कलिफ़ोर्निया प्रांत के फ़ोर्ट ब्रैग क्षेत्र के निवासी, बीसवीं शताब्दी के आरंभिक समय में अपने कूड़े को समुद्र तट के पास की एक ऊँची चट्टान से नीचे समुद्र-तट पर फेंक देते थे। टिन के डिब्बे, काँच की बोतलें, मेज़ के टूटे बर्तन, घर का कूड़ा वहाँ बड़े घृणास्पद ढेरों में एकत्रित हो गया। जब निवासियों ने कूड़ा वहाँ फेंकना बन्द भी कर दिया, वह स्थान तब भी शर्मिन्दगी का कारण बना रहा - एक ऐसा कूड़ेदान जो सुधार से परे था। परन्तु वर्षों बीतने के साथ, वहाँ आने वाले समुद्री लहरों ने काँच और चीनी मिट्टी के बर्तनों को और तोड़ दिया, गन्दगी को समुद्र में बहा दिया। लहरों के वेग के कारण काँच के टुकड़े समुद्र की रेत में लुड़कते और घिसते रहे, उनकी सतह घिस कर समतल होती गई, चमकती गई और वे काँच के टुकड़े मणियों के समान चमकने लगे, सुन्दर दिखने लगे। आज उस समुद्र तट पर इस "समुद्री काँच" को रेत में चमकता हुआ देखा जा सकता है और रेत में पड़े उन रंग-बिरंगे तरह तरह के आकार के काँच के टुकड़ों में अब विलक्षण सुन्दरता देखी जा सकती है।
हो सकता है कि आज आपको लग रहा हो कि आपका जीवन भी एक कूड़ेदान बन गया है - सुधारे जाने से परे का झंझट। यदि ऐसा है तो आपको जानने की आवश्यकता है कि कोई है जो आपसे बहुत प्रेम करता है, आपके जीवन में आना चाहता है, आपको संवारना और सुधारना चाहता है। अपना हृदय प्रभु यीशु को दे दीजिए, और उससे कहिए कि वह आपको शुद्ध और स्वच्छ करे। जब आप प्रभु यीशु को अपने जीवन में काम करने की अनुमति देंगे तो वह आप के खुरदरे किनारों और सतह को रगड़ कर समतल और चमकीला बनाएगा, हो सकता है कि ऐसा करने के लिए उसे आपको कुछ उलट-पलट करना पड़े, रगड़ना पड़े, और आपको संवारने में कुछ समय लगे, परन्तु वह आपको कभी नहीं छोड़ेगा। वह आपको अपना एक बहुमूल्य रत्न बनाकर, आपकी सुन्दरता को संसार के सामने ला कर रहेगा। - डेविड रोपर
परमेश्वर हम से इतना प्रेम करता है कि हमें हमारे हाल में पड़ा नहीं रहने देता है।
और मुझे इस बात का भरोसा है, कि जिसने तुम में अच्छा काम आरम्भ किया है, वही उसे यीशु मसीह के दिन तक पूरा करेगा। - फिलिप्पियों 1:6
बाइबल पाठ: 1 थिस्सलुनीकियों 5:23-24
1 Thessalonians 5:23 शान्ति का परमेश्वर आप ही तुम्हें पूरी रीति से पवित्र करे; और तुम्हारी आत्मा और प्राण और देह हमारे प्रभु यीशु मसीह के आने तक पूरे पूरे और निर्दोष सुरक्षित रहें।
1 Thessalonians 5:24 तुम्हारा बुलाने वाला सच्चा है, और वह ऐसा ही करेगा।
एक साल में बाइबल:
- यहेजकेल 42-44
- 1 यूहन्ना 1