उनका
नाम लंबा था, किन्तु उनकी आयु और भी बहुत लम्बी थी। मैडिलीन हैरियट ओर्र जैक्सन विलियम्स
101 वर्ष की आयु, और अपने दो पतियों से अधिक लम्बे समय तक जीवित रहीं। उनके
दोनों पति मसीही प्रचारक थे, और मैडिलीन मेरी दादी थीं, जिन्हें हम ‘मोम्मा’ ख कर संबोधित करते
थे। मैं और मेरे भाई-बहन उन्हें बहुत अच्छे से जानते थे, क्योंकि हम उन्हीं के घर
में रहा करते थे, जब तक कि उनके दूसरे विवाह के पश्चात उनके पति उन्हें अपने
साथ नहीं ले गए। तब भी वे हम से पचास मील दूर ही रहती थीं। हमारी दादी मसीही भजन
गाते रहने, धर्म की शिक्षाओं के पाठों को सिखाते रहने, प्यानों बजाने, और
परमेश्वर के भय में जीने वाली महिला थीं, और मुझ पर उनके इस मसीही विश्वास की गहरी
छाप पड़ी है।
परमेश्वर
के वचन बाइबल में 2 तिमुथियुस 1:3-7 के अनुसार, तिमुथियुस के जीवन पर उसकी
नानी लोइस और माता यूनीके की गहरी छाप पड़ी थी। उन दोनों महिलाओं का जीवन पवित्र
शास्त्र की शिक्षाओं में स्थापित था (पद 5; 2 तिमुथियुस 3:14-16), और
अन्ततः उनका यही विश्वास तिमुथियुस के जीवन में भी फला-फूला। परमेश्वर के वचन के
अनुसार की गई उसकी परवरिश न केवल उसके परमेश्वर के साथ संबंध का आधार थी, वरन उसके परमेश्वर
के लिए उपयोगी होने का बहुत महत्वपूर्ण कारण भी थी (1:6-7)।
जैसे
तिमुथियुस के समय में, वैसे ही आज भी और हमेशा ही, परमेश्वर विश्वासयोग्य लोगों,
महिलाओं और पुरुषों, को भावी पीढ़ियों पर छाप छोड़ने के लिए प्रयोग करता है।
हमारी प्रार्थनाएँ, शब्द, कार्य, और सेवकाई हमारे जीवन काल में भी और हमारे जीवन के
बाद भी प्रभु परमेश्वर के द्वारा बड़ी सामर्थ्य के साथ प्रयोग की जा सकती है।
इसीलिए आज भी मैं और मेरे भाई-बहनें उन बातों को स्मरण करते और दोहराते रहते हैं
जो हमें मोम्मा ने सिखाई थीं। मेरी प्रार्थना यही है कि मोम्मा की यह विरासत हमारे
साथ ही समाप्त न होने पाए, वरन आगे तक चलती चली जाए। - आर्थर जैक्सन
हे स्वर्गीय पिता, हमें अपनी जीवित विरासत के समान,
अपनी महिमा तथा औरों की उन्नति के लिए प्रयोग कर।
और ये आज्ञाएं जो मैं आज तुझ को सुनाता हूं वे तेरे मन
में बनी रहें; और तू इन्हें अपने बाल-बच्चों
को समझाकर सिखाया करना, और घर में बैठे, मार्ग पर चलते, लेटते, उठते, इनकी चर्चा किया करना। - व्यवस्थाविवरण
6:6, 7
बाइबल पाठ: 2 तिमुथियुस 1:3-7
2 तीमुथियुस 1:3 जिस परमेश्वर की सेवा मैं अपने बाप दादों
की रीति पर शुद्ध विवेक से करता हूं, उसका धन्यवाद हो कि अपनी प्रार्थनाओं में तुझे लगातार
स्मरण करता हूं।
2 तीमुथियुस 1:4 और तेरे आंसुओं की सुधि कर कर के रात
दिन तुझ से भेंट करने की लालसा रखता हूं कि आनन्द से भर जाऊं।
2 तीमुथियुस 1:5 और मुझे तेरे उस निष्कपट विश्वास की सुधि
आती है, जो पहिले तेरी नानी लोइस, और तेरी माता यूनीके में थी, और मुझे निश्चय हुआ है, कि तुझ में भी है।
2 तीमुथियुस 1:6 इसी कारण मैं तुझे सुधि दिलाता हूं, कि तू परमेश्वर के उस
वरदान को जो मेरे हाथ रखने के द्वारा तुझे मिला है चमका दे।
2 तीमुथियुस 1:7 क्योंकि परमेश्वर ने हमें भय की नहीं
पर सामर्थ्य, और प्रेम, और संयम की आत्मा दी है।
एक साल में बाइबल:
- यहोशू 1-3
- मरकुस 16