ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

साहस और सामर्थ्य



     मेरे बचपन के समय के निवास स्थान पर हमारे चर्च में ब्रदर जस्टिस एक बहुत विश्वासयोग्य व्यक्ति थे। वे अपने विवाह के प्रति  निष्ठावान थे, डाक-खाने में अपने कार्य के प्रति समर्पित थे, और प्रत्येक इतवार की आराधाना सभा के समय हमारे चर्च में अगुवे के रूप में सदैव उपस्थित रहते थे। हाल ही में मैं अपने बचपन के उस चर्च में गया, और वहां प्यानो के ऊपर वही घंटी रखी हुई थी जिसे ब्रदर जस्टिस सूचित करने के लिए बजाते थे, जब परमेश्वर के वचन बाइबल के अध्ययन का समय समाप्त होने को होता था। वह घंटी इतने समय तक अपने स्थान पर ठीक बनी रही है। ब्रदर जस्टिस को प्रभु के पास गए कई वर्ष बीत गए हैं, किन्तु उनकी विश्वासयोग्यता का चिन्ह आज भी चर्च में बना हुआ है।

     बाइबल में इब्रानियों के अध्याय 3 में एक विश्वासयोग्य सेवक और पुत्र की ओर पाठक का ध्यान खींचा गया है। परमेश्वर का सेवक होने में मूसा की भूमिका पर कोई संदेह नहीं है, किन्तु पाठकों को यीशु पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए कहा गया है, “सो हे पवित्र भाइयों तुम जो स्‍वर्गीय बुलाहट में भागी हो, उस प्रेरित और महायाजक यीशु पर जिसे हम अंगीकार करते हैं ध्यान करो” (पद 1)। जितने परीक्षाओं का सामना कर रहे थे, उन सभी को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया (2:18)। उनकी विरासत उन्हें केवल विश्वासयोग्य प्रभु यीशु का अनुसरण करने से ही प्राप्त होगी।

     जब परीक्षाओं की हवाएं आपके चारों ओर चल रही होती हैं, तब आप क्या करते हैं? तब, जब आप थके हुए, जीर्ण, और हार मान लेने की कगार पर हों? इब्रानियों 3:1 हमें आमंत्रित करता है कि हम ध्यान से, मन लगाकर प्रभु यीशु की ओर देखें, उसके जीवन पर मनन करें। हम जब यीशु पर ध्यान करेंगे तो हमें वह विश्वासयोग्य परमेश्वर का पुत्र मिलेगा जो हमें उसके परिवार में होकर संसार में अपने जीवन को विश्वासयोग्यता से व्यतीत करने का साहस और सामर्थ्य देता है। - आर्थर जैक्सन

प्रभु यीशु पर ध्यान लगाए रखने से हम जीवन की सभी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।

और विश्वास के कर्ता और सिद्ध करने वाले यीशु की ओर ताकते रहें; जिसने उस आनन्द के लिये जो उसके आगे धरा था, लज्ज़ा की कुछ चिन्‍ता न कर के, क्रूस का दुख सहा; और सिंहासन पर परमेश्वर के दाहिने जा बैठा। इसलिये उस पर ध्यान करो, जिसने अपने विरोध में पापियों का इतना वाद-विवाद सह लिया कि तुम निराश हो कर हियाव न छोड़ दो। - इब्रानियों 12:2-3

बाइबल पाठ: इब्रानियों 3:1-6
इब्रानियों 3:1 सो हे पवित्र भाइयों तुम जो स्‍वर्गीय बुलाहट में भागी हो, उस प्रेरित और महायाजक यीशु पर जिसे हम अंगीकार करते हैं ध्यान करो।
इब्रानियों 3:2 जो अपने नियुक्त करने वाले के लिये विश्वास योग्य था, जैसा मूसा भी उसके सारे घर में था।
इब्रानियों 3:3 क्योंकि वह मूसा से इतना बढ़ कर महिमा के योग्य समझा गया है, जितना कि घर का बनाने वाला घर से बढ़ कर आदर रखता है।
इब्रानियों 3:4 क्योंकि हर एक घर का कोई न कोई बनाने वाला होता है, पर जिसने सब कुछ बनाया वह परमेश्वर है।
इब्रानियों 3:5 मूसा तो उसके सारे घर में सेवक के समान विश्वास योग्य रहा, कि जिन बातों का वर्णन होने वाला था, उन की गवाही दे।
इब्रानियों 3:6 पर मसीह पुत्र के समान उसके घर का अधिकारी है, और उसका घर हम हैं, यदि हम साहस पर, और अपनी आशा के घमण्‍ड पर अन्‍त तक दृढ़ता से स्थिर रहें।

एक साल में बाइबल: 
  • 1 राजाओं 6-7
  • लूका 20:27-47