ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

रविवार, 8 मई 2011

नया गीत

नई चीज़ें आकर्षक होती हैं - हम नए समाचारों में ही रुचि रखते हैं, नया अखबार पढ़ते है पुराना नहीं, आपसी बातचीत में सामन्यतः नई घटनाओं की चर्चा होती है, खेल के नए आंकड़ों की चर्चा करते हैं, आदि।

यही बात परमेश्वर और हमारे संबंधों पर भी लागू होती है, परमेश्वर सदा हमारे लिए क्या क्या करता रहता है, उसके नए कार्यों का बोध हमें सदा रहना चाहिए। भजनकार ने परमेश्वर के अद्भुत कार्यों के ताज़ा एहसास की महत्वपूर्णता को पहचाना और कहा कि हमें सदा परमेश्वर की स्तुति में उसके नए नए कामों के वर्णन का नया गीत गाते रहना चाहिए। परमेश्वर ने जो कुछ बीते समय में भी हमारे लिए किया है, उसका भी एक ताज़ा एहसास हमारी स्तुति में रहना चाहिए। भजनकार ने आगे कहा कि परमेश्वर के नियंत्रण में सारी सृष्टि, वातावरण, आपसी संबंध और मनुष्य के प्रत्येक अनुभव हैं। जो उससे प्रेम रखते हैं, उनके प्रति वह अपनी विशेष देखभाल रखता है।

परमेश्वर के अनुग्रह की सामर्थ का सुसमाचार हमारे ’नए जन्म’ के साथ ही समाप्त नहीं हो गया। भजन ९६ के भजनकार के समान हम भी परमेश्वर के नित नए कार्यों से आनन्दित रह सकते हैं, क्योंकि परमेश्वर आज भी हमारे जीवनों में नए नए कार्य करता रहता है। उसके इन नए कार्यों को पहचानने के लिए हमें उसके साथ अपने संबंधों को ताज़ा रखना होगा, उसके साथ जो इस सदा बदलते संसार में भी स्थिर बना रहता है और प्रत्येक चीज़ को अपने नियंत्रण में रखता है।

परमेश्वर की हस्तकला सृष्टि और मनुष्यों में उसके गीतों द्वारा विदित है। - मार्ट डी हॉन


जो परमेश्वर की आशीशों का बोध रखता है, उसका हृदय सदा परमेश्वर के प्रति कृतज्ञ बना रहता है।

यहोवा के लि्ये एक नया गीत गाओ, हे सारी पृथ्वी के लोगों यहोवा के लिये गाओ! यहोवा के लिये गाओ, उसके नाम को धन्य कहो; दिन दिन उसके किए हुए उद्धार का शुभसमाचार सुनाते रहो। - भजन ९६:१, २


बाइबल पाठ: भजन ९६

Psa 96:1 यहोवा के लिये एक नया गीत गाओ, हे सारी पृथ्वी के लोगों यहोवा के लिये गाओ!
Psa 96:2 यहोवा के लिये गाओ, उसके नाम को धन्य कहो, दिन दिन उसके किए हुए उद्धार का शुभसमाचार सुनाते रहो।
Psa 96:3 अन्य जातियों में उसकी महिमा का, और देश देश के लोगों में उसके आश्चर्यकर्मों का वर्णन करो।
Psa 96:4 क्योंकि यहोवा महान और अति स्तुति के योग्य है; वह तो सब देवताओं से अधिक भय योग्य है।
Psa 96:5 क्योंकि देश देश के सब देवता तो मूरतें ही हैं, परन्तु यहोवा ही ने स्वर्ग को बनाया है।
Psa 96:6 उसके चारों और विभव और ऐश्वर्य है, उसके पवित्र स्थान में सामर्थ्य और शोभा है।
Psa 96:7 हे देश देश के कुलों, यहोवा का गुणानुवाद करो, यहोवा की महिमा और सामर्थ्य को मानो!
Psa 96:8 यहोवा के नाम की ऐसी महिमा करो जो उसके योग्य है; भेंट लेकर उसके आंगनों में आओ!
Psa 96:9 पवित्रता से शोभायमान होकर यहोवा को दण्डवत करो, हे सारी पृथ्वी के लोगों उसके साम्हने कांपते रहो!
Psa 96:10 जाति जाति में कहो, यहोवा राजा हुआ है! और जगत ऐसा स्थिर है, कि वह टलने का नहीं; वह देश देश के लोगों का न्याय सीधाई से करेगा।
Psa 96:11 आकाश आनन्द करे, और पृथ्वी मगन हो, समुद्र और उस में की सब वस्तुएं गरज उठें;
Psa 96:12 मैदान और जो कुछ उस में है, वह प्रफुल्लित हो, उसी समय वन के सारे वृक्ष जयजयकार करेंगे।
Psa 96:13 यह यहोवा के साम्हने हो, क्योंकि वह आने वाला है। वह पृथ्वी का न्याय करने को आने वाला है, वह धर्म से जगत का, और सच्चाई से देश देश के लोगों का न्याय करेगा।

एक साल में बाइबल:
  • २ राजा १९-२१
  • यूहन्ना ४:१-३०