ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

मंगलवार, 8 जुलाई 2025

The Holy Communion – 27 - A Memorial (1) / प्रभु भोज – 27 - एक यादगार (1)

 

प्रभु भोज 27

Click Here for the English Translation

निर्गमन 12:14 - प्रभु की मेज़ - एक यादगार (1)

 

       जैसा कि हम पहले खण्ड, निर्गमन 12:1-14 पर विचार करते हुए देखते आए हैं, प्रभु भोज का अर्थ और उद्देश्य उससे बहुत भिन्न है जो कि सामान्यतः इसका रीति के अनुसार औपचारिक निर्वाह, या किसी डिनॉमिनेशन के परंपरागत व्यवहार के निर्वाह के अंतर्गत बताया और सिखाया जाता है। प्रभु की मेज़ में भाग लेने में यह त्रुटि और भ्रष्ट बातें इसलिए आ गई हैं क्योंकि लोगों ने मनुष्य के वचन को परमेश्वर के वचन से ऊपर कर दिया है; इसलिए इसका समाधान भी परमेश्वर के वचन को उसका प्रथम स्थान देना, उसका अध्ययन करना और उसके अनुसार ही जीवन जीना है।

       दूसरे खंड, निर्गमन 12:15-20 के हमारे आते बाइबल अध्ययन में हम “फसह के भोज से संबंधित नियम” पर मनन करेंगे। प्रथम खंड के अंत में, हमने पद 14 से देखा था कि परमेश्वर ने फसह को इस्राएलियों के लिए एक सदा काल का यादगार पर्व ठहराया है, जिससे वे उनके दासत्व के घर मिस्र से छुड़ाए जाने को स्मरण करते रहें। दूसरा खंड हमें उन निर्देशों के बारे में बताता है जो परमेश्वर ने आने वाले समयों में इस पर्व को मनाने के लिए दिए। इसी प्रकार से प्रभु यीशु ने भी, प्रभु भोज की स्थापना करने के बाद अपने शिष्यों से कहा कि उनकी याद में इसे करते रहें, जब तक कि वह और परमेश्वर का राज्य न आ जाएं (लूका 22:18; 1 कुरिन्थियों 11:26); अर्थात समस्त मानव जाति के उद्धार के लिए किए गए उनके कार्य के स्मरण में इसे करते रहें।

        इसलिए, हम निर्गमन 12:14 से देखते हैं कि नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी के लिए प्रभु भोज का उद्देश्य एक यादगार का है - मानव जाति के उद्धार के लिए प्रभु यीशु मसीह द्वारा दिए गए बलिदान के स्मरण को बनाए रखना। उस बलिदान को याद रखना जिसके द्वारा वे पाप से छुड़ाए हुए परमेश्वर की संतान बने, उन्हें परमेश्वर से अनन्त सुरक्षा, निर्भयता, और उसकी संगति प्राप्त हुई। यह उन्हें स्मरण दिलाता है कि वे परमेश्वर की संतान अपने किसी सद्गुण अथवा कार्य के द्वारा नहीं बने, बल्कि प्रभु के अनुग्रह के द्वारा बने, प्रभु से उन्हें मिली उसकी धार्मिकता ने उन्हें धर्मी और पवित्र बनाया और पिता परमेश्वर को स्वीकार्य बनाया, उसके साथ मेल-मिलाप करवाया (रोमियों 5:1, 10, 11)

        किन्तु प्रभु को अपने बलिदान और मृत्यु तथा उनके तात्पर्यों के लिए हमें एक यादगार देने की आवश्यकता क्यों पड़ी? यह शैतान द्वारा पापमय मनुष्य में डाली और पनपाई गई, उनके जीवनों में परमेश्वर की बातों, निर्देशों, और कार्यों को भूल जाने की प्रवृत्ति के कारण हुआ। इस्राएल का इतिहास इस बात का स्पष्ट और प्रबल गवाह है। इस्राएलियों ने परमेश्वर द्वारा मिस्र पर लाई गई दस विपत्तियों को देखा था; उन्होंने लाल-सागर को विभाजित होने और सुरक्षित उसके पार निकल जाने, तथा मिस्र की सेना को उसमें डूबने के द्वारा अपने दूसरे छुटकारे को भी देखा था। फिर भी मूसा के परमेश्वर के पास दस आज्ञाएँ लेने जाने के समय, परमेश्वर की आज्ञाकारिता में बने रहने और चलते रहने की अपनी प्रतिज्ञा (निर्गमन 19:3-8) के बावजूद, उन्होंने शीघ्र ही सोने का एक बछड़ा बना लिया और उसकी उपासना करने लगे (निर्गमन 32:1-8)। परमेश्वर की अद्भुत चमत्कारी सहायता से कनान देश में प्रवेश करने के बाद, उन्होंने परमेश्वर की उस आज्ञा की कोई परवाह नहीं की, कि वे अपनी पीढ़ियों को वह सब बताते और याद करवाते रहें जो परमेश्वर ने उन लोगों के लिए किया है (व्यवस्थाविवरण 6:1-3)। इसीलिए उनके बाद की अगली पीढ़ी शीघ्र ही परमेश्वर से विमुख हो गई, और पराए देवी-देवताओं की सेवा करने लग गए (न्यायियों 2:10-13), और अन्ततः उनका समाज परमेश्वर से दूर तथा भ्रष्ट होता चला गया बुरे चाल-चलन में पड़कर अराजकता में फँसता चला गया (न्यायियों 21:25)। इस्राएल का शेष इतिहास भी, पुराने नियम की अन्तिम पुस्तक मलाकी तक, इसी घटनाक्रम का बारंबार दोहराया जाना है; परमेश्वर उन्हें बारंबार छुड़ाता रहा, अपने नबियों के द्वारा उनसे बात करता रहा, उनकी ताड़ना भी की, किन्तु इस्राएल अपनी इसी प्रवृत्ति में बना ही रहा।

        अगले लेख में हम इस यादगार रखने के महत्व के बारे में कुछ और बातों को देखेंगे।

        यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 27

English Translation

Exodus 12:14 - The Lord’s Table - A Memorial (1)

        As we have seen through the considerations of the first section, i.e., Exodus 12:1-14, the meaning, and purpose of the Holy Communion is much different than what is understood and presented in its participation in the ritually and denominationally practiced manner. This aberration and corruption of the Lord’s Table has come around because of people ignoring God’s Word, and allowing man’s word to supersede God’s Word; therefore, the rectification can also only be by putting God’s Word first, studying it, and living by it.

        In our upcoming study of the second section, Exodus 12:15-20, we will ponder over the “Ordinance of the Passover meal.” We have seen at the end of the first section, that in verse 14, God has ordained for the Passover by the Israelites to be kept as an everlasting memorial feast, to commemorate their deliverance from Egypt - the house of bondage. The second section tells us the instructions God gave about celebrating this memorial feast in the times to come. Similarly, the Lord Jesus also, on establishing the Holy Communion from the Passover, asked His disciples to keep partaking of it in remembrance of Him, till He and the Kingdom of God come (Luke 22:18; 1 Corinthians 11:26); i.e., as a commemoration of His work for salvation of all of mankind.

        So, in essence, from Exodus 12:14 we see that the purpose of the Holy Communion for the Born-Again Christian Believers is commemorative - to remember the Lord and His sacrificial death for the redemption of mankind. In other words, in observing this Communion in the manner stated by the Lord, the participants are to continually be reminded and to ponder over the sacrificial death of the Lord Jesus as their substitute. The sacrifice that made them the redeemed children of God, blessed with an eternity of safety, security and fellowship with God. It would remind and emphasize to them that they did not become children of God on the basis of any of their own virtues or works, but it was the grace of the Lord, His imputed righteousness that sanctified them and made them acceptable to God the Father, and be reconciled with Him (Romans 5:1, 10, 11).

        But why did the Lord God have to give us a memorial for His sacrificial death and its implications? It is because of the Satan induced and nurtured tendency of sinful man, to easily forget and forego anything and everything, about God, His instructions, and His works in their lives. The History of Israel, God’s chosen people is a clear and emphatic testimony to the necessity of having this memorial, one that would regularly be repeated. The Israelites had seen the ten plagues brought on Egypt by God; had witnessed their second deliverance through the parting of the Red Sea for them to pass through safely, and the drowning of Pharaoh’s army in it. Yet, soon after, when Moses went to receive the Ten Commandments from God, despite all their earlier claims of agreeing to follow God (Exodus 19:3-8), they made a golden calf for themselves and started worshipping it (Exodus 32:1-8). After they entered and settled in Canaan through God’s miraculous help, God had asked the Israelites to keep reminding their posterity of what the Lord had done for them (Deuteronomy 6:1-3). But they did not follow the instruction, therefore, their very next generation soon forsook God and started to serve pagan gods and goddesses (Judges 2:10-13), eventually their society degenerated into staying away from God, into chaos and waywardness (Judges 21:25). The rest of the history of Israel, till the last book of the Old Testament, Malachi, is a repetition of the same things over and over again, despite God repeatedly delivering them, speaking to them through His prophets, and even chastising them.

        In the next article we will see some more about the importance of having this memorial.

       If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language