हम
चर्च से लौट रहे थे, और हमारी छोटी बेटी गाड़ी की पिछली सीट पर बैठी बिस्कुट खा रही
थी, जबकि हमारे अन्य बच्चे उससे आग्रह कर रहे थे कि वह अपने बिस्कुट उनके साथ भी
बाँटे, जिसके लिए वह कतई राज़ी नहीं हो रही थी। मैंने उस से पूछा, “तुमने आज सन्डे
स्कूल क्लास में क्या सीखा?” उसने बताया कि उन्होंने प्रभु यीशु द्वारा पांच रोटी
और दो मछली द्वारा पांच हज़ार को खिलाए जाने की कहानी सीखी (यूहन्ना 6:1-13), और
फिर रोटी और मछली रखने के लिए एक छोटी टोकरी भी बनाई।
मैंने
इस बात को उपयोग करके उसे उदार होना सिखाने के लिए अपनी बेटी से कहा, “उस छोटे
लड़के ने जो यह कार्य किया क्या वह बहुत अच्छा नहीं था? वैसे ही क्यों न वह भी अपने
बिस्कुट अपने भाई-बहिनों से बांटे?” तुरंत ही उसने उत्तर दिया, “नहीं मामा” और
मेरे बहुत प्रोत्साहित करने के बाद भी वह अपने बिस्कुट बांटने को तैयार नहीं हुई।
उसका तर्क था कि उसके पास इतने बिस्कुट हैं ही नहीं जो सबके लिए प्रयाप्त हो
सकेंगे।
औरों
के साथ बाँटना कठिन होता है; जो हमारे पास है और हमें दिखाई दे रहा है उसे ही अपने
लिए थामे रहना सहज होता है। हम भी मेरी बेटी और संसार के अधिकाँश लोगों के समान यही
हिसाब लगाते हैं कि जो हमारे पास है वह सब के लायक पर्याप्त नहीं है, और इसलिए यदि
हम उसे बाँट देंगे तो न हमारे पास प्रयाप्त रहेगा और न ही औरों को पर्याप्त
मिलेगा।
परमेश्वर
के वचन बाइबल में पौलुस हमें स्मरण करवाता है कि हमारे पास जो कुछ भी है वह हमें
परमेश्वर से ही मिला है, जो हमें और भी फलवन्त करना चाहता है, और चाहता है की हम
उदार बनें (2 कुरिन्थियों 9:10-11)। स्वर्ग का गणित पृथ्वी के गणित से बहुत भिन्न
है; स्वर्ग के गणित के अनुसार, बाँटने से बढ़ोतरी होती है, और देने से बहुतायत आती
है। हम निःसंकोच होकर और आनन्द के साथ उदार होकर बाँट सकते हैं, क्योंकि परमेश्वर
ने हमारी देखभाल का वायदा किया है, और जैसे हम औरों के प्रति उदार होंगे, वह भी
हमारे प्रति उदार बनेगा। - लीसा सामरा
जब हम यह विश्वास करते हैं की परमेश्वर भला
है,
तो हमें उसकी भलाइयों को उदारता के साथ औरों के साथ बाँटना चाहिए।
परन्तु तू अपने परमेश्वर यहोवा को स्मरण
रखना, क्योंकि वही है जो तुझे सम्पति प्राप्त करने का सामर्थ्य
इसलिये देता है, कि जो वाचा उसने तेरे पूर्वजों से शपथ खाकर
बान्धी थी उसको पूरा करे, जैसा आज प्रगट है। - व्यवस्थाविवरण
8:18
बाइबल पाठ: 2 कुरिन्थियों 9:10-15
2 Corinthians 9:10
सो जो बोने वाले को बीज, और भोजन के लिये रोटी देता है वह
तुम्हें बीज देगा, और उसे फलवन्त करेगा; और तुम्हारे धर्म के फलों को बढ़ाएगा।
2 Corinthians 9:11
कि तुम हर बात में सब प्रकार की उदारता के लिये जो हमारे द्वारा परमेश्वर का
धन्यवाद करवाती है, धनवान किए जाओ।
2 Corinthians 9:12
क्योंकि इस सेवा के पूरा करने से, न केवल पवित्र लोगों की
घटियां पूरी होती हैं, परन्तु लोगों की ओर से परमेश्वर का
बहुत धन्यवाद होता है।
2 Corinthians 9:13
क्योंकि इस सेवा से प्रमाण ले कर वे परमेश्वर की महिमा प्रगट करते हैं, कि तुम मसीह के सुसमाचार को मान कर उसके आधीन रहते हो, और उन की, और सब की सहायता करने में उदारता प्रगट
करते रहते हो।
2 Corinthians 9:14
ओर वे तुम्हारे लिये प्रार्थना करते हैं; और इसलिये कि तुम
पर परमेश्वर का बड़ा ही अनुग्रह है, तुम्हारी लालसा करते
रहते हैं।
2 Corinthians 9:15
परमेश्वर को उसके उस दान के लिये जो वर्णन से बाहर है, धन्यवाद
हो।
एक साल में बाइबल:
- लैव्यवस्था 25
- मरकुस 1:23-45