ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 8 जुलाई 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 124

Click Here for the English Translation


आरम्भिक बातें – 85


न्याय के अन्तिम होने के निहितार्थ – 1


पिछले लेख में हमने देखा था कि सम्पूर्ण मानवजाति का, परमेश्वर द्वारा किया जाने वाला न्याय अवश्यम्भावी है, न्यायी प्रभु यीशु मसीह होगा, और न्याय परमेश्वर के वचन में लिखे हुए के अनुसार किया जाएगा, और इस वचन को सँसार के लोगों को दे दिया गया है; तथा इस न्याय में मनुष्यों के बनाए हुए किसी नियम, किसी व्यवस्था, किसी प्रथा, किसी शिक्षा आदि का कोई स्थान नहीं होगा, और न ही किसी भी मनुष्य की कोई भूमिका होगी। इस लिए, जो इस न्याय के समय सुरक्षित रहना चाहते हैं, अभी उन के पास समय और अवसर है कि वे परमेश्वर के वचन के अध्ययन और उस के पालन के द्वारा अपने आप को तैयार कर लें, और अपने जीवनों में जो भी सुधार करने हैं, परमेश्वर के वचन के अनुसार जीवन जीने के लिए जो भी ठीक करना है, वह कर लें; न कि मनुष्यों के प्रचार और शिक्षाओं को सीखें और उन का पालन करें। फिर हम ने पिछले लेख के समापन में इस बात की ओर ध्यान किया था कि इब्रानियों 6:1-2 की अन्तिम आरम्भिक बात “अन्तिम न्याय” है। अर्थात, परमेश्वर का वचन केवल न्याय नहीं वरन उस न्याय का अन्तिम – हमेशा के लिए और अपरिवर्तनीय होने की भी बात कहता है। साथ ही हम ने इस न्याय के विषय लोगों द्वारा मानी जाने वाली कुछ धारणाओं का भी उल्लेख किया था; धारणाएं जो झूठी हैं, बाइबल के अनुसार सही नहीं हैं, जिनकी बाइबल से कोई पुष्टि नहीं है, कोई आधार नहीं है।

इस अध्ययन का विषय अन्त समय की, और, उस से सम्बन्धित बातों की व्याख्या और विश्लेषण करना नहीं है। हमारा वर्तमान विषय है कि परमेश्वर के वचन से देखें कि बाइबल यही सिखाती है कि उस न्याय के परिणाम अनन्त काल के लिए होंगे, कभी नहीं बदलेंगे; उन में कभी कोई सुधार या परिवर्तन नहीं किया जाएगा, कभी भी नहीं। इस से सम्बन्धित बाइबल के कुछ पदों पर विचार कीजिए:

  • प्रभु यीशु मसीह ने लूका 16:19-31 में एक दृष्टान्त दिया है, जो धनी व्यक्ति तथा लाज़रस का दृष्टान्त कहा जाता है। इस दृष्टान्त में एक पद है जो हमारे विषय – न्याय अन्तिम, से सम्बन्धित है, “और इन सब बातों को छोड़ हमारे और तुम्हारे बीच एक भारी गड़हा ठहराया गया है कि जो यहां से उस पार तुम्हारे पास जाना चाहें, वे न जा सकें, और न कोई वहां से इस पार हमारे पास आ सके” (लूका 16:26)। प्रभु यीशु ने इस दृष्टान्त में यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी के भी लिए यह सम्भव ही नहीं है कि एक से दूसरे स्थान को जा सके। मृत्यु के बाद व्यक्ति की आत्मा जिस भी स्थान में पहुँचती है, वह हमेशा के लिए वहीं रहती है; किसी भी परिस्थिति में स्थान बदला नहीं जा सकता है।

  • प्रभु यीशु द्वारा दिए गए एक अन्य दृष्टान्त में, एक राजा वापस लौट कर अपनी प्रजा के लोगों का हिसाब लेता है और उन्हें उन के कामों के अनुसार प्रतिफल देता है (मत्ती 25:31-46), प्रभु इस दृष्टान्त का अन्त इन शब्दों के साथ करता है, “और यह अनन्त दण्ड भोगेंगे परन्तु धर्मी अनन्त जीवन में प्रवेश करेंगे” (मत्ती 25:46)। प्रभु ने यह बिलकुल स्पष्ट कर दिया है कि दोनों ही प्रकार के लोगों की नियति अन्तिम और अनन्तकालीन है – जो दण्ड भोगेंगे, वे हमेशा दण्ड ही भोगते रहेंगे; और जो अनन्त जीवन को प्राप्त करेंगे, वे अनन्त काल तक अनन्त जीवन में ही बने रहेंगे।

  • पौलुस ने पवित्र आत्मा की अगुवाई में इस न्याय के विषय लिखा, “वे प्रभु के सामने से, और उसकी शक्ति के तेज से दूर हो कर अनन्त विनाश का दण्ड पाएंगे” (2 थिस्सलुनीकियों 1:9); और यह स्पष्ट कर दिया कि जो दण्ड पाने के योग्य हैं और दण्ड पाएँगे, वे प्रभु से दूर कर दिए जाएँगे और अनन्त विनाश में भेज दिए जाएँगे, और यह कोई अस्थाई या अन्तरिम स्थिति नहीं होगी, जिसे कुछ समय के बाद बदला जा सकेगा, वरन चिरस्थाई स्थिति होगी।

  • प्रेरित यूहन्ना ने, उसे प्रभु से मिले अन्त के समय के प्रकाशन में लिखा, “और उन का भरमाने वाला शैतान आग और गन्धक की उस झील में, जिस में वह पशु और झूठा भविष्यद्वक्ता भी होगा, डाल दिया जाएगा, और वे रात दिन युगानुयुग पीड़ा में तड़पते रहेंगे” (प्रकाशितवाक्य 20:10); और एक बार फिर से इस बात की पुष्टि की, कि न्याय अन्तिम और सदा काल के लिए ही है। जिन्हें पीड़ा के स्थान में भेजा जाता है, वे वहीं पर ही, पीड़ा में ही हमेशा-हमेशा के लिए रहेंगे। एक बार फिर से यहाँ कोई उल्लेख नहीं है कि न्याय की कभी कोई समीक्षा होगी अथवा उस में कोई परिवर्तन सम्भव है।

इसलिए किसी को भी ऐसी बातों का प्रचार करने और शिक्षाएं देने वालों के बहकावे में नहीं आना चाहिए कि, नरक नहीं है, पीड़ा का कोई स्थान नहीं है; या, दयालु और प्रेमी परमेश्वर ऐसा नहीं करेगा, वह लोगों को हमेशा पीड़ा नहीं सहने देगा; या, उन के लिए लोगों के द्वारा पृथ्वी पर किए गए कुछ कार्यों के द्वारा, जो लोग पीड़ा के स्थान में हैं, उन्हें वहां से छुड़ाया और निकाला जा सकता है। ये सभी, और अन्य इन के समान गढ़ी हुई बातें शैतानी हैं, बाइबल से बाहर की बातें हैं। ऐसी झूठी और बाइबल के बाहर की शिक्षाओं पर विश्वास करने के लिए बहका कर, शैतान दो बातें करने का प्रयास करता है। पहली तो यह कि वह लोगों को ऐसा जीवन जीने के लिए उकसाता है जिस से वे उद्धार न पा सकें और नरक में चले जाएँ; वह उन्हें भरमाता है कि वे सँसार में पापमय जीवन का मज़ा लेते हुए जीवन जी सकते हैं, और स्वर्ग भी चले जाएँगे; और इस तरह से वह उन्हें सुसमाचार के पालन के विरुद्ध उकसाता है। दूसरी बात, शैतान परमेश्वर को झूठा और उस के वचन को अस्थिर तथा परिवर्तनीय दिखाने का प्रयास करता है, कि परमेश्वर कहता कुछ है और अन्ततः करता कुछ और है। इस तरह से शैतान न केवल परमेश्वर की, और परमेश्वर के वचन की, विश्वासयोग्यता को नष्ट करना चाहता है, बल्कि बाइबल से बाहर की तथा झूठी शिक्षाओं के प्रचार और प्रसार के द्वारा, जैसी कि हम देख चुके हैं अपनी बातों को स्थापित करना चाहता है; अर्थात, शैतान अपनी इच्छा और अपनी बात को परमेश्वर की इच्छा और वचन से ऊपर रखना चाहता है।

जो इन, और इस प्रकार की झूठी, शैतानी शिक्षाओं में फँस जाते हैं, उन्हें अन्त समय में जाकर बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, और वे कभी उन समस्याओं और उन के परिणामों से निकलने नहीं पाएँगे। अगले लेख में हम “अन्तिम न्याय” के निहितार्थों पर आगे विचार करना ज़ारी रखेंगे।

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

  

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************

English Translation


The Elementary Principles – 85


The Implications of Judgment Being Eternal – 1

 

In the previous article we have seen that God’s judgment of all of mankind is inevitable, it will be carried out by the Lord Jesus Christ, the judgment will be according to what is written in God’s Word and this Word has been given to the people of the world; and no rules, regulations, practices, teachings, etc. of men, nor any man will have any role in this judgment. Therefore, those who want to be safe at the time of the judgment, presently while they have the time and opportunity, should prepare themselves by studying God’s Word, following it, and correcting whatever needs to be corrected in their lives in accordance with God’s Word; instead of learning the preaching and teachings of men and following them. Then, we concluded the last article by pointing out that the sixth elementary principle of Hebrews 6:1-2 is “eternal judgment.” That is to say that God’s Word not only speaks about the judgment but also that it is eternal – forever and unchanging. We had also mentioned some concepts that many people hold about this judgment; concepts that are unBiblical and false, having no affirmation or basis from the Bible.

It is not the subject or purpose of this study to go into the details of the end time events and related teachings and analyze them. The present purpose is to see from God’s Word that the Bible teaches that the results of the judgment will be final, everlasting, and unchanging; there will be no modification or alteration of the results, ever. Consider some verse from the Bible about this:

  • The Lord Jesus spoke a parable in Luke 16:19-31, known as the parable of the Rich man and Lazarus. There is a verse in this parable that is relevant to our topic – judgment being eternal, “And besides all this, between us and you there is a great gulf fixed, so that those who want to pass from here to you cannot, nor can those from there pass to us” (Luke 16:26). The Lord Jesus has made it quite clear in this parable that it is just not possible for people to pass from one place to the other. Wherever the soul of the person reaches after death, it stays there forever; there can be no change of place under any circumstances.

  • In another parable told by the Lord, about a King returning, taking an account from his subjects, and rewarding them according to their works (Matthew 25:31-46), the Lord concludes the parable with the words, “And these will go away into everlasting punishment, but the righteous into eternal life” (Matthew 25:46). The Lord has made it very clear that the fate of both kinds of people is everlasting and final – those who go into punishment, will be under punishment forever and ever; and those who are taken into eternal life, will also be there forever and ever.

  • Paul, under the inspiration of the Holy Spirit writes about the judgment, “These shall be punished with everlasting destruction from the presence of the Lord and from the glory of His power” (2 Thessalonians 1:9); again, making it clear that those who are deserving of punishment and are punished, will go away from the Lord and into everlasting destruction, which will not be a temporary or an interim state of punishment, that may be changed for some at a later time, but a permanent state.

  • The Apostle John, according to the revelation of the end times given to him by the Lord writes, “The devil, who deceived them, was cast into the lake of fire and brimstone where the beast and the false prophet are. And they will be tormented day and night forever and ever” (Revelation 20:10). Once again affirming that the judgment is eternal, and those who are sent to the place of torment, will be there, in torment, for ever and ever. Again, there is no mention of any possibility of a review of the judgment or of any change of status.

Therefore, no one should get misled by the preaching and teachings of those who say things like: there is no hell, no place of torment; or, the merciful and loving God will not do this, He will not let people suffer forever; or, through the acts and deeds done on their behalf by the people on earth, those in the place of suffering can be brought out and redeemed. All of these, and the other such concocted teachings are unBiblical and satanic. By misleading people into believing such people, through these and similar wrong, unBiblical teachings, Satan tries to accomplish two things. Firstly, he misleads people into living a life that will not let them be saved and send them to hell, by impressing upon them that they can enjoy the sinful pleasures of this world and yet get into heaven; and thereby tries to work against the gospel. Secondly, Satan tries to make God a liar, and show that God’s Word is fickle and unreliable, because God says one thing, but ultimately will do something else. Thereby, Satan attempts to not only destroy the credibility of God and God’s Word, but also to establish his word, through the unBiblical and false teachings of various kinds that we have already seen; i.e., Satan wants to see his will and word to be over and above the will and Word of God.

Those who fall for these and similar satanic lies, will, at the end be in a lot of problems and will never be able to come out of them and their consequences. In the next article we will continue to ponder over the implications of “Eternal Judgment.”

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

रविवार, 7 जुलाई 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 123

 

Click Here for the English Translation


आरम्भिक बातें – 84


अन्तिम न्याय – 5

 
    हम ने पिछले लेख में इब्रानियों 6:1-2 में दी गई अन्तिम आरम्भिक बात “अन्तिम न्याय” के बारे में देखा था कि परमेश्वर ने मानवजाति को बहुत पहले, आज से लगभग 2000 वर्ष पहले से ही इस के बारे में चेतावनी दे दी है, बता दिया है; और इस प्रकार से उसने मानवजाति को समय, अवसर, और सँसाधन उपलब्ध करवा दिए हैं कि लोग इस न्याय के लिए अपने आप को तैयार कर लें। परमेश्वर बड़े धैर्य से प्रतीक्षा कर रहा है कि लोग अपने पापों से पश्चाताप करें, उस की ओर मुड़ें, और बच जाएँ। उस ने उन्हें अपना वचन दिया है कि वे इस न्याय के बारे में सीखें और अपने बचाए जाने के लिए उपयुक्त कदम उठा लें। उस ने उन्हें, जिन्होंने नया-जन्म पाया है, जिन्होंने अपने आप को उसे समर्पित कर दिया है, और जो उस की आज्ञाकारिता में जीवन जीते हैं, अपना पवित्र आत्मा दिया है। पवित्र आत्मा मसीही विश्वासियों को उन की सहायता के लिए तथा उन्हें वचन को सिखाने के लिए दिया जाता है, वचन भी पवित्र आत्मा की प्रेरणा से ही लिखा गया है (2 तीमुथियुस 3:16-17)। किन्तु यह एक दुर्भाग्य पूर्ण और दुखद तथ्य है कि जो लोग अपने आप को ईसाई या मसीही कहते हैं, उन में से अधिकाँश या तो बाइबल का अध्ययन करते ही नहीं हैं, या उसे हल्के में ऊपरी तौर से मात्र औपचारिकता पूरी करने के लिए पढ़ लेते हैं, न कि उसका अध्ययन करते हैं।

    जो लोग परमेश्वर के वचन को सीखने में कुछ रुचि दिखाते हैं, वे भी सामान्यतः पवित्र आत्मा की सहायता और मार्गदर्शन से नहीं, परन्तु मनुष्यों से तथा मनुष्यों की लिखी पुस्तकों से और बाइबल की सहायक पुस्तकों से सीखने का प्रयास करते हैं। मनुष्यों द्वारा लिखी ये पुस्तकें और बाइबल की सहायक पुस्तकें परमेश्वर के वचन को सीखने का प्राथमिक नहीं वरन सहायक स्त्रोत हैं, जिन्हें तब उपयोग किया जाना चाहिए जब पवित्र आत्मा के द्वारा परमेश्वर के वचन की सच्चाइयों में दृढ़ता से स्थापित हो चुके हैं और बाइबल की शिक्षाओं के सम्बन्ध में सच तथा झूठ में भेद करना सीख गए हैं। लेकिन अधिकाँश ईसाई या मसीही अपने आप को पवित्र आत्मा से सीखने के अनुशासन के अन्तर्गत लाने की बजाए, मनुष्य से सीखने का आसान तरीका चुनते हैं, और फिर परमेश्वर के वचन में दृढ़ और स्थापित नहीं हो पाने से अपने आत्मिक जीवन में बढ़ने से वंचित रह जाते हैं। परिणाम यही होता है कि परमेश्वर के वचन तथा पवित्र आत्मा की सहायता के द्वारा आने वाले न्याय के लिए तैयार होने के स्थान पर, वे केवल मनुष्य के वचनों, मनुष्यों के प्रचार, और मनुष्यों की शिक्षाओं को सीखने और पालन करने वाले बन जाते हैं, और न्याय का सामना करने के लिए तैयार नहीं होने पाते हैं। इसी लिए इन लेखों में बारम्बार पाठकों के लिए यह दोहराया जा रहा है कि वे, बजाए मनुष्यों तथा मनुष्यों के वचनों के पीछे जाने के, परमेश्वर और उस के वचन की ओर मुड़ें जो बहुधा डिनॉमिनेशनों की शिक्षाओं, नियमों, और रीतियों के रूप में, स्थानीय मण्डलियों द्वारा पालन करने के लिए दिए जाते हैं।

    इब्रानियों 6:1-2 में दी गई छठी आरम्भिक बात केवल “न्याय” के बारे में ही नहीं है, किन्तु पवित्र आत्मा ने परमेश्वर के वचन में “न्याय” के साथ एक विशेषण, “अन्तिम” भी लिखवाया है। सभी मसीहियों के लिए इस विशेषण का और उस के निहितार्थों का ध्यान रखना भी बहुत आवश्यक है। इस विशेषण “अन्तिम” का अर्थ है कि न्याय एक ही बार और सदा काल के लिए किया जाएगा; अन्तिम होगा, इसे कभी बदला नहीं जाएगा कभी किसी पर से हटाया नहीं जाएगा। कुछ मत और डिनॉमिनेशन यह प्रचार करते और सिखाते हैं कि स्वर्ग और नरक के मध्य एक बीच का स्थान है, जहाँ मृतकों की आत्माएं कुछ समय के लिए रखी जाती हैं, और, यदि उन के लिए पृथ्वी पर लोगों के द्वारा कुछ काम किए जाएँ तो उन्हें वहाँ से छुटकारा दिला कर स्वर्ग पहुंचाया जा सकता है। कुछ अन्य यह गलत धारणा रखते हैं कि लोगों ने पृथ्वी पर जिस प्रकार का जीवन व्यतीत किया है, उस के अनुसार और अनुपात में उनकी आत्माओं को कुछ समय दुःख उठाना पड़ेगा, लेकिन फिर अन्ततः परमेश्वर सभी को स्वर्ग में ले लेगा। अगले लेख से हम न्याय के अंतिम और अनन्त होने के निहितार्थों पर विचार करना आरंभ करेंगे।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 
कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************

English Translation


The Elementary Principles – 84


Eternal Judgment – 5

 

   In the last article on “Eternal Judgment,” the final elementary principle given in Hebrews 6:1-12, we had seen that God has forewarned mankind about it, about 2000 years ago from today; and He has given all of mankind the time, opportunity, and resources to prepare for this judgment. God is patiently waiting for people to repent from their sins and turn to him to be saved. He has given them His Word, so that they can learn about it and take the necessary steps to be saved. He has given His Holy Spirit to all who are Born-Again, those who submit their lives to Him, to live in obedience to Him. The Holy Spirit is given to help the Christian Believers, and teach them His Word, which has been written through His inspiration (2 Timothy 3:16-17). But the unfortunate and sad fact prevalent amongst those who call themselves “christians” is that most of the people instead of learning God’s Word, either do not study the Bible, or merely read the Bible casually and cursorily, not really studying it.

Those who do show some interest in learning God’s Word, usually learn it not through the help and guidance of the Holy Spirit, but from men and through various books and helps written by men – these are the secondary sources for learning God’s Word, after first being grounded by the Holy Spirit in God’s Word and having learnt how to discern between true and false Biblical teachings. But most “christians” instead of subjecting themselves to the discipline of learning from the Holy Spirit, take the easy way out of learning from man, and fail to be established and grow in God’s Word and their spiritual lives. The result is that instead of preparing for the coming judgment through God’s Word and the help of the Holy Spirit, they end up learning and following man’s words, man’s preaching, and man’s teachings; and therefore, being ill-prepared for facing the judgment. Hence it is being repeatedly emphasized in these articles for readers to turn back to God and His Word, instead of going after and following men and their words, usually given as denominational teachings, rules and practices for the local congregations to follow.

This sixth elementary principle given in Hebrews 6:1-2, is not just about “judgment,’ but there is an adjective “eternal” that the Holy Spirit has had written with it, in God’s Word. It is equally necessary for the Christians to keep in mind the implications of this adjective. The adjective “eternal” means that this judgment will be once and for all; the final judgement, which will never ever be altered or revoked. Some sects and denominations preach and teach of an intermediate place between heaven and hell, where the souls of the dead stay for some time, and from where they can be redeemed and taken to heaven through some deeds done on their behalf by people on earth. Some others are under the misconception that after a period of time of suffering, proportionate to the kind of lives people have lived on earth, eventually God will receive every one into heaven. We will ponder over the implications of judgment being eternal from the next article.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

शनिवार, 6 जुलाई 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 122

 

Click Here for the English Translation


आरम्भिक बातें – 83


अन्तिम न्याय – 4

 
    इब्रानियों 6:1-2 में दी गई छठी आरम्भिक बात, “अन्तिम न्याय” के बारे में हमारे इस अध्ययन में, हम ने पिछले लेख में देखा था कि परमेश्वर ने हमें, लगभग 2000 वर्ष पहले से ही बता रखा है कि प्रभु यीशु ही न्यायी होगा, और वह धर्म से, अर्थात निष्पक्ष और बिना किसी त्रुटि से सभी का न्याय करेगा। और यह न्याय वह अपने वचन के अनुसार न्याय करेगा, क्योंकि वही एकमात्र अटल, सच्चा और खरा मापदण्ड है। संक्षेप में, हमारे लाभ और सहायता के लिए, परमेश्वर ने सम्पूर्ण मानवजाति को बहुत पहले से ही बता दिया है कि उसके द्वारा न्याय अवश्य किया जाएगा, उस ने न्याय का दिन भी निर्धारित कर दिया है, न्यायी कौन होगा यह भी प्रकट कर दिया है, और यह भी बता दिया है कि न्याय किस मापदण्ड के अनुसार होगा। परमेश्वर ने सारे सँसार में अपने लोगों को प्रभु यीशु में विश्वास लाने के द्वारा उद्धार पाने के सुसमाचार का प्रचार करने के लिए भी भेजा हुआ है; अर्थात, परमेश्वर ने सभी को यह बता दिया है कि न्याय के समय परमेश्वर के प्रकोप से बच कर उस के साथ स्वर्ग में रहने का तरीका क्या है। इस प्रकार से परमेश्वर ने सारे सँसार के लोगों को आवश्यकता से कहीं अधिक समय, उपयुक्त सँसाधन, और उचित मार्ग को उपलब्ध करवा दिया है कि सभी अपने आप को इस न्याय के समय के लिए सुरक्षित कर लें। आज हम इसे यहीं से और आगे देखेंगे।

    क्योंकि परमेश्वर ने हमें न्याय के बारे में बता दिया है, और हमें उस की तैयारी करने के लिए समय और सँसाधन दे दिए हैं, इस लिए यह सामान्य समझ की बात है कि हमें उस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए जो परमेश्वर ने हमें दिया है, हम से कहा है, और परमेश्वर के वचन का पालन करना चाहिए; न कि मनुष्यों का, मनुष्यों के तौर-तरीकों का, और मनुष्यों के वचनों का – ये सभी तो मिटा दिए जाएँगे, नाश हो जाएँगे, और न्याय के समय इन की कोई उपयोगिता नहीं होगी। सामान्य समझ हमें यह भी कहती है कि हमें प्रभु के लोग बनने के द्वारा आने वाले न्याय की तैयारी करनी चाहिए, बजाय किसी भी मत अथवा डिनॉमिनेशन के लोग बनने के द्वारा। प्रभु यीशु ने कभी कोई मत अथवा डिनॉमिनेशन नहीं दिए, और न ही कभी अपने शिष्यों से कहा कि वे उन्हें बनाएं और चलाएँ। सभी मत और डिनॉमिनेशन, हर एक और प्रत्येक, मनुष्यों ही का बनाया हुआ है, प्रभु का नहीं। क्योंकि प्रभु की कलीसिया को प्रभु की देह, उस की दुल्हन भी कहा गया है (इफिसियों 5:25-30), इस लिए यह कतई संभव नहीं है कि प्रभु की एक से अधिक कलीसिया हों, अर्थात, प्रभु की एक से अधिक देह और दुल्हन हों। सम्पूर्ण नए नियम में कलीसिया की इस एकता को सिखाया गया है, उस पर बहुत बल दिया गया है, फिर भी मनुष्यों ने प्रभु की कलीसिया को अपने ही मतों और डिनॉमिनेशनों में विभाजित कर लिया है। हर मत या डिनॉमिनेशन के अपने ही नियम और तौर-तरीके होते हैं, और प्रत्येक अपने आप को प्रभु के वचन के अनुसार ही होने का दावा करता है, लेकिन फिर भी हर एक, औरों से भिन्न होता है – कैसी मूर्खता पूर्ण और व्यर्थ धारणा है। किसी भी व्यक्ति का न्याय उस के मत या डिनॉमिनेशन के अगुवों के द्वारा अथवा उन के नियमों और तौर-तरीकों के आधार पर नहीं होगा; लेकिन हर किसी का न्याय प्रभु के द्वारा और प्रभु के वचन के अनुसार किया जाएगा। इस लिए यह बिल्कुल अनिवार्य है कि जब हमारे पास समय और अवसर है, हम अपने आप को सुधार लें, और परमेश्वर के वचन का पालन करने वाले बनें। हमें परमेश्वर के वचन को सीखने और मानने वाला बन जाना चाहिए, प्रभु के लोग बन जाना चाहिए, बजाए इस, उस, या किसी और मत अथवा डिनॉमिनेशन का सदस्य होने का दावा और घमण्ड करने के।

    इस के अतिरिक्त, जैसा कि प्रभु के स्वर्गदूत ने मत्ती 1:21 में यूसुफ से कहा था, कि प्रभु अपने लोगों का उद्धार करेगा (कर सकता है, या हो सकता है कि करने पाए नहीं, बल्कि करेगा – एक दृढ़ और निश्चित आश्वासन); तो फिर प्रभु के लोग बनने से क्यों संकोच करना? और फिर जब परमेश्वर ने यह घोषित कर दिया है, खुलासा कर दिया है, कि न्याय उस के वचन बाइबल के अनुसार ही होगा, तो यदि हम बाइबल का अध्ययन कर के बाइबल से यह नहीं सीखें कि परमेश्वर को कैसे प्रसन्न करना है और कैसे उस की दृष्टि में धर्मी बनना है, तब तो फिर हम मूर्ख ही होंगे। कोई भी ऐसा मूर्ख क्यों हो कि परमेश्वर के वचन बाइबल की अनदेखी करे, परमेश्वर के वचन को न तो सीखे और न उस का पालन करे, अर्थात उस का जिस के द्वारा उस का न्याय किया जाएगा; किन्तु किसी मत या समुदाय के नियमों और तौर-तरीकों को सीखे, उन्हीं का पालन करे, यह जानते हुए भी कि उस के अनन्त भविष्य को निर्धारित करने में उन की कोई भूमिका नहीं है। जब परमेश्वर ने हमें यह स्पष्ट बता दिया है कि न्याय उसी के वचन के अनुसार होगा, तो फिर अन्त के समय नरक का दण्ड मिलने पर कोई परमेश्वर को क्योंकर दोषी ठहरा सकता है, जब उस ने समय रहते बाइबल को न तो सीखा और न ही उस का पालन किया?

    जो यह बहाना देने की सोचते हैं कि क्योंकि बाइबल उन्हें कठिन लगती थी, वे उसे समझ नहीं पाते थे, इसी लिए वे अपने धार्मिक अगुवों के प्रचार और शिक्षाओं का पालन करते थे, क्योंकि वे अगुवे बाइबल तथा सम्बन्धित बातों के बारे में प्रशिक्षित, ज्ञानवान, और साक्षर थे। ऐसे सभी लोगों के लिए, परमेश्वर ने अपने वचन में पहले से ही उन के इस व्यर्थ और अस्वीकार्य तर्क का उत्तर लिख रखा है। बाइबल हमने स्पष्ट बताती है कि जिस पल कोई भी व्यक्ति अपने पापों से पश्चाताप करके नया-जन्म प्राप्त करता है, उसी पल से परमेश्वर पवित्र आत्मा आकर उस में वास करने लगता है (इफिसियों 1:13-14)। पवित्र आत्मा के प्रत्येक मसीही विश्वासी में निवास करने के उद्देश्यों में से एक है उसे परमेश्वर का वचन सिखाना और उस में उसकी सहायता और मार्गदर्शन करना (यूहन्ना 14:26; 16:13), यदि कोई उस से सीखने और उस का आज्ञाकारी होने के लिए तैयार है, तो। इसलिए, जब परमेश्वर ने उपयुक्त इंतजाम कर दिया है, तो फिर किसी को भी परमेश्वर का वचन न सीख पाने की बात कहने या सीखने के लिए मनुष्यों पर निर्भर होने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस लिए न्याय के समय बाइबल को नहीं सीखने या समझने का यह बहाना किसी काम नहीं आने वाला है। परमेश्वर ने जो भी आवश्यक है वह कर के दे दिया है, किन्तु यदि अभी भी कोई उन बातों को उपयोग न करना चाहे, तो उस के दुष्परिणामों के लिए वही दोषी ठहरेगा, परमेश्वर ज़िम्मेदार नहीं होगा।

    इसलिए, यह पूर्णतः अनिवार्य है कि परमेश्वर के वचन को सीख कर उसी के अनुसार जीवन जिया जाए, न कि मनुष्यों की बातों के अनुसार; वह करें जो परमेश्वर कहता है, न कि वह जो आप की डिनॉमिनेशन कहती है। जो इस बात को गंभीरता से नहीं लेते हैं, और परमेश्वर तथा उस के वचन को अपने जीवन में प्राथमिक स्थान देना आरंभ नहीं करते हैं, परमेश्वर और उस के वचन को मनुष्य तथा मनुष्य के वचन से ऊपर रखना आरम्भ नहीं करते हैं, तो फिर न्याय के समय, उन्हें इस के दुष्परिणाम भोगने होंगे, और वे अपनी इस मूर्खता के लिए अनन्तकाल तक बहुत दुःख उठाते रहेंगे। अगले लेख में हम यहाँ से आगे बढ़ेंगे।
 
    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।
 
 
कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************

English Translation


The Elementary Principles – 83


Eternal Judgment – 4

 

In our study of “Eternal Judgment” the sixth elementary principle given in Hebrews 6:1-2, in the last article we have seen that God has already let us know, about 2000 years ago, that the Judge will be the Lord Jesus, and He will judge in righteousness, i.e., His judgement will be impartial and faultless. And that He will judge according to His Word, which is the only absolute and true standard. In short, for our help and benefit, God has told all of mankind much beforehand that His judgment is inevitable, He has already fixed a day for it, He has also told us who the Judge will be, and He has also made known to us the standard, the criteria that will be used for the judgment. God has sent His people all over the world to preach the gospel of salvation through faith in the Lord Jesus; i.e., God has let everyone know how to be saved from the wrath of God and be safe with Him in heaven, whenever the judgment happens. Thus, God has given everyone, all over the world, much more than adequate time, resources and the way to prepare and make themselves safe for this judgment. Today we will consider this further.

Because God has warned us about the judgment and given us the time and resources to prepare for it, therefore is a matter of common sense, that we should pay attention to all God has said and provided, and follow God and His Word, instead of following men, the ways of men, and men’s word – all of which will be cast away, perish, and will be of no use at the time of judgment. Common sense also tells us that we should prepare for this judgment by becoming the people of the Lord Jesus, instead of being the people of any particular sect or denomination. The Lord Jesus never gave any sects or denominations, nor did He ask His followers to create and follow them. All the sects and denominations, each and everyone, are man’s creation, not the Lord’s. Since the Church of the Lord Jesus is also called the Body of the Lord, the Bride of the Lord (Ephesians 5:25-30), therefore there simply cannot be more than one “Church,” i.e., more than one Body and Bride of the Lord Jesus. Throughout the New Testament this unity of the Church is taught and emphasized many times, yet men have divided up the Lord’s Church into their own sects and denominations. Each sect and denomination having their own rules and practices, and each claiming to be true to God’s Word, but still, each being different from the others – how ridiculous and false. No one will be judged by their denominational leaders and their rules and practices; but everyone will be judged by the Lord Jesus according to the Word of God. Therefore, it is absolutely imperative that while we have the time and opportunity, we should correct ourselves and obey God’s Word. We should become the learners and followers of God’s Word, become the people of the Lord Jesus, instead of taking pride in being the members or people of this, that or the other sect or denomination.

Moreover, as the Angel of God told Joseph, the Lord Jesus will save (not can save, or may be able to save, but will save – a definitive assurance), His people from their sins (Matthew 1:21); so why hesitate to become the Lord’s people? Secondly, when God has declared it, made it open, that the judgment will be according to his Word the Bible, we will be foolish if we do not study the Bible and learn from the Bible about how to please God and be righteous in His eyes. Why should anyone be so foolish to ignore God’s Word the Bible, not learn and obey God’s Word, by which he will be judged; but learn and obey the rules and practices of some sect or denomination, and practice them, when those rules and practices will have no role in deciding his eternal fate? When God has already told to us that the judgment will be according to His Word, then how can anyone blame God in the end for being condemned to hell, if they do not study and obey the Bible?

For those, who want to give the excuse that since they cannot understand the Bible, find it difficult, therefore they follow whatever their religious leaders say to them, since those leaders are trained, educated, and knowledgeable about the Bible and related matters. For all such people, God has already given the answer to their unacceptable and vain argument in His Word. The Bible clearly tells us that the moment a person repents of his sins and is Born-Again, God the Holy Spirit comes to reside in him (Ephesians 1:13-14). One of the functions of the Holy Spirit residing in every truly Born-Again Christian Believer is to teach him the Word of God, and guide him in it (John 14:26; 16:13), provided one is willing to learn from Him and be obedient to Him. Therefore, there is no need for anyone to plead inability to learn, or to depend upon any person to learn God’s Word, when God has already made the provision for directly teaching His Word to every person; for everyone who wants to learn it. So, at the time of the judgment, this excuse of not knowing or understanding the Bible will not work; God has made the necessary arrangements, but if someone is not willing to make use of those arrangements, then he is responsible for the consequences, not God.

Therefore, it is absolutely essential to learn and live by God’s Word, rather than man’s; do what God says instead of doing what any sect or denomination says. Those who do not take this seriously and do not start giving the primary place in their lives to God and His Word, and do not start placing God and His Word over and above man and man’s words, then at the time of judgment, they will suffer the consequences, and suffer very severely for eternity, for their own foolishness. We will carry on from here in the next article.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

शुक्रवार, 5 जुलाई 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 121

 

Click Here for the English Translation


आरम्भिक बातें – 82


अन्तिम न्याय – 3

 

हम वर्तमान में इब्रानियों 6:1-2 में दी गई छठी आरम्भिक बात, “अन्तिम न्याय” पर अध्ययन कर रहे हैं। पिछले दो लेखों में हम ने परमेश्वर के वचन बाइबल से देखा है कि सँसार का – सारे सँसार के समस्त लोगों का, न्याय अवश्यंभावी है; यह परमेश्वर द्वारा निर्धारित है, और इस न्याय को करने वाला न्यायी प्रभु यीशु मसीह होगा। उन अधिकाँश लोगों में, जो अपने आप को ईसाई या मसीही कहते हैं, यह एक आम किन्तु बाइबल से पूर्णतः असंगत धारणा पाई जाती है कि क्योंकि उन का जन्म एक परिवार विशेष में हुआ है, इसलिए वे सभी परमेश्वर के लोग हैं। और यह भी कि क्योंकि वे अपने मत या डिनॉमिनेशन के नियमों और तौर-तरीकों का पालन करते हैं, उन बातों को मानते हैं जो उन की डिनॉमिनेशन के धार्मिक अगुवे उन्हें प्रचार करते और सिखाते हैं, इस लिए वे परमेश्वर के द्वारा स्वीकार कर लिए जाएँगे कि स्वर्ग में प्रवेश करें और उस के साथ रहें। उनकी सोच है कि यह इस के बावजूद होगा कि वे परमेश्वर और उस के वचन के आज्ञाकारी रहे हैं कि नहीं; उन्होंने अपने पापों से पश्चाताप कर के अपना जीवन प्रभु को समर्पित किया है कि नहीं; और अपने आप को ईसाई या मसीही कहने के बाद भी उन्होंने अपना जीवन किस को समर्पित कर के, किस की इच्छा के अनुसार जिया है। हम देख चुके हैं कि ऐसी सभी धारणाएं झूठी हैं, ये सभी बाइबल से बिल्कुल असंगत कल्पनाएं हैं, और हमने यह भी देखा था कि अधिकाँश धार्मिक अगुवे इन गलत और बाइबल से असंगत धारणाओं और विचारों के, उन की मण्डली में, जड़ पकड़ लेने के लिए दोषी हैं।

इस का मुख्य कारण है कि धार्मिक अगुवे, अपने मत या डिनॉमिनेशन के नियमों और सिद्धांतों तथा प्रथाओं का प्रचार करने और सिखाने की चिन्ता अधिक करते हैं, न कि परमेश्वर और उस के वचन को प्राथमिक स्थान दे कर, मनुष्य के वचन की बजाए, परमेश्वर के वचन का प्रचार करें और सिखाएं। दूसरी बात है कि अधिकाँश धार्मिक अगुवे, लोगों को ठेस पहुँचाने के डर से, अपनी मण्डली के लोगों से उन के पापों के बारे में, पापों से पश्चाताप के बारे में – जो कि परमेश्वर की दृष्टि में पापों की क्षमा प्राप्त करने और धर्मी होने का एकमात्र तरीका है, कोई बात नहीं करते हैं। इस की बजाए वे परमेश्वर को स्वीकार्य और उसकी दृष्टि में धर्मी होने के लिए “भले बनो, भला करो, डिनॉमिनेशन के नियमों और सिद्धान्तों का पालन करो” की शिक्षा देते हैं, प्रचार करते हैं – जो कि एक बिल्कुल झूठी धारणा है, जिस की बाइबल से कोई समर्थन अथवा पुष्टि नहीं है। क्योंकि ये धार्मिक अगुवे मनुष्य के वचन को परमेश्वर के वचन से बढ़कर महत्व देते हैं, और मनुष्य के वचन के अनुसार प्रचार करते, शिक्षा देते हैं, इस लिए ईसाई या मसीही कहलाने वाले असंख्य लोग हमेशा के लिए नरक जा चुके हैं और अनेकों नरक जाने के रास्ते पर चल रहे हैं। आज हम इस आने वाले न्याय से सम्बन्धित बाइबल की कुछ अन्य शिक्षाओं को देखेंगे।

जैसा कि परमेश्वर ने प्रेरितों 17:31 में लिखवाया है, प्रभु यीशु को मनुष्यों का न्यायी नियुक्त किया गया है। प्रभु यीशु मसीह का मृतकों में से पुनरुत्थान, परमेश्वर की ओर से मानवजाति के लिए प्रमाण है कि प्रभु यीशु परमेश्वर है (रोमियों 1:4 + यूहन्ना 5:18), और वही समस्त मानवजाति का न्यायी होगा (प्रेरितों 10:42)। प्रेरितों 17:31 यह भी स्पष्ट कहता है कि प्रभु धर्म से न्याय करेगा, न कि चंचलता या अविश्वसनीयता से। दूसरे शब्दों में, उस के द्वारा न्याय करने के मानक या मापदण्ड बिल्कुल खरे, अपरिवर्तनीय, और अनन्तकाल के लिए स्थिर और स्थापित होंगे। यदि न्याय करने के उस के मानक या मापदण्ड परिवर्तनशील होते, अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग, तथा समय और स्थान के साथ बदलते रहते, तो फिर उस का न्याय कभी भी धर्म के साथ किया हुआ नहीं माना जा सकता था। परमेश्वर का वचन ही है जो इन गुणों को पूरा करता है; वह सत्य है “तेरा सारा वचन सत्य ही है; और तेरा एक एक धर्ममय नियम सदा काल तक अटल है” (भजन 119:160); वह सदा काल के लिए स्थिर है “घास तो सूख जाती, और फूल मुर्झा जाता है; परन्तु हमारे परमेश्वर का वचन सदैव अटल रहेगा” (यशायाह 40:8; साथ ही भजन 119:89, 152 भी देखें); और वह अपरिवर्तनीय है “मैं अपनी वाचा न तोडूंगा, और जो मेरे मुंह से निकल चुका है, उसे न बदलूंगा” (भजन 89:34; साथ ही गिनती 23:19 और मत्ती 24:35 भी देखें)। प्रकट निहितार्थ है कि प्रभु का न्याय उस के वचन के अनुसार ही होगा, अर्थात उस के अनुसार जो बाइबल में लिखा हुआ है, क्योंकि वही एकमात्र मानक या मापदण्ड है जो धर्म से न्याय करने के गुणों को पूरा करता है। मनुष्य का हर वचन परिवर्तनशील है, और बदलता रहता है, प्रत्येक डिनॉमिनेशन के नियम और सिद्धान्त समय और आवश्यकता के अनुसार बदले गए हैं, वे कभी स्थिर और अटल नहीं थे और न रहेंगे; इस लिए वे कभी भी परमेश्वर के वचन बाइबल का स्थान नहीं ले सकते हैं।

यह कोरी अटकलें लगाना नहीं है, और न ही यह किसी मानवीय बुद्धि की उपज है। स्वयं प्रभु यीशु ने अपनी पृथ्वी की सेवकाई के दौरान यह बात कही है, कि न्याय उस के वचन के अनुसार होगा “जो मुझे तुच्छ जानता है और मेरी बातें ग्रहण नहीं करता है उसको दोषी ठहराने वाला तो एक है: अर्थात जो वचन मैं ने कहा है, वही पिछले दिन में उसे दोषी ठहराएगा” (यूहन्ना 12:48), न कि प्रभु की कही बात की किसी मानवीय व्याख्या के अनुसार। इसी प्रकार से प्रेरित पौलुस ने पवित्र आत्मा की अगुवाई में लिखते हुए, कहा है “जिस दिन परमेश्वर मेरे सुसमाचार के अनुसार यीशु मसीह के द्वारा मनुष्यों की गुप्त बातों का न्याय करेगा” (रोमियों 2:16); प्रभु द्वारा न्याय प्रचार किए गए सुसमाचार के अनुसार होगा, और पौलुस ने लिखा है कि जो सुसमाचार वह प्रचार करता है, वह उसे दिया गया है (1 कुरिन्थियों 15:3; गलतियों 1:11-12), और वह पवित्र शास्त्र के अनुसार है (1 कुरिन्थियों 15:3-4)। हमारी सहायता और लाभ के लिए, परमेश्वर ने बहुत पहले से ही हमें बता दिया है कि उस का न्याय अनिवार्य है, हो कर रहेगा, उस ने उस के लिए एक दिन भी निर्धारित कर रखा है, उस ने हमें यह भी बता दिया है कि न्यायी कौन होगा, और यह भी बता दिया है कि न्याय किन मानकों या मापदण्ड के आधार पर होगा। इसलिए यह सामान्य समझ की बात है कि हमें परमेश्वर के कहे हुए पर ध्यान देना चाहिए, और मनुष्य तथा मनुष्यों के वचन का नहीं बल्कि परमेश्वर के वचन का पालन करना चाहिए।

न्याय के बारे में हमारे अध्ययन को हम अगले लेख में यहाँ से आगे जारी रखेंगे।

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************

English Translation


The Elementary Principles – 82


Eternal Judgment – 3

 

We are presently studying about the sixth elementary principle, “Eternal Judgment” given in Hebrews 6:1-2. In the previous two articles we have seen from God’s Word the Bible that the judgment of the world – of all people of the world is inevitable; has been ordained by God, and The Lord Jesus will be the Judge to carry out the judgment. There is an unBiblical notion amongst the majority of the so called “christians” that because of their being born in a particular family, they are all the people of God. And that because of their fulfilling their denominational rules and practices, following what their denominational leaders preach and teach to them, they will be accepted by God to enter heaven and be with Him. They think that this will be irrespective of whether or not they have been obedient to God and His Word; whether or not they have repented of their sins and submitted their lives to the Lord Jesus; and despite calling themselves Christians, no matter how and under whose submission they have lived their lives. We have seen that these are all false, unBiblical assumptions, and also saw that most of the religious leaders are guilty of allowing this wrong and unBiblical thinking to take root in their congregations.

This is primarily because the religious leaders are more concerned about preaching and practicing their denominational rules and practices, than they are about giving the primary place to God and His Word and preaching and teaching the Word of God instead of the word of man. Secondly, most of the religious leaders, because of the fear of offending people, do not preach, teach, and talk to their congregation members about their sins, about the necessity of repentance for sins, which is the only way to obtain God’s forgiveness for sins and be righteous in God’s eyes. Instead, they preach and teach about “being good, doing good, obeying denominational rules and practices” to be righteous and acceptable to God – a totally false notion that has no support or affirmation from the Bible at all. Because these religious leaders place the word of man over and above the Word of God, preach man’s word, therefore, countless numbers of so called “christians" have gone to hell for eternity, and very many others are headed there. Today we will see some other Biblical teachings and facts about this coming judgment.

As God has written in Acts 17:31 – the Lord Jesus has been appointed the Judge of mankind. The Lord Jesus’s resurrection from the dead is God’s proof for mankind that he is God (Romans 1:4 + John 5:18), and will be the Judge of mankind (Acts 10:42). Acts 17:31 also clearly says that the Lord will judge in righteousness; not fickleness. In other words, the standard of His judgment will be absolutely true, unchanging and unchangeable, and eternally established. If the standards of His judgment were to be variable, or changeable, being different for different people, varying across different times and places, then the judgement could never be considered as done in righteousness. It is the Word of God that fulfills these criteria; it is true “The entirety of Your word is truth, And every one of Your righteous judgments endures forever” (Psalm 119:160); it is established forever “The grass withers, the flower fades, But the word of our God stands forever” (Isaiah 40:8; see also Psalm 119:89, 152); and it is unchanging and unchangeable “My covenant I will not break, Nor alter the word that has gone out of My lips” (Psalm 89:34; See also Numbers 23:19; Matthew 24:35). The obvious implication is that the Lord’s judgment will be according to His Word, i.e., according to what is written in the Bible, since that is the only standard that fulfills the criteria for providing a righteous standard. Every word of man is fickle and keeps changing, the rules, regulations, and practices of every denomination have changed with time and necessity, they have never been unchanging or absolute, nor will they ever be; therefore, they can never replace God’s word the Bible.

This not mere conjecture, nor is it a derivation of a human mind. The Lord Jesus Himself had said during His earthly ministry that the judgement will be according to the Word He has spoken “He who rejects Me, and does not receive My words, has that which judges him--the word that I have spoken will judge him in the last day” (John 12:48), and not by men’s interpretation of what He has said. Similarly, the Apostle Paul, writing under the guidance of the Holy Spirit, says in Romans 2:16 “in the day when God will judge the secrets of men by Jesus Christ, according to my gospel” – and as Paul has said about the gospel, he preached what he had received (1 Corinthians 15:3; Galatian 1:11-12), and it was according to the Scriptures (1 Corinthians 15:3-4). For our help and benefit, God has told us much beforehand that His judgment is inevitable, He has already fixed a day for it, He has also told us who the Judge will be, and He has also made known to us the standard, the criteria that will be used for the judgment. Therefore, common sense says that we should pay attention to all God has said and follow God and His Word, instead of man and man’s word.

We will carry on our study about judgment from here, in the next article.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well