एक लड़का, जौनाथन, मस्तिष्क के एक ऐसे रोग के
साथ पैदा हुआ था, जिसके कारण वह बोल नहीं सकता था, अपने आप को व्यक्त नहीं कर सकता
था। परन्तु उसकी माँ ने हार नहीं मानी, और वह प्रयास करती रही कि किसी प्रकार वह
उसे अपने आप को व्यक्त करना सिखा सके। वह दस वर्ष का था जब उसकी माँ की समझ में
आया कि वह अपनी आँखों और अक्षरों की एक पटिया की सहायता से अपनी बात व्यक्त कर
सकता है। एक बार जब उसे यह समझ मिल गई तो वह मुक्त हो गया, अपने आप को व्यक्त करने
लग गया, उसकी माँ कहती है, “वह मुक्त हो गया, अब हम उस से कुछ भी पूछ सकते हैं।”
जौनाथन अब पढ़ता है, लिखता है, कविता भी लिखता है, सब अपनी आँखों के संकेत के
द्वारा। जब जौनाथन से पूछा गया कि अपने परिवार और मित्र जनों के साथ ‘बात’ कर पाना
कैसा लगता है, तो उसने कहा, “उन्हें यह बता पाना कि मैं उन्हें प्रेम करता हूँ, अद्भुत
है।”
जौनाथन की कहानी बहुत दिल को छू लेने वाली
है, और मुझे इस पर विचार करने के लिए बाध्य करती है कि परमेश्वर किस प्रकार से
हमें पाप के बंधनों से मुक्त करता है। जैसा कि परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रेरित
पौलुस ने कुलुस्से के मसीही विश्वासियों को अपनी पत्री में लिखा, एक समय था जब हम
परमेश्वर की उपस्थिति से निष्कासित थे (कुलुस्सियों 1:21); हम अपने पापमय व्यवहार
के कारण उसके विरोधी थे, परन्तु क्रूस पर मसीह की मृत्यु और उसके मृतकों में से
पुनरुत्थान के कारण अब हम परमेश्वर के सामने पवित्र करके प्रस्तुत किए जाते हैं
(पद 22)। अब हम प्रभु के योग्य जीवन व्यतीत कर सकते हैं, उसके ज्ञान और निकटता में
बढ़ सकते हैं, उसके लिए फल ला सकते हैं (आयतें 10-11)।
हम अपने मुक्त किए गए कंठ को परमेश्वर की
स्तुति करने और उसके सुसमाचार को लोगों के साथ बाँटने के लिए प्रयोग कर सकते हैं,
जिससे और लोग भी पाप से बंधे न रहें, वे भी मुक्त हो जाएँ। - एमी बाउचर पाई
प्रभु हमें
हमारे पाप की कैद से मुक्त करता है।
इसलिये जब कि
लड़के मांस और लोहू के भागी हैं, तो वह आप भी उन के समान उन
का सहभागी हो गया; ताकि मृत्यु के द्वारा उसे जिसे मृत्यु पर
शक्ति मिली थी, अर्थात शैतान को निकम्मा कर दे। और जितने
मृत्यु के भय के मारे जीवन भर दासत्व में फंसे थे, उन्हें
छुड़ा ले। - इब्रानियों 2:14-15
बाइबल पाठ:
कुलुस्सियों 1:13-23
कुलुस्सियों
1:13 उसी ने हमें अन्धकार के वश से छुड़ाकर अपने प्रिय पुत्र के राज्य में प्रवेश
कराया।
कुलुस्सियों
1:14 जिस में हमें छुटकारा अर्थात पापों की क्षमा प्राप्त होती है।
कुलुस्सियों
1:15 वह तो अदृश्य परमेश्वर का प्रतिरूप और सारी सृष्टि में पहिलौठा है।
कुलुस्सियों
1:16 क्योंकि उसी में सारी वस्तुओं की सृष्टि हुई, स्वर्ग
की हो अथवा पृथ्वी की, देखी या अनदेखी, क्या सिंहासन, क्या प्रभुतांए, क्या प्रधानताएं, क्या अधिकार, सारी वस्तुएं उसी के द्वारा और उसी के लिये सृजी गई हैं।
कुलुस्सियों
1:17 और वही सब वस्तुओं में प्रथम है, और सब वस्तुएं उसी
में स्थिर रहती हैं।
कुलुस्सियों
1:18 और वही देह, अर्थात कलीसिया का सिर है; वही आदि है और मरे हुओं में से जी उठने वालों में पहिलौठा कि सब बातों में
वही प्रधान ठहरे।
कुलुस्सियों
1:19 क्योंकि पिता की प्रसन्नता इसी में है कि उस में सारी परिपूर्णता वास करे।
कुलुस्सियों
1:20 और उसके क्रूस पर बहे हुए लोहू के द्वारा मेल मिलाप कर के, सब वस्तुओं का उसी के द्वारा से अपने साथ मेल कर ले चाहे वे पृथ्वी पर की
हों, चाहे स्वर्ग में की।
कुलुस्सियों
1:21 और उसने अब उसकी शारीरिक देह में मृत्यु के द्वारा तुम्हारा भी मेल कर लिया
जो पहिले निकाले हुए थे और बुरे कामों के कारण मन से बैरी थे।
कुलुस्सियों
1:22 ताकि तुम्हें अपने सम्मुख पवित्र और निष्कलंक, और
निर्दोष बनाकर उपस्थित करे।
कुलुस्सियों
1:23 यदि तुम विश्वास की नेव पर दृढ़ बने रहो, और उस
सुसमाचार की आशा को जिसे तुम ने सुना है न छोड़ो, जिस का
प्रचार आकाश के नीचे की सारी सृष्टि में किया गया; और जिस
का मैं पौलुस सेवक बना।
एक साल में बाइबल:
- अय्यूब 8-10
- प्रेरितों 8:26-40