चीन के ज़हांगज़ियाजेई में स्थित तियांमेन
पर्वत सँसार के सबसे सुन्दर पर्वतों में से एक माना जाता है। उसकी गगनचुंबी
चोटियों को उनकी भव्य सुंदरता में देखने के लिए तियांमेन शान केबल कार द्वारा
यात्रा करनी पड़ती है, जो केबल के सहारे 7,455 मीटर (4.5 मील) की दूरी तय करती है।
इस केबल कार का इतनी ऊंचाई पर चढ़ना और इतनी लंबी दूरी तय करना बड़े अचरज का विषय
है, क्योंकि इस केबल कार में अपनी कोई मोटर नहीं है। परन्तु वह उन ऊंचाईयों पर भी
सुरक्षित यात्रा करती है क्योंकि उसकी पकड़ उसके मज़बूत केबल पर दृढ़ बनी रहती है, और
उस केबल को शक्तिशाली मोटर चलाती है।
यही सिद्धान्त हमारे मसीही विश्वास के जीवन
पर भी लागू होता है। परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रेरित पौलुस अपने जीवन के उदाहरण
के द्वारा हमें प्रोत्साहित करता है: “निशाने की ओर दौड़ा चला जाता हूं, ताकि वह इनाम पाऊं, जिस के लिये परमेश्वर ने मुझे
मसीह यीशु में ऊपर बुलाया है” (फिलिप्पियों 3:14)। इसके
लिए प्रेरित पौलुस ने आगे लिखा, “प्रभु में स्थिर रहो” (4:1), अर्थात मसीह
यीशु को दृढ़ता से थामे रहो। मसीही विश्वास के जीवन में अग्रसर होने के लिए हमारे
पास अपने कोई संसाधन नहीं हैं। आगे बढ़ते रहने के लिए हम पूर्णतः प्रभु यीशु मसीह
पर निर्भर हैं। वही हमें बड़ी से बड़ी चुनौतियों से सुरक्षित निकालेगा और घर तक
सकुशल पहुंचाएगा।
आपने पार्थिव जीवन के अन्त के निकट प्रेरित
पौलुस ने अपने विषय कहा, “मैं अच्छी कुश्ती लड़ चुका हूं मैं ने अपनी दौड़
पूरी कर ली है,
मैं ने विश्वास की रखवाली की है” (2
तिमुथियुस 4:7)। प्रभु यीशु मसीह पर अपने विश्वास की पकड़ को दृढ़ बनाए रखिए, उसे
दृढ़ता से थामे रहिए, और आप भी पौलुस के समान विश्वास में स्थिर एवं स्थापित बने
रहेंगे। - एल्बर्ट ली
विश्वास
में बने रहने का अर्थ है
संभालने के लिए परमेश्वर की विश्वासयोग्यता पर भरोसा बनाए
रखना।
यहोवा की
बाट जोहता रह;
हियाव बान्ध और तेरा हृदय दृढ़ रहे; हां,
यहोवा ही की बाट जोहता रह! – भजन 27:14
बाइबल पाठ:
फिलिप्पियों 3:12-4:1
Philippians
3:12 यह मतलब नहीं, कि मैं पा चुका हूं,
या सिद्ध हो चुका हूं: पर उस पदार्थ को पकड़ने के लिये दौड़ा चला
जाता हूं, जिस के लिये मसीह यीशु ने मुझे पकड़ा था।
Philippians
3:13 हे भाइयों, मेरी भावना यह नहीं कि मैं
पकड़ चुका हूं: परन्तु केवल यह एक काम करता हूं, कि जो बातें
पीछे रह गई हैं उन को भूल कर, आगे की बातों की ओर बढ़ता हुआ।
Philippians
3:14 निशाने की ओर दौड़ा चला जाता हूं, ताकि
वह इनाम पाऊं, जिस के लिये परमेश्वर ने मुझे मसीह यीशु में
ऊपर बुलाया है।
Philippians
3:15 सो हम में से जितने सिद्ध हैं, यही विचार
रखें, और यदि किसी बात में तुम्हारा और ही विचार हो तो
परमेश्वर उसे भी तुम पर प्रगट कर देगा।
Philippians
3:16 सो जहां तक हम पहुंचे हैं, उसी के अनुसार
चलें।
Philippians
3:17 हे भाइयो, तुम सब मिलकर मेरी सी चाल चलो,
और उन्हें पहिचान रखो, जो इस रीति पर चलते हैं
जिस का उदाहरण तुम हम में पाते हो।
Philippians
3:18 क्योंकि बहुतेरे ऐसी चाल चलते हैं, जिन
की चर्चा मैं ने तुम से बार बार किया है और अब भी रो रोकर कहता हूं, कि वे अपनी चालचलन से मसीह के क्रूस के बैरी हैं।
Philippians
3:19 उन का अन्त विनाश है, उन का ईश्वर पेट
है, वे अपनी लज्ज़ा की बातों पर घमण्ड करते हैं, और पृथ्वी की वस्तुओं पर मन लगाए रहते हैं।
Philippians
3:20 पर हमारा स्वदेश स्वर्ग पर है; और हम एक
उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह के वहां से आने ही बाट जोह रहे हैं।
Philippians
3:21 वह अपनी शक्ति के उस प्रभाव के अनुसार जिस के द्वारा वह सब वस्तुओं
को अपने वश में कर सकता है, हमारी दीन-हीन देह का रूप बदलकर,
अपनी महिमा की देह के अनुकूल बना देगा।
Philippians
4:1 इसलिये हे मेरे प्रिय भाइयों, जिन में
मेरा जी लगा रहता है जो मेरे आनन्द और मुकुट हो, हे प्रिय
भाइयो, प्रभु में इसी प्रकार स्थिर रहो।
एक
साल में बाइबल:
- यशायाह 11-13
- इफिसियों 4