मेक्सिको
के पुरातत्ववेता,एल्फोंसो कासो ने 1932 में मोंटे एल्बन, ओक्साका में कब्र 7 को
खोजा था। वहाँ उसे चार सौ से भी अधिक शिल्पकृतियाँ मिली, जिनमें मेक्सिको पर स्पेन
के कब्ज़े से पहले के सैंकड़ों भी जवाहरात हैं। उसने इस खज़ाने को “मोंटे एल्बन का
खज़ाना” कहा। यह मेक्सिको की पुरातत्व खोज के इतिहास में एक प्रमुख खोज है। हम कासो
की उत्तेजना की कल्पना कर सकते हैं जब उसने उस खज़ाने के जवाहरात को अपने हाथों में
उठाया होगा।
इससे
भी सदियों पहले परमेश्वर के वचन बाइबल में भजनकार ने ऐसे खज़ाने के विषय लिखा था जो
सोने या स्फटिक से भी अधिक मूल्यवान है। भजनकार ने कहा, “जैसे कोई बड़ी लूट पा
कर हर्षित होता है, वैसे ही मैं तेरे वचन के कारण
हर्षित हूं” (भजन 119:162)। भजन 119 में लेखक जानता था
कि परमेश्वर के निर्देश और प्रतिज्ञाएँ हमारे जीवनों के लिए कितने बहुमूल्य हैं,
इसलिए उसने उनकी तुलना विजयी शासक को लूट में मिलने वाले खज़ाने से की।
आज
कासो का नाम उसके द्वारा कब्र 7 को खोज निकालने के लिए किया जाता है। उसके द्वारा
खोजे गए खज़ाने को देखने का आनन्द हम ओक्साका के संग्रहालय में जाकर ही ले सकते हैं।
परन्तु भजनकार का खज़ाना हमारे हाथों में उपलब्ध है। हम दिन-प्रतिदिन पवित्र
शास्त्र में खोज कर परमेश्वर की प्रतिज्ञाओं, आशा और बुद्धिमता के बहुमूल्य रत्न
प्राप्त कर सकते हैं। परन्तु जो सबसे महान और बहुमूल्य बात हम बाइबल में पाते हैं
वह है प्रभु यीशु मसीह का व्यक्तित्व, जिसके बारे में बाइबल बयान करती है, क्योंकि
वही तो बाइबल का लेखक है।
हम
इस भरोसे के साथ कि हम उससे समृद्ध हो जाएँगे, मेहनत से प्रतिदिन बाइबल के खज़ाने
को तलाशें; जैसा कि भजनकार ने कहा, “मैं ने तेरी चितौनियों को सदा के लिये अपना
निज भाग कर लिया है, क्योंकि वे मेरे हृदय के हर्ष का
कारण हैं” (भजन 119:111)। - केला ओकोआ
परमेश्वर का वचन बहुमूल्य संपत्ति और जीवन
का मार्गदर्शक है।
आदि में वचन था, और
वचन परमेश्वर के साथ था, और वचन परमेश्वर था। यही आदि में
परमेश्वर के साथ था। सब कुछ उसी के द्वारा उत्पन्न हुआ और जो कुछ उत्पन्न हुआ है,
उस में से कोई भी वस्तु उसके बिना उत्पन्न न हुई। - यूहन्ना 1:1-3
बाइबल पाठ: भजन 119:161-168
Psalms 119:161 हाकिम व्यर्थ मेरे पीछे पड़े
हैं, परन्तु मेरा हृदय तेरे वचनों का भय मानता है।
Psalms 119:162 जैसे कोई बड़ी लूट पा कर
हर्षित होता है, वैसे ही मैं तेरे वचन के कारण हर्षित हूं।
Psalms 119:163 झूठ से तो मैं बैर और घृणा
रखता हूं, परन्तु तेरी व्यवस्था से प्रीति रखता हूं।
Psalms 119:164 तेरे धर्ममय नियमों के कारण
मैं प्रतिदिन सात बार तेरी स्तुति करता हूं।
Psalms 119:165 तेरी व्यवस्था से प्रीति
रखने वालों को बड़ी शान्ति होती है; और उन को कुछ ठोकर नहीं
लगती।
Psalms 119:166 हे यहोवा, मैं तुझ से उद्धार पाने की आशा रखता हूं; और तेरी
आज्ञाओं पर चलता आया हूं।
Psalms 119:167 मैं तेरी चितौनियों को जी
से मानता हूं, और उन से बहुत प्रीति रखता आया हूं।
Psalms 119:168 मैं तेरे उपदेशों और
चितौनियों को मानता आया हूं, क्योंकि मेरी सारी चालचलन तेरे
सम्मुख प्रगट है।
एक साल में बाइबल:
- यहेजकेल 47-48
- 1 यूहन्ना 3