ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

मंगलवार, 10 मई 2016

मार्ग


   हाल ही में मैं लंडन में था; वहाँ अपने गन्तव्य स्थान पर पहुँचने के लिए मुझे लंडन की भूमिगत ट्रेन सेवा द्वारा यात्रा करने का अवसर मिला। इसलिए मैंने ट्रेन का किराया दिया, टिकिट लिया और भूमि की गहराइयों में स्थित ट्रेन के स्टेशन में उतर गया। भूमिगत ट्रेन स्टेशन में जाना तो सहज है, किंतु यदि आप उस व्यवस्था से परिचित नहीं हैं, तो भूमी की गहराईयों से वापस सतह पर आना घबरा देने वाल हो सकता है क्योंकि अनजान व्यक्ति वहाँ की सुरंगों में सरलता से भटक सकता है, विशेषकर तब जब आप अकेले हों और उस भूमिगत स्टेशन में मार्गदर्शन देने के लिए यात्री बहुत कम हों। मैं भी अपने आप को लगभग अकेला पाकर थोड़ा विचलित हो गया किंतु शीघ्र ही मुझे लिखा दिखाई दिया "निकास मार्ग" और मैं आश्वस्त होकर उस चिन्ह के मार्गदर्शन का पालन करते हुए सुरक्षित बाहर निकल आया।

   परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रेरित पौलुस ने कुरिन्थुस के मसीही विश्वासियों को लिखी अपनी पत्री में उन्हें आश्वस्त किया कि जब हम पाप में पड़ने के खतरे में होते हैं तब स्मरण रखें कि, "तुम किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़े, जो मनुष्य के सहने से बाहर है: और परमेश्वर सच्चा है: वह तुम्हें सामर्थ से बाहर परीक्षा में न पड़ने देगा, वरन परीक्षा के साथ निकास भी करेगा; कि तुम सह सको" (1 कुरिन्थियों 10:13)। कठिन परिस्थितियों में संसार के साथ समझौता करने या पाप करने आदि के लालच के समयों में यह मान लेना कि परिस्थितियों का सामना करने और उनसे निबटने के लिए परमेश्वर ने हमें अकेला छोड़ दिया है बहुत सरल होता है। परन्तु बाइबल का यह पद हमें आश्वस्त करता है कि परमेश्वर हमें कभी अकेला नहीं छोड़ता (इब्रानियों 13:5-6), और ना ही वह यूँ ही खड़ा हमारा तमाशा बनते देखना चाहता है। वह ना केवल हमारे साथ रहता है, वरन साथ ही हमारे लिए उन कठिनाईयों और परिस्थितियों से निकासी का मार्ग बना कर भी देता है, उन्हें सहने की सामर्थ भी देता है।

   इसलिए जब अगली बार आप अपने आप को असहाय और पाप करने के लिए मजबूर महसूस करें, तो इस पद को स्मरण करें; स्मरण करें कि आप अकेले नहीं हैं, आप को सामर्थ और मार्ग देने वाला आपके साथ है। बस उसके मार्गदर्शन का पालन कीजिए, उसके बताए मार्ग पर चलिए और सुरक्षित बाहर आ जाइए। - जो स्टोवैल


परमेश्वर आपको पाप के मार्ग में भटकने से बचाए रखने के लिए सदा सक्रीय रहता है।

तुम्हारा स्‍वभाव लोभरिहत हो, और जो तुम्हारे पास है, उसी पर संतोष किया करो; क्योंकि उसने आप ही कहा है, कि मैं तुझे कभी न छोडूंगा, और न कभी तुझे त्यागूंगा। इसलिये हम बेधड़क हो कर कहते हैं, कि प्रभु, मेरा सहायक है; मैं न डरूंगा; मनुष्य मेरा क्या कर सकता है। - इब्रानियों 13:5-6

बाइबल पाठ: 1 कुरिन्थियों 10:1-15
1 Corinthians 10:1 हे भाइयों, मैं नहीं चाहता, कि तुम इस बात से अज्ञात रहो, कि हमारे सब बाप दादे बादल के नीचे थे, और सब के सब समुद्र के बीच से पार हो गए। 
1 Corinthians 10:2 और सब ने बादल में, और समुद्र में, मूसा का बपितिस्मा लिया। 
1 Corinthians 10:3 और सब ने एक ही आत्मिक भोजन किया। 
1 Corinthians 10:4 और सब ने एक ही आत्मिक जल पीया, क्योंकि वे उस आत्मिक चट्टान से पीते थे, जो उन के साथ-साथ चलती थी; और वह चट्टान मसीह था। 
1 Corinthians 10:5 परन्तु परमेश्वर उन में के बहुतेरों से प्रसन्न न हुआ, इसलिये वे जंगल में ढेर हो गए। 
1 Corinthians 10:6 ये बातें हमारे लिये दृष्‍टान्‍त ठहरी, कि जैसे उन्होंने लालच किया, वैसे हम बुरी वस्‍तुओं का लालच न करें। 
1 Corinthians 10:7 और न तुम मूरत पूजने वाले बनों; जैसे कि उन में से कितने बन गए थे, जैसा लिखा है, कि लोग खाने-पीने बैठे, और खेलने-कूदने उठे। 
1 Corinthians 10:8 और न हम व्यभिचार करें; जैसा उन में से कितनों ने किया: एक दिन में तेईस हजार मर गये । 
1 Corinthians 10:9 और न हम प्रभु को परखें; जैसा उन में से कितनों ने किया, और सांपों के द्वारा नाश किए गए। 
1 Corinthians 10:10 और न हम कुड़कुड़ाएं, जिस रीति से उन में से कितने कुड़कुड़ाए, और नाश करने वाले के द्वारा नाश किए गए। 
1 Corinthians 10:11 परन्तु यें सब बातें, जो उन पर पड़ी, दृष्‍टान्‍त की रीति पर भी: और वे हमारी चितावनी के लिये जो जगत के अन्‍तिम समय में रहते हैं लिखी गईं हैं। 
1 Corinthians 10:12 इसलिये जो समझता है, कि मैं स्थिर हूं, वह चौकस रहे; कि कहीं गिर न पड़े। 
1 Corinthians 10:13 तुम किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़े, जो मनुष्य के सहने से बाहर है: और परमेश्वर सच्चा है: वह तुम्हें सामर्थ से बाहर परीक्षा में न पड़ने देगा, वरन परीक्षा के साथ निकास भी करेगा; कि तुम सह सको।
1 Corinthians 10:14 इस कारण, हे मेरे प्यारों मूर्ति पूजा से बचे रहो। 
1 Corinthians 10:15 मैं बुद्धिमान जानकर, तुम से कहता हूं: जो मैं कहता हूं, उसे तुम परखो।

एक साल में बाइबल: 
  • 2 राजा 10-12
  • यूहन्ना 1:29-51