ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

घर

 

         हमारी एक पारिवारिक मित्र, पैट्सी का हाल ही में देहांत हो गया; वह जीवन यापन के लिए लोगों को घर बेचा करती थी। मैं और मेरी पत्नी, सू, उसके जीवन के बारे में वार्तालाप कर रहे थे, और सू ने ध्यान दिलाया कि पैट्सी घर बेचने के साथ ही लोगों को प्रभु यीशु मसीह के बारे में भी बताती थी, और कुछ वर्ष पहले उसके द्वारा प्रभु में आया हुआ एक व्यक्ति हमारा अच्छा पारिवारिक मित्र भी बन गया था। यह स्मरण करना बहुत उत्साहवर्धक था कि पैट्सी न केवल इस पृथ्वी पर लोगों को रहने के लिए घर उपलब्ध करवाती थी, वरन वह उनकी इसमें भी सहायता करती थी कि उनके पास उनके अनन्त जीवन के लिए भी रहने का स्थान हो।

         परमेश्वर के वचन बाइबल में हम पाते हैं कि जब प्रभु यीशु समस्त मानव जाति के उद्धार का मार्ग तैयार करने के लिए क्रूस पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तब उन्होंने अपने शिष्यों से कहा,मेरे पिता के घर में बहुत से रहने के स्थान हैं, यदि न होते, तो मैं तुम से कह देता क्योंकि मैं तुम्हारे लिये जगह तैयार करने जाता हूं” और उन्हें आश्वस्त किया कि उन सभी के लिए जिन्होंने प्रभु पर विश्वास किया है, रहने के लिए पिता के घर में बहुत सा स्थान होगा (यूहन्ना 14:2)।

         हम सभी को इस जीवन में रहने के लिए एक अच्छा घर होना पसंद है – एक विशेष स्थान जहाँ हम और हमारे परिवार जन विश्राम कर सकते हैं, खा-पी सकते हैं, और एक-दूसरे के साथ संगति में आनन्द तथा आराम के साथ रह सकते हैं। परन्तु विचार कीजिए कि कितना अद्भुत होगा जब हम परलोक के जीवन में प्रवेश करेंगे और पाएँगे कि परमेश्वर ने हमारे लिए पहले से ही हमारे अनन्त निवास स्थान, हमारे स्थाई घर का सारा इंतज़ाम करके रखा हुआ है। हम परमेश्वर की स्तुति करें कि वह हमें प्रभु यीशु में लाए गए हमारे विश्वास में होकर बहुतायत का जीवन देता है (यूहन्ना 10:10), जिसमें हमारे साथ उसकी सदा रहने वाली उपस्थिति भी सम्मिलित है; और इस जीवन के बाद हम अनन्त काल तक उसके साथ उस स्थान पर रहेंगे जो वह हमारे लिए अब तैयार कर रहा है (14:3)।

         परमेश्वर ने जो हम मसीही विश्वासियों के लिए तैयार किया है, उसपर विचार करने से हम पैट्सी के समान ही औरों को भी न केवल इस संसार के घर वरन उनके अनन्तकाल के घर उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत रह सकते हैं। - डेव ब्रैनन

 

आज आप किस के साथ उनके अनन्तकाल के घर के विषय 

और वहाँ पहुँचने के मार्ग के बारे में बात कर सकते हैं?


[प्रभु यीशु ने कहा:] द्वार मैं हूं: यदि कोई मेरे द्वारा भीतर प्रवेश करे तो उद्धार पाएगा और भीतर बाहर आया जाया करेगा और चारा पाएगा। चोर किसी और काम के लिये नहीं परन्तु केवल चोरी करने और घात करने और नष्ट करने को आता है। मैं इसलिये आया कि वे जीवन पाएं, और बहुतायत से पाएं। - यूहन्ना 10:9-10

बाइबल पाठ: यूहन्ना 14:1-6

यूहन्ना 14:1 तुम्हारा मन व्याकुल न हो, तुम परमेश्वर पर विश्वास रखते हो मुझ पर भी विश्वास रखो।

यूहन्ना 14:2 मेरे पिता के घर में बहुत से रहने के स्थान हैं, यदि न होते, तो मैं तुम से कह देता क्योंकि मैं तुम्हारे लिये जगह तैयार करने जाता हूं।

यूहन्ना 14:3 और यदि मैं जा कर तुम्हारे लिये जगह तैयार करूं, तो फिर आकर तुम्हें अपने यहां ले जाऊंगा, कि जहां मैं रहूं वहां तुम भी रहो।

यूहन्ना 14:4 और जहां मैं जाता हूं तुम वहां का मार्ग जानते हो।

यूहन्ना 14:5 थोमा ने उस से कहा, हे प्रभु, हम नहीं जानते कि तू हां जाता है तो मार्ग कैसे जानें?

यूहन्ना 14:6 यीशु ने उस से कहा, मार्ग और सच्चाई और जीवन मैं ही हूं; बिना मेरे द्वारा कोई पिता के पास नहीं पहुंच सकता।

 

एक साल में बाइबल: 

  • दानिय्येल 8-10
  • 3 यूहन्ना