प्रभु भोज – 34
Click Here for the English Translation
फसह तथा प्रभु की मेज़ - एकता में जुड़े तथा
छुड़ाए हुओं के लिए (2)
पिछले
लेख में हमने देखा था कि परमेश्वर ने एक उद्देश्य से इस्राएल के 12 गोत्रों और उनकी सन्तानों को मिस्र में एक साथ रखा, एक साथ दुख भी उठाने दिए, जिससे सभी इस्राएली 12 गोत्रों वाले एक राष्ट्र के रूप में साथ जुड़ जाएं; और
परमेश्वर उन्हें सँख्या तथा सामर्थ्य में बढ़ाता भी चला गया; और
फिर निर्धारित समय पर उन्हें मिस्र से निकाल लाया। प्रभु-भोज भी मसीही विश्वासियों
के एक होने को सिखाता है, स्मरण दिलाता है, जैसा कि हम आज देखेंगे।
संसार के अंत और
उसके न्याय के लिए परमेश्वर की एक समय-सारणी है, और यह उसी नियत समय पर ही
होगा। जब तक यह न हो, शैतान और उसके दुष्ट लोग परमेश्वर के
लोगों को हर प्रकार से सताते रहेंगे। पवित्र आत्मा के द्वारा पौलुस ने लिखा कि यह
सताया जाना परमेश्वर के लोगों के लिए ठहराया गया है (फिलिप्पियों 1:29; 2 तिमुथियुस 3:12); और पतरस कहता है कि इस सताव का
होना इस बात का प्रमाण है कि हम सही मार्ग पर हैं (1 पतरस 4:12-17)। ये सताव हमारे लिए भी वही उद्देश्य पूरा करते हैं जो इस्राएलियों के लिए
करते थे, ये हमें प्रभु में विश्वास में बांध और जोड़ कर एक
परिवार - परमेश्वर के परिवार, के लोगों के समान बनाते हैं।
क्योंकि चाहे कहीं पर भी, किसी भी “चर्च” के लोग सताए जाएं,
शेष लोग मिलकर उनके लिए प्रार्थना करते हैं, उन्हें
सहायता पहुंचाते हैं। साथ ही, इसके द्वारा मसीही विश्वासी
संख्या अथवा गुणवत्ता में घटते नहीं हैं, वरन और बढ़ते चले
जाते हैं। यह इसलिए होता है क्योंकि संसार के लोग सताने वालों, तथा सताए जा रहे लोगों के जीवनों में अंतर और तुलना को स्वयं देखने पाते
हैं, और यह उनके सामने सुसमाचार की व्यावहारिकता को ले आता
है। साथ ही सताने वाले जब जब उनके द्वारा मसीहियों को ताड़ना देने के कारण को बताते
हैं, तब प्रभु यीशु का नाम और उसमें विश्वास करने की बात भी
सामने आ ही जाती है, यीशु का प्रचार हो ही जाता है
(फिलिप्पियों 1:12-18)। और जब प्रभु के प्रतिबद्ध एवं
समर्पित शिष्य सताए जाने के कारण एक से दूसरे स्थान को जाते हैं, तो वे साथ ही सुसमाचार को नए क्षेत्रों में भी पहुँचाते जाते हैं
(प्रेरितों 8:4)। यह सताया जाना एक और बहुत महत्वपूर्ण कार्य
भी करता है - यह झूठे “विश्वासियों” को भी प्रकट कर देता है, और उन्हें बाहर निकाल देता है, क्योंकि वे प्रभु के
नाम के लिए सताए जाने के लिए तैयार नहीं होते हैं, और अपने
“विश्वास” को त्याग देते हैं।
फसह में भाग
लेने का परमेश्वर का निर्देश, और अपने शिष्यों से प्रभु की मेज़ में भाग
लेते रहने का प्रभु यीशु का निर्देश, दोनों एक ही बात को
दिखाते हैं - परमेश्वर के लोगों को साथ मिलकर परमेश्वर का आज्ञाकारी बने रहना है,
और एक साथ उसके कार्य में लगे रहना है, और पाप
तथा सांसारिकता से अपने आप को बचाकर रखना, जब तक कि प्रभु
अपनी कलीसिया को संसार से छुड़ा नहीं लेता है और उसे अपने साथ अनन्तकाल तक रहने के
लिए एकत्रित नहीं कर लेता है। एक बार फिर यह, जैसा कि हम
पहले देख चुके हैं, दिखाता है कि प्रभु भोज में भाग लेना एक
धार्मिक रीति या औपचारिकता नहीं है, और न ही यह भाग लेने
वालों के लिए परमेश्वर को स्वीकार्य तथा स्वर्ग जाने के योग्य होने के लिए है।
किन्तु यह उनके लिए है जिन्होंने स्वेच्छा से प्रभु के योग्य जीवन बिताने उसकी
आज्ञाकारिता में चलने का निर्णय लिया है, और इसके लिए कीमत
चुकाने के लिए भी तैयार हैं।
यदि आप एक मसीही
विश्वासी हैं, और प्रभु की मेज़ में भाग लेते रहे हैं,
तो कृपया अपने जीवन को जाँच कर देख लें कि आप वास्तव में पापों से
छुड़ाए गए हैं तथा आप ने अपना जीवन प्रभु की आज्ञाकारिता में जीने के लिए उस को
समर्पित किया है। आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप परमेश्वर के वचन की सही शिक्षाओं
को जानने के द्वारा एक परिपक्व विश्वासी बनें, तथा सभी
शिक्षाओं को वचन की कसौटी पर परखने, और बेरिया के
विश्वासियों के समान, लोगों की बातों को पहले वचन से जाँचने
और उनकी सत्यता को निश्चित करने के बाद ही उनको स्वीकार करने और मानने वाले बनें
(प्रेरितों 17:11; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)। अन्यथा शैतान द्वारा छोड़े हुए झूठे प्रेरित और भविष्यद्वक्ता मसीह के
सेवक बन कर (2 कुरिन्थियों 11:13-15) अपनी
ठग विद्या और चतुराई से आपको प्रभु के लिए अप्रभावी कर देंगे और आप के मसीही जीवन
एवं आशीषों का नाश कर देंगे।
यदि आपने अभी तक
प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और
स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर
लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का
आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि
आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों
के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप
को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र
मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी
प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित
करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और
समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे
स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और
आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें।
मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने
की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन
इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक
प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक
के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।
क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं
करेंगे? निर्णय आपका है।
कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें
*************************************************************************
The Holy Communion
– 34
The Passover &
The Lord’s Table - For Those United & Delivered as One (2)
We had
seen in the previous article that God placed the 12 tribes of Israel and their
children together in Egypt, allowed them to suffer together, so that all the
Israelites would get united together as one nation of 12 tribes; and God
continued to increase them in numbers and strength; and then, at the set time,
He delivered them out of Egypt. The Holy Communion also teaches and reminds us
that the Christian Believers should stay together in unity, as we will see
today.
God has
His time-table for the end of the world and its judgment, and it will happen at
its appointed time. Till that happens, the devil and his evil forces will
continue to oppose and afflict in every possible way they can, the people of
God. Through the Holy Spirit, Paul says that this passing through sufferings
has been ordained for God’s people (Philippians 1:29; 2 Timothy 3:12); and
Peter says that the presence of these afflictions is proof that we are on the
right path (1 Peter 4:12-17). These afflictions serve the same purpose for us,
as it served for the Israelites, they bind and knit us together in faith in the
Lord, as people of one family - the family of God; for no matter which “church”
or group of Christian Believers is persecuted, or where, but the rest join
together to help and to pray for them. Also, instead of destroying or
diminishing the Christian Believers in quantity or quality, these sufferings
serve to increase and multiply the number of Believers. This happens because
the people of the world see the difference and contrast in the lives of the
persecutors and of the Believers of the Lord Jesus, and it automatically brings
the Gospel before the people of the world. Also, in stating the reason for
their being persecuted, automatically, the name of Lord Jesus and faith in Him
is also talked about (Philippians 1:12-18). Moreover, as the committed
followers of the Lord Jesus are dispersed here and there because of being
persecuted at one place, they spread the Gospel wherever they go, starting a
new work in other places as well (Acts 8:4). This persecution also serves
another very important function - it exposes false “believers” and filters them
out, since they are not willing to suffer for the name of the Lord, and they
abandon their “faith”.
God’s
ordinance for participating in the Passover feast, and the Lord Jesus’s
commandment to His disciples to partake of His Table, both signify the same
thing - God’s people to be obedient to God, be joined together and remain
occupied with His work, without getting tarnished by sin and worldliness,
willing to suffer persecution from the world, till the Lord delivers His Church
and gathers His family to be with Him for eternity. Once again this, as we have
seen earlier, shows that participating in the Holy Communion is not a religious
ritual or formality to be carried out perfunctorily, nor is it meant to make
the participants the people of God and worthy of going to heaven. But it is for
those who willingly have chosen to be committed disciples of the Lord, to live
in obedience to His Word, and are even willing to pay a price for doing so.
If you are
a Christian Believer, and have been participating in the Lord’s Table, then
please examine your life and make sure that you are actually a disciple of the
Lord, i.e., are redeemed from your sins, have submitted and surrendered your
life to the Lord Jesus to live in obedience to Him and His Word. You should
also always, like the Berean Believers, first check and test all teachings that
you receive from the Word of God, and only after ascertaining the truth and
veracity of the teachings brought to you by men, should you accept and obey
them (Acts 17:11; 1 Thessalonians 5:21). If you do not do this, the false
apostles and prophets sent by Satan as ministers of Christ (2 Corinthians
11:13-15), will by their trickery, cunningness, and craftiness render you
ineffective for the Lord and cause severe damage to your Christian life and
your rewards.
If you have not yet accepted the discipleship of the Lord
Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and
heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there
is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are
still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord
Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to
do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and
sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to
salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer,
voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins,
and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I
confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind,
in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have
fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have
paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins,
change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with
you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make
this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and
surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth
and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not
say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The
decision is yours.
Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well
&
Please Translate and Propagate
in your Regional Language