ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025

Worship – 12 - For Effective Gospel Preaching (2) / आराधना – 12 - प्रभावी सुसमाचार प्रचार के लिए (2)

 

आराधना 12

Click Here for the English Translation

आराधना – प्रभावी सुसमाचार प्रचार के लिए (2)

इस लेख पर चर्चा के लिये यहाँ क्लिक करें:

लेख पर चर्चा औडियो                        लेख पर चर्चा वीडियो


    पिछले लेख में हमने मत्ती 28:19-20 तथा प्रेरितों 1:8 से देखा था प्रभु यीशु ने अपने शिष्यों को यह आज्ञा दी है कि वे हर परिस्थिति में स्वेच्छा से प्रभु यीशु में लाये गये विश्वास के द्वारा उद्धार का प्रचार अवश्य करें। हमने यह भी देखा था कि यह विचार रखना कि यह केवल प्रशिक्षित पादरियों या प्रचारकों का कार्य है, बाइबल के अनुसार सही नहीं है; सुसमाचार प्रचार सभी मसीही विश्वासियों को करना है। फिर हमने बाइबल के इस तथ्य को लिया था कि सच्चे मन से की गई वास्तविक आराधना, सुसमाचार प्रचार करने को सहज तथा अधिक प्रभावी बना देती है। इस तर्क के समर्थन में हमने बाइबल में प्रेरितों 16 से एक उदाहरण को भी देखा था, पौलुस और सीलास के जेल में कष्ट में होते हुए भी वहाँ पर आराधना करने के कारण, फिलिप्पी की जेल के दारोगा और उसके परिवार का मसीही विश्वास में आना। आज हम परमेश्वर के वचन बाइबल से दो अन्य उदाहरणों को देखेंगे, कि कैसे सच्ची आराधना सुसमाचार प्रचार को सहज और प्रभावी करती है।

    प्रेरितों 2 अध्याय में, यहूदियों को प्रचार किए गए पतरस के पहले सुसमाचार सन्देश दिया गया है, और इस प्रचार से 3000 लोगों ने उद्धार पाया। पतरस के इस प्रचार का पहला भाग पूर्णता आराधना है - पतरस पहले उन यहूदियों के पापों के बारे में नहीं बल्कि परमेश्वर के बारे में, उसके गुणों, चरित्र, वचन, भविष्यद्वाणियों के बारे में, प्रभु यीशु और प्रभु के क्रूस पर चढ़ाए जाने के बारे में बोलता है। पतरस द्वारा प्रभु परमेश्वर का यह गुणानुवाद उसके श्रोताओं के हृदयों को छेद देता है, और वे उससे समाधान पूछते हैं, और तब वह उन लोगों से पापों के लिए पश्चाताप करके यीशु को प्रभु स्वीकार करने और बपतिस्मा लेने के लिए कहता है (प्रेरितों 2:37-38)। यदि उसने पहले प्रभु परमेश्वर की आराधना, उसका गुणानुवाद और स्तुति नहीं की होती, प्रभु यीशु को ऊंचे पर नहीं उठाया होता, तो लोगों के अन्दर पापों के लिए कायल होने का एहसास भी नहीं होता, वे पश्चाताप और उद्धार की बात तक पहुँच ही नहीं पाते।

    इसी प्रकार से प्रेरितों 17 अध्याय में, पौलुस अथेने के लोगों को सुसमाचार प्रचार करते हुए, पहले उनके समक्ष प्रभु परमेश्वर का गुणानुवाद करता है - उनके सामने परमेश्वर के गुणों, चरित्र, और व्यवहार का वर्णन करता है, और वहां से उन्हें प्रभु यीशु की ओर ले कर आता है जो उनका सृष्टिकर्ता है, और एक दिन न्यायी भी होगा। तब पौलुस उन से आग्रह करता है, और उन्हें यह निर्णय करने की बात तक लेकर आता है कि या तो अभी यीशु को अपना उद्धारकर्ता स्वीकार कर के बच जाएँ, अन्यथा उन्हें एक न्याय के रूप में उसका सामना करना ही पड़ेगा।

    प्रभावी सुसमाचार प्रचार केवल आराधना के द्वारा ही संभव है; यीशु नाम को ऊँचे पर उठाने, उसका गुणानुवाद करने के द्वारा। और क्योंकि सुसमाचार प्रचार एवं प्रसार प्रत्येक मसीही विश्वासी की ज़िम्मेदारी है, वे इस से बच नहीं सकते हैं, इसलिए कोई भी मसीही विश्वासी सच्चा आराधक हुए बिना कार्यकारी और प्रभावी नहीं हो सकता है।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए – उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

Worship12

English Translation

Worship – For Effective Gospel Preaching (2)

Click Here for a discussion on Today's Article:

Discussion Audio                     Discussion Video


    In the previous article we had seen from Matthew 28:19-20 and Acts 1:8 that the Lord Jesus has commanded His disciples that they must preach the Gospel of salvation through voluntarily coming into faith in the Lord Jesus, in all circumstances. We had also seen that the belief that doing this is only meant for the trained Pastors or Evangelists, is Biblically incorrect; every Christian Believer is to preach the Gospel. Then we had taken up this Biblical fact that true heartfelt worship makes preaching the Gospel easier and more effective. In support of this, we had seen an example from Acts 16 in the Bible, where Paul and Silas, being put in jail in Philippi, and though in pain and adverse circumstances, they still worshipped, because of which the Philippian Jailer and his family came into faith in the Lord Jesus. Today, we will see two more examples from God’s Word, how true worship makes preaching the Gospel easier and more effective.

    Peter’s first sermon to the Jews in Jerusalem, is recorded in Acts 2, where 3000 people were saved. The first part of this sermon is all worship – Peter first talks not about the sins of those Jews but about God, His attributes, His Word and prophecies, about the Lord Jesus and His crucifixion; and then when this exaltation and praise leads the audience to being convicted, he asks them to repent, believe in the Lord Jesus, and be baptized in His name (Acts 2:37-38). If he had not first exalted and praised the Lord, and had not through worship lifted up the Lord Jesus on high, the people would not have come around to being convicted, they would not have come around to repentance and salvation either.

    Similarly, in Acts 17, Paul preaching to the Athenians, first exalts the Lord before them – speaking about God’s attributes and qualities, and then leads them to the Lord Jesus as being the God he was talking to them about; the One, who not only is their creator, but will also be their judge, and then exhorts them and leads them to the point of their deciding to either repent and be saved now by accepting Jesus as their Savior, or else eventually face Him as their Judge.

    Effective Gospel preaching is only through worship; through exalting and lifting on high the name of Jesus, which then draws people to Him. And since no Believer can escape the responsibility of preaching the gospel; therefore, no Believer can avoid being a worshipper.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so – the decision is yours.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language