ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

रविवार, 21 मार्च 2021

हस्तकला

 

          मेरी दादी, मुन्ना, सिलाई की कार्य करने में बहुत निपुण थीं, और अपने निवासस्थान में उन्होंने अनेकों प्रतियोगिताएँ भी जीती थीं। मेरे जीवन भर, मेरे हर विशेष अवसर पर उन्होंने मुझे कोई न कोई उपहार दिया, प्रत्येक उनकी हस्तकला का सुन्दर नमूना। मेरे हाई-स्कूल उत्तीर्ण करने पर महीन और चिकने ऊन से बना एक गहरे जामुनी रंग का एक स्वेटर। मेरे विवाह पर एक विशेष फिरोजी रज़ाई। उनके हर उपहार के किसी एक कोने में उनके हाथों से कढ़ाई करके लिखा होता था “मुन्ना द्वारा तुम्हारे लिए अपने हाथों से बनाया हुआ।” कढ़ाई किया गया उनका प्रत्येक शब्द मुझे मेरे प्रति मेरी दादी के प्रेम का एहसास करवाता था, और मेरे उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरे प्रति उनके विश्वास का प्रबल कथन था।

          परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रेरित पौलुस ने इफिसुस के मसीही विश्वासियों को संसार में उनके होने के उद्देश्य के बारे में लिखा, और उन्हें बताया कि वे “क्योंकि हम उसके बनाए हुए हैं; और मसीह यीशु में उन भले कामों के लिये सृजे गए जिन्हें परमेश्वर ने पहिले से हमारे करने के लिये तैयार किया” (इफिसियों 2:10)। यहाँ पर “उसके बनाए गए” किसी उत्कृष्ट कलाकृति या कला के उत्तम उदाहरण को दिखाता है। पौलुस आगे वर्णन करता है कि परमेश्वर द्वारा अपनी हस्तकला द्वारा हमें बनाना, हमारे द्वारा उसके भले कार्यों की हस्तकला – अर्थात प्रभु यीशु मसीह के द्वारा परमेश्वर के साथ हमारे बहाल किए गए संबंधों के चिह्नों को प्रदर्शित करेगा, जो संसार में परमेश्वर की महिमा के कारण ठहरेंगे। हम कभी भी अपने ही किन्हीं प्रयासों या भले कर्मों के द्वारा उद्धार नहीं पा सकते हैं, परन्तु जब परमेश्वर अपने हाथों से हमें अपने उद्देश्यों के लिए बनाता है, तो वह औरों को अपने महान प्रेम के निकट लाने के लिए हमें प्रयोग कर सकता है।

          मेरी दादी मुन्ना, कढ़ाई करने के लिए सुई-धागे के साथ कपड़े पर झुकी हुई, मेरे लिए चीजों को बनाती रही, जो मेरे प्रति उसके प्रेम की अभिव्यक्ति भी थे, और उनकी अभिलाषा भी कि मैं इस पृथ्वी पर होने के अपने उद्देश्य को समझ सकूँ। परमेश्वर भी, हमारे हृदयों में अपने हाथों से अपने प्रेम और उद्देश्य को सिल देता है जिससे हम स्वयं ही उसे अनुभव कर सकें, और उसकी इस हस्तकला को औरों को दिखा सकें। - एलिसा मॉर्गन

 

पिता परमेश्वर मुझे अपनी हस्तकला का नमूना बनाने के लिए धन्यवाद; 

मेरी सहायता करने कि मैं इसे संसार को दिखा सकूँ।


क्योंकि जब उसके सन्तान मेरा काम देखेंगे, जो मैं उनके बीच में करूंगा, तब वे मेरे नाम को पवित्र मानेंगे, और इस्राएल के परमेश्वर का अति भय मानेंगे। - यशायाह 29:23

बाइबल पाठ: इफिसियों 2:1-10

इफिसियों 2:1 और उसने तुम्हें भी जिलाया, जो अपने अपराधों और पापों के कारण मरे हुए थे।

इफिसियों 2:2 जिन में तुम पहिले इस संसार की रीति पर, और आकाश के अधिकार के हाकिम अर्थात उस आत्मा के अनुसार चलते थे, जो अब भी आज्ञा न मानने वालों में कार्य करता है।

इफिसियों 2:3 इन में हम भी सब के सब पहिले अपने शरीर की लालसाओं में दिन बिताते थे, और शरीर, और मन की मनसाएं पूरी करते थे, और और लोगों के समान स्वभाव ही से क्रोध की सन्तान थे।

इफिसियों 2:4 परन्तु परमेश्वर ने जो दया का धनी है; अपने उस बड़े प्रेम के कारण, जिस से उसने हम से प्रेम किया।

इफिसियों 2:5 जब हम अपराधों के कारण मरे हुए थे, तो हमें मसीह के साथ जिलाया; (अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है।)

इफिसियों 2:6 और मसीह यीशु में उसके साथ उठाया, और स्वर्गीय स्थानों में उसके साथ बैठाया।

इफिसियों 2:7 कि वह अपनी उस कृपा से जो मसीह यीशु में हम पर है, आने वाले समयों में अपने अनुग्रह का असीम धन दिखाए।

इफिसियों 2:8 क्योंकि विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है, और यह तुम्हारी ओर से नहीं, वरन परमेश्वर का दान है।

इफिसियों 2:9 और न कर्मों के कारण, ऐसा न हो कि कोई घमण्ड करे।

इफिसियों 2:10 क्योंकि हम उसके बनाए हुए हैं; और मसीह यीशु में उन भले कामों के लिये सृजे गए जिन्हें परमेश्वर ने पहिले से हमारे करने के लिये तैयार किया।

 

एक साल में बाइबल: 

  • यहोशू 7-9
  • लूका 1:21-38