मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 118
Click Here for the English Translation
सही सुसमाचार के गुण (1)
हमने
पिछले लेखों में देखा है कि बालकों के समान अपरिपक्व मसीही विश्वासियों की एक
पहचान यह भी है कि वे बहुत सरलता से भ्रामक शिक्षाओं द्वारा बहकाए तथा गलत बातों
में भटकाए जाते हैं (इफिसियों 4:14)। इन भ्रामक शिक्षाओं को
शैतान और उस के दूत झूठे प्रेरित, धर्म के सेवक, और ज्योतिर्मय स्वर्गदूतों का रूप धारण कर के बताते और सिखाते हैं (2 कुरिन्थियों 11:13-15)। ये लोग, और उनकी शिक्षाएं, दोनों ही बहुत आकर्षक, रोचक, और ज्ञानवान, यहाँ तक कि
भक्तिपूर्ण और श्रद्धापूर्ण भी प्रतीत हो सकती हैं, किन्तु
साथ ही उनमें अवश्य ही बाइबल की बातों के अतिरिक्त भी बातें डली हुई होती हैं।
जैसा परमेश्वर पवित्र आत्मा ने प्रेरित पौलुस के द्वारा 2
कुरिन्थियों 11:4 में लिखवाया है, यदि
कोई तुम्हारे पास आकर, किसी दूसरे यीशु को प्रचार करे, जिस का प्रचार हम ने नहीं किया: या कोई
और आत्मा तुम्हें मिले; जो पहिले न मिला था; या और कोई सुसमाचार जिसे तुम ने पहिले न माना था, तो तुम्हारा सहना ठीक होता, इन भ्रामक शिक्षाओं
और गलत उपदेशों के, मुख्यतः तीन विषय, होते
हैं - प्रभु यीशु मसीह, पवित्र आत्मा, और
सुसमाचार। साथ ही इस पद में सच्चाई को पहचानने और शैतान के झूठ से बचने के लिए एक
बहुत महत्वपूर्ण बात भी दी गई है, कि इन तीनों विषयों के
बारे में जो यथार्थ और सत्य हैं, वे सब वचन में पहले से ही
बता और लिखवा दिए गए हैं। इसलिए बाइबल से देखने, जाँचने,
तथा वचन के आधार पर शिक्षाओं को परखने के द्वारा सही और गलत की
पहचान करना कठिन नहीं है: जो बात परमेश्वर के वचन में पहले से दी हुई नहीं है,
वह गलत है, झूठी है; और
उन शिक्षाओं को देने वाला शैतानी भ्रामक बातों का प्रचार करने वाला है।
पिछले
लेखों में, प्रभु यीशु के बारे में बताई और सिखाई जाने वाली
झूठी बातों को देखने के बाद, फिर हमने पवित्र आत्मा के बारे
में बताई और सिखाई जाने वाली गलत बातों के बारे में बाइबल के तथ्यों को देखा था।
इसके बाद हमने सुसमाचार से सम्बन्धित गलत शिक्षाओं पर विचार करना आरम्भ किया है।
इसके लिए हमें पहले सुसमाचार के बारे में बाइबल के तथ्यों को जानना, समझना, और सीखना आवश्यक है। इस विषय के परिचय में हमने देखा था कि प्रभु यीशु
का सुसमाचार पृथ्वी पर किसी राज्य, कोई सांसारिक धन-सम्पत्ति,
या भौतिक सम्पन्नता के बारे में नहीं है, वरन्,
मनुष्य के परमेश्वर के राज्य के प्रवेश प्राप्त कर सकने के बारे में
है। हमने देखा था कि परमेश्वर के राज्य में प्रवेश के लिए, मनुष्य
का पहला कदम है अपने पापों से पश्चाताप करना, और यह सभी के
लिए समान रूप से महत्वपूर्ण और लागू है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि किसी का
धर्म, मान्यताएँ, धारणाएं, या समुदाय क्या है। चाहे उसका परिवार कई पीढ़ियों से "ईसाई या
मसीही" रहा हो, और वह स्वयँ तथा उसके परिवार के लोग
अपने आप को "परमेश्वर का जन" मानते चले आए हों। फिर हमने यहाँ से आगे
बढ़कर देखा था कि सुसमाचार क्या है, और उसका अर्थ क्या है।
हमने समझा था कि सुसमाचार परमेश्वर का सन्देश है, समस्त मानव
जाति के लिए, बिना किसी भी धर्म, जाति,
मत, आयु, मान्यता आदि के
कारण किसी अन्तर के, कि पापों से बचाया जाना, उद्धार पाना, केवल प्रभु यीशु पर विश्वास लाने ही के
द्वारा है, और यह सभी के लिए मुफ़्त में उपलब्ध है। सुसमाचार
कोई परम्परा, रीति, या विधि नहीं है
जिसकी औपचारिक पूर्ति कर लेने से व्यक्ति इतना "धर्मी" अथवा
"धार्मिक" होने के किसी ऐसे उच्च स्तर पर पहुँच जाता है, कि परमेश्वर उसे अपने राज्य में प्रवेश देने के लिए बाध्य हो जाता है।
सुसमाचार, व्यक्ति के जीवन में, उसके
द्वारा अपने पापों से पश्चाताप करने, प्रभु यीशु से पापों के
लिए क्षमा माँगने, और अपना जीवन प्रभु यीशु को समर्पित करने
के साथ कार्यकारी एवँ प्रभावी होता है। पिछल लेखों में हमने शैतान द्वारा उपयोग
किए जाने वाली विभिन्न युक्तियों और बातों को भी देखा था जिनसे वह सच्चे और
जीवन-दायक सुसमाचार को भ्रष्ट कर देता है, बिगाड़ देता है,
और उसे अप्रभावी बना देता है। आज से हम सच्चे सुसमाचार के गुणों के
बारे में बाइबल के आधार पर विचार करना आरम्भ करेंगे, जिससे
कि हम सुसमाचार के बारे में सही और गलत शिक्षाओं की पहचान कर सकें।
कलीसिया
के आरंभ से ही शैतान ने गलत शिक्षाओं और झूठे प्रचारकों के द्वारा सुसमाचार को
बिगाड़ना, उसे अप्रभावी बनाने वाली बातों के साथ मिलाकर लोगों
में फैलाना आरंभ कर दिया था। उसका उद्देश्य यही था कि लोगों को भ्रामक बातों में
फँसा और बहका कर, उन्हें अपने ही प्रयासों और मानवीय विधियों
एवं रीतियों के द्वारा कर्मों द्वारा धार्मिकता, वचन के
ज्ञान के जानकार, और प्रभु के बारे में ज्ञान तथा जानकारी के
खोज करने वाला होने, आदि के द्वारा धर्मी बन जाने के भ्रम
में फँसाए रखे, और साधारण विश्वास से सच्चे सुसमाचार को
स्वीकार करने तथा व्यवहारिक मसीही जीवन को जीने से दूर रखे (कुलुस्सियों 2:6-8)। ऐसा होने से वे उद्धार से वंचित रह जाएंगे, यद्यपि
उन्हें यही लगता रहेगा कि अपने इन धार्मिक और धार्मिकता के कार्यों के द्वारा वे
भी उद्धार पाए हुए हैं, स्वर्ग में जाने के योग्य हैं।
किन्तु साथ ही परमेश्वर पवित्र आत्मा ने अपनी प्रेरणा से प्रभु के शिष्यों द्वारा
उन बातों को भी लिखवा दिया तथा उपलब्ध करवा दिया, जो शैतान
के इस झूठ को प्रकट करती हैं, और असली सुसमाचार की पहचान
करवाती हैं, जिससे जो भी वचन को सच्चे समर्पित मन से,
पवित्र आत्मा से सीखने का इच्छुक होगा, वह इस
असली-नकली की पहचान को जान लेगा। पवित्र आत्मा की प्रेरणा से पौलुस प्रेरित ने
गलातीयों की मण्डली को लिखी पत्री का आरंभ करते हुए कहा: “मुझे आश्चर्य होता है,
कि जिसने तुम्हें मसीह के अनुग्रह से बुलाया उस से तुम इतनी जल्दी
फिर कर और ही प्रकार के सुसमाचार की ओर झुकने लगे। परन्तु वह दूसरा सुसमाचार है ही
नहीं: पर बात यह है, कि कितने ऐसे हैं, जो तुम्हें घबरा देते, और मसीह के सुसमाचार को
बिगाड़ना चाहते हैं” (गलातियों 1:6-7)। गलातीयों की पत्री,
इसी विषय, अर्थात सही सुसमाचार, गलत सुसमाचार, सुसमाचार से भटकना आदि बातों पर ही
लिखी गई है, और इस पत्री के 1 और 2 अध्याय, वास्तविक सुसमाचार की पहचान करवाते हैं,
प्रभु यीशु के असली सुसमाचार के गुण या स्वभाव, और प्रभावों का यहाँ पर वर्णन किया गया है।
अगले लेख से हम
गलातियों की पत्री के पहले अध्यायों से सच्चे सुसमाचार के गुण देखेंगे।
यदि आप एक मसीही
विश्वासी हैं, तो आपके लिए यह जानना और समझना अति-आवश्यक है
कि आप प्रभु परमेश्वर के सुसमाचार से संबंधित किसी गलत शिक्षाओं धारणाओं में न पड़े
हों। सच्चे सुसमाचार के स्वभाव के अनुसार अपने आप को जाँचने के द्वारा यह
सुनिश्चित कर लीजिए कि आपने सच्चे सुसमाचार पर सच्चा विश्वास किया है, और आप सच्चे पश्चाताप और समर्पण तथा सच्चे मन से प्रभु यीशु से पापों की
क्षमा के द्वारा परमेश्वर के जन बने हैं। न खुद भरमाए जाएं, और
न ही आपके द्वारा कोई और भरमाया जाए। लोगों द्वारा कही जाने वाली ही नहीं, वरन वचन में लिखी हुई बातों पर ध्यान दें, और लोगों
की बातों को वचन की बातों से मिला कर जाँचें और परखें, यदि
सही हों, तब ही उन्हें मानें, अन्यथा
अस्वीकार कर दें।
यदि आपने अभी तक
प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और
स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर
लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का
आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि
आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों
के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप
को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र
मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी
प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित
करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और
समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे
स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और
आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें।
मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने
की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन
इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक
प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक
के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।
क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं
करेंगे? निर्णय आपका है।
कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें
*************************************************************************
The Church,
or, Assembly of Christ Jesus - 118
The Characteristics
of the True Gospel (1)
We have
seen in the previous articles that one of the ways the childlike, immature
Christian Believers can be identified is that they can very easily be deceived,
beguiled and misled by wrong doctrines and false teachings (Ephesians 4:14).
Satan and his followers bring in their wrong doctrines and misinterpretations
of God’s Word through people who masquerade as apostles, ministers of
righteousness, and angels of light (2 Corinthians 11:13-15). These deceptive
people and their false messages, their teachings appear to be very attractive,
interesting, knowledgeable, even very reverential and righteous; but there is
always something or the other that is extra-Biblical or unBiblical mixed into
them. These wrong teachings and false doctrines are mainly about three topics -
the Lord Jesus Christ, the Holy Spirit, and the Gospel, as God the Holy Spirit
got it written down through the Apostle Paul in 2 Corinthians 11:4 For if he
who comes preaches another Jesus whom we have not preached, or if you
receive a different spirit which you have not received, or a
different gospel which you have not accepted--you may well put up with it!
In this verse a very important way to identify the false and the correct,
discern between them, and escape from being beguiled by Satan is also given -
that which is the truth about these three topics has already been given and
written in God’s Word. Therefore, by cross-checking every teaching and doctrine
from the Bible, the true and the false can be discerned; that which is not
already present in God’s Word is false, and their preacher is a preacher of
satanic deceptions.
In the
previous articles, after seeing some commonly preached and taught false things
about the Lord Jesus, next we had seen the Biblical facts and teachings about
the wrong things often taught and preached regarding the Holy Spirit. Now, we
have started to take up the wrong teachings about the Gospel. For this we first
need to know, learn, and understand the correct or Biblical things about the
Gospel. In the Introduction to this topic, we had seen that the Gospel of the
Lord Jesus is not about any earthly kingdom, wealth or prosperity, but about
man being able to enter the kingdom of God. We had seen that the first step to
man’s entering God’s kingdom is his repenting of sins, which is equally
important and applicable for everybody, no matter what their religion, beliefs,
concepts, or community may be. Even if
one's family has been “christian” for many generations and they may have been
considering themselves as “people of God.” Then we moved ahead from here, and
saw what the Gospel is, what it means. We understood that the gospel is an
information from God for all of mankind,
irrespective of religion, caste, creed, age, belief etc. for being saved from
sins freely through the Lord Jesus. It is not a tradition, ritual, or method,
the formal, ritualistic fulfillment of which enables a person to reach such a
higher level of being “religious” or “righteous” that God is compelled to give
him an entrance into His kingdom. The Gospel becomes effective and working in a
person’s life by his repenting of his sins, asking the Lord Jesus to forgive
him, and surrendering his life to the Lord Jesus. In the previous articles we
have also seen the various ploys and devices that Satan uses to corrupt and
spoil the true and life-giving Gospel, and render it ineffective. From today we
will begin to consider about the characteristics of the true Gospel from the
Bible, so that we can discern between the correct and the wrong teachings about
the Gospel.
Since the
beginning of the Church, Satan had also begun to corrupt the Gospel through
preachers and teachers of false doctrines and wrong teachings, and has spread
his disinformation to render the gospel ineffective in people’s lives. Satan’s
intention was to beguile people through deceptive teachings, to keep them
involved in the deception of being righteous through good works, becoming
knowledgeable about the Scriptures, and seekers of the knowledge about the
Lord, etc., doing all of these through self efforts and human means, thereby
keep them away from accepting and following the true Gospel and living the
practical Christian life (Colossians 2:6-8). Thereby, they will stay away from
being saved, while assuming that because of being religious and doing religious
things they too are saved and worthy of being in heaven. But God the Holy
Spirit had got it written and made available through the disciples of the Lord
Jesus, how to identify the false teachings of Satan, and recognize the true
life-saving Gospel of the Lord Jesus. Therefore, whoever sincerely wants to
learn God’s Word with a truly committed and surrendered heart from the Holy
Spirit, will be able to discern between the true and the false. Writing to the
Church in Galatia through the inspiration of the Holy Spirit, the Apostle Paul
wrote: “I marvel that you are turning away so soon from Him who called you in
the grace of Christ, to a different gospel, which is not another; but there are
some who trouble you and want to pervert the gospel of Christ” (Galatians
1:6-7). The letter to the Galatians has been written on this theme, the true
Gospel, identifying the false gospel, being misled from the Gospel etc., and
the first two chapters of this letter give us the identification marks of the
true Gospel, the characteristics, nature, and effects of the correct Gospel of
the Lord Jesus have been given here.
If you are
a Christian Believer, then it is very essential for you to know and learn that
you do not get beguiled and misled into wrong teachings and doctrines about the
Holy Spirit; neither should you get deceived, nor should anyone else be
deceived through you. Take note of the things written in God’s Word, not on
things spoken by the people; always cross-check and verify all messages and
teachings from the Word of God. If you have already been entangled in wrong
teachings, then by cross-checking and verifying them from the Word of God, hold
to only that which is the truth, follow it, and reject the rest.
If you
have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision
in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's
security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where
His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not
obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your
sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord
Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves
into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you
have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with
heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do
this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have
knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds,
committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by
your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all
eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and
make me your disciple, take me with you." God longs for your company and
wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision.
One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and
future, your life here on earth and in the next world, forever and make you
heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time
and opportunity to do so? The decision is yours.
Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें