मेरे
माता-पिता का विवाह 1933 में हुआ जो आर्थिक महा-मंदी का समय था। मैं और मेरी पत्नि
तब जन्मे थे जब द्वितीय विश्व-युद्ध के पश्चात बच्चों के जन्म-दर में नाटकीय उछाल
आया था। हमारी चार बेटियों ने, सत्तर और अस्सी के दशकों के भिन्न-भिन्न वातावरण
में जन्म लिया। क्योंकि हम सब इतने भिन्न समयों और परिस्थितियों में जन्मे और बड़े
हुए, इसलिए इसमें अचंभे की कोई बात नहीं है कि अनेकों बातों के बारे में हम भिन्न
राय रखते हैं।
जीवन
के अनुभवों और और मूल्यों में पीढ़ियों के दृष्टिकोणों में बहुत अन्तर होते हैं।
यही बात प्रभु यीशु मसीह के अनुयायियों में भी देखी जाती है। किन्तु हम चाहे जैसे
भी वस्त्र पहनना या संगीत सुनना पसन्द करते हों, हमारा आत्मिक संबंध उन भिन्नताओं
से अधिक सुदृढ़ है।
परमेश्वर
के वचन बाइबल में भजन 145 परमेश्वर की स्तुति और प्रशंसा का एक महान भजन है जो
हमारे विश्वास के बंधनों को बताता है, “तेरे कामों की प्रशंसा और तेरे पराक्रम
के कामों का वर्णन, पीढ़ी पीढ़ी होता चला जाएगा” (पद 4)। आयु और अनुभवों की बहुत भिन्नता के बावजूद, हम प्रभु को आदर
देने के द्वारा साथ हो जाते हैं, और “वे तेरे राज्य की महिमा की चर्चा करेंगे,
और तेरे पराक्रम के विषय में बातें करेंगे”
(पद 11)।
हो
सकता है कि इन भिन्नताओं और व्यक्तिगत पसंदों के कारण हम विभाजित हों, परन्तु
प्रभु यीशु मसीह में लाए गए साझा विश्वास के कारण, परस्पर विश्वास, प्रोत्साहन, और
आराधना में हम एक साथ हो जाते हैं। हम चाहे किसी भी पीढ़ी के क्यों न हों, हम
एक-दूसरे से सीख सकते हैं और साथ मिलकर परमेश्वर को आदर और महिमा दे सकते हैं, “कि
वे आदमियों पर तेरे पराक्रम के काम और तेरे राज्य के प्रताप की महिमा प्रगट करें”
(पद 12)। - डेविड मैक्कैस्लैंड
परमेश्वर का राज्य सभी पीढ़ियों में सजीव और
सक्रीय बना रहता है।
हे परमेश्वर, तेरा
सिंहासन सदा सर्वदा बना रहेगा; तेरा राजदण्ड न्याय का है। -
भजन 45:6
बाइबल पाठ: भजन 145:1-13
Psalms 145:1 हे मेरे परमेश्वर, हे राजा, मैं तुझे सराहूंगा, और
तेरे नाम को सदा सर्वदा धन्य कहता रहूंगा।
Psalms 145:2 प्रति दिन मैं तुझ को धन्य
कहा करूंगा, और तेरे नाम की स्तुति सदा सर्वदा करता रहूंगा।
Psalms 145:3 यहोवा महान और अति स्तुति के
योग्य है, और उसकी बड़ाई अगम है।
Psalms 145:4 तेरे कामों की प्रशंसा और
तेरे पराक्रम के कामों का वर्णन, पीढ़ी पीढ़ी होता चला
जाएगा।
Psalms 145:5 मैं तेरे ऐश्वर्य की महिमा के
प्रताप पर और तेरे भांति भांति के आश्चर्यकर्मों पर ध्यान करूंगा।
Psalms 145:6 लोग तेरे भयानक कामों की
शक्ति की चर्चा करेंगे, और मैं तेरे बड़े बड़े कामों का
वर्णन करूंगा।
Psalms 145:7 लोग तेरी बड़ी भलाई का स्मरण
कर के उसकी चर्चा करेंगे, और तेरे धर्म का जयजयकार करेंगे।
Psalms 145:8 यहोवा अनुग्रहकारी और दयालु,
विलम्ब से क्रोध करने वाला और अति करूणामय है।
Psalms 145:9 यहोवा सभों के लिये भला है,
और उसकी दया उसकी सारी सृष्टि पर है।
Psalms 145:10 हे यहोवा, तेरी सारी सृष्टि तेरा धन्यवाद करेगी, और तेरे भक्त
लोग तुझे धन्य कहा करेंगे!
Psalms 145:11 वे तेरे राज्य की महिमा की
चर्चा करेंगे, और तेरे पराक्रम के विषय में बातें करेंगे;
Psalms 145:12 कि वे आदमियों पर तेरे
पराक्रम के काम और तेरे राज्य के प्रताप की महिमा प्रगट करें।
Psalms 145:13 तेरा राज्य युग युग का और
तेरी प्रभुता सब पीढ़ियों तक बनी रहेगी।
एक साल में बाइबल:
- भजन 51-53
- रोमियों 2