ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

गुरुवार, 19 सितंबर 2019

रिक्त स्थान



      जब हम छोटे थे तो मैं और मेरा भाई अकसर घर में माँ द्वारा बनाए गए और हमें परोसे गए केक के भाग को लेकर बहस करते थे कि, “उसको मिला भाग मेरे भाग से अधिक है।” एक दिन पिताजी ने भौंहें चढ़ाकर हमारी इस लड़ाई को देखा, और मुस्कुराकर माँ को देखा, फिर अपनी प्लेट उठाकर माँ से कहा, “मुझे अपने हृदय के बराबर का भाग दो।” मेरे भाई और मैंने स्तब्ध होकर खामोशी से देखा कि माँ ने हँसते हुए सबसे बड़ा भाग उठाकर पिताजी को दे दिया।

      यदि हम औरों के भाग पर ध्यान लगाएंगे तो फिर ईर्ष्या उत्पन्न होगी। परन्तु परमेश्वर का वचन बाइबल हमें सांसारिक संपत्ति से कहीं अधिक मूल्यवान वस्तुओं पर आँखें लगाने को कहती है। भजनकार लिखता है, “यहोवा मेरा भाग है; मैं ने तेरे वचनों के अनुसार चलने का निश्चय किया है। मैं ने पूरे मन से तुझे मनाया है; इसलिये अपने वचन के अनुसार मुझ पर अनुग्रह कर” (भजन 119:57-58)। पवित्र आत्मा से प्रेरणा पाकर, लेखक ने इस सत्य को व्यक्त किया कि परमेश्वर की निकटता में होने से बढ़कर और कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है।

      हमारे प्रेमी और असीम सृजनहार से अधिक बेहतर हमारा और क्या भाग हो सकता है? पृथ्वी की कोई बात उसके तुल्य नहीं है, और उसे हम से अलग कुछ भी नहीं कर सकता है। मानवीय लालसाएँ कभी न भरने वाला रिक्त स्थान हैं; व्यक्ति के पास सँसार का सब कुछ हो सकता है, परन्तु वह फिर भी दुखित रह सकता है। परन्तु जब परमेश्वर हमारे आनन्द का स्त्रोत है, तब हम वास्तव में संतुष्ट रहते हैं।

      हमारे अन्दर एक ऐसा रिक्त स्थान है जिसे केवल परमेश्वर ही भर सकता है; केवल वही हमें वह शान्ति दे सकता है जो हमारे हृदय के रिक्त स्थान को भर सके। - जेम्स बैंक्स

जब हम उसके हैं, तो वह सदा काल के लिए हमारा है। 
हे प्रभु आपने हमें अपने लिए बनाया है।
हमारे हृदय अशांत रहते हैं जब तक आप में शान्ति न पाएँ। - ऑगस्टिन ऑफ हिप्पो

यहोवा मेरा भाग और मेरे कटोरे का हिस्सा है; मेरे बाट को तू स्थिर रखता है। - भजन  16:5

बाइबल पाठ: भजन 73:21-28
Psalms 73:21 मेरा मन तो चिड़चिड़ा हो गया, मेरा अन्त:करण छिद गया था,
Psalms 73:22 मैं तो पशु सरीखा था, और समझता न था, मैं तेरे संग रह कर भी, पशु बन गया था।
Psalms 73:23 तौभी मैं निरन्तर तेरे संग ही था; तू ने मेरे दाहिने हाथ को पकड़ रखा।
Psalms 73:24 तू सम्मति देता हुआ, मेरी अगुवाई करेगा, और तब मेरी महिमा कर के मुझ को अपने पास रखेगा।
Psalms 73:25 स्वर्ग में मेरा और कौन है? तेरे संग रहते हुए मैं पृथ्वी पर और कुछ नहीं चाहता।
Psalms 73:26 मेरे हृदय और मन दोनों तो हार गए हैं, परन्तु परमेश्वर सर्वदा के लिये मेरा भाग और मेरे हृदय की चट्टान बना है।
Psalms 73:27 जो तुझ से दूर रहते हैं वे तो नाश होंगे; जो कोई तेरे विरुद्ध व्यभिचार करता है, उसको तू विनाश करता है।
Psalms 73:28 परन्तु परमेश्वर के समीप रहना, यही मेरे लिये भला है; मैं ने प्रभु यहोवा को अपना शरणस्थान माना है, जिस से मैं तेरे सब कामों का वर्णन करूं।

एक साल में बाइबल: 
  • सभोपदेशक 1-3
  • 2 कुरिन्थियों 11:16-33