सुप्रसिद्ध मसीही लेखक तथा प्रचारक सी. एस.
ल्युईस द्वारा लिखित Chronicles of Narnia श्रंखला की पुस्तकों के एक पात्र दृढ़
बातूनी चूहे – रीपिचीप को मैं बहुत पसंद करता हूँ। वह सुदूर पूर्व में महान बब्बर
सिंह असलन [जो कहानी में प्रभु यीशु मसीह का प्रतीक है] के साथ जाकर मिलना चाहता
है, और ऐसा करने के लिए दृढ़ निश्चय है। रीपिचीप अपने इस दृढ़ निर्णय के विषय कहता
है, “जब तक मुझ से हो सकेगा, मैं पूर्व की ओर जलपोत में यात्रा करूँगा। यदि जलपोत अक्षम
हो जाएगा तो उसमें से एक छोटी नौका लेकर उसे पूर्व की ओर खेने लगूँगा, यदि वह भी
डूब गई, तो अपने चारों हाथों-पांवों से पूर्व की ओर तैरूँगा, और फिर जब मैं और
तैरने नहीं पाऊँगा, यदि तब तक मैं असलन के देश में नहीं पहुँचा होऊंगा, तो अपनी
नाक सूर्योदय की ओर करके डूब जाऊँगा।”
परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रेरित पौलुस ने
इसी दृढ़ निश्चय को दूसरे शब्दों में व्यक्त किया, “निशाने की ओर दौड़ा चला जाता
हूं...” (फिलिप्पियों 3:14)। उसका लक्ष्य प्रभु यीशु के समान होना था; उसे और
किसी बात से कोई सरोकार नहीं था। पौलुस ने स्वीकार किया कि इस लक्ष्य की पूर्ति के
लिए उसे बहुत दूर जाना होगा, परन्तु वह तब तक पीछे नहीं हटेगा जब तक वह उसे न
प्राप्त कर ले जिसके लिए प्रभु यीशु मसीह ने उसे बुलाया था।
हम में से कोई भी वैसा नहीं है जैसा हमें होना
चाहिए। परन्तु पौलुस प्रेरित के समान अपने उस लक्ष्य की ओर प्रार्थना के साथ
अग्रसर बने रह सकते हैं। पौलुस के समान हमें भी यह कहना पड़ सकता है कि, “यह नहीं
कि मैं पकड़ चुका हूँ।” लेकिन दुर्बलता, असफलता, थकान के बावजूद हमें आगे बढ़ते ही
जाना है (पद 12)। परन्तु सब कुछ परमेश्वर पर निर्भर करता है; उसके बिना हम कुछ
नहीं कर सकते हैं।
परमेश्वर आपके साथ है, आपको लक्ष्य की ओर आगे
बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है, अग्रसर रहें। - डेविड रोपर
अग्रसर
रहने के लिए आवश्यक सामर्थ्य परमेश्वर प्रदान करता है।
जो मुझे सामर्थ्य
देता है उस में मैं सब कुछ कर सकता हूं। - फिलिप्पियों 4:13
बाइबल पाठ:
फिलिप्पियों 3:12-16
Philippians
3:12 यह मतलब नहीं, कि मैं पा चुका हूं,
या सिद्ध हो चुका हूं: पर उस पदार्थ को पकड़ने के लिये दौड़ा चला
जाता हूं, जिस के लिये मसीह यीशु ने मुझे पकड़ा था।
Philippians
3:13 हे भाइयों, मेरी भावना यह नहीं कि मैं
पकड़ चुका हूं: परन्तु केवल यह एक काम करता हूं, कि जो बातें
पीछे रह गई हैं उन को भूल कर, आगे की बातों की ओर बढ़ता हुआ।
Philippians
3:14 निशाने की ओर दौड़ा चला जाता हूं, ताकि
वह इनाम पाऊं, जिस के लिये परमेश्वर ने मुझे मसीह यीशु में ऊपर
बुलाया है।
Philippians
3:15 सो हम में से जितने सिद्ध हैं, यही विचार
रखें, और यदि किसी बात में तुम्हारा और ही विचार हो तो
परमेश्वर उसे भी तुम पर प्रगट कर देगा।
Philippians
3:16 सो जहां तक हम पहुंचे हैं, उसी के अनुसार
चलें।
एक साल में
बाइबल:
- 1 इतिहास 16-18
- यूहन्ना 7:28-53