डिस्कवर पत्रिका का एक संपादक, स्टीफन कास दृढ़ निश्चय था कि वह उसके
जीवन की कुछ अदृश्य बातों के विषय और खोज-बीन करेगा। न्यू-यॉर्क शहर में अपने दफतर
की ओर जाते हुए वह सोच रहा था, “यदि मैं
एम्पायर स्टेट बिलडिंग के ऊपर लगे अनेकों टी.वी. तथा रेडियो एंटीनाओं से निकलने
वाली रेडियो तरंगों को देखने पाऊँ, तो वह एक ऐसी बहुरंगी और
हिलती हुई रौशनी के समान होगा जो सारे शहर को प्रज्वलित करती है। उसे यह एहसास था कि
वह रेडियो, टी.वी., और वाई-फाई सिग्नलों की अदृश्य
इलैक्ट्रो-मैगनेटिक तरंगों से घिरा हुआ था।
परमेश्वर के वचन बाइबल में एलिशा
के सेवक ने एक प्रातः एक अन्य प्रकार की अदृश्य वास्तविकता के बारे में सीखा – अदृश्य
संसार के विषय। एक प्रातः जब वह सो कर उठा तो उसे और उसके स्वामी को अराम की
सेनाओं ने घेर रखा था। जहाँ तक उसकी दृष्टि जाती थी, शकतीशाली घोड़ों पर सवार सैनिक थे (2 राजाओं 6:15)। वह सेवक तो
भयभीत था, किन्तु एलिशा निश्चिन्त था,
क्योंकि उसे तो उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए घेरे हुए स्वर्गदूतों की सेना
दिखाई दे रही थी। उसने अपने सेवक से कहा, “मत डर;
क्योंकि जो हमारी ओर हैं, वह उन से अधिक हैं,
जो उनकी ओर हैं” (पद 16)। फिर एलिशा ने
परमेश्वर से प्रार्थना की, कि उसके सेवक की आँखें भी खोल दे
जिससे कि वह देख सके कि प्रभु ने उनके शत्रुओं को घेरे में ले रखा था, और सारी परिस्थिति
प्रभु ही के नियंत्रण में थी।
क्या कभी आप अपने आप को
पराजित और किसी अन्य के वश में अनुभव करते हो? कभी न भूलें कि हर परिस्थिति, हर बात
परमेश्वर की निगरानी में है, और वही सर बात को निर्देशित
करता है, सभी पर नियंत्रण रखता है; तथा “क्योंकि वह अपने दूतों
को तेरे निमित्त आज्ञा देगा, कि जहां कहीं तू जाए वे तेरी रक्षा
करें” (भजन 91:11)। -
पोह फैंग चिया
मत डर; हमारा
प्रभु सदा हमारे साथ, हमारे पक्ष में बना रहता है।
परन्तु जो यहोवा की बाट जोहते हैं, वे नया बल प्राप्त करते जाएंगे, वे उकाबों के समान उड़ेंगे, वे दौड़ेंगे और श्रमित
न होंगे, चलेंगे और थकित न होंगे। - यशायाह 40:31
बाइबल पाठ: 2 राजाओं 6:8-17
2 राजा 6:8 और अराम का राजा इस्राएल से युद्ध कर रहा था, और सम्मति कर के अपने कर्मचारियों से
कहा, कि अमुक स्थान पर मेरी छावनी होगी।
2 राजा 6:9 तब परमेश्वर के भक्त ने इस्राएल के राजा के पास कहला भेजा, कि चौकसी कर और अमुक स्थान से हो कर न
जाना क्योंकि वहां अरामी चढ़ाई करने वाले हैं।
2 राजा 6:10 तब इस्राएल के राजा ने उस स्थान को, जिसकी चर्चा कर के परमेश्वर के भक्त ने उसे चिताया था,
भेज कर, अपनी रक्षा की; और
उस प्रकार एक दो बार नहीं वरन बहुत बार हुआ।
2 राजा 6:11 इस कारण अराम के राजा का मन बहुत घबरा गया; सो उसने अपने कर्मचारियों को बुला कर
उन से पूछा, क्या तुम मुझे न बताओगे कि हम लोगों में से कौन इस्राएल
के राजा की ओर का है? उसके एक कर्मचारी ने कहा, हे मेरे प्रभु! हे राजा! ऐसा नहीं,
2 राजा 6:12 एलिशा जो इस्राएल में भविष्यद्वक्ता है, वह इस्राएल के राजा को वे बातें भी बताया
करता है, जो तू शयन की कोठरी में बोलता है।
2 राजा 6:13 राजा ने कहा, जा
कर देखो कि वह कहां है, तब मैं भेज कर उसे पकड़वा मंगाऊंगा। और
उसको यह समाचार मिला कि वह दोतान में है।
2 राजा 6:14 तब उसने वहां घोड़ों और रथों समेत एक भारी दल भेजा, और उन्होंने रात को आकर नगर को घेर लिया।
2 राजा 6:15 भोर को परमेश्वर के भक्त का टहलुआ उठा और निकल कर क्या देखता है कि
घोड़ों और रथों समेत एक दल नगर को घेरे हुए पड़ा है। और उसके सेवक ने उस से कहा, हाय! मेरे स्वामी, हम क्या करें?
2 राजा 6:16 उसने कहा, मत
डर; क्योंकि जो हमारी ओर हैं, वह उन से
अधिक हैं, जो उनकी ओर हैं।
2 राजा 6:17 तब एलिशा ने यह प्रार्थना की, हे यहोवा, इसकी
आंखें खोल दे कि यह देख सके। तब यहोवा ने सेवक की आंखें खोल दीं, और जब वह देख सका, तब क्या देखा, कि एलिशा के चारों ओर का पहाड़ अग्निमय घोड़ों और रथों से भरा हुआ है।
एक साल में बाइबल:
- अय्यूब 41-42
- प्रेरितों 16:22-40