ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

बढ़ाने वाला



      एक दिन सड़क से हमारे घर अन्दर आने वाले रास्ते के किनारे पर दिखने वाले कुछ पीले रंग ने मेरा ध्यान आकर्षित किया, वहां दो बड़े पत्थरों के बीच छः नर्गिस के फूल खिल रहे थे। न तो मैंने उनको वहां लगाया था, न ही उन्हें कोई खाद डाली, न उनकी देखभाल की या पानी डाला, इसलिए मुझे समझ नहीं आया कि हमारे आँगन में वे फूल कैसे उग आए।

      परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रभु यीशु ने बीज के अंकुरित होने और बढ़ने के दृष्टांत के द्वारा आत्मिक बढ़ोतरी के रहस्य को समझाया। प्रभु ने परमेश्वर के राज्य की भूमि पर डाले गए बीज से तुलना की (मरकुस 4:26)। जिसने बीज डाला उसने भूमि को तैयार करने के लिए जो कुछ आवश्यक था वह किया होगा। परन्तु प्रभु यीशु ने कहा, की वह बीज अंकुरित हुआ और बढ़ा, चाहे वह बीज बोने वाला उसके उगने और बढ़ने की प्रक्रिया को समझ सका अथवा नहीं (पद 27-28); और अंततः भूमि के स्वामी को उस फसल से लाभ पहुंचा (पद 29)। वह लाभ उसके द्वारा कुछ करने या न करने पर, या भूमि के अन्दर बीजों में होने वाले परिवर्तनों एवं प्रक्रियाओं की समझ रखने पर निर्भर नहीं था।

      जैसे मेरे आँगन में वे नर्गिस के फूल खिलने लगे, वैसे ही प्रभु यीशु द्वारा दिए गए दृष्टान्त में वे बीज भी विकसित होते गए, परमेश्वर के समय, और परमेश्वर द्वारा बढ़ाए जाने के अनुसार। हम चाहे व्यक्तिगत आत्मिक उन्नति की बात करें, या मसीह के आगमन तक चर्च की बढ़ोतरी होते रहने की बात करें, प्रभु के रहस्यमय कार्य हमारी योग्यताओं या उसके कार्यों के विषय हमारी समझ पर निर्भर नहीं करते हैं। फिर भी परमेश्वर हमें आमंत्रित करता है कि हम उस बढ़ाने वाले परमेश्वर को जानें, उसकी सेवा, और उसकी स्तुति और आराधना करें, तथा जिस आत्मिक परिपक्वता को वह हमारे अन्दर बढ़ाता है, उसके लाभ को लें तथा औरों तक पहुंचाएं। - क्सोक्टिल डिक्सन

उसके लोगों तथा राज्य की बढ़ोतरी होने की महिमा परमेश्वर ही की है।

मैं ने लगाया, अपुल्लोस ने सींचा, परन्तु परमेश्वर ने बढ़ाया। इसलिये न तो लगाने वाला कुछ है, और न सींचने वाला, परन्तु परमेश्वर जो बढ़ाने वाला है। - 1 कुरिन्थियों 3:6-7

बाइबल पाठ: मरकुस 4:26-29
मरकुस 4:26 फिर उसने कहा; परमेश्वर का राज्य ऐसा है, जैसे कोई मनुष्य भूमि पर बीज छींटे।
मरकुस 4:27 और रात को सोए, और दिन को जागे और वह बीज ऐसे उगे और बढ़े कि वह न जाने।
मरकुस 4:28 पृथ्वी आप से आप फल लाती है पहिले अंकुर, तब बाल, और तब बालों में तैयार दाना।
मरकुस 4:29 परन्तु जब दाना पक जाता है, तब वह तुरन्त हंसिया लगाता है, क्योंकि कटनी आ पहुंची है।

एक साल में बाइबल: 
  • न्यायियों 1-3
  • लूका 4:1-30