ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 2 नवंबर 2020

सहायता

 

         मैं अपनी एक सहेली के साथ, जो समुद्र तट पर रहती है, फोन पर बात कर रही थी और मुझे कुछ समुद्री चिड़ियों की आवाजें सुनाई दीं, जिन्हें सुनकर मैं आनन्दित हुई। परन्तु मेरी सहेली उन चिड़ियों से बहुत परेशान थी, और उस ने उन्हें “दुष्ट प्राणी” कहा। मैं लंडन में रहती हूँ, इसलिए मैं भी लोमड़ियों के बारे में ऐसा ही सोचती हूँ। मुझे वे आकर्षक पशु नहीं परन्तु इधर-उधर फिरकर गंदगी करते और फैलाते रहने वाले पशु लगते हैं।

         लोमड़ियों का उल्लेख परमेश्वर के वचन बाइबल में श्रेष्ठगीत की पुस्तक में आया है, जो पुराने नियम की एक प्रेम गाथा है, जिसमें पति और पत्नी के मध्य प्रेम संबंध के बारे में लिखा गया है। कुछ बाइबल व्याख्या कर्ताओं का मानना है कि यह प्रेम गाथा आलंकारिक रीति से परमेश्वर और उसके लोगों के मध्य के प्रेम को भी दिखाती है। इस प्रसंग में, वधु छोटी-छोटी लोमड़ियों के बारे में सचेत करती है, और वर से कहती है कि उन लोमड़ियों को पकड़ ले, क्योंकि वे लोमड़ियाँ उसकी अंगूर के बारी को नष्ट कर देती हैं। वधु जब अपने वैवाहिक जीवन के भविष्य के बारे में विचार कर रही है, तो वह नहीं चाहती है कि कोई भी हानिकारक जीव उनके प्रेम संबंध में विघ्न डाले।

         परमेश्वर के साथ हमारे संबंधों में कौन सी “लोमड़ियाँ” विघ्न डाल सकती हैं? मेरे लिए तो, जब मैं बहुत सी बातों के लिए लोगों से “हाँ” कह देती हूँ, तो यह फिर निभाना अरुचिकर और कठिन हो जाता है। या, जब अपने संबंधों को लेकर किसी के साथ कुछ तनाव या अनबन होती है तो मैं खिसियाने लगती हूँ, या क्रोधित, अथवा कुण्ठित हो जाती हूँ। मैं परमेश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि इन, और इस प्रकार की “लोमड़ियों” के प्रभाव को सीमित करे – जिन्हें मैंने अपने जीवन में घुस आने दिया है – और प्रभु परमेश्वर के मार्गदर्शन के साथ मुझे उसके प्रेम और भरोसे का भी अनुभव होता है; मुझे आभास होता है कि वह मेरे साथ है, मुझे सही दिशा दिखा रहा है।

         आपका क्या हाल है? आप भी परमेश्वर से सहायता  ले सकते हैं, अपने जीवन से उन “लोमड़ियों” को भगाने के लिए जो उस के साथ आपके संबंधों में विघ्न डाल रही हैं – वह कृपालु परमेश्वर पिता सहायता करने के लिए सदा तत्पर और तैयार है। - एमी बाउचर पाई

 

परमेश्वर, उसके साथ हमारे संबंधों को सुरक्षित बनाए रख सकता है।


इस कारण मैं इन दुखों को भी उठाता हूं, पर लजाता नहीं, क्योंकि मैं उसे जिस की मैं ने प्रतीति की है, जानता हूं; और मुझे निश्चय है, कि वह मेरी थाती की उस दिन तक रखवाली कर सकता है। - 2 तीमुथियुस 1:12

बाइबल पाठ: श्रेष्ठगीत 2:14-17

श्रेष्ठगीत 2:14 हे मेरी कबूतरी, पहाड़ की दरारों में और टीलों के कुञ्ज में तेरा मुख मुझे देखने दे, तेरा बोल मुझे सुनने दे, क्योंकि तेरा बोल मीठा, और तेरा मुख अति सुन्दर है।

श्रेष्ठगीत 2:15 जो छोटी लोमडिय़ां दाख की बारियों को बिगाड़ती हैं, उन्हें पकड़ ले, क्योंकि हमारी दाख की बारियों में फूल लगे हैं।

श्रेष्ठगीत 2:16 मेरा प्रेमी मेरा है और मैं उसकी हूं, वह अपनी भेड़-बकरियां सोसन फूलों के बीच में चराता है।

श्रेष्ठगीत 2:17 जब तक दिन ठण्डा न हो और छाया लम्बी होते होते मिट न जाए, तब तक हे मेरे प्रेमी उस चिकारे तथा जवान हरिण के समान बन जो बेतेर के पहाड़ों पर फिरता है।

 

एक साल में बाइबल: 

  • यिर्मयाह 27-29
  • तीतुस 3