ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 4 जून 2018

उद्देश्य



   पश्चिमी टेक्सस में, एक गर्म दिन में, मेरी भांजी ने एक महिला को सड़क के किनारे खड़े हुए देखा, उसके हाथ में एक पटिया थी जिसपर कुछ लिखा हुआ था। मेरी भांजी ने गाड़ी निकट लाकर, चलती हुई गाड़ी में से देखना चाहा कि उस पटिया पर क्या लिखा हुआ था, यह समझते हुए कि वहाँ भोजन अथवा आर्थिक सहायता देने के लिए कुछ लिखा होगा। परन्तु उस पटिया पर लिखे शब्दों को पढ़कर मेरी भांजी चकित रह गई; उस पर लिखा था, “आपका एक उद्देश्य है।”

   परमेश्वर ने हम सब को एक उद्देश्य के साथ सृजा है। प्रमुखतः वह उद्देश्य है उसे महिमा देना, और ऐसा करने का एक तरीका है औरों की सहायता करना (1 पतरस 4:10-11)।

   छोटे बच्चों की माँ का उद्देश्य उनकी बहती हुई नाक साफ़ करना और उन्हें प्रभु यीशु के बारे में बताना हो सकता है। किसी उबाऊ कार्य में लगे हुए कर्मी के लिए यह उद्देश्य उस कार्य को भी पूरी निष्ठा के साथ यह मानते हुए करना कि वह मनुष्य के लिए नहीं वरन प्रभु के लिए (कुलुस्सियों 3:23-24) कार्य कर रहा है हो सकता है। किसी वृद्ध महिला के लिए, जिसकी अब दृष्टि बहुत क्षीण हो चुकी है, यह उद्देश्य अपने बच्चों तथा नाती-पोतों के लिए प्रार्थना करना और उन पर प्रभु के बारे में प्रभाव डालना हो सकता है।

   परमेश्वर के वचन बाइबल में भजन 139 में लिखा है “तेरी आंखों ने मेरे बेडौल तत्व को देखा; और मेरे सब अंग जो दिन दिन बनते जाते थे वे रचे जाने से पहिले तेरी पुस्तक में लिखे हुए थे” (पद 16), तथा यह कि “मैं तेरा धन्यवाद करूंगा, इसलिये कि मैं भयानक और अद्भुत रीति से रचा गया हूं। तेरे काम तो आश्चर्य के हैं, और मैं इसे भली भांति जानता हूं” (पद 14) जिससे अपने सृष्टिकर्ता को महिमा दे सकूँ।
   स्मरण रखें: आपका एक उद्देश्य है। - सिंडी हैस कैस्पर


चाहे सब कुछ निरर्थक भी लगे, 
परन्तु परमेश्वर के पास आपके जीवन के लिए उद्देश्य है।

क्योंकि हम उसके बनाए हुए हैं; और मसीह यीशु में उन भले कामों के लिये सृजे गए जिन्हें परमेश्वर ने पहिले से हमारे करने के लिये तैयार किया। - इफिसियों 2:10

बाइबल पाठ: 1 पतरस 4:7-11
1 Peter 4:7 सब बातों का अन्‍त तुरन्त होने वाला है; इसलिये संयमी हो कर प्रार्थना के लिये सचेत रहो।
1 Peter 4:8 और सब में श्रेष्ठ बात यह है कि एक दूसरे से अधिक प्रेम रखो; क्योंकि प्रेम अनेक पापों को ढांप देता है।
1 Peter 4:9 बिना कुड़कुड़ाए एक दूसरे की पहुनाई करो।
1 Peter 4:10 जिस को जो वरदान मिला है, वह उसे परमेश्वर के नाना प्रकार के अनुग्रह के भले भण्‍डारियों के समान एक दूसरे की सेवा में लगाए।
1 Peter 4:11 यदि कोई बोले, तो ऐसा बोले, मानों परमेश्वर का वचन है; यदि कोई सेवा करे; तो उस शक्ति से करे जो परमेश्वर देता है; जिस से सब बातों में यीशु मसीह के द्वारा, परमेश्वर की महिमा प्रगट हो: महिमा और साम्राज्य युगानुयुग उसी की है। आमीन।
                                                 

एक साल में बाइबल: 
  • 2 इतिहास 21-22
  • यूहन्ना 14