ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शनिवार, 1 जनवरी 2011

अति महिमामय नाम

मेरा एक मित्र कुर्सी, सोफा सेट, दीवान अदि पर कपड़ा चढ़ाने और उन्हें सजाने का कम करता है। उसने अपनी विलक्षण कारीगरी से बहुत नाम कमाया है। उसका काम इतना श्रेष्ठ होता है कि उसका नाम हमारे इलाके से भी बाहर प्रसिद्ध हो गया है। अपनी प्रसिद्धी के कारण उसे अपना यह काम प्रदेश के राज भवन, बड़े होटलों और हमारे प्रदेश के सबसे धनवान लोगों के लिये करने का अवसर मिला। उसके काम ही ने उसे नाम दिया है।

परमेश्वर का महिमामय नाम भी उसकी कारीगरी के कारण जाना जाता है। भजन ८:५, ६ में भजनकार के कहने का तातपर्य है: "आकाशमंडल की ओर देखो, सितारों, ग्रहों और नक्षत्रों में परमेश्वर की महिमा को सराहो। समुद्र और पृथ्वी के जीव-जन्तुओं में उसकी अद्भुत कारिगरी का अवलोकन करो - विलक्षण सृष्टि, परमेश्वर के हाथ से बनी और विस्मित कर देने वाली, आपसी तालमेल तथा सुन्दरता के साथ एक साथ मिलकर काम करने वाली।"

हम परमेश्वर की स्तुति करें; उसकी, जिसके शब्द में सृष्टि की सामर्थ है, जिसने कहा और जैसा कहा वैसा हो गया; उसकी, जो नक्षत्रों और ग्रहों को उनके अदृश्य मार्गों में स्थिर रखता है। उसकी बड़ाई और प्रशंसा करें, जो रहस्यमय सागरों, पहाड़ों, मैदानों, जंगलों, रेगिस्तानों, नदी-नालों, झरनों की सुन्दरता और उनमें रहने वाले विलक्षण जीव-जन्तुओं और वनस्पति से हमें आश्चर्यचकित करता है। हम अपने जीवनों में उसे ऊंचे पर उठाएं, जिसने हमें रचा, जो हमारी देख-रेख करता है और जो हमें महिमा और आदर का मुकुट देना चाहता है।

हे प्रभु, तेरा नाम कितना प्रतापमय है। - डेव एगनर


सृष्टि द्वारा सृष्टिकर्ता स्तुति और प्रशंसा का पात्र है।

हे यहोवा हमारे प्रभु, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर क्या ही प्रतापमय है! तू ने अपना विभव स्वर्ग पर दिखाया है। - भजन ८:१


बाइबल पाठ: भजन ८

हे यहोवा हमारे प्रभु, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर क्या ही प्रतापमय है! तू ने अपना विभव स्वर्ग पर दिखाया है।
तू ने अपने बैरियों के कारण बच्चों और दूध पिउवों के द्वारा सामर्थ्य की नेव डाली है, ताकि तू शत्रु और पलटा लेने वालों को रोक रखे।
जब मैं आकाश को, जो तेरे हाथों का कार्य है, और चंद्रमा और तरागण को जो तू ने नियुक्त किए हैं, देखता हूं;
तो फिर मनुष्य क्या है कि तू उसका स्मरण रखे, और आदमी क्या है कि तू उसकी सुधि ले?
क्योंकि तू ने उसको परमेश्वर से थोड़ा ही कम बनाया है, और महिमा और प्रताप का मुकुट उसके सिर पर रखा है।
तू ने उसे अपने हाथों के कार्यों पर प्रभुता दी है; तू ने उसके पांव तले सब कुछ कर दिया है।
सब भेड़- बकरी और गाय- बैल और जितने वन पशु हैं,
आकाश के पक्षी और समुद्र की मछलियां, और जितने जीव-जन्तु समुद्रों में चलते फिरते हैं।
हे यहोवा, हे हमारे प्रभु, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर क्या ही प्रतापमय है।

एक साल में बाइबल:
  • उत्पत्ति १-३
  • मती १