विज्ञापन बनाने वालों ने निष्कर्ष निकला है
कि दर्शकों को सब से अधिक आकर्षित करने वाला शब्द उन का अपना नाम होता है। इसी
आधार पर इंग्लैंड के एक टी.वी. चैनल ने अपनी ऑनलाइन सेवाओं के साथ व्यक्तिगत
विज्ञापन देना भी आरंभ कर दिया है। टेलिविज़न पर अपने नाम के बोले जाने को सुन कर
हमें अच्छा तो लग सकता है, परन्तु इसका कुछ विशेष अर्थ नहीं होता है जब तक कि यह
उस आत्मीयता के साथ न बोला जाए जैसे हम से प्रेम करने वाला कोई व्यक्ति उसे बोलता
है।
परमेश्वर के वचन बाइबल में हम देखते हैं कि
मरियम मगदलीनी का ध्यान तुरंत ही उस के नाम को बोलने वाले की ओर खिंचा। मरियम उस
कब्र पर थी जहाँ क्रूस पर उस के मारे जाने के बाद प्रभु यीशु को दफनाया गया था;
कब्र खाली थी, और मृतकों में से जी उठा प्रभु मरियम के सामने खड़ा था, उस से बात कर
रहा था, किन्तु वह उसे पहचान नहें पा रही थी। किन्तु जैसे ही प्रभु ने जैसे ही
मरियम को उसके नाम से बुलाया (यूहन्ना 20:16), मरियम ने अपने गुरु और शिक्षक को,
जिससे वह प्रेम करती थी, जिसकी वह अनुयायी थी, उसकी आवाज़ को तुरंत पहचान लिया, मैं
समझती हूँ हतप्रभ होकर और बड़े आनन्द के साथ। जिस आत्मीयता के साथ प्रभु ने मरियम
का नाम लिया, उस से उसे कोई संदेह नहीं रहा होगा कि उसे बुलाने वाला वही है जो उसे
अच्छे से जानता था, और वह अब जीवित है, मृतक नहीं।
यद्यपि मरियम ने उस पल प्रभु के साथ एक अनुपम
और विशिष्ट पल का आनन्द लिया, परन्तु प्रभु हम मसीही विश्वासियों को भी व्यक्तिगत
रीति से जानता है। प्रभु यीशु ने मरियम से कहा कि वह अपने स्वर्गीय पिता के पास
जाएगा (पद 17), और प्रभु ने अपने शिष्यों से भी कहा था कि वह उन्हें अकेला नहीं
छोड़ेगा (यूहन्ना 14:15-18)। प्रभु परमेश्वर का अपने शिष्यों से वायदा है कि वह
अपने पवित्र आत्मा को अपने विश्वासियों में रहने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए
देगा (देखें प्रेरितों 2:1-13)।
परमेश्वर की कही बात कभी नहीं टलती है; चाहे
तब या फिर अब, वह उन्हें जानता है जिनसे वह प्रेम करता है (यूहन्ना 10:14-15); वह
अपने लोगों को उन के नाम लेकर बुलाता है। - एमी बाउचर पाई
सृष्टि का सृष्टिकर्ता परमेश्वर आप का रचने वाला भी है,
और आप को आपके नाम से जानता है।
... भेंड़ें
उसका शब्द सुनती हैं, और वह अपनी भेड़ों को नाम ले ले कर
बुलाता है और बाहर ले जाता है। और जब वह अपनी सब भेड़ों को बाहर निकाल चुकता है,
तो उन के आगे आगे चलता है, और भेड़ें उसके
पीछे पीछे हो लेती हैं; क्योंकि वे उसका शब्द पहचानती हैं। -
यूहन्ना 10:3, 4
बाइबल पाठ:
यूहन्ना 20:11-18
यूहन्ना 20:11
परन्तु मरियम रोती हुई कब्र के पास ही बाहर खड़ी रही और रोते रोते कब्र की ओर
झुककर,
यूहन्ना 20:12
दो स्वर्गदूतों को उज्ज़वल कपड़े पहिने हुए एक को सिरहाने और दूसरे को पैताने बैठे
देखा, जहां यीशु की लोथ पड़ी थी।
यूहन्ना 20:13
उन्होंने उस से कहा, हे नारी, तू क्यों
रोती है? उसने उन से कहा, वे मेरे
प्रभु को उठा ले गए और मैं नहीं जानती कि उसे कहां रखा है।
यूहन्ना 20:14
यह कहकर वह पीछे फिरी और यीशु को खड़े देखा और न पहचाना कि यह यीशु है।
यूहन्ना 20:15
यीशु ने उस से कहा, हे नारी तू क्यों रोती है? किस को ढूंढ़ती है? उसने माली समझकर उस से कहा,
हे महाराज, यदि तू ने उसे उठा लिया है तो मुझ
से कह कि उसे कहां रखा है और मैं उसे ले जाऊंगी।
यूहन्ना 20:16
यीशु ने उस से कहा, मरियम! उसने पीछे फिरकर उस से इब्रानी
में कहा, रब्बूनी अर्थात हे गुरू।
यूहन्ना 20:17
यीशु ने उस से कहा, मुझे मत छू क्योंकि मैं अब तक पिता के
पास ऊपर नहीं गया, परन्तु मेरे भाइयों के पास जा कर उन से कह
दे, कि मैं अपने पिता, और तुम्हारे
पिता, और अपने परमेश्वर और तुम्हारे परमेश्वर के पास ऊपर
जाता हूं।
यूहन्ना 20:18
मरियम मगदलीनी ने जा कर चेलों को बताया, कि मैं ने प्रभु को
देखा और उसने मुझ से ये बातें कहीं।
एक साल में बाइबल:
- एज्रा 3-5
- यूहन्ना 20