ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शनिवार, 3 सितंबर 2016

आशा


   सौर-ऊर्जा से चलने वाला वायु-यान सोलर इंपल्स बिना ईधन लिए दिन और रात उड़ता रह सकता है। इसके अविष्कारक बर्टरैंड पिकर्ड और आन्द्रे बॉर्शबर्ग इससे सारे संसार का चक्कर लगाना चाहते हैं। जब दिन में वायुयान सौर ऊर्जा से उड़ रहा होता है तब साथ ही वह इतनी ऊर्जा और अर्जित कर लेता है कि रात भर भी उड़ सके। जब सूर्योदय होता है, पिकर्ड का कहना है कि तब "फिर से आशा आती है कि हम आगे बढ़ते रह सकते हैं।"

   सूर्योदय के साथ आशा आने की बात से मुझे परमेश्वर के वचन बाइबल के आज के पाठ, विलापगीत 3 की यह बात स्मरण हो आती है: "परन्तु मैं यह स्मरण करता हूँ, इसीलिये मुझे आाशा है: हम मिट नहीं गए; यह यहोवा की महाकरुणा का फल है, क्योंकि उसकी दया अमर है। प्रति भोर वह नई होती रहती है; तेरी सच्चाई महान है" (पद 21-23)। जब परमेश्वर की प्रजा घोर निराशा में थी, यरूशालेम को बाबुल की सेनाओं ने रौंद कर तहस-नहस कर दिया था, नबी यिर्मयाह ने कहा कि तब भी उनके पास आशा रखने का कारण है - परमेश्वर की दया और करुणा उनके साथ अभी भी बनी हुई है।

   कभी-कभी हमें अपने संघर्ष रात के समय में अधिक बहुत कठिन प्रतीत होते हैं, परन्तु जब भोर होती है तो एक नई आशा जागृत होती है कि हम आगे बढ़ सकते हैं। भजनकार ने कहा, "क्योंकि उसका क्रोध, तो क्षण भर का होता है, परन्तु उसकी प्रसन्नता जीवन भर की होती है। कदाचित रात को रोना पड़े, परन्तु सबेरे आनन्द पहुंचेगा" (भजन 30:5)।

   हे परमेश्वर पिता आपका धन्यवाद हो उस आशा के लिए जो आप प्रति भोर हमारे लिए भेजते हैं; आपकी उस दया और करुणा के लिए जो प्रति भोर हमारे लिए नई होती रहती है। - ऐनी सेटास


प्रत्येक नया दिन हमें परमेश्वर की आराधना के नए अवसर प्रदान करता है।

परन्तु तुम्हारे लिये जो मेरे नाम का भय मानते हो, धर्म का सूर्य उदय होगा, और उसकी किरणों के द्वारा तुम चंगे हो जाओगे; और तुम निकल कर पाले हुए बछड़ों की नाईं कूदोगे और फांदोगे। - मलाकी 4:2

बाइबल पाठ: विलापगीत 3:18-33
Lamentations 3:18 इसलिऐ मैं ने कहा, मेरा बल नाश हुआ, और मेरी आश जो यहोवा पर थी, वह टूट गई है। 
Lamentations 3:19 मेरा दु:ख और मारा मारा फिरना, मेरा नागदौने और-और विष का पीना स्मरण कर! 
Lamentations 3:20 मैं उन्हीं पर सोचता रहता हूँ, इस से मेरा प्राण ढला जाता है। 
Lamentations 3:21 परन्तु मैं यह स्मरण करता हूँ, इसीलिये मुझे आाशा है: 
Lamentations 3:22 हम मिट नहीं गए; यह यहोवा की महाकरुणा का फल है, क्योंकि उसकी दया अमर है। 
Lamentations 3:23 प्रति भोर वह नई होती रहती है; तेरी सच्चाई महान है। 
Lamentations 3:24 मेरे मन ने कहा, यहोवा मेरा भाग है, इस कारण मैं उस में आशा रखूंगा। 
Lamentations 3:25 जो यहोवा की बाट जोहते और उसके पास जाते हैं, उनके लिये यहोवा भला है। 
Lamentations 3:26 यहोवा से उद्धार पाने की आशा रख कर चुपचाप रहना भला है। 
Lamentations 3:27 पुरुष के लिये जवानी में जूआ उठाना भला है। 
Lamentations 3:28 वह यह जान कर अकेला चुपचाप रहे, कि परमेश्वर ही ने उस पर यह बोझ डाला है; 
Lamentations 3:29 वह अपना मुंह धूल में रखे, क्या जाने इस में कुछ आशा हो; 
Lamentations 3:30 वह अपना गाल अपने मारने वाले की ओर फेरे, और नामधराई सहता रहे। 
Lamentations 3:31 क्योंकि प्रभु मन से सर्वदा उतारे नहीं रहता, 
Lamentations 3:32 चाहे वह दु:ख भी दे, तौभी अपनी करुणा की बहुतायत के कारण वह दया भी करता है; 
Lamentations 3:33 क्योंकि वह मनुष्यों को अपने मन से न तो दबाता है और न दु:ख देता है।

एक साल में बाइबल: 
  • भजन 140-142
  • 1 कुरिन्थियों 14:1-20