किराने
की दुकान पर सामान खरीदने जाना कोई ऐसा कार्य नहीं है जो मुझे पसंद आता है – यह बस
दैनिक जीवन की एक आवश्यकता है, जिसे
निभाना होता है। लेकिन इस कार्य का एक भाग है जो मुझे अनपेक्षित रीति से अच्छा
लगने लगा है, और मुझे जिसकी अभिलाषा
रहती है - दुकान पर सामान के पैसे चुकाने
के लिए फ्रैड वाली पंक्ति में खड़े होना। फ्रैड सामान का हिसाब लगाने और पैसे
चुकाने को बहुत तेज़ी से करता है,
उसके मुँह पर सदा ही एक बड़ी से मुस्कान रहती है, और वह कभी कभी यह करते हुए नाचता
या गाना भी गाता रहता है, तथा साथ ही न टूटने वाले सामान को एक कलाकार के समान
उछाल कर प्लास्टिक के थैले में डालता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि फ्रैड को
अपना कार्य पसंद है, यद्यपि वह ऐसा
कार्य है जो सामान्यतः बहुत उबाऊ समझा जाता है। चाहे थोड़ी सी देर ही के लिए सही, लेकिन फ्रैड की आनन्दित आत्मा, उसकी पंक्ति में खड़े लोगों के जीवन को आनन्दित
कर देती है।
फ्रैड
जिस प्रकार से अपना कार्य करता है,
उससे मैं उसकी सराहना और आदर करने लगा हूँ। उसका हंसमुख रवैया, सेवा भाव, और कार्य के प्रति लगन, सभी परमेश्वर के वचन बाइबल में पौलुस प्रेरित
द्वारा कुलुस्से की मसीही मंडली को कार्य करने के संबंध में लिखे गए निर्देशों से
मेल खाता है। पौलुस ने उन्हें लिखा, “और जो कुछ तुम करते हो, तन मन से करो, यह समझ कर कि
मनुष्यों के लिये नहीं परन्तु प्रभु के लिये करते हो” (कुलुस्सियों 3:23)।
जब
हम प्रभु यीशु के साथ संबंध में बंधे होते हैं, तो हमें जो भी कार्य करना हो, वह हमारे जीवनों में उसे प्रतिबिंबित करने का अवसर प्रदान करता है। कोई
भी कार्य, न तो छोटा है और न बड़ा!
हमें अपनी जिम्मेदारियों को, वो चाहे जो भी हों, आनन्द, रचनात्मकता, और उत्तमता के साथ निर्वाह करने से अवसर रहता
है कि हम अपने आस पास के लोगों पर मसीही जीवन का प्रभाव डाल सकें, चाहे हमारा कार्य कुछ भी हो। - एडम होल्ज़
संतुष्टि का कार्य करने का सर्वोत्तम तरीका
है, हर कार्य को प्रभु के लिए करना।
और जो जो काम उसने परमेश्वर के भवन की उपासना
और व्यवस्था और आज्ञा के विषय अपने परमेश्वर की खोज में किया, वह उसने अपना सारा मन लगाकर किया और उस में कृतार्थ
भी हुआ। - 2 इतिहास 31:21
बाइबल पाठ: कुलुस्सियों 3:18-23
कुलुस्सियों 3:18 हे पत्नियों, जेसा प्रभु में उचित है, वैसा ही अपने अपने पति के आधीन रहो।
कुलुस्सियों 3:19 हे पतियों, अपनी अपनी पत्नी से प्रेम रखो, और उन से कठोरता न करो।
कुलुस्सियों 3:20 हे बालको, सब बातों में अपने
अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करो, क्योंकि प्रभु इस से प्रसन्न होता है।
कुलुस्सियों 3:21 हे बच्चे वालो, अपने बालकों को तंग न करो, न हो कि उन का साहस टूट जाए।
कुलुस्सियों 3:22 हे सेवकों, जो शरीर के अनुसार
तुम्हारे स्वामी हैं, सब बातों में उन की आज्ञा का पालन करो, मनुष्यों को प्रसन्न करने वालों के समान दिखाने
के लिये नहीं, परन्तु मन की सीधाई और
परमेश्वर के भय से।
कुलुस्सियों 3:23 और जो कुछ तुम करते हो, तन मन
से करो, यह समझ कर कि मनुष्यों के लिये
नहीं परन्तु प्रभु के लिये करते हो।
एक साल में बाइबल:
- भजन 81-83
- रोमियों 11:19-36