ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

बुधवार, 8 जनवरी 2020

क्षमा



      मेरी चिकत्सा के बिल को देखकर मेरी आँखों में आँसू आ गए। लंबे समय तक बेरोजगार रहने के बाद अब मेरे पति को मिलने वाली मासिक आय में से उस बिल को किश्तों में भी चुकाने में हमें कई वर्ष लग जाने थे। मैंने डॉक्टर के दफ्तर में फोन करके उसे अपनी परिस्थिति समझाने और बिल को मासिक किश्तों में चुकाने की अनुमति मांगने से पहले परमेश्वर से प्रार्थना की। डॉक्टर के दफ्तर में फोन उसकी सेक्रेटरी ने उठाया और मेरी बात सुनने के बाद मुझ से कहा कि मैं थोड़ी देर फोन पर बनी रहूं, जब तक कि वह डॉक्टर से बात करके मुझे उसका उत्तर न बता दे। कुछ ही समय में सेक्रेटरी ने मुझे बताया कि डॉक्टर ने मेरा पूरा बिल माफ़ कर दिया है, अब मुझे कुछ भी चुकाने की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

      मैंने उनके इस उदार उपहार के लिए सुबकते हुए उनके प्रति अपना धन्यवाद प्रगट किया; मैं उनके प्रति अपनी कृतज्ञता से अभिभूत थी। फोन को रखते हुए मैंने परमेश्वर का भी धन्यवाद किया, और मैं उस बिल को स्मृति के रूप में बचा कर रखने पर विचार करने लगी – उसके लिए नहीं जो मुझे चुकाना था, वरन उसके लिए जो परमेश्वर ने मेरे लिए करके दिया था।

      मेरे चिकित्सक द्वारा मेरा बिल को क्षमा कर देना चुनना मुझे परमेश्वर द्वारा मेरे अजेय पापों को क्षमा कर देने को स्मरण दिलाता है। परमेश्वर का वचन बाइबल हमें आश्वस्त करती है कि हमारा परमेश्वर “दयालु, अनुग्रहकारी, और अत्यंत करुणामय है” (भजन 103:8)। वह हमसे “हमारे पापों के अनुसार व्यवहार नहीं करता है” (पद 10) वरन वह हमारे पापों को हमसे इतना दूर कर देता है जितना “पूर्व से पश्चिम दूर है” (पद 12)। हम जब अपने पापों को मानकर उनके लिए पश्चाताप करते हैं, प्रभु यीशु से उनके लिए क्षमा मांगकर अपने जीवन प्रभु को समर्पित कर देते हैं तो वह हमारे पापों कू पूर्णतः क्षमा कर के उन्हें मिटा देता है, फिर हमारे चुकाने के लिए कुछ भी शेष नहीं रह जाता है।

      एक बार जब हमें प्रभु से यह क्षमा प्राप्त हो जाती है तो फिर हमारा यह बीते समय का ॠण हमें किसी भी प्रकार से सीमित अथवा परिभाषित नहीं कर सकता है। प्रभु परमेश्वर से मिली क्षमा की इस असाधारण और बहुमूल्य भेंट के लिए हमें उसके कृतज्ञ रहना चाहिए,  उसका धन्यवाद और गुणगान, उसकी आराधना करते रहना चाहिए और उसके इस कार्य का बखान संसार के लोगों के समक्ष करते रहना चाहिए। - जोशील डिक्सन

पाप द्वारा हम पर चढ़ा अजेय ॠण, महान प्रभु द्वारा उतार दिया गया है।

तेरे समान ऐसा परमेश्वर कहां है जो अधर्म को क्षमा करे और अपने निज भाग के बचे हुओं के अपराध को ढांप दे? वह अपने क्रोध को सदा बनाए नहीं रहता, क्योंकि वह करूणा से प्रीति रखता है। - मीका 7:18

बाइबल पाठ: भजन 103:1-12
Psalms 103:1 हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह; और जो कुछ मुझ में है, वह उसके पवित्र नाम को धन्य कहे!
Psalms 103:2 हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह, और उसके किसी उपकार को न भूलना।
Psalms 103:3 वही तो तेरे सब अधर्म को क्षमा करता, और तेरे सब रोगों को चंगा करता है,
Psalms 103:4 वही तो तेरे प्राण को नाश होने से बचा लेता है, और तेरे सिर पर करूणा और दया का मुकुट बान्धता है,
Psalms 103:5 वही तो तेरी लालसा को उत्तम पदार्थों से तृप्त करता है, जिस से तेरी जवानी उकाब के समान नई हो जाती है।
Psalms 103:6 यहोवा सब पिसे हुओं के लिये धर्म और न्याय के काम करता है।
Psalms 103:7 उसने मूसा को अपनी गति, और इस्राएलियों पर अपने काम प्रगट किए।
Psalms 103:8 यहोवा दयालु और अनुग्रहकरी, विलम्ब से कोप करने वाला और अति करूणामय है।
Psalms 103:9 वह सर्वदा वादविवाद करता न रहेगा, न उसका क्रोध सदा के लिये भड़का रहेगा।
Psalms 103:10 उसने हमारे पापों के अनुसार हम से व्यवहार नहीं किया, और न हमारे अधर्म के कामों के अनुसार हम को बदला दिया है।
Psalms 103:11 जैसे आकाश पृथ्वी के ऊपर ऊंचा है, वैसे ही उसकी करूणा उसके डरवैयों के ऊपर प्रबल है।
Psalms 103:12 उदयाचल अस्ताचल से जितनी दूर है, उसने हमारे अपराधों को हम से उतनी ही दूर कर दिया है।

एक साल में बाइबल: 
  • उत्पत्ति 20-22
  • मत्ती 6:19-34