ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

सेवकाई



      बचपन में मैं हमारे चर्च में इतवार की संध्याकालीन सभाओं के लिए बहुत उत्सुक्त रहती थी, क्योंकि वे रोमांचकारी होती थीं। बहुधा इतवार की संध्या सभाओं का अर्थ होता था की हमें मसीही सेवकाई में जाने वाले लोगों और अन्य मेहमान प्रचारकों से सन्देश सुनने को मिलते थे। उनके सन्देश मुझे प्रेरणादायक लगते थे क्योंकि वे लोग परिवार और मित्रजनों को छोड़कर, और कभी-कभी तो घर, संपत्ति, और नौकरियों को भी छोड़कर किसी विचित्र, अनजाने, और कभी-कभी खतरनाक स्थान पर परमेश्वर की सेवकाई के लिए जाया करते थे।

      उन सेवकों के सामान ही, हम परमेश्वर के वचन बाइबल में देखते हैं कि एलीशा ने भी परमेश्वर की सेवकाई के लिए निकलने के लिए बहुत कुछ छोड़ा था (1 राजाओं 19:19-21)। एलिय्याह में होकर परमेश्वर द्वारा एलीशा को बुलाए जाने से पहले हम एलीशा के बारे में कुछ विशेष जानकारी नहीं पाते हैं – सिवाए इसके कि वह किसान था। एलिय्याह की उससे पहली मुलाक़ात एलीशा के खेत में जुताई करते हुए हुई, और एलिय्याह ने अपना चोगा, जो उसके परमेश्वर का नबी होने का चिन्ह था, एलीशा के कन्धों पर डाल दिया, और उसे अपने पीछे चले आने के लिए कहा। एलीशा ने केवल एक अनुरोध किया, कि वह अपने माता-पिता से विदा ले आए, और तुरंत ही उसने अपने बैलों को बलि किया तथा जुताई करने के अपने सामान को जलाया, अपने माता-पिता से विदा ली, और एलिय्याह के पीछे चल निकला।

      यद्यपि हम में से बहुतेरों को परमेश्वर की पूर्णकालिक सेवकाई के लिए परिवार और मित्र जनों को छोड़ने के लिए बुलाहट नहीं आती है, किन्तु परमेश्वर चाहता है की हम उसका अनुसरण करें तथा, “जैसा प्रभु ने हर एक को बांटा है, और परमेश्वर ने हर एक को बुलाया है; वैसा ही वह चले: और मैं सब कलीसियाओं में ऐसा ही ठहराता हूं” (1 कुरिन्थियों 7:17)। मेरा अक्सर यह अनुभव रहा है, हम चाहे जहाँ भी हों, परमेश्वर की सेवा करना रोमांचक और चुनौतीपूर्ण हो सकता है – चाहे हमें कभी सेवकाई के लिए घर भी न छोड़ना पड़े! – एलिसन कीडा

हम जहाँ भी होंगे, परमेश्वर हमें वहीं उसकी सेवकाई के विषय बताएगा।

जब वे उपवास सहित प्रभु की उपासना कर रहे था, तो पवित्र आत्मा ने कहा; मेरे निमित्त बरनबास और शाऊल को उस काम के लिये अलग करो जिस के लिये मैं ने उन्हें बुलाया है। - प्रेरितों 13:2

बाइबल पाठ: 1 राजाओं 19:19-21
1 Kings 19:19 तब वह वहां से चल दिया, और शापात का पुत्र एलीशा उसे मिला जो बारह जोड़ी बैल अपने आगे किए हुए आप बारहवीं के साथ हो कर हल जोत रहा था। उसके पास जा कर एलिय्याह ने अपनी चद्दर उस पर डाल दी।
1 Kings 19:20 तब वह बैलों को छोड़ कर एलिय्याह के पीछे दौड़ा, और कहने लगा, मुझे अपने माता-पिता को चूमने दे, तब मैं तेरे पीछे चलूंगा। उसने कहा, लौट जा, मैं ने तुझ से क्या किया है?
1 Kings 19:21 तब वह उसके पीछे से लौट गया, और एक जोड़ी बैल ले कर बलि किए, और बैलों का सामान जलाकर उनका मांस पका के अपने लोगों को दे दिया, और उन्होंने खाया; तब वह कमर बान्धकर एलिय्याह के पीछे चला, और उसकी सेवा टहल करने लगा।

एक साल में बाइबल: 
  • लैव्यवस्था 17-18
  • मत्ती 27:27-50