fruitful in our Lord assigned responsibility of preaching and spreading the gospel These, in turn, make us far less vulnerable to Satan’s ploys of making us fall through doubts and unbelief about God, His Word, and His works. Satan continually keeps attacking and trying to make the Christian Believers fall into sin. A Born-Again Christian Believer will never loose his salvation, but because of sin will suffer serious harm to his eternal blessings; and a tendency to repeatedly compromise and fall into sin will also result in chastisement from the Lord for this stubbornness and wayward behavior. Today we will look at another benefit related to our practical Christian life of faith in the Lord Jesus, which is related to a Christian Believer’s repeatedly falling into sin and compromising with the world, and thereby suffering irreparable loss. This benefit through worship is that Worship keeps us safe from getting corrupted and drawn away into the ways of the world.


We see written in Romans 1:21-23,because, although they knew God, they did not glorify Him as God, nor were thankful, but became futile in their thoughts, and their foolish hearts were darkened. Professing to be wise, they became fools, and changed the glory of the incorruptible God into an image made like corruptible man--and birds and four-footed animals and creeping things.” Here, by the Holy Spirit through the Apostle Paul, a three-step decline, followed by the consequences of their lives taking a downhill course from bad to worse (Romans 1:24-32) has been outlined. The people being talked about are those who knew God, but they did not glorify Him, nor were they thankful to God. We have seen earlier that being thankful is the most basic, most simple form of worshipping God, whereas glorifying God is exalting Him, the highest form of worship. So, this phrase “they did not glorify Him as God, nor were thankful” in this verse, covers the whole range of various forms and expressions of worship that people can offer to God. The very lack of worshipping God in any manner, brought three successive changes within them, i.e., the people, who knew God, but did not exercise any form of worship, at all. Please note, it is not that God is doing something to them; rather, verses 24-32 outline the natural consequence of their not worshipping God - lack of worship automatically causes these detrimental things to come in.

 

The three steps to disastrous consequences mentioned in verses 21-23 are: First, their thoughts became futile, i.e., vain and foolish, given to wickedness; Then, Secondly, their foolish or wicked hearts were darkened, i.e., became undiscerning and uncaring; followed by, Thirdly, though they were wise in their own eyes, they became fools before God, and in their own ‘wisdom’, they changed the very form and glory of God - they moved away from the true and living God, and replaced Him with someone of their own imaginations. The consequence was that God too moved away from them, and left them to do what they felt like (verse 24); and from here to the end of the chapter is a steady downhill slide into disaster. What could have been a blessed life, became a disastrous life.


This reminds us of the behavior of the Israelites, in Exodus chapter 32. They had petitioned God for deliverance from the bondage of Egyptians, had seen and experienced God’s various miracles in Egypt as well as the parting of the Red Sea, had seen and experienced His care for them - they were daily eating of the manna and drinking the water He gave, and had the Pillar of Fire and Covering Cloud over them, as visible presence of God with them. But yet, when Moses went up to receive God’s Law and instructions, instead of continuing to trust and thank God for His daily provisions, presence, and security for them, they became futile in their thoughts, denied the God whose cloud was covering them and whose manna they were eating, water they were drinking, moved away from Him and made a golden calf to worship instead. Because of the intervention and pleading by Moses, they could escape God’s wrath, but they had to undergo a severe chastisement.


The Lord Jesus said in Matthew 12:43-45, and Luke 11:24-26, that after a person’s heart is cleansed from evil spirits and their influences, if he does not keep it occupied with godly thoughts and behavior, the evils spirits return back, and the end condition of the person is far worse than the first one. The Lord also said that all evil things, everything that corrupts a man comes from the heart (Mark 7:18-23). Therefore, Solomon exhorts  “Keep your heart with all diligence, For out of it spring the issues of life” (Proverbs 4:23); and Paul says to keep thinking and pondering over virtuous and godly things (Philippians 4:8-9). If our hearts are not filled with God and His Word; if we are not meditating or thinking about God and His Word all the time; if we are not constantly worshipping God in some manner or the other, Satan will find time and opportunity to plant his thoughts, his ideas into our hearts and draw us to corruption and its deleterious consequences. But if our hearts are full of God’s Word and His worship all the time, Satan will not find place or occasion to plant his seeds of corruption and disaster in our lives. An attitude, life, and continual practice of worship will keep us safe from being enticed away by Satan into corruption and disaster.

 

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.  


Through the Bible in a Year: 

  • Deuteronomy 28-29

  • Mark 14:54-72



Please Share The Link & Pass This Message To Others As Well

बुधवार, 15 मार्च 2023

आराधना (11) / Understanding Worship (11)

Click Here for the English Translation

आराधना – प्रभावी सुसमाचार प्रचार के लिए


पिछले कुछ लेखों से हम परमेश्वर की आराधना करने के लाभ तथा प्राप्त होने वाले बातों के बारे में देखते आ रहे हैं, और यह भी देखा है कि परमेश्वर क्यों चाहता है कि उसके लोगों की प्राथमिकता आराधक बनना हो, न कि केवल प्रार्थना करने वाले ही बने रहना। पिछले दो लेखों में हमने देखा था कि किस प्रकार से आराधना हमारी प्रार्थनाओं को प्रभावी बनाती है तथा परमेश्वर में हमारे भरोसे को दृढ़ बनाए रखती है और उन्नत करती है, जिससे फिर हमारे शैतान द्वारा परमेश्वर, उसके वचन, और उसके कार्यों पर अविश्वास तथा संदेहों में फंसाए जाकर पाप में गिर जाने से बचे रहते हैं। आज हम एक और लाभ के बारे में देखेंगे, जो हमारे व्यावहारिक मसीही जीवन और प्रभु यीशु मसीह में विश्वास के जीवन के साथ संबंधित है; एक ऐसी बात के बारे में जो प्रभु यीशु के शिष्यों के लिए अनिवार्य है - प्रभु यीशु में विश्वास लाने के द्वारा उद्धार पाने के सुसमाचार को फैलाना, जो कि प्रभु यीशु मसीह की, उसके सभी शिष्यों के लिए दी गई आज्ञा है (मत्ती 28:19-20; प्रेरितों1:8)। इस आम धारणा के विपरीत, यह केवल पास्टर या सेमनरी से प्रशिक्षण पाए हुए लोगों के लिए ही नहीं है! जब प्रभु यीशु ने यह आज्ञा दी थी, उस समय न तो कोई सेमनरी थीं और न ही प्रशिक्षण के कोई पाठ्यक्रम, लेकिन फिर भी सभी लोगों को हर परिस्थिति में यह करना ही था (प्रेरितों 8:3-4)। यह प्रभु की आज्ञा है कि जो कोई भी विश्वास के द्वारा उसका शिष्य बने, वह सुसमाचार का प्रचारक भी हो। हम यह कार्य मात्र औपचारिकता पूरी करने के लिए, या एक काम करने भर के लिए कर सकते हैं, और तब यह अप्रभावी तथा व्यर्थ होगा; या हम इसे प्रभावी और सार्थक रीति से कर सकते हैं। जो लोग प्रभु यीशु के शिष्य बनते हैं, उनके द्वारा सुसमाचार प्रचार और प्रसार की यह सेवकाई केवल प्रार्थना ही के द्वारा नहीं, वरन साथ ही आराधना के द्वारा सार्थक और प्रभावी होती है।


प्रभु यीशु ने अपने क्रूस पर चढ़ाए जाने के सन्दर्भ में कहा था कि जब वह ऊंचे पर चढ़ाया जाएगा तब सभी लोगों को अपने पास खींचेगा (यूहन्ना 12:32); इस कथन का प्रतीकात्मक अर्थ एवं उपयोग भी है - जब हम प्रभु यीशु का गुणानुवाद करते हैं, उसे अपनी आराधना के द्वारा अपने जीवन और व्यवहार में ऊँचे पर उठाते हैं, तो यह लोगों को प्रभु की ओर आकर्षित करता है और सुसमाचार प्रचार को प्रभावी बना देता है।


हम प्रेरितों 16 अध्याय में पौलुस और सिलास के फिलिप्पी में जेल में डाले जाने की घटना से देखते हैं कि जब अपनी उस कष्टप्रद और दुखद विपरीत परिस्थिति - ऐसी स्थिति जिसमें सामान्यतः लोग असभ्य भाषा तथा परमेश्वर के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हैं, में भी उन्होंने प्रभु की स्तुति और आराधना की, भजन गाए, तो न केवल उनके बंधन खुल गए बल्कि वे वहाँ के दारोगा और उसके परिवार को भी प्रभु की ओर आकर्षित कर सके, उन्हें प्रभु में ला सके और फिलिप्पी की कलीसिया की स्थापना हो गई। यदि पौलुस और सिलास आराधना नहीं कर रहे होते, यदि वे शान्त ही पड़े रहते, तो अन्य बंदी तथा दारोगा प्रभु की ओर आकर्षित नहीं होते। यह आराधना ही थी जिसने न केवल उनके बंधन खोल दिए, वरन लोगों के हृदय भी खोल दिये कि वे यीशु को प्रभु ग्रहण कर सके - उनकी आराधना ने सुसमाचार को प्रभावी बना दिया।


प्रेरितों 2 अध्याय में, यहूदियों को प्रचार किए गए पतरस के पहले सुसमाचार सन्देश से 3000 लोगों ने उद्धार पाया; पतरस के इस प्रचार का पहला भाग पूर्णता आराधना है - पतरस पहले उन यहूदियों के पापों के बारे में नहीं बल्कि परमेश्वर के बारे में, उसके गुणों, चरित्र, वचन, भविष्यवाणियों के बारे में, प्रभु यीशु और प्रभु के क्रूस पर चढ़ाए जाने के बारे में बोलता है। पतरस द्वारा प्रभु परमेश्वर का यह गुणानुवाद उसके श्रोताओं के हृदयों को छेद देता है, वे उससे समाधान पूछते हैं, और वह उन लोगों से पापों के लिए पश्चाताप करके यीशु को प्रभु स्वीकार करने और बपतिस्मा लेने के लिए कहता है (प्रेरितों 2:37-38)। यदि उसने पहले प्रभु परमेश्वर की आराधना, उसका गुणानुवाद और स्तुति नहीं की होती, प्रभु यीशु को ऊंचे पर नहीं उठाया होता, तो लोगों के अन्दर पापों के लिए कायल होने का एहसास भी नहीं होता, वे पश्चाताप और उद्धार की बात तक पहुँच ही नहीं पाते।


इसी प्रकार से प्रेरितों 17 अध्याय में, पौलुस अथेने के लोगों को सुसमाचार प्रचार करते हुए, पहले उनके समक्ष प्रभु परमेश्वर का गुणानुवाद करता है - उनके सामने परमेश्वर के गुणों, चरित्र, और व्यवहार का वर्णन करता है, और वहां से उन्हें प्रभु यीशु की ओर ले कर आता है जो उनका सृष्टिकर्ता है और एक दिन न्यायी भी होगा। तब पौलुस उन से आग्रह करता है, और उन्हें यह निर्णय करने तक लेकर आता है कि या तो अभी यीशु को अपना उद्धारकर्ता स्वीकार कर के बच जाएँ, अन्यथा उन्हें एक न्याय के रूप में उसका सामना करना ही पड़ेगा।


प्रभावी सुसमाचार प्रचार केवल आराधना के द्वारा ही संभव है; यीशु नाम को ऊँचे पर उठाने, उसका गुणानुवाद करने के द्वारा। और क्योंकि सुसमाचार प्रचार एवं प्रसार प्रत्येक मसीही विश्वासी की ज़िम्मेदारी है, वे इस से बच नहीं सकते हैं, इसलिए कोई भी मसीही विश्वासी सच्चा आराधक हुए बिना कार्यकारी और प्रभावी नहीं हो सकता है।


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

एक साल में बाइबल पढ़ें:

  • व्यवस्थाविवरण 26-27           

  • मरकुस 14:27-53      


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

*********************************************************************

English Translation


Worship - For Effective Gospel Preaching


For the past few articles, we have been looking at the benefits and gains of worshipping God, and why God wants His people to primarily be worshippers, and not just “pray-ers.” In the last two articles we have seen how worshipping makes our prayers effective and also helps in developing and maintaining our trust in God; which, in turn, makes us far less vulnerable to Satan’s ploys of making us fall through doubts and unbelief about God, His Word, and His works. Today we will look at another benefit related to our practical Christian life of faith in the Lord Jesus; about something mandatory for the disciples of the Lord Jesus - spreading the Gospel of salvation through faith in the Lord Jesus, which is the Lord’s commandment for all of His disciples (Matthew 28:19-20; Acts 1:8). Contrary to the quite commonly held belief, this is not just for the Pastors or those with Seminary training! When the Lord Jesus gave this commandment, there were no Seminaries or training courses, but everybody had to do it anyways (Acts 8:3-4). It was the Lord’s commandment that all those who become His disciples by faith, should also spread the good news of salvation. We can do this as a merely fulfilling a formality, i.e., simply as a duty to be fulfilled, therefore ineffectively and vainly; or we can do it meaningfully and effectively. For those who become the Lord’s disciples, this ministry of preaching and spreading the Gospel is made effective through not just praying, but also through worshipping God.


The Lord Jesus, in context of His crucifixion said that when He is lifted up, He will draw people to Him (John 12:32); but this also has a figurative implication – when we exalt the Lord, when we lift Him up on high in and through our lives, behavior, and words, that will attract the people to Him and the Gospel preaching becomes effective.


We see in the instance of Paul and Silas in jail in Philippi, in Acts 16 – when they sang, praised and worshipped the Lord in their painful and adverse situation - a situation in which people usually use foul language and derogatory expressions against God, not only were they set free from their own bonds, but they could draw the jailor and his family to the Lord, and the Church in Philippi started off. Had Paul and Silas not been worshipping, even if they had just remained silent in their pain and discomfort, the Jailor and the prisoners would not have got attracted to the Lord. It was worship that not only set them free from their bonds, but also opened the hearts of the hearers, to receive Jesus as Lord - worship made the gospel effective.


Peter’s first sermon to the Jews in Jerusalem, in Acts 2, where 3000 people were saved, the first part of the sermon is all worship – Peter first talks not about the sins of those Jews but about God, His attributes, His Word and prophecies, the Lord Jesus and His crucifixion; and then when this exaltation and praise leads the audience to being convicted, he asks them to repent, believe in the Lord Jesus, and be baptized in His name (Acts 2:37-38). If he had not first exalted and praised the Lord, and had not through worship lifted up the Lord Jesus on high, the people would not have come around to being convicted, they would not have come around to repentance and salvation either.


Similarly, in Acts 17, Paul preaching to the Athenians, first exalts the Lord before them – speaking about God’s attributes and qualities, and then leads them to the Lord Jesus as the God he was talking to them about; the One, who not only is their creator, but will also be their judge, and then exhorts them and brings them to the point of their deciding to either repent and be saved now by accepting Jesus as their Savior, or else eventually face Him as their Judge.


 Effective Gospel preaching is only through worship; through exalting and lifting on high the name of Jesus, which then draws people to Him. And since no Believer can escape the responsibility of preaching the gospel; therefore, no Believer can avoid being a worshipper.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.  


Through the Bible in a Year: 

  • Deuteronomy 26-27

  • Mark 14:27-53



Please Share The Link & Pass This Message To Others As Well


मंगलवार, 14 मार्च 2023

आराधना (10) / Understanding Worship (10)

Click Here for the English Translation

आराधना – परमेश्वर पर भरोसे को दृढ़ एवं उन्नत करने के लिए


पिछले लेख में हमने देखा था कि किस प्रकार से आराधना प्रार्थनाओं को प्रभावी बनाती है, और बाइबल यह दिखाती है कि परमेश्वर के लोग अपनी प्रार्थनाएँ आराधना के साथ ही अर्पित किया करते थे। इसके पीछे कार्यकारी विचार परमेश्वर को जानना और उस पर भरोसा रखना है। व्यक्ति जितनी निकटता से परमेश्वर को जानता है, जितना अधिक उस पर भरोसा करता ही, उतनी ही अच्छी उसकी आराधना होगी, और प्रार्थना तथा परमेश्वर से उसका उत्तर मिलने के विषय उसकी समझ-बूझ भी उतनी ही बेहतर होगी। हम पहले देख चुके हैं कि व्यक्ति द्वारा की जाने वाली आराधना परमेश्वर के साथ उसकी घनिष्ठता, उसके द्वारा परमेश्वर के चरित्र, गुणों, व्यवहार, और परमेश्वर के कार्यों को जानने पर आधारित है। आराधना तथा परमेश्वर को जानने के मध्य एक परस्पर सहायक तथा लाभकारी होने का संबंध है - हम जितना बेहतर परमेश्वर को जानेंगे, हमारी आराधना भी उतनी ही बेहतर होगी; और हम जितनी अधिक आराधना करेंगे, हम उतना ही उसकी निकटता और घनिष्ठता में बढ़ते चले जाएँगे। तो, इस प्रकार से ये दोनों एक, दूसरे को पोषित करते हैं, बढ़ाते और संवारते रहते हैं; व्यक्ति जितना अधिक परमेश्वर की आराधना करने का अभ्यास करता रहता है, वह उतना ही परमेश्वर को निकटता से जानने, और बेहतर जानने के लिए प्रोत्साहित होता चला जाता है। यही सिद्धांत आराधना के एक और लाभ को हमारे सामने ले कर आता है, जिसे हम आज देखेंगे - आराधना परमेश्वर में हमारे भरोसे को बनाए रखती और बढ़ाती है।


यह दैनिक जीवन में आम तौर से देखे जाने वाला तथ्य है कि हम किसी व्यक्ति को, उसके गुणों, योग्यताओं, उसके व्यवहार आदि को, जितना अधिक जानते हैं, हम उतना ही अधिक यह जानने पाते हैं कि वह किन बातों और परिस्थितियों में हमारी सहायता कर सकेगा, हम उस पर कितना तथा किन बातों के लिए भरोसा कर सकते हैं, और वह क्या कुछ कर अथवा नहीं सकता है, आदि। हम जितना अधिक किसी व्यक्ति के साथ घनिष्ठ होंगे, किसी परिस्थिति अथवा आवश्यकता के समय में उसकी सहायता उपलब्ध होने के प्रति उतने ही आश्वस्त होंगे। साथ ही, जब हमें यह पता होता है कि किसी व्यक्ति का सहायता करने का स्वभाव है, और उसने कई लोगों की विभिन्न परिस्थितियों में सहायता की है, तो हमारी भी हिम्मत बनी रहती है कि अपनी किसी परिस्थिति अथवा आवश्यकता में यदि हम उसके पास जाएँगे तो वह हमारी भी सहायता करेगा। ठीक यही बातें परमेश्वर के साथ हमारे संबंधों में भी कार्यकारी होती हैं। हम जितना अधिक परमेश्वर को जानते हैं, उतना ही अधिक उस पर भरोसा बनाए रखेंगे और अपने जीवन की विभिन्न परिस्थितियों में उसकी सहायता के लिए उतने ही आश्वस्त बने रहेंगे। जब हम परमेश्वर की आराधना करते हैं, विशेषकर उसकी स्तुति और गुणानुवाद के द्वारा, तो हम अपने अंदर उतना अधिक उसके गुणों, योग्यताओं, चरित्र, व्यवहार, कार्यों तथा कार्य-विधियों, आदि को दोहराते रहते हैं; और जो लोग हमारी आराधना सुन रहे हैं, उन्हें भी इन बातों को बताते या स्मरण करवाते रहते हैं। हम जितना अधिक परमेश्वर के बारे में सीखेंगे, बोलेंगे और याद करेंगे, उतना ही बेहतर उसकी आराधना करने पाएँगे (यशायाह 40:21; 40:28)। यदि परमेश्वर के ये गुण हमारे मन और मस्तिष्क में बने रहेंगे, हमें याद आते रहेंगे, हम जितना परमेश्वर द्वारा उसके लोगों की विभिन्न परिस्थितियों में की गई सहायता के बारे में दोहराते रहेंगे, हम उतना ही अपने लिए उसकी सहायता और देखभाल के उपलब्ध रहने के विषय आश्वस्त बने रहेंगे; उस पर हमारा भरोसा दृढ़ बना रहेगा। यह परमेश्वर में हमारे विश्वास और भरोसे को बढ़ाता रहेगा और हमें शैतान द्वारा हम पर लाई गई विभिन्न विपरीत परिस्थितियों के कारण अविश्वास के जाल में फंसने से बचाए रखेगा।


हम परमेश्वर के बारे में उसके वचन, बाइबल से जानते और सीखते हैं। इसीलिए परमेश्वर ने व्यवस्थाविवरण 6 अध्याय में इस्राएलियों से कहा कि वे उसके वचनों को अपने दरवाजों की चौखटों पर लिख कर रखें, अपनी बाँहों पर बाँध कर रखें, अपने बच्चों से उनके बारे में बातें करें और उन्हें सिखाएं, और मार्ग के किनारे की चट्टानों पर लिख कर रखें (व्यवस्थाविवरण 27:2-3); जिससे कि वे कभी भी उन्हें भूलें नहीं। हम न्यायियों की पुस्तक में देखते हैं कि इस्राएलियों के जीवनों में गिरावट और पतन इसी लिए आ गया क्योंकि उन्होंने परमेश्वर के इस निर्देश का पालन नहीं किया (न्यायियों 2:10)। पवित्र आत्मा, प्रेरित पौलुस के द्वारा मसीही विश्वासियों से आग्रह करता है, उन्हें बल देकर कहता है कि वे परमेश्वर के वचन का उपयोग न केवल परमेश्वर के बारे में सीखने के लिए करें, बल्कि उसकी आराधना के लिए भी करे, “मसीह के वचन को अपने हृदय में अधिकाई से बसने दो; और सिद्ध ज्ञान सहित एक दूसरे को सिखाओ, और चिताओ, और अपने अपने मन में अनुग्रह के साथ परमेश्वर के लिये भजन और स्‍तुतिगान और आत्मिक गीत गाओ” (कुलुस्सियों 3:16)।


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

एक साल में बाइबल पढ़ें:

  • व्यवस्थाविवरण 23-25           

  • मरकुस 14:1-26      


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

*********************************************************************

English Translation


Worship - To Develop & Maintain Trust in God


In the previous article we have seen how worship helps in making prayers more effective, and the Bible illustrates that God’s people offered their prayers with worship. The principle behind this is knowing and trusting God. The better one knows God, the more he trusts God, the better will be his worship as well as discernment regarding prayer matters, and God’s answer for prayers. We have seen earlier that a person’s worship is based on his intimacy with God, his knowing God’s characteristics, attributes, and God’s works, etc. There is a mutually complementary and beneficial relationship between worship and knowing God - the better we know God, the better will our worship be; and the more we worship, the more will we grow in His nearness and knowing Him. So, one fuels and improves the other; the more one practices worshipping God, the more he gets encouraged to draw nearer to God and know Him better. This same principle, also leads to another benefit of worshipping, one that we will consider today - Worship develops and maintains our trust in God.


 It is a common everyday fact of life that the more we know a person, his qualities, his abilities, his character etc., the more we know in what-all kinds of situations can he be of help, and to what extent can we trust him, what all can he do or not do, etc. The more intimate we are with a person, the more confident we are of his helping us in a situation or time of need. Also, when we know that the person has a helping nature, and has helped people in their various situations, we are confident of approaching him in our time of need and his being willing to help us as well in similar situations. These same things hold true in our relationship with God; the better we know Him, the better will we trust Him and rely on Him in various circumstances that we will face in our lives. Through worshipping God, especially in praising and exalting Him, we also continue to revise and remind ourselves, as well as the others listening to our worship, about God’s qualities, abilities, attributes, working methods etc., so they always remain fresh and readily available in our minds. The more we learn and tell about God, the better we can worship Him. (Isaiah 40:21; Isaiah 40:28). If we have these attributes of God going around in our heart and head all the time, we will also keep recalling how He has helped His people in their different situations, and will therefore keep trusting Him to do the same for us in every situation we are in. This will strengthen our faith and trust in God and enable us to escape the snare of unbelief that Satan lays out for us by bringing various kinds of situations upon us.


We get to know and learn about God through the Word of God, the Bible. That is why God had asked the Israelites in Deuteronomy 6 to write his Words on their door-posts, bind them around their arms, teach them and speak about them to their children, and to write them on huge rocks (Deuteronomy 27:2-3); so that they never forget them. The downward spiral in the life of Israelites, in the book of Judges started because they did not follow this God given instruction (Judges 2:10). The Holy Spirit through the Apostle Paul exhorts the Christian Believers to remember, and use God’s Word to not only learn and teach about God, but also to worship Him, “Let the word of Christ dwell in you richly in all wisdom, teaching and admonishing one another in psalms and hymns and spiritual songs, singing with grace in your hearts to the Lord” (Colossians 3:16).


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.  


Through the Bible in a Year: 

  • Deuteronomy 23-25

  • Mark 14:1-26



Please Share The Link & Pass This Message To Others As Well

सोमवार, 13 मार्च 2023

आराधना (9) / Understanding Worship (9)

Click Here for the English Translation

आराधना – प्रार्थना को प्रभावी बनाने के लिए


परमेश्वर की आराधना करने से संबंधित हमारे इस अध्ययन में अभी तक हमने देखा है कि परमेश्वर की आराधना करने, अर्थात उसे हमारे होंठों के और हमारे जीवन के फलों को अर्पित करने के द्वारा हम अपने विश्वास में और अधिक बढ़ते हैं तथा हर परिस्थिति में और हर बात के लिए परमेश्वर पर भरोसा बनाए रखने में और अधिक दृढ़ होते जाते हैं। इससे हम अपने विश्वास में स्थिर और दृढ़ होकर खड़े रहने पाते हैं, जिससे शैतान की चालाकियों और युक्तियों में फंसने और गिरने से सुरक्षित बने रहते हैं। पिछले लेख में हमने देखा था कि आराधना किस प्रकार से हमारे विश्वास को दृढ़ करती है और शैतानी ताकतों के हमले के समय में हमारी सुरक्षा को बनाए रखती है। आज से हम, परमेश्वर के वचनों के उदाहरणों के द्वारा आराधना के कुछ व्यावहारिक प्रभावों और उपयोगिता के बारे में देखना आरंभ करेंगे। आज हम जो पहली बात देखेंगे, वह है “आराधना के द्वारा प्रार्थना का प्रभावी होना।”


हम पहले देख चुके हैं कि पवित्र आत्मा की अगुवाई में पौलुस ने फिलिप्पियों 4:6 में निर्देश दिए हैं कि परमेश्वर के समक्ष प्रार्थनाएँ धन्यवाद - जो आराधना का एक स्वरूप है, के साथ प्रस्तुत की जाएँ। हम पौलुस के लेखों से, उसकी पत्रियों से यह भी देखते हैं कि यह पौलुस का नियम था कि वह जिनके लिए प्रार्थना करता था, साथ ही उनके बारे में किसी-न-किसी बात के लिए धन्यवादी भी रहता था, उदाहरण के लिए देखिए फिलिप्पियों 1:3-4; कुलुस्सियों 1:3; 1 थिस्सलुनीकियों 1:2; 2 तिमुथियुस 1:3; फिल्मों 1:4; आदि - इन पदों के उदाहरण से हम सीखते हैं कि पौलुस के जीवन में धन्यवाद और प्रार्थना साथ-साथ चलते थे, जिनके लिए वह प्रार्थना करता था, उनके लिए वह परमेश्वर का धन्यवाद भी करता था। हम आराधना के द्वारा प्रार्थना के प्रभावी होने के दो उदाहरण देखेंगे एक नए नियम से और दूसरा पुराने नियम से।


नए नियम से हम प्रभु यीशु द्वारा मत्ती 6:9-13 में सिखाए गए प्रार्थना के नमूने को देखते हैं, जिसे सामान्यतः “प्रभु की प्रार्थना” कहा जाता है। आज, सभी डिनॉमिनेशंस के लोग इसे एक रीति या परंपरा के समान, एक रटी हुई प्रार्थना के रूप में हर अवसर पर बोल देते हैं, बिना इसके अर्थ अथवा उपयोगिता को जाने या समझे। जिस प्रकार से आज इसका उपयोग किया जा रहा है, वैसे उपयोग के लिए यह प्रार्थना कभी दी ही नहीं गई थी। यह तो प्रभु द्वारा शिष्यों के सिखाया गया प्रार्थना का एक नमूना, एक ढाँचा था, जिस पर आधारित होकर शिष्यों को व्यक्तिगत रीति से अपनी प्रार्थना को करना था। जब हम इसे बाइबल में पढ़ते हैं तो देखते हैं कि इसका आरंभ पद 9 और 10 में आराधना के साथ होता है - परमेश्वर के गुणानुवाद या गुणगान के साथ, परमेश्वर के राज्य और इच्छा की बड़ाई करते हुए, और इन्हें पृथ्वी पर भी स्थापित होते देखने की लालसा को व्यक्त करने के साथ। फिर पद 11 से लेकर 13 के आरंभिक भाग तक निवेदनों का खण्ड है; और प्रार्थना का अन्त फिर से पद 13 के दूसरे भाग में परमेश्वर के गुणानुवाद, उसकी आराधना के साथ होता है। इस प्रकार से हम सीधे प्रभु यीशु द्वारा शिष्यों को सिखाए गए प्रार्थना के नमूने से ही सीखते हैं कि प्रार्थना के साथ आराधना का क्या महत्व है; प्रार्थना का आरंभ और अन्त दोनों आराधना के साथ होना चाहिए।


पुराने नियम से 2 इतिहास 20:1-17 को पढ़िए, राजा यहोशापात की प्रार्थना, जो पद 6 से 12 में दी गई है, उसकी पृष्ठभूमि और उत्तर को समझने के लिए। यहोशापात एक परमेश्वर के भय में चलने तथा राज्य करने वाला राजा था (2 इतिहास 19:4-11)। अब परमेश्वर यहोशापात को आशीष देने जा रहा अता; किन्तु यह आशीष एक परेशानी के भेस में उसके पास आई; हम इसे आगे के एक लेख में कुछ और विस्तार से देखेंगे। जैसा हम 2 इतिहास 20:1 से देखते हैं, तीन सामर्थी राजा गठबंधन कर के यहोशापात पर आक्रमण करने के लिए निकले। जब यहोशापात को इस विनाशकारी स्थित का पता चला, यह जानते हुए कि उसमें इतनी सामर्थ्य नहीं है कि वह स्थिति का सामना कर सके, वह उन से छुटकारे के समाधान के लिए परमेश्वर के पास गया और अपनी प्रजा के लोगों को भी साथ ले गया (पद 3-4)। पद 5 से 12 में दी गई उसकी प्रार्थना पर ध्यान कीजिए; पद 6 से लेकर 11 तक केवल परमेश्वर की आराधना है - परमेश्वर का गुणानुवाद, उसके चरित्र और गुणों को याद करना, उसके किए कार्यों को दोहराना; अविश्वासी अन्य-जाति लोगों के प्रति भी, जो परमेश्वर के लोगों के विरुद्ध थे, परमेश्वर के व्यवहार को स्मरण करना। फिर इसके बाद, पद 11 में आकर प्रार्थना है, जिसमें वह पहले अपनी योग्यता और परिस्थिति का सामना करने में असमर्थ होने का अंगीकार करता है, और फिर परिस्थिति को परमेश्वर के हाथों में सौंप देता है। ध्यान कीजिए, यहोशापात कहीं पर भी परमेश्वर को कोई निर्देश नहीं देता है कि क्या करना चाहिए, कैसे करना चाहिए; वह केवल अपनी परिस्थिति परमेश्वर के सामने ब्यान कर के आगे उसके साथ क्या करना है, उसे परमेश्वर पर ही छोड़ देता है कि उसके लिए जो भी वह करना चाहे, जैसे भी वह करना चाहे। और फिर से पद 13 से 17  में उसकी आराधना और प्रार्थना के लिए परमेश्वर का उत्तर है; उसे विजयी होने, और परमेश्वर में होकर सुरक्षित बने रहने का आश्वासन मिलता है। इसकी तुलना में आज हमारी प्रार्थनाएँ कितनी भिन्न होती हैं; आज ऐसी किसी परिस्थिति में यदि हम हों तो हम अपना अधिकांश समय परमेश्वर से शिकायत करने, विलाप करने, कुड़कुड़ाने और खिसियाने में बिताते हैं, और साथ ही उसे यह भी बताते हैं कि उसे क्या करना है, कैसे करना है। लेकिन यहोशापात ने इस गंभीर परिस्थिति में पहले अपनी प्रजा को एकत्रित किया और उनके साथ परमेश्वर की आराधना की, उसका गुणानुवाद किया, और फिर परिस्थिति को उसके हाथों में सौंप कर शांत हो गया, परमेश्वर पर छोड़ दिया कि जो भी उसे उचित लगे वही करे।


हम इन उदाहरणों तथा परमेश्वर के वचन के अन्य पदों से देखते हैं कि आराधना हमें सही रीति से प्रार्थना करने में सहायता करती है, और उन प्रार्थनाओं को परमेश्वर की सामर्थ्य के द्वारा प्रभावी बनाती है। अगले लेख में हम नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी, परमेश्वर की संतान के जीवन में, आराधना से एक और भलाई, एक और व्यवहारिक उपयोग, देखेंगे।

 

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

एक साल में बाइबल पढ़ें:

  • व्यवस्थाविवरण 20-22           

  • मरकुस 13:21-37      


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

**********************************************************************

English Translation


Worship - For Effective Prayers


In our study on worshipping God, we have seen so far, that worshipping God, i.e., giving to Him the fruits of our lips and of our lives make us grow strong in our faith and trust God even more in all circumstances and for all things, which then keeps us firmly established in our faith in God and helps prevent us from falling for the wiles of the devil that he keeps working against us. In the last article we had seen how worship strengthens our faith and ensures our safety when we face satanic attacks of various kinds. From today we will start considering some practical effects and applications of worshipping God, from the examples given in God’s Word the Bible. The first thing we will consider is that “Worship makes our prayers effective.” 


We have seen earlier that Paul, through the Holy Spirit instructs in Philippians 4:6, to offer our prayers to God with Thanksgiving, which is a form of Worshipping God. We also see from Paul’s writings and letters that it was Paul’s habit to associate his prayers, with thanksgiving – a form of worship, for the subject of his prayers, e.g., Philippians 1:3-4; Colossians 1:3; 1 Thessalonians 1:2; 2 Timothy 1:3; Philemon 1:4; etc. - we see from these verses that in Paul’s life prayers and thanksgiving went hand-in-hand, he thanked God for those for whom he prayed. We will see two examples of prayer being made effective by worshipping, one from the New Testament, and the other from the Old Testament.


In the New Testament, let us consider the model prayer taught by the Lord, in Matthew 6:9-13; commonly called “The Lord’s Prayer”. Today, this prayer is repeated by rote, in all denominational Churches, on all occasions, and people just mumble it ritualistically, without any consideration of its meaning or application. This prayer was never meant to be used the way it is being used; it was given only to serve as a model, upon which the disciples of the Lord were to base and offer their personal prayers. When we read this prayer in the Bible, we see that it starts with Worship in verses. 9 & 10 – by exalting and praising God, extolling God’s kingdom and will, and desiring that they are present on earth as they are present in heaven. From verse 11 to 13a is the section of petitioning God; and the prayer then ends with Worship through exalting God in verse 13b. So, we have it directly from the Lord Jesus, in the model prayer that He taught to His disciples, the necessity and importance of worshipping God even when offering prayers to Him; prayers should begin and end with worship.


From the Old Testament, read 2 Chronicles 20:1-17, to understand the background and the result of King Jehoshaphat’s prayer which is given in verse 6 to 12. Jehoshaphat was a Godly king, ruling his kingdom in the fear of the Lord (2 Chronicles 19:4-11). God was now going to bless Jehoshaphat; we will take this up in some detail later under a separate heading; but this blessing came disguised as an adversity. As we see from 2 Chronicles 20:1, three mighty kings got together against him, to attack him. When Jehoshaphat heard of this impending disaster, being aware of his own inability to handle the situation, he went to God to provide to him the way out, and also took his people with him to petition God for their deliverance (verses 3-4). Study his prayer given in verse 5 to12; from verse 6 to 11 is pure worship - exalting God, recalling His character and deeds; God’s behavior even towards the ungodly gentiles who were unfavorable towards the people of God. Then finally in verse 11 is the actual prayer - he first acknowledges his inadequacy and inability to handle the situation, then simply turns the matter over into God’s hands. Jehoshaphat never instructs God what to do and how, he simply puts his need before God and leaves Him to do whatever He wants to do and however He wants to do. From verse 13 to 17 is God’s answer to his worship and prayer, an assurance of victory, of safety through God’s presence. This is so unlike the way we are used to praying today, where we spend most of the time complaining and lamenting before God and also telling Him what to do and how to do it. But Jehoshaphat, in the face of dire adversity first got his people together with him and worshipped God, exalted Him, and then simply placed the matter into God’s hands and stepped back; leaving it to God to whatever He thought was appropriate.


 So, we see from these examples and other verses from God’s Word that worship helps us to pray worthily and makes our prayers more effective through the power of God. In the next article, we will look at another benefit, another practical effect and application of worship in the life of a Born-Again Christian Believer, a child of God.

 

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.  


Through the Bible in a Year: 

  • Deuteronomy 20-22

  • Mark 13:21-37



Please Share The Link & Pass This Message To Others As Well